गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

सरहद पर दिखा वसुंधरा का जादू


सरहद पर दिखा वसुंधरा का जादू
IMG_2269.JPG
बाड़मेर/चौहटन। सीमावर्ती बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में आयोजित जनसभा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जादु सिर चढ़कर बोला। पन्द्रह से बीस हजार लोगों की भारी भीड़ से खचाखच भरे मैदान में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथो लिया। बिजली और बेराजगारी के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए वसुंधरा ने कांग्रेस पर सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई सरकार के इशारों पर लोगों को धमकाने का काम कर रही है।

वसुंधरा ने कहा कि लोग कांग्रेस सरकार का असली चेहरा पहचान चुके है और अब सरकार कर उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। गहलोत की सरकार को उखाड़ फैकने के लिए आम जनता से कमर कसकर तैयार रहने का आव्हान करते हुए राजे ने कहा कि उनके कार्यकाल से पूर्व गहलोत सरकार ने राज्य का खजाना खाली होने का रोना रोया, लेकिन पिछली भाजपा सरकार के राज में हमने खजाने को भरकर बीमारू राजस्थान को विकास के पथ पर दौड़ा दिया, लेकिन आज वही हालात है। पिछले तीन सालो में इस गहलोत ने राज्य्ा को फिर से गहरी खाई में धकेल दिया है। किसान बिजली और पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है। 

पूर्व मुख्य्ामंत्री ने कहा कि गहलोत ने जिस दिन कुर्सी संभाली, उसी दिन से राज्य्ा से बिजली गायब सी हो गई। किसानो को चार घंटे से भी कम बिजली मिल रही है और वह भी रात को। इतना ही नही सरकार लोगों को बिजली के दाम बढ़ाकर और झटके देने जा रही है। रात की सर्दी में कंपकपाते किसानों जो फसल तैयार की वह शीत-लहर की भेंट चढ गई। शीत लहर ने किसानो को बर्बाद कर दिया, लेकिन सरकार उनकी पीडा को समझ नही रही है, आपदा में शीत लहर का नाम नही होने का बहाना बना रही, अगर नाम नही है तो जोड दिया जाए लेकिन किसानों को मुआवजा मिले यह जरूरी है। हमारी सरकार ने शीतलहर के समय 126 करोड रूपये किसानों का राहत पैकेज में दिए थे। बाढ़ के समय हमारा पूरा मंत्रीमंडल बाड़मेर में डेरा डाले बैठा रहा लेकिन इस सरकार के मंत्री जयपुर से बाहर ही निकलना नही चाहते।
IMG_2394.JPG
राजे ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाएं बंद कर दी गयी है या उन्हे अधुरा छोड़ दिया गया है। सरकार जनता को राहत देने के बजाया हिन्दू-मुस्लिम को बांटने, जातियों और वोटों की राजनीति करने में लगी हुई है। इसी सरकार की देन गोपालगढ़ काण्ड को कोई भुला नहीं सकता।
राजे ने कहा कि बाड़मेर जिले में पानी की तंगी को देखते हुए हमने लिफ्ट केनाल, नर्मदा नहर से पानी के लिए बडे स्तर पर काम शुरू किए थे, लेकिन इस सरकार के आते ही सारे का ठप्प हो गए। 
बाड़मेर में बड़े घोटाले 
राजे ने कहा कि कांग्रेस के राज में पूरे देश में भ्रष्टाचार चरम पर है, मंत्री, नेता और अफसर खजाना लूटने में लगे है। 



राजधर्म का पालन करे गहलोत सरकार: जसवंत
IMG_2530.JPG
बाड़मेर। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में आयोजित एक सभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजधर्म का पालन करने का मशविरा दिया। जसवंतसिंह ने कहा कि किसानों ने बड़ी मेहनत से फसले उगाई थी, लेकिन शीललहर के कारण उनकी फसले तबाह हो गयी है। सरकार को किसानों की पीड़ा समझनी चाहिए। पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि किसानों की पीड़ा समझना किसी भी सरकार के लिए राजधर्म निभाने से कम नहीं है। जसवंतसिंह ने गहलोत सरकार से पाला प्रभावित क्षेत्रों के किसानो के लिए तत्काल प्रभाव से राहत पैकेज घोषित करने की मांग की।

वांकल माता का प्रसिद्ध धाम वीरातरा जन-जन की आस्था का केन्द्र

जन-जन की आस्था का केन्द्र चौहटन

चौहटन। वांकल माता का प्रसिद्ध धाम वीरातरा जन-जन की आस्था का केन्द्र है। वंाकल धाम वीरातरा में वर्ष में तीन बार मेले सजते हैं तथा नवरात्री एवं तेरस और चौहदस के दिन मेले सा माहौल रहता है। वांकल धाम पर लाखो की तादाद में श्रद्धालू अपने सुखद भविष्य की मन्नते मांगने आते हैं तथा देवी के चरणों में धोक लगाकर पूजा अर्चना करते हैं। वीरातरा धाम को लेकर कई मान्यताएं है, जिनके कारण यह स्थन जग प्रसिद्ध एवं श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। वांकल वीरातरा का अब काफी विस्तार होने के कारण अब इसे ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है तथा देव स्थान विभाग में पंजीकृत किया गया है।

हिरण भाखरी पर था मंदिर
वांकल माता वीरातरा का मंदिर दर्जनों वर्षो पहले वीरातरा की हिरण्य भाखरी की चोटी पर बना हुआ था। पहाड़ी के बीच विकट कठिन ऊंचाई पर चढ़ कर श्रद्धालू धोक लगाने जाते थे। बताया जाता है कि एक वृद्ध महिला पहाड़ी की ऊंचाई पर चढ़ते-चढ़ते थक गई। उसके पांवों ने जवाब दे दिया अैर वह हिम्मत हार गई। उस वृद्धा ने वांकल माता से पुकार की कि हे मां मै सच्चे मन से तुम्हारे दर्शन करने के लिए आई हंू, लेकिन मेरा यह वृद्ध शरीर ऊंची पहाड़ी के मंदिर तक नहीं जा पा रहा है, हे मां मुझे दर्शन दो।

वृद्धा की पुकार सुनकर वांकल माता उसकी भक्ति और आस्था पर प्रसन्न हुई और जोरदार कम्पन के साथ एक बड़ा पत्थर जमीन पर आ पहुंचा। यह पत्थर नीचे आते ही बीच में से फटा जहां से वांकल माता की प्रतिमा प्रकट हो गई। यह वृद्धा वांकल माता के दर्शन कर खुश हुई तथा हमेश के लिए एवं कठिन पहाड़ी पर नहीं चढ़ पाने वाले श्रद्धालूओं के लिए यहीं मंदिर बनाया गया।

धीरे-धीरे यह स्थान विस्तार करता रहा आज यहां संगमरमर के सुंदर पत्थरों बना मंदिर है। तीन साल पहले इस नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, जिसका तीसरा पाटोत्सव 23 फरवरी को मनाया जा रहा है। मंदिर का शिलान्यास राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत द्वारा किया गया था। तीसरे पाटोत्सव में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष की नेता वसंुंधराराजे मुख्य अतिथ के रूप में आज यहां शिकरत करेंगी।

यह है मान्यता
मान्यता हे कि उज्ौन नगरी के राजा वीर विक्रमादित्य द्वारा हिंगलाज धाम पाक से हिंगलाज माता के मंदिर में तप-तपस्या, यज्ञ व पूजा अर्चना कर माता को प्रसन्न किया गया। वीर विक्रमादित्य की भक्ति एवं आस्था से प्रसन्न होकर मन्नत मांगने को कहा। वीर ने और कुछ भी नहीं मांगकर माता को अपने साथ उज्ौन चलने का निवेदन किया। हिंगलाज माता ने साथ चलने की हां कर दी, साथ उसे पीछे मुड़कर नहीं देखेन की हिदायत दी।

हिंगलाज धाम से माताजी को साथ लेकर वीर विक्रमादित्य हिरण्य भाखरी पर पहुंचे तथा यहां रात्रि लेकर विश्राम किया। रात्रि के अंधेरे में दिशा भ्रम होने से वीर का मुख्य पश्चिम की तरफ हो गया। उसी समय आकाशवाणी हुई कि हे वीर तेरा मुख पश्चिम की ओर हो गया है, अब इससे आगे तेरे साथ नहीं चल सकती। तुम्हें यहीं मंदिर बनाना होगा। वीर विक्रमादित्य ने हिंगलाज माता के आदेश से यही मंदिर बनवाया जिसे वांकल माता के मंदिर के रूप नामकरण हुआ साथ ही वीर के माताजी के साथ यहां रात्री विश्राम करने के कारण वीरातरा नाम दिया गया।

जैसलमेर...आज की ताजा खबर. २३े फरवरी, 2012


पुलिस ने चोरी के १५ आरोपियों को पकड़ा

जैसलमेर जिले में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गत दिनों हुई चोरियों के राज खोले है। पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि चोरी को रोकने एवं चोरों को पक डऩे के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जैसलमेर सहित अन्य जिलों एवं राज्यों में जाकर चोरों की छानबीन की गई तथा कई चोरियों के राज खोलने में सफलता प्राप्त की है।

कइयों को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना रामगढ के हल्का क्षेत्र में हुई दो चोरियां जिसमें चोर कंपनी के तार एवं अन्य सामान चुराकर ले गए थे, जिसमें पुलिस थाना रामगढ ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया। इसी प्रकार मंदिर से पैसे चुराने के मामले में भी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से एक महिला भी थी। पुलिस थाना सांगड़ में बिजली की तार चोरी करने के आरोप में तीन चोरोंं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से माल बरामद किया गया। पुलिस थाना झिझनियाली के हल्का क्षेत्र में खेत से 10 बोरी ग्वार चुराकर ले जाने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ग्वार की बोरियां बरामद गई है।

जैसलमेर शहर में होने वाली चोरियों का खुलासा करते हुए 2 चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से माल बरामद किया गया।

पुलिस के प्रयास जारी

इस प्रकार अन्य चोरियों के राज खोलने के भी पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए है। जिसके लिए अलग-अलग वृत स्तर एवं थाना स्तरों में टीमों का गठन किया गया है। टीमों को जिले के अंदर एवं अन्य जिलों तथा राज्यों में चोरों को पकडऩे के लिए भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और अधिक चोरों को पकडऩे में सफलता प्राप्त करेगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने बाबा की समाधि के दर्शन किए



जैसलमेर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी दो दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान बुधवार को मध्यकालीन लोक देवता बाबा रामदेव की कर्मस्थली रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश एवं प्रदेश के लिए अमनचैन की कामना की। पुजारी कमल छंगाणी ने शेखावत को विधिवत पूजा-अर्चना करवाई एवं उन्हें बाबा की तस्वीर भेंट की । छंगाणी ने शेखावत का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। शेखावत ने पवित्र झारी के जल का आचमन किया एवं बाबा की समाधि पर प्रसाद चढ़ाया। इस अवसर पर राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेगवाल ने भी शेखावत का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। रामदेवरा पहुंचने पर ग्रामपंचायत रामदेवरा के सरपंच भोमाराम मेगवाल , गोमट सरपंच इस्माइलखां मेहर, पंचायत समिति सदस्य जुगताराम तथा जगदीशराज पुरोहित ,शिक्षक संघ नेता बेणीदान चारण , समाजसेवी चण्डीदान रतनू ने विधानसभा अध्यक्ष अभिनंदन किया।

विधानसभा अध्यक्ष शेखावत के जिले की सीमा में प्रविष्ट होने के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जे.एन.मथूरिया , पोकरण के उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी , पंचायत समिति सांकड़ा प्रधान वहीदुल्ला मेहर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षण फलोदी केशरसिंह ने उनकी अगुवानी की तथा प्रधान मेहर ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

नौ साल की बच्ची को पहले पिलाई शराब, फिर किया 'महापाप'!



जोधपुर.लोर्डिया तालाब की पाल पर खानाबदोश परिवार की नौ साल की बालिका को जबरदस्ती शराब पिलाने के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

 



पाली में मेडिकल करने वाले डॉक्टरों ने बच्ची के साथ अनहोनी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस तरह की आशंका का पता लगाने के जोधपुर में दुबारा मेडिकल कराया गया है। वहां से मेडिकल रिपोर्ट तो देर रात तक नहीं मिल पाई, लेकिन एसआई की ओर से राधा सांसी नाम की महिला तथा राजू, कालू भील व सुनील नाम के युवक के खिलाफ बालिका को जबरदस्ती शराब पिलाने व उससे ज्यादती के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।



देर रात को पुलिस ने नया गांव सांसी बस्ती निवासी राधा नाम की आरोपी महिला व कालू भील पुत्र मांगीलाल निवासी भीलों का बास को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।



ऐसे हुआ मामले का खुलासा



पुलिस के अनुसार मंथन सिनेमा से लोर्डिया तालाब मार्ग पर खानाबदोश लोग डेरा डाल कर रहते है। बुधवार को दिन में इन लोगों के बीच झगड़ा होने की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाने से उप निरीक्षक शंकरलाल दल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान तालाब की पाल के पास एक युवक व महिला अपनी नौ साल की बच्ची तथा दो अन्य बच्चों के साथ बदहवास हालत में थी।



पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि युवक व महिला शराब पीए हुए थे, जबकि नौ साल की बच्ची के मुहं से भी शराब की बदबू आ रही थी। पुलिस ने पूछताछ की तो बालिका ने बताया कि उसे एक युवक ने जबरदस्ती शराब पिलाई और उससे ज्यादती की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया।



प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा



बालिका से दुष्कर्म की सूचना पर कलेक्टर नीरज के पवन, एसपी अजयपाल लांबा, एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा, एसडीएम खान मोहम्मद खान, सीओ सिटी सरिता शत्रुघ्न, सीओ ग्रामीण चिरंजीलाल मीणा, तहसीलदार जितेंद्र पांडे समेत कई अफसर अस्पताल पहुंचे। कुछ देर बाद ही विधायक ज्ञानचंद पारख, बीसूका उपाध्यक्ष अजीज दर्द, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र बोहरा, उपसभापति शमीम मोतीवाला, प्रतिपक्ष नेता राकेश भाटी, मूलसिंह भाटी, पार्षद हकीम भाई, मेहबूब टी, भंवर राव समेत कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

'माता' ने मांगी नरबलि, तांत्रिक ने बच्‍चे के कर दिए टुकड़े

रायगढ़.घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली निवासी सोमनाथ राठिया का 10 वर्षीय बेटा प्रवीण राठिया 5 फरवरी से लापता था। 20 फरवरी को उसकी सिरकटी लाश पूंजीपथरा के छर्राटांगर के जंगल में मिली थी। छात्र के परिजनों ने उसकी बलि देने की आशंका जताई थी।
 



इसके लिए गांव के एक तांत्रिक पर आरोप लगाया था, जो जांच में सही निकला। पुलिस ने भी लाश मिलने के दो दिन बाद प्रवीण की बलि देने की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गांव के ही तांत्रिक दिलीप राठिया पर संदेह जताते हुए उसे शव मिलने वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।





पूछताछ में उसने नरबलि देने की बातस्वीकार कर ली। उसके घर से एक तलवार, 2 त्रिशूल व एक सब्बल बरामद किया गया है। इसका उपयोग तांत्रिक ने प्रवीण की बलि देने में किया था।





देवी ने मांगी थी बलि





तांत्रिक दिलीप राठिया ने बताया कि सपने में एक दिन माता प्रकट हुई और सिद्धि के लिए नरबलि मांगी। इसपर उसने सरस्वती पूजा के दिन को चुना। इस दिन गांव में मेला लगता है। उसने 5 फरवरी की देर रात मेला देखने आए प्रवीण को इशारा कर बुलाया। उसे अपने साथ घर ले गया और देवी स्थल पर रखे तलवार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

सेना में हड़कंप: एचआईवी पॉजिटिव सिपाही ने की खुदकुशी

अम्बाला.मंगलवार को तोपखाना क्षेत्र स्थित एडी रेजीमेंट के सुसाइड करने वाले सिपाही प्रशांत को एड्स था। बुधवार को यह जानकारी सामने आते ही सेना प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फानन में जांच के लिए सेना ने कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए।
 
मंगलवार को खुदकुशी करने वाले प्रशांत की मौत के कारणों की जांच के दौरान पता चला कि सुसाइड करने से पहले प्रशांत ने केरल स्थित अपने परिवार को एसएमएस के जरिए खुद के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। अब सेना ये पता लगाने में जुटी है कि क्या प्रशांत ने अम्बाला में किसी महिला से यौन संबंध बनाए? या फिर यहां पोस्टिंग से पहले किसी अन्य जगह पर उसके संबंध थे? या किसी अन्य कारण से वह इस रोग की चपेट में आया ? और क्या कोई अन्य सैनिक भी इस लाइलाज रोग से ग्रस्त है? ये ऐसे अन्य सवाल हैं जिन्हें लेकर सेना चिंतित है। अफसरों की खास टीम अब यूनिट में जाकर इसकी जांच-पड़ताल करेगी।

मंगलवार सुबह कर लिया था सुसाइड

मूलरूप से केरल का रहने वाला प्रशांत अविवाहित था। उसने मंगलवार सुबह एडी यूनिट में ही ‘थ्री टन’ ट्रक के एंगल पर फंदा लगा लिया था। वह यूनिट में ड्राइवर था। जांच के बाद पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव विमान से केरल में उसके परिवार तक भिजवा दिया गया। जांच में पता चला कि प्रशांत की शादी तय हो चुकी थी और खुद के एचआईवी पॉजिटिव होने से वह तनाव में था। अनुमान है कि संभवत: इसी वजह से उसने सुसाइड किया। जांच में पता चला कि सुसाइड से पहले प्रशांत ने परिवार को एसएमएस करके अपने एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। ये एसएमएस मामले की जांच कर रही पुलिस को प्रशांत के मोबाइल से ही मिला।

क्या सेना को नहीं था पता

प्रशांत के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी यूनिट के अधिकारियों को थी या नहीं? ये जांच का अहम पहलू है। सैनिकों का रुटीन चेकअप समय-समय पर होता है। एसएमएस से साफ है कि प्रशांत ने पहले कहीं चेकअप कराया था मगर उसने ये बात किसे बताई, ये पता लगना जरूरी है। यदि समय रहते उसके तनावग्रस्त होने का पता चल जाता तो शायद वह आज जिंदा होता।

संजीदा सेना के लिए सिरदर्द

किसी सैन्यकर्मी का एचआईवी पॉजिटिव होने का अम्बाला में ये पहला मामला सामने आया है। असुरक्षित यौन संबंध को लेकर सेना काफी संजीदा रहती है और यौन संबंधी जानकारियां देने के लिए बाकायदा मेडिकल सेमीनार तक लगाए जाते हैं। फौजियों को बीमारी के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है, मगर इस मामले ने सेना का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

लापरवाही की शिकायत पर डॉक्टर को रिलीव करने के निर्देश

लापरवाही की शिकायत पर डॉक्टर को रिलीव करने के निर्देश



बालोतरा
बालोतरा के नाहटा अस्पताल में डॉक्टर नियमित नहीं आ रहे। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. बीएन शर्मा व यूनिसेफ से जुड़े अधिकारियों ने बुधवार को फीडबैक लिया। कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्होंने एक डॉक्टर को तुरंत प्रभाव से रिलीव करने व दो के खिलाफ जांच के आदेश दिए। डॉ. शर्मा बुधवार सुबह करीब 10 बजे बालोतरा पहुंचे।



सबसे पहले वे भगतसिंह सर्किल के पास बने नर्सिंग आवासीय ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी. चौहान से क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत, चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने व लड़कियों के लिए पेयजल की व्यवस्था जल्द कराने की बात कही। उन्होंने राजकीय नाहटा अस्पताल का निरीक्षण किया।



शर्मा ने मरीजों व प्रसूताओं से कुशलक्षेम पूछने के साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पीएमओ डॉ. नंदलाल गुप्ता ने अस्पताल में स्टाफ व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही, जिस पर डॉ. शर्मा ने जल्द ही स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। डॉ. शर्मा के साथ यूनिसेफ के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवतारसिंह दुआ, डॉ. अनिल अग्रवाल, संयुक्त सचिव जोधपुर डॉ. गुमानसिंह राठौड़, सीएमएचओ बाड़मेर डॉ. अजमल हुसैन, ब्लॉक सीएमओ डॉ. आरआर सुथार, उपखंड अधिकारी कमलेश आबूसरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश बंसल व जिला को-ऑर्डिनेटर गौरव अग्रवाल भी थे।





जल्द स्वीकृत होगा बजट:

अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. गुप्ता ने न्यू बॉर्न एस्टेब्लेजिन यूनिट का निर्माण सही ढंग से नहीं होने की बात कही। उन्होंने लेबर रूम के पास खाली पड़ी जगह पर हॉल बनाकर यूनिट से जोडऩे की मांग की। उन्होंने बताया कि लेबर रूम से जुड़कर हॉल बनने से नवजात बच्चों के लिए बड़े इमरजेंसी वार्ड की सुविधा भी मिल सकेगी। इस पर डॉ. शर्मा ने इसके लिए जल्द बजट जारी कराने का आश्वासन दिया।



माजीवाला सेंटर का निरीक्षण:

हैल्थ सैक्रेटरी व टीम ने निकटवर्ती माजीवाला स्थित हैल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया। माजीवाला सरपंच कूंपाराम पंवार सहित ग्रामीणों ने उन्हें माकूल व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।



आईसीयू में भीड़ पर जताई नाराजगी



बाड़मेर
चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. बीएन शर्मा बच्चों के आईसीयू वार्ड में भीड़ देख नाराजगी जताई। उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिया कि इस वार्ड में हर कोई प्रवेश नहीं करने पाए। शर्मा बुधवार शाम करीब पांच बजे राजकीय अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. शर्मा सबसे पहले बच्चों के आईसीयू वार्ड में पहुंचे। जहां उन्हें मरीज से ज्यादा बच्चों के परिजन दिखाई दिए। पीएमओ डॉ. आर. के. माहेश्वरी से इसको लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद वह जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी लेने के लिए प्रसूता वार्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों से बात कर योजना का फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने योजना के तहत मिलने वाली दवाइयां के बारे में भी जानकारी ली। सर्जिकल वार्ड में भी उन्होंने मरीजों से बात की। उन्होंने मुफ्त दवा काउंटर पर दवाइयों की जानकारी ली। शर्मा ने जरूरी दवाओं को जल्द मंगवाने के लिए कहा। साथ जरूरी दवा शॉर्ट होने से पहले ही मांग करने के लिए निर्देश दिए। जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके।

निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन भी थे।

सब सेंटर व सीएचसी का भी निरीक्षण

सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना का फीडबैक लेने के लिए उन्होंने सब सेंटर सहित कई सीएचसी का निरीक्षण किया। जब वह जयपुर से आ रहे थे रास्ते में उन्होंने बालोतरा नाहटा अस्पताल, सिवाना व मोकलसर क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना का प्रचार-प्रसार कराने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए।

बाड़मेर पुलिस...आज की ताजा खबर. २३ फरवरी, 201२

इंजन की चपेट में आया युवक
एक घंटा बाद पचपदरा से पहुंची एंबुलेंस

बालोतरा
शहर के रेलवे जीरो फाटक पर रात करीब दस बजे इंजन शंटिंग के दौरान एक युवक
के चपेट में आने से वह घायल हो गया। लोगों ने टैक्सी में युवक को अस्पताल
पहुंचाया।

जीआरपी इंजार्च मुंशीलाल ने बताया कि दुर्घटना रात करीब दस बजे हुई।
प्रत्यक्षदर्शी रेलवे गैंगमैन निरंजन कुमार वर्मा ने बताया कि दुर्घटना
के बाद युवक साइड में जा गिरा। साइड में होने के कारण फाटक खोल दिया गया।
वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना देने के बावजूद करीब
एक घंटे तक 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। नरपत व भीमसिंह मीणा सहित
अन्य शहरवासियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के
अनुसार घायल के सिर में गंभीर चोटें आई। उसकी पहचान जेब से मिली डायरी के
अनुसार मनोज कुमार के रूप में की गई। जो बालोतरा की एक निजी फैक्ट्री में
काम करता है। दुर्घटना के एक घंटे बाद पचपदरा से एबुलेंस घटना स्थल पर
पहुंची। तब तक घायल को लोग अस्पताल ले जा चुके थे। देर रात अस्पताल में
घायल का उपचार चल रहा था।

दो दुर्घटनाएं, एक की मौत, दो घायल

कंूपावास में बोलेरो ने वृद्ध को टक्कर मारी वहीं मोकाणियों की ढाणी में
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोग हुए घायल
समदड़ी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत व दो लोग घायल हुए।
कूंपावास में कबूतरों को चुग्गा डालने जा रहे वृद्ध को बोलेरो ने कुचल
दिया। अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से दो
लोग घायल हो गए। गोविंदसिंह पुत्र लिखमाराम राजपुरोहित निवासी जसोल हाल
बालोतरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कूंपावास स्थित महादेव मंदिर में
पुजारी का काम करने वाले उसके चाचा शंकरसिंह पुत्र हरिराम उम्र 60 वर्ष
निवासी जसोल बुधवार सुबह मंदिर परिसर से कबूतरों को चुग्गा डालने के लिए
जा रहे थे। इस दौरान आ रही बोलेरो के चालक रूपाराम पुत्र सुखाराम चौधरी
निवासी भोरड़ा ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुजारी की मौके पर
ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ी जब्त की।




ट्रॉली पलटने से दो घायल

पाटोदी मेकाणियों की ढाणी के पास बुधवार को एक ट्रैक्टर की ट्रॉली के
अनियंत्रित होकर पलट जाने से सवार दो जने घायल हो गए। हादसे में घायल हुए
मूलाराम व चनणाराम को पाटोदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा
रेफर किया गया। इनके सिर में चोट लगी, साथ ही हाथ में भी फ्रेक्चर हो
गया। सूचना मिलने पर पाटोदी चौकी प्रभारी जेठाराम मौके पर पहुंचे।

पत्नी व उसके प्रेमी को उम्रकैद

बालोतराजिला एवं सत्र न्यायाधीश सुखपाल बुंदेल ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला
सुनाते हुए पति की गला घोंटकर हत्या करने की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी
को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रेमी को दस वर्ष के
अतिरिक्त कारावास की सजा से दंडित करने के आदेश दिए। आदेश के तहत दोनों
सजाएं एक साथ चलेंगी। इसके अलावा दोनों को आर्थिक दंड से भी दंडित किया
गया है।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर की थी हत्या पानवा निवासी वगताराम
भील ने गत 10 फरवरी 2011 को सिवाना थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि
उसके भाई सूजाराम की शादी करीब 8-9 माह पूर्व तेलवाड़ा निवासी कुईयाराम
की पुत्री हवली के साथ हुई थी। रिपोर्ट में उसने बताया कि करीब तीन माह
पूर्व तेलवाड़ा सरहद में स्थित मोडसिंह राजपूत के कृषि कुएं पर काम करने
के लिए सूजाराम अपनी पत्नी के साथ वहीं रहने लगा था। हवली के तेलवाड़ा
निवासी दूदाराम पुत्र भीमाराम भील के साथ संबंधों के चलते कृषि कुएं पर
सूजाराम व हवली के बीच कहासुनी होती रहती थी। इस बारे में उन्होंने
समझाइश भी की और कृषि कुएं पर काम करना छोड़कर वापस घर आने के लिए भी
कहा। इसपर सूजाराम ने कहा कि सीजन की फसल तैयार होने के बाद वह वापस गांव
लौट आएगा। इसी दरम्यान 9 फरवरी 2011 की रात करीब 2-3 बजे हवली व उसके
प्रेमी दूदाराम ने मिलकर सूजाराम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
न्यायालय ने यह दिया फैसला

पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया। मामला जिला एवं सेशन
न्यायाधीश के समक्ष आने के बाद बुधवार को राज्य सरकार की ओर से लोक
अभियोजक मानाराम विश्नोई व परिवादी की ओर से अधिवक्ता विजयसिंह राठौड़ ने
तर्क प्रस्तुत किए। वहीं आरोपी हवली की ओर से एडवोकेट जालमसिंह व दूदाराम
की ओर से एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल ने पैरवी की। दोनों पक्षों की जिरह
सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुखपाल बुंदेल ने हवली व दूदाराम
को हत्या का दोषी मानते हुए कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। शेष त्न
पेज १४

साथ ही दोनों को 5-5हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया। दूदाराम को
449 आईपीसी का दोषी मानते हुए 10वर्ष के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा
सुनाई व दो हजार रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया। फैसले में उन्होंने
कहा कि दोनों सजाएं एकसाथ चलेगी।

छः न्याति विप्र महासभा का गठन









बाड़मेर। ब्राहमण समाज के छः न्याति घटक आदि गौड़, गुजर गौड़, पारीक, सारस्वत, दायमा एवं खण्डेलवाल के प्रबुद्धजनों की एक बैठक महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रबारियों का टांका बालोतरा में सम्पन्न हुई। 
बैठक में छः न्याति ब्राहमण समाज में आपसी सहयोग, भाईचारा एवं रिश्तेदारी तथा समाज के उत्थान एवं सर्वागीण विकास आदि विषयों को लेकर गहन विचारविमशर हुआ। उपस्थिति प्रबुद्धजनों ने सर्वसम्मति से छः न्याति विप्र महासभा का गठन किया गया जिसमें महासभा का संयोजक गुजरगौड़ ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैद्य गौरीशंकर पंचारिया बालोतरा, मुख्य संरक्षक पूर्व जिला एवं सत्र न्यायधीश मांगीलाल गौड़, संरक्षक मण्डल में मांगीलाल राणेजा ठेकेदार, लक्ष्मीनारायण पारीक, सत्यनारायण दाधीच बालोतरा, रूखमणाराम गौड़ बाड़मेर, समाजसेवी बाबुलाल सारस्वत बाड़मेर, चूनाराम गौड़ सरपंच, सतीराम गौड़ खड़ीन, घेवरचंद पाण्डिया दूधू, देवाराम राणेजा (प्रदेशाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जलदाय कर्मचारी संघ) एवं भंवरलाल गौड़ (व्याख्याता) होगें। और जिलाध्यक्ष पद पर श्री गोपाल पारीक बालोतरा जिलामंत्री समाजसेवी एडवोकेट रमेश कुमार गौड़ बाड़मेर जिलाउपाध्यक्ष खेताराम गौड़, गोल, बालूराम पंचारिया कल्याणपुरा, योगेश शर्मा बाड़मेर, मनोज पारीक एडवोकेट, बाड़मेर जिलामंत्री सुरेश तिवाड़ी बालोतरा, कमल दाधीच, जिला कोषाध्यक्ष बबलु सारस्वत होगे और श्रवण सारस्वत, आत्माराम दाधीच, प्रेमसूंदर पंचारिया, लक्ष्मीकांत पारीक, बाबुलाल पारीक, रमेश दाधीच, नारायण जोशी, भागीरथ तिवाड़ी, निम्बलकोट जोगाराम गौड़ धारासर, अनिल गौड़ बाड़मेर जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण होगें। 
जिलाध्यक्ष श्री पारीक ने बताया कि शीघ्र ही छः न्याति ब्राहमण समाज का सम्मेलन बुलाया जायेगा जिसमें समाज के उत्थान एवं विकास की भावी योजनाओं, समाज के शैक्षणिक विकास, प्राचीन वैभव, ज्योतिष शिक्षा, समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के कार्यक्रम आदि की रूपरेखा तय की जायेगी। छः न्याति ब्राहमण समाज के छात्रछात्राओं के लिए बाड़मेर तथा बालोतरा में छात्रावास तथा समाजोउपयोगी भवन बनाने के लिये विचारविमशर किया जायेगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिये बालिका शिक्षा को ब़ाने के लिए जागरूकता एवं साहित्य प्रकाशन विचारविमशर किया जायेगा। शीघ्र ही संगठन को विस्तार ब्लॉक तथा ग्राम ईकाईयों तक किया जायेगा। 

बुधवार, 22 फ़रवरी 2012

1 लड़की..15 शादियां, लेकिन 16वीं पड़ गई महंगी

भरूच।शादी करने और फिर ससुराल का सामान लूटकर चंपत हो जाने वाली एक दुल्हनिया बुधवार को अहमदाबाद पुलिस की गिरफ्त में आई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसकी गैंग की अन्य तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 


गैंग की मुखिया फिलहाल फरार है। पुलिस थाने में दर्ज शिकायतों के आंकड़ों के अनुसार यह महिला अब तक 15 विवाह कर लूट की घटना को अंजाम दे चुकी है।





दरअसल शहर सैजपुर इलाके में रहने वाले मुकेशभाई गढवी के बड़े बेटे प्रफुल्ल के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते उसका विवाह नहीं हो सका था। इसीलिए परिवार किसी दूसरी जाति की लड़की से भी उसका विवाह करने के लिए राजी था। इसी बीच परिवार का संपर्क मैरिज ब्यूरो चलाने वाली 60 वर्षीय हंसाबेन से हुआ।





हंसाबेन ने अनसुइया अमरचंदाणी (60) से परिवार की मुलाकात कराई। अनसुइया ने मुकेशभाई को एक श्वेता नामक लड़की बताई। परिवार ने श्वेता को पसंद कर लिया और सौदा 60 हजार में तय हुआ। शादी (कोर्ट मैरिज) 7 फरवरी को हो गई।





दूसरे ही दिन कहानी में आ गया मोड़...





शादी के दूसरे दिन सुबह से दूल्हे के भाई वरुण का मोबाइल कहीं गुम था, जो दोपहर को उसे घर में ही मिल गया। यहां दूल्हे के परिवार की खुशकिस्मती यह रही कि उस मोबाइल में फोन रिकॉर्डिंग सिस्टम था।





जैसे ही वरुण ने उसे ऑन किया उसमें से भाभी श्वेता की आवाज सुनाई दी। श्वेता की बातचीत के शब्द कुछ इस तरह थे.. ‘मैं अहमदाबाद में गेम बजाने आई हूं, और गेम बजाकर शनिवार को यहां से निकल जाऊंगी। दूसरी लड़की भावनगर में गेम बजाने गई है, तू उससे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में पहुंचने का बोल दे।’





वरुण को स्थिति समझने में देर नहीं लगी, उसने तुरंत यह बात पुलिस को बता दी। कुछ ही देर में महिला पुलिस की टीम यहां पहुंच गई और इस तरह नई-नवेली दुल्हन को यह 16वां विवाह महंगा पड़ गया।





पूछताछ में श्वेता ने सारी बातें उगल दीं कि वह शादी करने और उसके बाद ससुराल से गहने-नगद आदि उड़ा ले जाने वाले गैंग की सदस्या है। श्वेता ने अन्य तीन सहयोगी महिलाओं के नाम भी पुलिस को बताए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस गैंग की मुखिया महिला फरार है।





हालांकि श्वेता ने पुलिस के सामने चार शादियों और लूटपाट की बात कुबूली है, लेकिन पुलिस थाने में दर्ज शिकायतों के अनुसार श्वेता अब तक 15 शादी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुकी है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।

हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर को सरेराह गोली मारी

हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर को सरेराह गोली मारी

जयपुर। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के पास स्थित पुष्पा पथ पर मंगलवार देर शाम अज्ञात लोगों ने हरियाणा के एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल व डायरी में लिखे नंबरों से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस के बताए हुलिए व हाथ पर बागड़ी गुदा होने से उसकी पहचान की। गोली की आवाज, सरे राह युवक का शव व पास में पिस्टल पड़ी देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस व एफएसएल टीम रात तक मौका मुआयना कर रही थी।

उसकी पहचान महेन्द्रगढ़ के सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ दत्तू जाट के रूप में की गई। जो फरार चल रहा था। पुलिस ने उस मोबाइल से अंतिम बार किए नंबर पर कॉल किया तो रिसीव करने वाले ने अपना नाम मनोज बताया। जब नंबर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह नारनौल क्षेत्र के फरार अपराधी दत्तू के हैं। उसके मोबाइल में सभी नंबर अपराधियों के थे। सभी ने जवाब दिया कि जेल में मुलाकात हुई थी। बाद में जयपुर पुलिस का फोन नहीं उठाया।

गोली की आवाज सुनकर सबसे पहले बाहर आए पड़ोस के मकान में कार्यरत चौकीदार रामबहादुर ने बताया कि उसके पास से साइकिल सवार गुजरा जो यह चिल्ला रहा था दो बाइक पर आए 4 लोगों ने गोली मारी है। इससे पहले कि थोड़ी देर में साइकिल सवाल आंखों से ओझल हो गया।

होटल में ठहरे तीन युवक कौन?
पुलिस को पता चला है कि होटल में सोमवार सुबह रविन्द, सोनू और अजीत नाम के तीन युवक आए और शाम करीब साढ़े पांच बजे कमरा खाली कर दिया। शाम सात बजे रविन्द व सोनू ने फिर कमरा लिया और मंगलवार को सवेरे साढ़े दस बजे खाली कर दिया। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर रही है। डीसीपी महेन्द्र सिंह ने सभी थानों को सख्त नाकाबंदी के आदेश दिए।

जयपुर में गिरफ्तार हो चुका है दत्तू
महेन्द्रगढ़ सदर थाना पुलिस ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व जयपुर के एक थाना पुलिस ने सुरेन्द्र उर्फ दत्तू को गिरफ्तार किया था। जयपुर पुलिस की कस्टेडी से उसे हरियाणा लाया गया था। हरियाणा में पुलिस को चकमा देकर दत्तू भाग गया था।

पीठ में दागी गोली, सीने से निकली
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने दत्तू के पीछे से गोली मारी जो उसके पीठ को चीरती हुई सीने से बाहर निकल गई। मृतक के पास मिली डायरी में स्थानीय नंबर पाकर पुलिस ने कॉल किया तो वह जयपुर के ही एक ऑटो रिक्शा चालक के मिले। शिनाख्त के लिए उसे बुलाया गया। चालक ने बताया कि सोमवार शाम को आदर्श नगर श्मशान घाट के पास मृतक समेत दो युवक मिले थे। उन्होंने खुद को बाहर का बताया था। जयपुर घुमाने के बाद वह उनको रामगंज स्थित एक होटल में छोड़कर आया था।

गैंगवार की आशंका
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनिल पालीवाल के अनुसार दत्तू के पास मिली पिस्टल भी लोडेड थी। हो सकता है कि आरोपी पक्ष व दत्तू के बीच कहासुनी हुई हो या फिर दोनों पक्ष आमने सामने हुए हों और इससे पहले की दत्तू फायर कर पाता, उससे पहले उसके पीठ में गोली दाग दी गई।

बिग बी की पोती का नाम अभिलाषा!

बिग बी की पोती का नाम अभिलाषा!

मुंबई। आखिरकार बेटी बी का नाम तय हो ही गया। खबर है कि अभिषेक बच्चन और ऎश्वर्या राय ने अपनी बेटी का नाम अभिलाषा रखा है। लेखिका शोभा डे ने टि्वट कर यह जानकारी दी है। हालांकि बच्चन परिवार में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है। अभिलाषा का अर्थ होता है इच्छा या तमन्ना। डे ने टि्वट किया है "बेटी बी का नाम अभिलाषा होगा?

यह जीनियस स्ट्रोक होगा। बहुत अच्छा, अभि और ऎशा।" ऎश ने पिछले साल 17 नवंबर को मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से बेटी बी के नाम को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। कहा गया था कि बेटी बी का नाम भी "ए" से ही शुरू होगा। अभिषेक बच्चन ने लोगों से अपनी बेटी के नाम के लिए सुझाव मांगे थे।

गलत काम के लिए भतीजी पर डाला दबाव, ना सुन दरिंदा बना वो!

जोधपुर.कस्बे के निकट स्थित एक फार्म हाउस पर काम करने वाले युवक ने अपनी सोलह वर्षीय भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी। 
पुलिस ने हत्या से पहले युवती के साथ आरोपी द्वारा छेड़छाड़ की आशंका जताई है। बाद में आरोपी ने खुदकुशी करने की कोशिश की। लोगों ने उसे एंबुलेंस से जोधपुर भेजा, लेकिन वहां से आरोपी फरार हो गया। देर रात पुलिस ने उसे ओसियां गांव की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाहक एसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि ओसियां में जोधपुर रोड पर जुगराज सेवग का फार्म हाउस है। यहां भीलों की ढाणी निवासी तुलछाराम पुत्र झूमर राम कृषक का काम करता है। मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी शांति फार्म हाउस पर अकेली थी।

उसी दौरान तुलछाराम का भाई कोजा राम वहां पहुंचा। बताया जाता है कि कोजा राम ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसको गला दबा कर मार डाला और शव को अरंडी की फसल के बीच फेंक दिया। बाद में आरोपी ने पानी के हौद में कूद खुदकुशी की कोशिश की। सफल न होने पर उसने बिजली के ट्रांसफार्मर पर नंगे तार पकड़ लिए। करंट की वजह से कोजा राम चिल्लाया तो लोग उसकी ओर दौड़े। उसे तड़पता देख लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस से जोधपुर भेजा।

बॉर्डर पर बनेंगे जवानों के लिए नये सुरक्षा आसरे


बॉर्डर पर बनेंगे जवानों के लिए नये सुरक्षा आसरे


बाड़मेर सर्द हवाओं में सरहद की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए तारबंदी के पास नये सुरक्षा आसरे बनाए जाएंगे। इसे लेकर जल्द ही सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी माधोसिंह चौहान एक प्रस्ताव बना कर जिला प्रशासन को भेजेंगे।

प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो जवानों के लिए नये आसरे तैयार होने का काम शुरू हो जाएगा।ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान रण कच्छ क्षेत्र में सीमा के करीब डेरा डाले बीएसएफ के डीआईजी माधोसिंह चौहान, द्वितीय कमान अधिकारी परमिंदरसिंह सहित अन्य अफसर इन दिनो जवानों की रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग और अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

डीआईजी ने बताया कि इन दिनों पड़ रही ठंड और कोहरे में सीमा पर सुरक्षा एक चुनौती है जिसे जवान मुश्तैदी से निभा रहे है। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान इसे महसूस किया जा रहा है कि एक से दूसरी बीओपी(बॉर्डर ऑपरेशन पोस्ट) के बीच तीन किमी का फासला है। ऐसे में यदि इस दूरी के बीच जवानों के लिए कुछ नये आसरे बीएडीपी के तहत बना दिए जाए तो जवानों को राहत मिलेगी।

आसरे बने तो होगा फायदा

गश्त के दौरान तारबंदी के करीब दुश्मनों की ओर से किए गए वार से बचाव के लिए फिलहाल कोई स्थान नहीं है। गश्त के दौरान एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट के बीच तीन किमी का फासला कई बार परेशानियों का सबब बनता है। इतना ही नहीं इतनी लंबी दूरी को कवर करने में भी वक्त लगता है। ऐसे में डीआईजी की ओर से जवानों के लिए नये आसरे बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। यदि यह बनते है तो जवानों को सर्दी,गर्मी, बरसात में जहां छत मिलेगी वहीं इन आसरों की डिजाइन दुश्मनों के सीधे वार से बचाव में मददगार होगी।


जवानों के लिए हर पल तैयार


इस बारे में कलेक्टर डा. वीणा प्रधान का कहना है कि जैसे ही बीएसएफ की ओर से ऐसा प्रस्ताव आएगा उसे लेकर हर संभव मदद की जाएगी। बीएडीपी के अलावा अन्य किसी मद से भी जवानों के लिए प्रशासन जितनी हो सकेगा उतनी मदद करने को तैयार है।




..

नवजीवन योजना से मिलेगी नई दिशा


नवजीवन योजना से मिलेगी नई दिशा

अवैध शराब का धंधा छोडऩे पर मिलेगा अनुदान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास आया 10 लाख का बजट


सिवाना  अवैध शराब निर्माण, भंडारण तथा बेचने वालों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए सरकार की ओर से बनाई गई नवजीवन योजना को नया जीवन मिला है। राज्य सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए योजना को चलाने की जिम्मेदारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को दी है। पूर्व में यह योजना आबकारी विभाग के माध्यम से चलाई जा रही थी। लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिलने पर योजना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को दिया गया है।

बच्चों की शिक्षा पर मिलेगा अनुदान: नए दिशा-निर्देश में अवैध शराब का धंधा छोडऩे वाले परिवार को नया व्यवसाय करने पर अनुदान के साथ ही उनके बच्चों की शिक्षा पर भी अनुदान तथा उच्च शिक्षा में कोचिंग करने के लिए 60 प्रतिशत तक फीस सरकार जमा कराएगी। शराब बनाने वाले लोगों को यह धंधा छोडऩे तथा अन्य व्यवसाय करने के लिए लोन पर 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन: सरकार ने राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया है। यह समिति प्रत्येक छह माह में योजना की समीक्षा करेगी। विभाग की ओर से जिला स्तर पर भी कमेटी का गठन किया जाएगा। जिला स्तरीय कमेटी कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित होगी। कमेटी में एसपी, पंचायत समितियों के प्रधान, कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, परियोजना प्रबंधक, अनुजा निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, नियोजन अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक शामिल होंगे।

स्वयंसेवी संस्थाओं का लेंगे सहयोग : योजना के प्रथम चरण में शराब के धंधे में लिप्त व्यक्तियों का चिह्नीकरण स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से कराया जाएगा। इन चिह्नित लोगों को सभा, नाटक तथा मल्टीमीडिया के माध्यम से योजना की जानकारी दी जाएगी। इसमें संस्था के माध्यम से अधिकतम 3 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। वहीं दूसरे चरण में चिह्नित व्यक्तियों को उद्योग विभाग के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय लगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।