परियोजना निदेशक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
गरल ग्राम पंचायत में वांकल नाडी में श्रमिकों के मजदूरी नहीं करते पाए जाने पर कार्य बंद करने के निर्देश
बाड़मेर, 02 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के परियोजना निदेशक एवं उप सचिव ईजीएस खजानसिंह ने बुधवार को ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान गरल ग्राम पंचायत में वांकल नाडी खुदाई कार्य पर 97 में से 58 श्रमिक उपस्थित मिले। वहीं कोई भी श्रमिक काम करते हुए नहीं पाया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए परियोजना निदेशक ने तत्काल नाडी खुदाई कार्य बंद करने के निर्देश दिए।
परियोजना निदेशक ईजीएस खजानसिंह के इस कार्य निरीक्षण के दौरान पिछले 12 दिन से संचालित इस नाडी खुदाई कार्य पर श्रमिकों द्वारा वास्तविक रूप से कोई कार्य नहीं होना पाया गया। परियोजना निदेशक ने इस मामले की कार्यक्रम अधिकारी से विस्तृत जांच करवाकर दोषी कार्मिक एवं अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे सिंह ने मंगलवार को शिव पंचायत समिति की उंडू एवं नागड़दा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, खरंजा निर्माण, पौधारोपण, इंदिरा आवास, सांसद कोष से निर्मित कार्यों का निरीक्षण किया। परियोजना निदेशक ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल से जिले में विभिन्न ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजनार्न्तगत हुए टांका निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए इसको ग्रामीणों के लिए वरदान बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें