जयपुर के स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी
जयपुर। कड़ाके की ठंड के चलते जयपुर जिला प्रशासन ने राजधानी के 1 से 8 तक की स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। जयपुर के जिला कलक्टर टी. रविकांत ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक की स्कूलों में 3 से 12 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का आदेश दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने समस्त जिला कलक्टरों को इस बात के लिए अधिकृत किया था कि वे अपने-अपने जिले की स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन अथवा अवकाश घोषित कर सकते हैं।
सरकार ने शासन सचिव,स्कूल शिक्षा निदेशक (माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा)बीकानेर को निर्देश दिए थे कि,वे आदेश जारी कर राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों को अवगत कराएं।
जयपुर। कड़ाके की ठंड के चलते जयपुर जिला प्रशासन ने राजधानी के 1 से 8 तक की स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। जयपुर के जिला कलक्टर टी. रविकांत ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक की स्कूलों में 3 से 12 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का आदेश दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने समस्त जिला कलक्टरों को इस बात के लिए अधिकृत किया था कि वे अपने-अपने जिले की स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन अथवा अवकाश घोषित कर सकते हैं।
सरकार ने शासन सचिव,स्कूल शिक्षा निदेशक (माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा)बीकानेर को निर्देश दिए थे कि,वे आदेश जारी कर राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों को अवगत कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें