मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017

जैसलमेर आर्युर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को आज के परिपेक्ष में बेहतरीन ढंग से अवष्य ही बढ़ावा दिया जाना चाहिए



जैसलमेर आर्युर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को आज

के परिपेक्ष में बेहतरीन ढंग से अवष्य ही बढ़ावा दिया जाना चाहिए


: - विधायक श्रीभाटी

जैसलमेर ,17 अक्टूबर। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने सभी को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएॅं देते हुए कहा है कि हमें आज के युग में स्वस्थ जीवन जीनंे के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्वति को बेहतरीन ढंग से अपनाएॅं जाने की जरुरत है। उन्होंने भगवान धन्वतरि के जीवन से प्रेरणा लेने पर विषेष बल दिया। विधायक ने पंचकर्म , आर्युर्वेद , युनानी ,योग, प्राकृतिक चिकित्सा पद्वतियों को व्यवहारिक रुप से अपनाने की आवष्यकता जताई। उन्होंनें संयमित जीवन जीने के साथ राजमर्रा की जिंदगी में स्वस्थ जीवन यापन के लिए नियमित रुप से योग करने का आहवान किया। विधायक ने हर रोज खुली हवा में वाक करने के साथ ही सुचारु रुप से योगाभ्यास करने और स्वच्छ एवं सात्विक भोजन करने की बात कही। उन्होनंें कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्वति को अवष्य ही बढावा दिया जाना चाहिए।

विधायक श्री भाटी मंगलवार को गांधी काॅलौनी स्थित राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोेजित धन्वतरि जयंति के उपलक्ष में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री , जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना , नगरपरिषद आयुक्त झब्बरसिंह चैहान ,समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान ,मनोरमादेवी वैष्णव ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर पंवार ,जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम तथा डाॅ. गजेन्द्र प्रसाद शर्मा के साथ ही आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा प्रभारी अधिकारीगण और अच्छी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने धन्वतरि त्यौहार की सभी को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में हमें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनानी चाहिए। उन्होंने आज के परिपेक्ष में मनुष्य को सकारात्मक सौच के साथ अपने जीवन में आगे आकर नियमित रुप से योगाभ्यास करने एवं आहार विहार ,दिनचर्या ,पथ्य एवं अपथ्य के प्रति अपने दैनिक जीवन में विषेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने आयुर्वेद अधिकारी को जिले में आयुर्वेद विषय पर एक विषाल वर्कषाॅप आयोजित करवाने एवं आयुर्वेद का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने पाष्चात्य संस्कृति का परित्याग कर सुसंस्कारित होने की बात कही। उन्होंने जीवन में मानसिक रुप से स्वस्थ शारिरीक दृष्ट से सजग एवं सर्तक होकर आर्युवेदिक तरीके उपयोग करने पर विषेष बल दिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान धन्वतरि की तस्वीर के समक्ष मंत्रोचार एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर विधि विधान सहित पूजा-अर्चना की गई। समारोह के अवसर अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद विभाग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अषोक पंवार , डाॅ.रामनरेष शर्मा , डाॅ.हेमतोष पुरोहित ,डाॅ.लक्ष्मणसिंह तथा युनानी चिकित्साा अधिकारी डाॅ.मोहम्मद यासीर द्वारा पंचकर्म ,आयुर्वेद ,योग वातरोगों एवं कपिंग थैरेपी पर अपने-अपनें व्याख्यान दिये। विधायक श्री भाटी एव जिला कलक्टर ने आर्युवेद चिकित्सालय में संचालित पंचकर्म और कपिंग थैरेपी गतिविधियों का अवलौकन किया। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर इसका लोगों को उपयोग करने के बारे में प्रयास किए जाने चाहिए।ष्कार्यक्रम के अंत में आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्षित किया। समारोह का सफलतापूर्वक संचालन डाॅ. रामनरेष शर्मा ने किया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुर्वेद विभाग के पंचकर्म फार्मासिस्ट राणुसिंह गोयल , भंवरसिंह राठौड़ ,महेष कुमार ,नारायण और घनष्याम गोयल के साथ ही अन्य आयुर्वेद चिकित्सकों तथा कार्मिकों का सराहनीय योगदान रहा।

----000----

जालोर निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों का पुलिस सत्यापन आवश्यक

आरोग्य दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न
जालोर 17 अक्टूम्बर- भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व राज्य के आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आरोग्य दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जहाँ पर भगवान धन्वन्तरी की तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात् ‘‘आयुर्वेद पद्धति में दर्द निवारण प्रबंधन’’ विषय पर विभिन्न व्यक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

द्वितीय आरोग्य दिवस (धन्वन्तरी जयन्ती) पर स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग के विशिष्ठ आतिथ्य में समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि देश के लोकप्रिय व ऊर्जावान प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं योग गुरू श्री रामदेव द्वारा आयुर्वेद एवं योग को महत्व देने से इस अनूठी आयुर्वेद पद्धति एवं योग के प्रति न केवल भारत अपितु विश्व में लोकप्रियता मिली है तथा आने वाले समय में इसके प्रति ओर अधिक रूझान बढेगा। उन्होंने भारत की प्राचीन आयुर्वेद पद्धति से युवा पीढ़ी को अधिकाधिक प्रेरित व समझाईश करने के लिए इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी करवाये जाने की आवश्यकता जताई ।

समारोह में पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि संस्कृत के बिना आयुर्वेद अधूरा है वही आयुर्वेद के महत्व को बरकरार रखने के लिए क्षेत्रा विशेष की औषधियों को भी बढ़ावा देना होगा तथा आयुर्वेद चिकित्सकों को भी मरीजों की सेवा करते हुए पद्धति के प्रति लोगों में पुनः आस्था जगानी होगी। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास ने आयुर्वेद में वात-पित व कफ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वैद्य मरीज की तासिर को पहचान कर उसके हिसाब से औषधियाँ दे। उन्होंने खनिज द्रव्यों में प्रमाणिकता की कमी पर भी चिन्ता व्यक्त की।

इस अवसर पर वयोवद्ध अधिवक्ता हरिशंकर राजपुरोहित ने आयुर्वेद के प्रति लोगों में रूझान बढाने के लिए क्षेत्राीय स्तर पर अनुसंधान केन्द्र स्थापित किये जाने की आवश्यकता जताई वही पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य भंवरलाल बोहरा, जिला आयुर्वेद अधिकारी रमेश वैष्णव, वैद्य श्री राम शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. दिपीका शर्मा व नरेन्द्र आचार्य तथा पूर्व वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में साहित्यकार पुरूषोत्तम पोमल, सहायक वन संरक्षक जयदेवसिंह एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक हरज्ञानसिंह सहित आयुर्वेद विभाग एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

----000---

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत 25 तक भिजवाई जा सकेगी
जालोर, 17 अक्टूबर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के लिए जयपुर में आगामी माह मे लोक जनसुनवाई आायोजित होगी जिसके लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के व्यक्ति लोक सेवक के अत्याचार व अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत सीधे ही 25 अक्टूबर 17 तक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को भिजवाई जा सकेगी।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि शासन संयुक्त सचिव गृह (मानवाधिकार) विभाग राजस्थान से प्राप्त पत्रा के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की ओर से राजस्थान राज्य के सरकारी अधिकारियों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ आगामी 16-17 नवम्बर को दो दिवसीय खुली सुनवाई का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना जाएगा।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों से संबंधित वे व्यक्ति जिनके पास लोक सेवकों के अत्याचार अथवा अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत हो वे आगामी 25 अक्टूम्बर, 2017 तक आयोग को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीट पोस्ट के माध्यम से रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग मानव अधिकार भवन, ब्लाॅक-सी, जी.पी.ओ. काॅम्पलेक्स, आई.एन.ए. नई दिल्ली-110023 पर अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। शिकायतों को ई-मेल या फैक्स के माध्यम से भी भेजा जा सकता है। शिकायतकत्र्ता शिकायत में अपना मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई डी लिखें ताकि उनसे सम्पर्क किया जा सकें। प्राप्त होने वाली शिकायतें जो जांच के योग्य पाई जाएंगी उन्हें लोक सुनवाई के दौरान सुना जाएगा।

---000---

सांसद कोष से एक कार्य के लिए 11 लाख की वित्तीय स्वीकृति
जालोर, 17 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 1 कार्य के लिए 11 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर शिवाजी नगर जालोर में स्थित सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय एवं पुस्तकालय हाॅल निर्माण कार्य के लिए 11 लाख की वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किश्त के रूप में 8.25 लाख की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

जालोर निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों का पुलिस सत्यापन आवश्यक
जालोर, 17 अक्टूबर। जिले की निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिकों का पुलिस सत्यापन करवाना आवश्यक हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि राजस्थान राज्य महिला आयोग में अभिभावकों की ओर पत्रा के माध्यम से अवगत करवाया गया हैं कि निजी विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया जाता हैं जिसके कारण उनके बच्चों की असुरक्षा का अंदेशा रहता हैं। अभिभावकों द्वारा की गई मांग उचित प्रतीत होने पर आयोग की अध्यक्ष द्वारा जिले में अवस्थित समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों का चरित्रा सत्यापन करवाये जाने के निर्देश प्रदान किए हैं।

उन्होंने जिले के समस्त ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में अवस्थित समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों का चरित्रा सत्यापन की कार्यवाही कर अवगत करवाना सुनिश्चित करें ताकि की गई कार्यवाही से राजस्थान राज्य महिला आयोग को अवगत करवाया जा सके।

---000---

बाड़मेर -जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने विकास कार्याें का जायजा,गुण




बाड़मेर विकास कार्याें का निरीक्षण,आमजन को राहत देने के निर्देष

बाड़मेर -जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर शहर मंे निर्माणाधीन गौरव पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्हांेने अंबेडकर सर्किल, सिणधरी चौराहे पर व्यवस्थाआंे का जायजा लेकर अधिकारियांे को सड़क के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार सुबह अहिंसा चौराहे से अंबेडकर सर्किल तक निर्माणाधीन गौरव पथ का अवलोकन किया। जिला कलक्टर नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर एवं अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को कहा कि कार्य की गुणवत्ता मंे किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्हांेने गौरव पथ के किनारे नाली के साथ फुटपाथ निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर गौरव पथ पर पानी के ठहराव के साथ अन्य किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आगामी समय मंे आई तो संबंधित अधिकारी की जबावदेही तय की जाएगी। जिला कलक्टर ने गौरव पथ के डिवाइडर मंे पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, रूडिप के सुनील विश्नोई, जलदाय विभाग के महेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने रोड़ के किनारे विद्युत पोलांे को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न स्थानो पर सड़क निर्माण तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, बस की डिक्की मंे 150 किलोग्राम पकड़ा

बाड़मेर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, बस की डिक्की मंे 150 किलोग्राम पकड़ा


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार के मददेनजर मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक बस की डिक्की मंे 150 ग्राम मावा पकड़ा गया। इसकी गुणवत्ता सही नहीं होने पर इसको नष्ट करवाया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देषानुसार मंगलचसा सुबह 4 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय टीम ने चौहटन चौराहे पर पुलिस जाब्ते के साथ नाकेबन्दी की। नाकेबन्दी के दौरान गुजरात से आने वाली हर बस की तलाषी ली गई । इस दौरान एक सोढा टावेल्स बस नं. आरजे15-पीए 2247 को रूकवाकर तलाषी लेने पर बस की डिक्की मंे करीब 150 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। मावे के बारे में पुछताछ करने पर चालक ने अनभिज्ञता जाहिर की। मावे की भौतिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस पर नमूना लेने के बाद मावे को मौके पर नष्ट करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 कमलेष चौधरी ने बताया कि दीपावली पर्व तक ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। बाहर से आने वाली हर खाद्य सामग्री पर कडी नजर रहेगी। उन्हांेने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में आपातकालीन चिकित्सा सेवा, बर्न यूनिट,चिकित्सा दल हर समय उपलब्ध रखने के सभी संस्था प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस को बर्न सम्बन्धित आवष्यक दवाईयों के साथ हर समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।





-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे युवाआंे को दी वायुसेना मंे शामिल होने की जानकारी।

युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर राष्ट्रसेवा मंे भागीदार बनेंः दाकोस्टा

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे युवाआंे को दी वायुसेना मंे शामिल होने की जानकारी।


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर राष्ट्रसेवा मंे भागीदार बनें। वायुसेना मंे भर्ती की समस्त प्रक्रिया अब आनलाइन कर दी गई है। भारतीय वायुसेना में चयन पूर्णत निष्पक्ष और केवल योग्यता के आधार पर ही होता है। वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे कक्षा 10, 11 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना मंे भर्ती संबंधित जानकारी देते हुए यह बात कही।


इस अवसर पर कमान अधिकारी डाकोस्टा ने कहा कि उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा देने की आवश्यकता नहीं है और किसी से भी गुमराह हो। उन्होंने भर्ती के लिए योग्यता मापदंड, आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता, चिकित्सा मानक, दृष्टव्य स्वीकार्य मानक, उचाई एवं टांगों की लंबाई समूह एक्स एवं वाई, चयन प्रक्रिया, परीक्षा क्रम, वायु सैनिक की रैंक संरचना, भारतीय वायु सेना में ट्रेंड्स, वेतन, भत्ते एवं अन्य लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा, ग्रुप चर्चा, मानसिक योग्यता परख पर भी प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि योग्य वायु सैनिक जो अपने सेवा केरियर में आगे चलकर निर्धारित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करते हैं, उनके लिए कमीशन अधिकारी बनने के अवसर भी है। उन्हांेने व्यक्तित्व विकास के बारे मंे बताया कि अच्छी पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय, विभिन्न प्रकार के खेलकूद, साहसिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप के लिए सुविधाएं उपलब्ध है, जो चहुंमुखी व्यक्तित्व विकास में योगदान करते है। उन्होंने सेवानिवृत पश्चात लाभ एवं वायु सैनिक चयन केन्द्रों की भी जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि वायुसेना मंे भर्ती की अधिकतम आयु 21 वर्ष है। भारतीय वायुसेना में आरंभिक सेवा काल 20 वर्ष का है, जिसे 57 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है। अगर मेडिकल फिटनेस और सेवा की जरूरतें पूरी होती है। योग्य वायु सैनिकों के लिए मास्टर वारंट आफिसर के रैंक तक पदोन्नति के अलावा चयनित वारंट अफसर या मास्टर वारंट अफसर सेवा के लिए अंतिम वर्ष में आनरेरी कमीशन प्राप्त करने के योग्य हो जाते है, जो गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। उन्हांेने बताया कि अब एक्स एवं वाई गु्रप की भर्ती की समस्त प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। इसके लिए अधिकतम आयु 21वर्ष निर्धारित की गई है। उन्हांेने इस दौरान युवाआंे की ओर से पूछे गए विभिन्न प्रश्नांे का प्रत्युतर देने के साथ उनका शंका समाधान किया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके उपरांत गडरारोड़ एवं मुनाबाव मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान वायूसेना मंे भर्ती होने के विविध पहलूआंे की जानकारी दी गई।




बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन सीएमएचओ जारी करेंगे एएनएम के पदस्थान आदेष

बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन

सीएमएचओ जारी करेंगे एएनएम के पदस्थान आदेष

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा एएनएम 2016 की जारी संशोधित चयन सूची में शामिल 2 हजार 45 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं। इन पदों के लिए दीपावली से पूर्व संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से पदस्थान आदेश जारी किए जाएंगे।

सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को चयन सूची में शामिल एएनएम को दीपावली से पूर्व ही पदस्थापन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए है। इन नवचयनित एएनएम की नियुक्ति के बाद उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक रिक्त पदों को भरा जाएगा एवं इससे स्वास्थ्य सेवायें और सुदृढ़ होंगी। संशोधित सूची विभागीय वेबसाईट ूूूण्तंरेूंेजीलंण्दपबण्पद पद पर भी उपलब्ध है।


बाड़मेर, दीपावली के मददेनजर समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर, दीपावली के मददेनजर समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 17 अक्टूबर। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के अवसर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए है।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे विषेश तौर पर सफाई एवं यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है। बाड़मेर शहर मंे अच्छी सफाई व्यवस्था के अलावा आगजनी जैसी वारदातांे के दौरान त्वरित कार्रवाई के लिए अग्निषमन वाहनांे की तैनातगी के साथ महत्वपूर्ण स्ािानांे पर अग्निषमन यंत्र सुचारू स्थिति मंे रखने के निर्देष दिए है। इसी तरह राजकीय चिकित्सालय मंे भी आपातकालीन सेवाआंे के लिए समुचित इंतजाम करने के लिए कहा है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देषित किया है कवे अपने क्षेत्र में सतत् निगरानी रखें तथा यह सुनिष्चित करें कि पेट्रोल पम्प, स्कूल, चिकित्सालयों इत्यादि षांत क्षेत्रों के आसपास कोई आतिषबाजी नहीं करें। प्रषासनिक अधिकारियों को निर्देषित किया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल जिला प्रषासन को सूचित करें। साथ ही बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, बिजली के ढीले तारों को व्यवस्थित करने तथा जलदाय विभाग को जलापूर्ति व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये हैं। नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक को संबंधित विभागों से समन्वय रखने हुये अग्निषम संबंधी सेवाओं के लिए तत्पर रहने के निर्देष दिए है।

मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने मिठाइयों एवं अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देष दिये हैं। मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यवसायी के खिलाफ खाद्य-सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 नियम 2011 के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देषा दिए गए है।


बाड़मेर धोरीमना पुलिस पर फायरिग करने के दो वांछित डोडा पोस्त तस्कर गिरप्तार,



बाड़मेर धोरीमना पुलिस पर फायरिग करने के दो वांछित डोडा पोस्त तस्कर गिरप्तार,
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरप्तारी हेतु दिये गये निर्देषो के तहत दिनांक 16.10.2017 कों पुलिस थाना धोरीमना के प्रकरण सख्या 218/2017 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 147,148,307,323,353,332 भादस व 3/25 आम्र्स एक्ट में वांछित अपराधी प्रकाष पुत्र दमाराम जाति जाट निवासी सारणों का तला भलीसर व स्वरूपसिंह पुत्र दोलाराम जाति जाट निवासी दूधू पुलिस थाना धोरीमना को् थानाधिकारी रागेष्वरी राजेष कुमार उनि मय जाब्ता द्वारा गिरप्तार करने मे सफलता हासिल की गई।

गोरतलब है कि आज से करीब दो माह पूर्व धोरीमना पुलिस ने दमाराम जाट निवासी सारणांे का तला भलीसर की रहवासी ढाणी में दबिष देकर 53 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया था। उस दोरान बोलेरो केम्पर एंव स्कार्पियो गाडी में सवार होकर आये डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस पर हमला कर पुलिस जाब्ता पर तीन राउंड फायर कर फरार हो गये थे।

देानो मुलजिमान प्रकाष व स्वरूपसिंह को न्यायालय में पेष कर पंाच दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, संलिप्त मुल्जिमानों एंव डोडा पोस्त सप्लाई के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
झांसी. 15वीं मैरिज एनवर्सरी के दिन यानि 11 मई को एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 11 साल की बेटी ने पापा की मौत को करीब से देखा था। पति की मौत की वजह महिला ने बीमारी बताई थी, लेकिन बेटी के बयान से वो सलाखों के पीछे पहुंच गई। बेटी ने बताया था, ''रात को वो पानी पीने उठी, देखा तो मम्मी पापा के सीने पर बैठी थी। वो तकिए से उनका मुंह दबा रही थी। पापा सुबह नहीं उठे।''




- झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला। यहां के रहने वाले श्याम रायकवार एक केबल कारोबारी के यहां काम करता था। 11 मई की रात वो सोया, लेकिन सुबह नहीं उठा। पत्नी राजकुमारी ने मौत की वजह बीमारी बताया। पुलिस ने जब बेटी से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया।

- बेटी ने बताया- मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा को मार दिया। इस बयान के बाद जब पुलिस ने कड़ाई की तो पत्नी ने सारे गुनाह कुबूल कर लिए।सके बाद हमने शोर मचाया कि पति की तबीयत बिगड़ गई है। पड़ोसियों की मदद से उसे हॉस्पिटल ले गए। रास्ते में ही पति की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने भी मृत घोषित कर दिया।''
क्या है केस का करेंट स्टेटस
- श्याम के दो बच्चे थे। 13 साल का बेटा-11 साल की बेटी पायल। दादी मनकू बाई ने बताया- ''अगर पायल नहीं देखती तो उन्हें घटना का पता नहीं चलता। मारने वाली जेल चली गई, बेटा दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में अब वह दोनों बच्चों को पाल रही है। हमारे हालात को देखते हुए स्कूल ने बच्चों की फीस माफ कर दी है। दो वक्त की रोटी के लिए उन्होंने घर के बाहर एक छोटी सी दुकान खोल ली है।''
- उधर, पति को मारने के बाद प्रेमी के साथ रहने की महिला की हसरत पूरी नहीं हो सकी। इस समय दोनों झांसी जेल में हैं।
11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
+2और स्लाइड देखें
दादी मनकू बाई बताती हैं- ''अगर पायल नहीं देखती तो उन्हें घटना का पता भी नहीं चलता। मारने वाली जेल चली गई, बेटा दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में वह दोनों बच्चों को पाल रही हैं।''
11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
+2और स्लाइड देखें
श्याम के दो बच्चे थे। जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, वहां उनकी फीस हालात देखते हुए माफ कर दी गई है।
Next


- महिला ने बताया, ''घर के पास रहने वाले ब्रजेश से उसका अफेयर था। इसकी भनक पति को लग गई। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। जिससे वो तंग आ गई थी।''

- ''उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची। गुरुवार रात (11 मई) को मैंने श्याम के खाने में जहर मिला दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मैंने और बृजेश ने तकिए से उसका मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी मौत न हो गई।''

आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप

आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप
आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस 2016 के साक्षात्कार की प्रक्रिया मंगलवार के दिन पूरी कर ली। आयोग द्वारा इस महत्वपूर्ण परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। साक्षात्कार परिणाम के साथ ही आयोग आरएएस 2016 के टॉप 10 अभ्यर्थियों की वरीयता सूची भी जारी की गई है। जिसमें पाली के भवानी सिंह ने टॉप किया है। वहीं जयपुर के सचिन यादव दूसरे स्थान पर रहे व करौली के दामोदर सिंह तीसरे और सवाई माधोपुर की रूबी ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। जानें पूरा मामला...




- आरएएस 2016 के साक्षात्कार का मंगलवार को अंतिम दिन था। सुबह 9.30 बजे से दो बोर्ड में साक्षात्कार किए गए।

- लंच के बाद फुल कमीशन की बैठक कॉल की गई। इसमें ही परिणाम जारी करने का निर्णय किया गया।

725 पदों के लिए हो रही है भर्ती




आयोग द्वारा आरएएस 2016 आरएएस के कुल 725 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही थी। इसके लिए 2 अगस्त से साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है। बीच में कोर्ट के आदेश पर कुछ दिनों के लिए यह प्रक्रिया रुक गई थी। बाद में कोर्ट के आदेश पर ही साक्षात्कार प्रक्रिया वापस शुरू हो गई थी।

डॉ. सैनी जारी करेंगे आरएएस का दूसरा परिणाम




आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ. आर डी सैनी अपने कार्यकाल में आरएएस का यह दूसरा परिणाम जारी करेंगे। इससे पूर्व डॉ. सैनी ने आरएएस 2012 का परिणाम घोषित किया था। वर्तमान में भी सरकार की ओर से आयोग में किसी को अध्यक्ष पद पर नहीं लगाया गया है, ऐसे में डॉ. सैनी ही यह परिणाम जारी करेंगे।

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना
जालंधर. शहर के खोदिया मोहल्ला में 26 साल के युवक दीपक चौधरी ने सोमवार सुबह सुसाइड कर लिया। मृतक दीपक यहां एक किराए के मकान में रहता था और पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक महिला के द्वारा परेशान करने की बात कही है।"मेरा नाम दीपक चौधरी है और मेरा पिता का नाम माधौ राम चौधरी है। मैं दिमागी रूप से बहुत परेशान हूं और इसकी वजह है कमला देवी नाम की एक महिला"। वह दिसम्बर 2016 से मुझे लगातार प्रताड़ित कर रही है, लेकिन अब उसकी प्रताड़ना बर्दाश्त से बाहर हो गई है।" " 15 अक्टूबर 2017 को जब मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो उसने धमकी दी की वह मुझे झूठे केस में फंसा देगी"। वह पुलिस को कहेगी कि "मैंने कमला देवी से 3 लाख रुपए एक गोल्ड चैन ली है और इसकी गवाह कमला अपनी दोस्त सीमा को बनाएगी। इतना ही नहीं, उसने शाम को मेरे पिता को फोन पर धमकी दी कि अगर मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो वह घर पर आकर पड़ोसियों के सामने बेइज्जती करेगी।"दीपक चौधरी ने लिखा है कि वह महिला कमला देवी को मई 2016 से जानता था। अकसर हमारे बीच बातें होती थी। लेकिन दिसम्बर 2016 से उसका व्यवहार बदल गया। उसका मेरा किसी से भी बात करना अच्छा नहीं लगता था। वह मुझे दोस्तों से बात करने को मना करती थी। यहीं नहीं, अब तो परिवार वालों से बात करने पर भी उसे दिक्कत थी। मैंने उसे हाल ही मैं फोन पर समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने धमकी दी कि अगर मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो वह मेरे घर पर गुंडे भेजकर मुझे उठवा लेगी और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा देगी और जो मैसेज मैंने उसे किए है, उसे दोस्तों में वायरल करने की धमकी दे रही है। मैं इन बातों से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं।"मम्मी मुझे माफ करना,

पापा मुझे माफ करना,

भाई, मम्मी-पापा का ध्यान रखना




मृतक दीपक चौधरी पुत्र माधौ राम निवासी कुल्लू हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। इन दिनों वह जालंधर के खोदिया मोहल्ला में किराए के मकान में रहता था।



धनतेरस पर पति ने दो बेटों के सामने की पत्नी की हत्या, ये वजह आई सामने

धनतेरस पर पति ने दो बेटों के सामने की पत्नी की हत्या, ये वजह आई सामने

धनतेरस पर पति ने दो बेटों के सामने की पत्नी की हत्या, ये वजह आई सामने
इंदौर। विजयनगर क्षेत्र में एक युवक ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की मोगरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति ने पत्नी की हत्या अपने 7 और 9 वर्षीय बेटों के सामने ही की। मां को इस प्रकार से मारता देख मासूम सहम गए और कोने में दुबक गए। पत्नी की हत्या के बाद डर के मारे पति ने भी एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।




- विजयनगर सीएसपी जयंत राठौर ने बताया कि दल्लू पिता ओंकार अपनी पत्नी कविता से अक्सर लड़ाई करता था। धनतेरस की सुबह दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दल्लू ने अपना आपा खो दिया और पत्नी को पीटने लगा।- कुछ देर बाद उसने कमरे में पड़ी मोगरी उठा ली और उससे कविता को पीटने लगा। जब तक कविता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर नहीं पड़ी तब तक वह उसे मोगरी से पीटता रहा। इस दौरान नौ अजय और सात साल का मासूम विजय भी कमरे में ही थे। पिता की इस हैवानियत को देख दोनों इतना डर गए कि बिना शोर मचाए एक कोने में जाकर दुबक गए। कविता को इतना पीटने के बाद भी दल्लू का जी नहीं भरा तो उसने जमीन पर पड़ी कविता का गला रस्सी से दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। डरा सहमा अजय जब पास ही रहने वाली अपनी नानी कुसुम के घर पहुंचा तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। जानकारी के बाद लोगों के लिए कविता की हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार दल्लू शराब पीने का आदी था। डेढ़ साल पहले भी दल्लू ने पत्नी पर चाकू से हमला किया था।- आज घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दल्लू भी बेहोश हालत में मिला। उसने एसिड पी लिया था। पुलिस ने उसे तत्काल एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दल्लू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

इस शख्स की थी 2 पत्नियां, एक से हुआ झगड़ा तो किया ऐसा हाल

इस शख्स की थी 2 पत्नियां, एक से हुआ झगड़ा तो किया ऐसा हाल
इस शख्स की थी 2 पत्नियां, एक से हुआ झगड़ा तो किया ऐसा हाल
भीलवाड़ा(राजस्थान).यहां एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद वो पास ही बनी खान में कूद गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। गोताखोरों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शव खान से बाहर निकाला। जानें पूरा मामला...


मामला राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के पास बिजौलियां थाना क्षेत्र का है। जहां के सतकुड़ियां गांव में रहने वाली झूझी भील को एक मामूली झगड़े के बाद पति देवीलाल भील ने गोली मार दी। गोली लगने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जिसके बाद पति देवीलाल ने खान में छलांग लगा दी। घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।- बता दें कि देवीलाल की दो पत्नियां है। बड़ी पत्नी किसी काम से मायके गई हुई थी। वहीं छोटी पत्नी घर पर थी। इसी दौरान आपसी विवाद के बाद पति ने घटना को अंजाम दिया। लोगों ने बताया कि देवीलाल शराबी था। अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था।

पति-पत्नी की लड़ाई में पिटे पुलिसवाले, चप्पल-डंडों से बीच सड़क पर पीटा

पति-पत्नी की लड़ाई में पिटे पुलिसवाले, चप्पल-डंडों से बीच सड़क पर पीटा
पति-पत्नी की लड़ाई में पिटे पुलिसवाले, चप्पल-डंडों से बीच सड़क पर पीटा

बहरोड़(राजस्थान).एसडीएम के आदेश पर विवाहिता के आठ माह के बच्चे को लेने राजस्थान में नारनौल के गांव बांस किरारोद गए पुलिसकर्मियों से गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। विवाहित के परिजनों की भी पिटाई की गई। मामले में बहरोड़ थाने के पुलिसकर्मियों ने नारनौल पुलिस थाना में विवाहिता के ससुराल पक्ष के तीन जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के पति को गिरफ्तार किया गया है। बच्चे को छीनकर ले गए थे ससुराल वाले...- बहरोड़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल कालूराम शर्मा ने बताया कि मधु सैनी की शादी वर्ष 2015 में नारनौल के बांस किरारोद में हुई। शादी के बाद ससुराल के लोग परेशान करते थे। वह पीहर में रहने लगी। विवाहिता के आठ माह के बेटे अंश को डेढ़ माह पहले ससुराल के लोग छीनकर ले गए। पीड़ित ने एसडीएम सुरेश यादव को रिपोर्ट पेश कर बच्चे को दिलाने की मांग रखी। एसडीएम के आदेश पर सोमवार को पीड़ित मधु सैनी, उसकी मां रेशमी देवी उसका मामा लालाराम, सिपाही प्रद्युम्न के साथ गाड़ी से पीड़ित के ससुराल गए। जहां ससुराल जनों से समझाइश कर बच्चे को लेकर नारनौल जा रहे थे।- गांव से दो किलोमीटर दूरी पर पीड़ित के पति वीरेंद्र सैनी, ससुर सोमदत्त देवर सुरेन्द्र बाइक पर आए और वाहन के आगे बाइक लगा दी। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडों चप्पलों से पुलिसकर्मी से मारपीट शुरू कर दी। बच्चे को लेकर भाग गए। मारपीट में पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। घटना के संबंध में नारनौल के सदर पुलिस थाने में मारपीट राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने पर वीरेंद्र सैनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।पीड़ित मधु ने बताया कि उसकी छोटी बहन नीतू की शादी किरारोद में वर्ष 2015 में हुई थी। जहां ससुराल पक्ष के लोग एक साल बाद उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। नारनौल में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। कार्रवाई नहीं हुई तो बहरोड़ पुलिस को रिपोर्ट दी गई। ससुराल जनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से वे बच्चे को लेकर चले गए।





सोमवार, 16 अक्तूबर 2017

जोधपुर में राजनाथ, IB ट्रेनिंग सेंटर भवन का किया उद्घाटन

जोधपुर में राजनाथ, IB ट्रेनिंग सेंटर भवन का किया उद्घाटन
जोधपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से गृहमंत्री सीधे भदवासिया पहुंचे, जहां उन्होंने आईबी कार्यालय परिसर में बने नए ट्रेनिग सेंटर भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले सिविल एयरपोर्ट पर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, महापौर घनश्याम ओझा, सुरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने गृहमंत्री का स्वागत किया।


एयरपोर्ट पर नहीं दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से वेतन कटौती के विरोध सहित मांगों को लेकर पुलिसकर्मी लगातार मेस का बहिष्कार कर रहे हैं। आज से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी सुबह की परेड के बाद से ही सामूहिक अवकाश पर चले गए। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने केन्द्रीय गृहमंत्री को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया।
सामूहिक अवकाश पर हैं पुलिसकर्मी
पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर मेस का बहिष्कार और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी आज सामूहिक अवकाश पर चले गए। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस लाइन में सुबह की परेड के बाद सभी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही पुलिस लाइन में जमा हो गए। जहां जवानों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी।

धनतेरस आज, यम व कुबेर की की जाएगी पूजा

धनतेरस आज, यम व कुबेर की की जाएगी पूजा


कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस कहते हैं। इस बार धनतेरस या धनवंतरी जयंती मंगलवार यानि 17 अक्टूबर को है। दीपावली महोत्सव का पहला दिन कार्तिक मास कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को आयुर्वेद के प्रवर्तक महर्षि धनवंतरी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। एक पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन से प्राप्त चौदह रत्नों में से एक रत्न हैं।




धन त्रयोदशी के इस दिन धन के देवता कुबेर और मृत्यु देवता यमराज की पूजा का विशेष महत्व है। इसी दिन देवताओं के वैद्य धनवंतरी ऋषि अमृत कलश सहित सागर मंथन से प्रकट हुए थे। अत: इस दिन धनवंतरी जयंती मनायी जाती है। निरोग रहने के लिए उनका पूजन किया जाता है। उनकी जयंती धनवंतरी त्रयोदशी का संक्षिप्त ¨हदी अपभ्रंश धनतेरस पर्व लोक में नये बर्तन वस्त्राभूषणादि की खरीद फरोख्त के लिए विशेष रूप से शुभ एवं फलदायी माना जाता है।




धन संपति की प्राप्ति के लिए कुबेर देवता के लिए घर के पूजा स्थल पर दीप दान एवं मृत्यु देवता यमराज के लिए मुख्य द्वार पर दीप दान किया जाता है। आज के दिन घर के द्वार पर एक दीपक जलाकर रखा जाता है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन धन, चल या अचल संपत्ति खरीदने से उसमें 13 गुणा वृद्धि होती है। धन तेरस के दिन ग्रामीण धनिये के बीज भी खरीदते हैं। दीपावली के बाद इन बीजों को वे अपने खेतों में बो देते हैं। देश के कुछ ग्रामीण इलाकों में इस दिन लोग अपने पशुओं की पूजा करते हैं।




पौराणिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी को विष्णु जी का श्राप था कि उन्हें 13 वर्षों तक किसान के घर में रहना होगा। श्राप के दौरान किसान का घर धनसंपदा से भर गया। श्रापमुक्ति के उपरांत जब विष्णुजी लक्ष्मी को लेने आए तब किसान ने उन्हें रोकना चाहा। लक्ष्मीजी ने कहा, कल त्रयोदशी है तुम साफ-सफाई करना, दीप जलाना और मेरा आह्वान करना। किसान ने ऐसा ही किया और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की। तभी से लक्ष्मी पूजन की प्रथा का प्रचलन आरंभ हुआ।




धनतेरस के दिन चांदी खरीदने की भी परंपरा है। चांदी को चंद्रमा का प्रतीक मानते हैं जो शीतलता प्रदान करती है, जिससे मन में संतोष रूपी धन का वास होता है। चांदी कुबेर की धातु है। इस दिन चांदी खरीदने से घर में यश, कीर्ति, ऐश्वर्य और संपदा में वृद्धि होती है। धनवंतरी चिकित्सा के भी देवता माने जाते हैं इसलिए चिकित्सकों के लिए भी धनतेरस का विशेष महत्व है। आयुर्वेद चिकित्सक अपने चिकित्सालय पर धनतेरस के दिन धनवंतरी देवी की विशेष पूजा का आयोजन करते हैं।

जैसलमेर शहर में स्वच्छ भारत मिषन के तहत बाल्टियाॅ व कपड़े के बैग किए वितरण



जैसलमेर शहर में स्वच्छ भारत मिषन के तहत बाल्टियाॅ व कपड़े के बैग किए वितरण
स्वर्ण नगरी को स्वच्छ और सुन्दर व पाॅलिथिन मुक्त बनावें - जिला कलक्टर
जैसलमेर 16 अक्टूबर। नगरपारिषद जैसलमेर द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के तहत गांधी काॅलौनी में षिव मंदिर व झूलेलाल मार्ग पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री की अध्यक्षता तथा युआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ,पार्षद सूरजपालसिंह ,मगन सैन ,परबतसिंह ,नाथुराम भील ,मोहन परिहार ,बाबूराम ओड ,श्रीमतीगवरादेवी , समाजसेवी कंवराजसिंह के विषिष्ट आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया जाकर वार्ड वासियों को गिला एवं सूखा कचरा घरों में संग्रहण के लिए हरी एवं ग्रीन दो बाल्टी तथा पाॅलिथिन एवं प्लास्टिक रोकथाम को लेकर एक- एक कपड़े का कैरीबेग निःषुल्क प्रदान किया गया।

जिला कलक्टर के साथ ही अन्य अतिथियों ने यह सामग्री प्रदान की। जिला कलक्टर ने नगरवासियों से यह आह्वान किया कि वे स्वर्ण नगरी को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखें एवं प्लास्टिक एवं पाॅलिथिन मुक्त बनावें। उन्होंने कहा कि नगरवासी इसमें पूर्ण सहयोग देगें तो यह पर्यटन नगरी स्वच्छता के क्षेत्र में अलग से पहचान बनाएगी।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान के तहत समस्त वार्डो में घर-घर 2 बाल्टी व 1 कैरी बैग जमादारों द्वारा वितरण किया जायेगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में नगर परिषद् का सम्पूर्ण योगदान प्रदान करें।

जैसलमेर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु स्वच्छ भारत मिषन अभियान के तहत् सम्पूर्ण शहर के प्रत्येक वार्डो मे गीला व सूखा कचरा वास्ते 2 बाल्टियां व पाॅलिथीन रोकथाम हेतु 1 कपडे का बैग नगर परिषद् द्वारा निःषुल्क वितरण किया गया।

---000--

जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर अकादमी के स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान


जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में

जैसलमेर अकादमी के स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान




जैसलमेर, 16 अक्टूबर। राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 8 से 14 अक्टूबर तक डीडवाना नागौर में आयोजित हुई। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान क्रीडा परिषद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों ने सभी मैंच जीत कर स्वर्णपदक प्राप्त किया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वर्णपदक विजेता टीम के खिलाड़ी विकास चैधरी ,सुरेन्द्र चैधरी ,महावीर प्रसाद ,परमजीतसिंह शेखावत , प्रियांषु के साथ ही कौच राकेष विष्नोई को हार्दिक बधाई दी एवं उनका स्वागत किया एवं टीम के खिलाडियों को ट्रेक शूट प्रदान किए । वहीं अपनी ओर से बास्केटबाॅल शूज देने की घोषणा की।

इस दौरान जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्याक्ष हिम्मताराम चैधरी , सदस्य मदनसिंह राजमथाई , उम्मेद इणखिया , शरद भाटिया ,महेन्द्र तंवर ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ,अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप भी उपस्थित थे। खेल अधिकारी तंवर ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेष , हरियाणा ,उड़ीसा ,छतीसगढ ,तेलंगाना टीम और अंतिम मैंच में गत स्वर्ण पदक विजेता टीम मध्यप्रदेष को पराजित कर विजेता हासिल की एवं छः साल बाद राजस्थान की इस टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

--000--

खेलों के विकास के लिए हुए कई निर्माण कार्य - जिला कलक्टर



जैसलमेर, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसमें खेल विकास गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में खेलों के विकास की विपुल संभावनाएॅं है। उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम के विकास के लिये सीएसआर मद में 65 लाख रुपए का प्रस्ताव आरएसएमएम को भिजवाया जा रहा है।

उन्होनें पूर्व बैठक में दिए गए निर्देषों के पालना की जानकारी ली तो खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि इंदिरा इण्डौर स्टेडियम में चार दीवारी , पवेलियन का निर्माण कार्य प्रगति पर है वहीं नगरपरिषद द्वारा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम व चीखल ऊंट पोलो डेउानसर स्टेडियम का मास्टर प्लान तैयार कर दिया गया है। इसके साथ ही डेडानसर के पहाड़ी के रिज में दर्षकदीर्घा का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही आर.एस.डी.सी द्वारा 66 लाख रुपये की लागत से इंदिरा इण्डौर स्टेडियम में आउट डौर बाॅस्केटबाॅल निर्माण कार्य किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है वहीं इण्डौर का कार्य शेष है।

बैठक में उपाध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिषद जैसलमेर हिम्मताराम चैधरी ,सदस्य मदनसिंह राजमथाई , उम्मेद इणखिया , शरद भाटिया ,महेन्द्र तंवर ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ,अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप भी उपस्थित थे। सदस्य मदनसिंह राजमथाई ने राजमथाई स्टेडियम में बाॅस्केटबाॅल कोर्ट एवं अन्य खेल गतिविधियों के विकास कराने की आवष्यकता जताई। बैठक में खेल अधिकारी तंवर ने बताया कि पूनम स्टेडियम में नगरपरिषद द्वारा 8 लाख रुपये लागत के मूवेबल खेल उपकरण लगाये जाएगें। उन्होंने इंडौर स्टेडियम में खेल छात्रावास की मरम्मत करवाने व मीठे पानी के लिए बड़ा आर.ओ.लगाने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बताया कि पोकरण में क्रिकेट , फतेहगढ़ में फुटबाॅल ,जैसलमेर में बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल के अल्पकालिक प्रषिक्षक अनुंबंध पर लगाये गये है।

--000--

स्वर्ण नगरी को पूर्ण रुप से प्लास्टिक एवं पाॅलिथिन उपयोग मुक्त बनाएॅं - जिला कलक्टर

 स्वर्ण नगरी को पूर्ण रुप से प्लास्टिक एवं पाॅलिथिन उपयोग मुक्त बनाएॅं - जिला कलक्टर
दिपावाली पर्व पर शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के दिए निर्देष



जैसलमेर, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे दिपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनावें वहीं दुर्ग की दीवार पर उगी घा की समुचित सफाई तत्काल ही करवादें। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात स्वर्ण नगरी को प्लास्टिक एवं पाॅलिथिन मुक्त बनाने के निर्देष दिए एवं सभी अधिकारियों -कर्मचारियों को भी निर्देष दिए कि वे आज से पाॅलिथिन कैरी बैग एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इस पर अधिकारियों ने शपथ ली की वे इसका उपयोग नहीं करेगें।
48 घंटे के अंतराल में हो पानी आपूर्ति
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी-बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने शहर में पेयजल आपूर्ति 48 घंटे के अन्तराल में करने के निर्देष प्रदान किए वहीं यह भी हिदायत दी कि जिस जोन में पानी आपूर्ति हो उसके लिए नगरपरिषद, जलप्रदाय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी की टीम बना कर अवैध रुप से चलाए जा रहे बूस्टरन मोटर से पानी लेने वालों की जांच कर उनकी जब्ती की कार्यवाही करे ताकि अंतिम छौर के घरों में पानी की आपूर्ति सुचारु हो। इस कार्य को गंभीरता से करने के निर्देष दिए। उन्होंने गणेष मार्ग गांधी काॅलौनी एवं दुर्ग स्थित ढूंढा पाड़ा में पनी आपूर्ति सुचारु करने के भी निर्देष दिये।
शौचालय का निर्माण करे चालु
जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में जो जगह निर्धारित की गई है वहां आज ही नींव खुदाई का कार्य प्रारंभ करावें और इनका निर्माण शीघ्र करावें। उन्होंने शहर में शौचालयों का निर्माण कर शीघ्र ही ओडीएफ कराने पर जोर दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में करे सुचारु जलापूर्ति
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारु करावें एवं जिन समाचार-पत्रों में जिन गांवों में पीने के पानी की समस्या के समाचार छपे है उनकी अधीक्षण अभियंता जलदाय को जांच कर पेयजल आपूर्ति नियमित एवं सुचारु कराने के निर्देष दिये।
कैलाष टेकरी में सुचारु हुई जलापूर्ति
जिला कलक्टर केे निर्देषों की पालना में पोकरण क्षेत्र में कैलाष टेकरी में पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग ने बैठक में दी।
खुले बोरवेल को बंद करावें
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि जिले में जितने भी खुले बोरवेल है उसकी जांच करवा कर उन्हें तत्काल ही बंद करावें एवं सुरक्षित स्थिति में रखें ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जितनी भी बेरिया है उसका सर्वे कर ग्रामवार सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
राजश्री का बकाया भुगतान हो शीघ्र
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में जितने बकाया भुगतान है उनका शीघ्र ही भुगतान करने की कार्यवाही करें। उन्होंने इसके लिए एएनएम व आषा सहयोगिनी को बकाया नामों की सूची उपलब्ध करवा कर उनके भामाषाह ,आधार कार्ड नम्बर व बैंक खाते की सूचना प्राप्त करें एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी यह सूची उपलब्ध करावें ताकि वे ग्रामसेवकों द्वारा ऐसे पात्र लोगों की पूरी जानकारी ले सकें।
परिवार कल्याण के लक्ष्य समय पर अर्जित करें
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को परिवार कल्याण के लक्ष्य समय पर अर्जित करने के साथ ही मौसमी एवं मलेरिया बीमारियों के प्रति सजग रह कर उपचार की समुचित व्यवस्था कराने , चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित कर मरीजों का इसका पूरा लाभ प्रदान करने के निर्देष दिये।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना ,जलदाय जे.पी.जोरवाल ,पी.एम.ओ.डाॅ. जे.आर.पंवार ,आर.सी.एच.ओ.डाॅ.आर.पी.गर्ग ,आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.अनिरुद्ध गौतम , अधिषाषी अभियंता एस.डी.सोनी पराग स्वामी ,सार्वजनिक निर्माण एस.के.छावड़ा ,आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
                              ---000--
  

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ( धन्वप्तरि जयंती ) समारोह आज

     जैसलमेर ,16 अक्टूबर। आयुर्वेद विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ( धन्वप्तरि जयंती ) समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय पर राजकीय जिला मुख्यालय पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गांधी काॅलौनी में 17 अक्टूबर मंगलवार प्रातः 9ः30 बजे जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में समारोह रखा गया है।
      जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना करेगें एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल तथा नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेगें।
                                    --000--
                      वायुसेना में भर्ती संबंधित जानकारी देने के लिए
                   शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में षिविर बुधवार 18 अक्टूबर को
     
जैसलमेर ,16 अक्टूबर। भारतीय वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर की ओर से 18 अक्टूबर बुधवार को सूबह 10बजेः स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थित स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में षिविर आयोजित किया जाकर वायुसेना में भर्ती संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। षिविर के दौरान जिले के सभी सरकारी व निजी षिक्षण संस्थानों और विद्यालयों के विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की जाएगी।
चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ.डाकोस्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रकार 19 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 11 बजे सम , 20 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातःकाल 10 बजे रामगढ़ के रा.उ.मा.वि.में भर्ती प्रचार संबंधित जानकारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर छा़त्रों को भर्ती की नवीन प्रक्रिया और आवष्यक शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना में जाने के लिए उत्साहवर्धन किया जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्कूलों के कक्षा 10 वीं ,11 वीं तथा 12 वीं कक्षा में अध्य्यनरत विद्यार्थी इस षिविर का पूरा-पूरा लाभ उठा सकते है।
                                    --000---

बाड़मेर मिलावटखोरांे के खिलाफ नियमित अभियान चलाने के निर्देश



बाड़मेर मिलावटखोरांे के खिलाफ नियमित अभियान चलाने के निर्देश
-नगर परिषद के सफाई कर्मचारियांे का होगा चिकित्सकीय परीक्षण
बाड़मेर,16 अक्टूबर। नियमित रूप से खाद्य पदार्थाें के नमूने लेने के साथ मिलावटखोरांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य इलाकांे मंे विद्युत चोरी पर अंकुश लगाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीपावली के मददेनजर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियांे का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने बताया कि सफाई कर्मचारियांे को 17 एवं 18 अक्टूबर को महावीर नगर डिस्पेन्सरी मंे कर्मचारियांे का प्रातः 11 से 2 बजे तक चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने चवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत अन्य अस्पतालांे मंे चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने गांधी चौक मंे पार्किग काम्पलेक्स की संभावना तलाशने एवं कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को केयर्न इंडिया की ओर से संचालित किए जा रहे आरओ प्लांट की एमआईएस मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट को 33 केवी जीएसएस के भूमि आवंटन के प्रस्ताव की सूची भिजवाने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, शंकरलाल मेघवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने इस दौरान पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत अब तक हुए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक परिवारांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने ठेकेदार यह सुनिश्चित करें कि अधिकाधिक ग्रामीण इस योजना से लाभांवित हो सके।

पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा मंे प्रयास करेंः नकाते
बाड़मेर,16 अक्टूबर। बाड़मेर जिले को पर्यटन मैप पर स्थापित करने तथा अधिकाधिक पर्यटकांे को आकर्षित करने के लिए पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा मंे प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पर्यटन विकास समिति एवं मेला समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले के पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने के साथ इन तक अधिकाधिक पर्यटकांे की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य योजना बनाते हुए इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर के पर्यटन स्थलांे का एक पेम्पलेट बनाने के साथ पर्यटन स्थलांे को उनकी विशेषता के साथ इंगित करते हुए प्रदर्शित किया जाए। इसमंे संबंधित स्थानांे तक पहुंचने मैप भी अंकित किया जाए। जिला कलक्टर ने बाड़मेर जिले मंे 25 अक्टूबर से आयोजित होने वाली कबीर यात्रा मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि यह यात्रा पर्यटन विकास के लिहाज से काफी मददगार साबित होगी। इस दौरान पुरूषोतम खत्री, यशोवर्धन शर्मा समेत विभिन्न सदस्यांे ने टूर आपरेटर एवं गाइड को बाड़मेर मंे आमंत्रित करने एवं एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानूप्रताप, खमेन्द्रसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न सदस्यांे की ओर से पर्यटन विकास के संबंध मंे सुझाव दिए गए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे सोन तालाब एवं अन्य पर्यटन स्थलांे को जोड़़ने के लिए सड़क मार्ग विकसित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आगामी माह मंे सूंइया मंे आयोजित होने वाले मेले के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए गए।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 को
बाड़मेर,16 अक्टूबर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 अक्टूबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस बैठक मंे यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।