गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

'माता' ने मांगी नरबलि, तांत्रिक ने बच्‍चे के कर दिए टुकड़े

रायगढ़.घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली निवासी सोमनाथ राठिया का 10 वर्षीय बेटा प्रवीण राठिया 5 फरवरी से लापता था। 20 फरवरी को उसकी सिरकटी लाश पूंजीपथरा के छर्राटांगर के जंगल में मिली थी। छात्र के परिजनों ने उसकी बलि देने की आशंका जताई थी।
 



इसके लिए गांव के एक तांत्रिक पर आरोप लगाया था, जो जांच में सही निकला। पुलिस ने भी लाश मिलने के दो दिन बाद प्रवीण की बलि देने की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गांव के ही तांत्रिक दिलीप राठिया पर संदेह जताते हुए उसे शव मिलने वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।





पूछताछ में उसने नरबलि देने की बातस्वीकार कर ली। उसके घर से एक तलवार, 2 त्रिशूल व एक सब्बल बरामद किया गया है। इसका उपयोग तांत्रिक ने प्रवीण की बलि देने में किया था।





देवी ने मांगी थी बलि





तांत्रिक दिलीप राठिया ने बताया कि सपने में एक दिन माता प्रकट हुई और सिद्धि के लिए नरबलि मांगी। इसपर उसने सरस्वती पूजा के दिन को चुना। इस दिन गांव में मेला लगता है। उसने 5 फरवरी की देर रात मेला देखने आए प्रवीण को इशारा कर बुलाया। उसे अपने साथ घर ले गया और देवी स्थल पर रखे तलवार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें