जोधपुर में राजनाथ, IB ट्रेनिंग सेंटर भवन का किया उद्घाटन
एयरपोर्ट पर नहीं दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से वेतन कटौती के विरोध सहित मांगों को लेकर पुलिसकर्मी लगातार मेस का बहिष्कार कर रहे हैं। आज से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी सुबह की परेड के बाद से ही सामूहिक अवकाश पर चले गए। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने केन्द्रीय गृहमंत्री को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया।
सामूहिक अवकाश पर हैं पुलिसकर्मी
पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर मेस का बहिष्कार और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी आज सामूहिक अवकाश पर चले गए। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस लाइन में सुबह की परेड के बाद सभी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही पुलिस लाइन में जमा हो गए। जहां जवानों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें