गुरुवार, 3 जनवरी 2013

बाड़मेर गेंग रेप के आरोपीयो की चार्जशीट न्यायालय में पेश


बाड़मेर गेंग रेप के आरोपीयो की चार्जशीट न्यायालय में पेश 


बाड़मेर बाड़मेर गेंग रेप प्रकरण में आज बाड़मेर पुलिस ने सभी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के बहतर घंटो और घटना के सात दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ न्यायलय में चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,

एक सप्ताह पूर्व  सरहद धोनरी नाड़ी, रावतसर में एक नाबालिंग लड़की के साथ हुए गेंग रेप को जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण मनोहर पुत्र मालाराम जाट निवासी कपूरड़ी व नरेन्द्र पुत्र काछबाराम जाट निवासी खड़ीन को घटना के तुरन्त बाद एवं सावंलाराम उर्फ शेराराम पुत्र जैसाराम जाट निवासी मौखाब की गिरफ्तारी हेतु विशोष पुलिस दल बनाये जाकररविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था जो तीनो अभियुक्तगण वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में है। 

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नियमानुसार राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता से अनुसंधान पूर्ण करवाकर सात दिनों की अवधि के भीतर भीतर आज दिनांक दिनांक 03.01.2013 को उक्त तीनो मुलजिमानों के विरूद्व जुर्म धारा 363, 366ए, 365, 376(2)(जी) भारतीय दण्ड संहिता एवं 5(जी)/6 दी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रोम सेक्सुअल ओफेन्सेज एक्ट 2012 के अन्तर्गत चालान पेश अदालत कर दिया गया है। इस प्रकार बाड़मेर पुलिस के इतिहास में गम्भीर प्रकृति के ऐसे अपराध में तत्परता पूर्वक सकि्रय होकर घटना के तुरन्त पश्चात तीनो मुलजिमान की गिरफ्तारी करते हुए सात दिनो में आरोप पत्र न्यायालय में पेश करने का यह प्रकरण अनुकरणीय है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें