06 जनवरी जिला मुख्यालय एवं पोकरण में कानिस्टेबल भर्ती का आयोजन
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने बताया कि जिला जैसलमेर में जिला मुख्यालय एवं पोकरण में दिनांक जनवरी 2013 को 02.00 पीएम से 04.00 पीएम तक कानिस्टेबल भर्ती वर्ष 2013 का आयोजन किया जायेगा। उक्त भर्ती हेतु जिला मुख्यालय 39 एवं पोकरण में 17 परीक्षा केन्द्र विभिन्न शिक्षण संस्थाओें में बनाये गये है। जिसमें 24349 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उक्त परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं व्यस्थित ंग से सम्पादित हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चैनाराम प्रभारी बल शाखा के नेतृत्व में परीक्षा कंट्रोम रूम स्थापित किया गया है जिसमें कनिष्ठ लिपिक किशनसिंह भाटी, महावीरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, गिरवरसिंह एवं कानि0 मदनलाल, ओमप्रकाश एवं अचलाराम को शामिल किया गया है। परीक्षा में केन्द्रधीक्षक/सहायक केन्द्राधीक्षक वीक्षक की ड्यूटीयॉ संबंधी नियंत्रण अधिकारियों की सुची पुलिस कार्यालय में उपलब्ध है। सूचियों के अनुसार समस्त शिक्षको की ड्यूटी शिक्षण संस्थाओं में लगा दी गई है। शिक्षण अपनीअपनी ड्यूटी की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा उक्त ड्यूटियों की सूचियॉ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्राथमिक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैसलमेर/सम/पोकरण का भी भिजवा दी गई है। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो भर्ती कंट्रोल के टेलिफोन नम्बर 2522100 से सम्पर्क कर सकते।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने समस्त परीक्षार्थियो से अपील की है कि वह भर्ती को शांतिपूर्वक आयोजन करने हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा से संबंधित सामान तख्ती, पेन, पेन्सिल एवं रबड अपने साथ लेकर आवे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रो पर अपने साथ मोबाईल न लेकर आवे। परीक्षार्थी भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार से नकल करने की कोशिश न करे। अगर कोई परीक्षार्थी नकल करते हुऐ पाया गया या किसी के विऱुद्ध इस प्रकार की जानकारी पुलिस की नजर में आई तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें