सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

जोधपुर में राजनाथ, IB ट्रेनिंग सेंटर भवन का किया उद्घाटन

जोधपुर में राजनाथ, IB ट्रेनिंग सेंटर भवन का किया उद्घाटन
जोधपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से गृहमंत्री सीधे भदवासिया पहुंचे, जहां उन्होंने आईबी कार्यालय परिसर में बने नए ट्रेनिग सेंटर भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले सिविल एयरपोर्ट पर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, महापौर घनश्याम ओझा, सुरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने गृहमंत्री का स्वागत किया।


एयरपोर्ट पर नहीं दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से वेतन कटौती के विरोध सहित मांगों को लेकर पुलिसकर्मी लगातार मेस का बहिष्कार कर रहे हैं। आज से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी सुबह की परेड के बाद से ही सामूहिक अवकाश पर चले गए। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने केन्द्रीय गृहमंत्री को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया।
सामूहिक अवकाश पर हैं पुलिसकर्मी
पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर मेस का बहिष्कार और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी आज सामूहिक अवकाश पर चले गए। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस लाइन में सुबह की परेड के बाद सभी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही पुलिस लाइन में जमा हो गए। जहां जवानों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें