गुरुवार, 3 जनवरी 2013

भारत में "छोटा पाकिस्तान" और "लादेन नगर"

भारत में "छोटा पाकिस्तान" और "लादेन नगर"

मुंबई। भले ही मुंबई की एक झुग्गी बस्ती नाला सोपारा को "छोटा पाकिस्तान" और "लादेन नगर" नाम से पुकारा जाना अजीब लगे,लेकिन यह सच है कि यहां के नागरिक इसी तरह के पते के साथ जीने को मजबूर है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि यहां के निवासियों के बिजली बिल में भीपते के साथ "छोटा पाकिस्तान" लिखा गया है।

महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी की ओर से दिए जा रहे बिलों के पते में "छोटा पाकिस्तान" लिखे होने की जानकारी उस वक्त मिली,जब यहां के नागरिकों ने आधार कार्ड बनवाने के लिए पते के सबूत के रूप में बिजली के बिल पेश किए। यहां मुस्लिम समुदाय की आबादी अधिक है और बस्ती को "छोटा पाकिस्तान" नाम से पुकारे जाने पर यहां के नागरिक खफा है।

उनका कहना है कि इसका वास्तविक नाम लक्ष्मी नगर है,लेकिन इसे "छोटा पाकिस्तान" के नाम से ही पुकारा जाता है। हिंदुस्तानी नागरिक होने के नाते पते को इस तरह की पहचान दिए जाने से वे खुश नहीं हैं। खबर के प्रकाश में आने के बाद राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी को इस गंभीर त्रुटि की जांच करने के लिए कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें