बुधवार, 2 जनवरी 2013

भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में लगाई जाएगी तैरती फैंसिंग



भारत-पाकिस्तान के बीच सिरक्रीक सीमा क्षेत्र में भारत ने तैरती फैंसिंग लगाने की योजना बनाई है। ये करीब 135 किलोमीटर लंबी होगी। यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 150 मीटर भीतर बनाई जाएगी। इससे घुसपैठ पर अंकुश लगेगा। अभी इस इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तैरती चौकी भी काम कर रही है।
 

फेंसिंग के लिए विशेष तरह का बेज (खंभा) तैयार किया जाएगा। यह इतना मजबूत होगा कि इस पर ड्रिलिंग भी करना संभव नहीं होगा। एक बेज का वजन 20 टन के करीब होगा। सेंट्रल पब्लिक वर्क्‍स डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) और बीएसएफ इसके लिए काम कर रही है। इसमें निजी क्षेत्र से भी मदद ली जा रही है। सिरक्रीक में ज्वार-भाटे के चलते समुद्री पानी के आने-जाने का क्रम चलता रहता है। पानी हटने पर दलदल रह जाता है।


जी-46 तक गए

जम्मू-कश्मीर से भारत-पाकिस्तान की सीमा रेखांकित हुई है। जम्मू में जमीनी सीमा पर एक नंबर का खंभा (पिलर) है। गुजरात में इस तरह के कुल 46 पिलर हैं। ये जी-पिलर कहलाते हैं। जी-46 (क्रम के हिसाब से 1175वां) भारत-पाकिस्तान सीमा का अंतिम पिलर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें