गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

छः न्याति विप्र महासभा का गठन









बाड़मेर। ब्राहमण समाज के छः न्याति घटक आदि गौड़, गुजर गौड़, पारीक, सारस्वत, दायमा एवं खण्डेलवाल के प्रबुद्धजनों की एक बैठक महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रबारियों का टांका बालोतरा में सम्पन्न हुई। 
बैठक में छः न्याति ब्राहमण समाज में आपसी सहयोग, भाईचारा एवं रिश्तेदारी तथा समाज के उत्थान एवं सर्वागीण विकास आदि विषयों को लेकर गहन विचारविमशर हुआ। उपस्थिति प्रबुद्धजनों ने सर्वसम्मति से छः न्याति विप्र महासभा का गठन किया गया जिसमें महासभा का संयोजक गुजरगौड़ ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैद्य गौरीशंकर पंचारिया बालोतरा, मुख्य संरक्षक पूर्व जिला एवं सत्र न्यायधीश मांगीलाल गौड़, संरक्षक मण्डल में मांगीलाल राणेजा ठेकेदार, लक्ष्मीनारायण पारीक, सत्यनारायण दाधीच बालोतरा, रूखमणाराम गौड़ बाड़मेर, समाजसेवी बाबुलाल सारस्वत बाड़मेर, चूनाराम गौड़ सरपंच, सतीराम गौड़ खड़ीन, घेवरचंद पाण्डिया दूधू, देवाराम राणेजा (प्रदेशाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जलदाय कर्मचारी संघ) एवं भंवरलाल गौड़ (व्याख्याता) होगें। और जिलाध्यक्ष पद पर श्री गोपाल पारीक बालोतरा जिलामंत्री समाजसेवी एडवोकेट रमेश कुमार गौड़ बाड़मेर जिलाउपाध्यक्ष खेताराम गौड़, गोल, बालूराम पंचारिया कल्याणपुरा, योगेश शर्मा बाड़मेर, मनोज पारीक एडवोकेट, बाड़मेर जिलामंत्री सुरेश तिवाड़ी बालोतरा, कमल दाधीच, जिला कोषाध्यक्ष बबलु सारस्वत होगे और श्रवण सारस्वत, आत्माराम दाधीच, प्रेमसूंदर पंचारिया, लक्ष्मीकांत पारीक, बाबुलाल पारीक, रमेश दाधीच, नारायण जोशी, भागीरथ तिवाड़ी, निम्बलकोट जोगाराम गौड़ धारासर, अनिल गौड़ बाड़मेर जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण होगें। 
जिलाध्यक्ष श्री पारीक ने बताया कि शीघ्र ही छः न्याति ब्राहमण समाज का सम्मेलन बुलाया जायेगा जिसमें समाज के उत्थान एवं विकास की भावी योजनाओं, समाज के शैक्षणिक विकास, प्राचीन वैभव, ज्योतिष शिक्षा, समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के कार्यक्रम आदि की रूपरेखा तय की जायेगी। छः न्याति ब्राहमण समाज के छात्रछात्राओं के लिए बाड़मेर तथा बालोतरा में छात्रावास तथा समाजोउपयोगी भवन बनाने के लिये विचारविमशर किया जायेगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिये बालिका शिक्षा को ब़ाने के लिए जागरूकता एवं साहित्य प्रकाशन विचारविमशर किया जायेगा। शीघ्र ही संगठन को विस्तार ब्लॉक तथा ग्राम ईकाईयों तक किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें