बुधवार, 2 जनवरी 2013

आचार्य महाश्रमण का धवल सेना के साथ हुआ प्रस्थान



आचार्य महाश्रमण का धवल सेना के साथ हुआ प्रस्थान

बाड़मेर 2 जनवरी। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण बाड़मेर में छः दिवसीय आध्यात्मिक उद्बोधन की प्रेरणा देते हुए प्रातः 7.50 पर तेरापंथ भवन से विहार कर आराधना भवन, रिखबदास वडेरा के घर पर पहुंचकर उनके परिवार को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। समाजसेवी तनसिंह चौहान के घर पर आशीर्वाद दिया और नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया। वहां से आचार्य प्रवर अपनी धवल सेना के साथ चामुण्डा चौराह, कृषि मण्डी होते हुए जसदेर धाम पहुंचें।

जहां पर स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने प्रवर का स्वागत एवं अभिनंदन किया। आचार्य प्रवर ने जसदेर धाम का अवलोकन किया। तत्पश्चात भारी संख्या में श्रद्घालुओं के साथ डाईट होते हुए उतरलाई पहुंचें।

इस अवसर पर प्रवास समिति के संयोजक अशोक कुमार गोलेच्छा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सोहनलाल गोलेच्छा, मंत्री जवेरीलाल सालेंचा, जवेरीलाल चौपड़ा, अणुव्रत समिति के मंत्री पारसमल गोलेच्छा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र बांठिया, तेयुप अध्यक्ष रूपेश मालू, ओमप्रकाश गोलेच्छा, कैलाश कोटड़िया, कैलाश बोहरा, नेमीचंद छाजेड़, जे. पी. गोलेच्छा गौतम बोथरा, कन्या मण्डल, महिला मण्डल किशोर मण्डल उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें