मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

बाड़मेर धोरीमना पुलिस पर फायरिग करने के दो वांछित डोडा पोस्त तस्कर गिरप्तार,



बाड़मेर धोरीमना पुलिस पर फायरिग करने के दो वांछित डोडा पोस्त तस्कर गिरप्तार,
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरप्तारी हेतु दिये गये निर्देषो के तहत दिनांक 16.10.2017 कों पुलिस थाना धोरीमना के प्रकरण सख्या 218/2017 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 147,148,307,323,353,332 भादस व 3/25 आम्र्स एक्ट में वांछित अपराधी प्रकाष पुत्र दमाराम जाति जाट निवासी सारणों का तला भलीसर व स्वरूपसिंह पुत्र दोलाराम जाति जाट निवासी दूधू पुलिस थाना धोरीमना को् थानाधिकारी रागेष्वरी राजेष कुमार उनि मय जाब्ता द्वारा गिरप्तार करने मे सफलता हासिल की गई।

गोरतलब है कि आज से करीब दो माह पूर्व धोरीमना पुलिस ने दमाराम जाट निवासी सारणांे का तला भलीसर की रहवासी ढाणी में दबिष देकर 53 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया था। उस दोरान बोलेरो केम्पर एंव स्कार्पियो गाडी में सवार होकर आये डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस पर हमला कर पुलिस जाब्ता पर तीन राउंड फायर कर फरार हो गये थे।

देानो मुलजिमान प्रकाष व स्वरूपसिंह को न्यायालय में पेष कर पंाच दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, संलिप्त मुल्जिमानों एंव डोडा पोस्त सप्लाई के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें