मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे युवाआंे को दी वायुसेना मंे शामिल होने की जानकारी।

युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर राष्ट्रसेवा मंे भागीदार बनेंः दाकोस्टा

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे युवाआंे को दी वायुसेना मंे शामिल होने की जानकारी।


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर राष्ट्रसेवा मंे भागीदार बनें। वायुसेना मंे भर्ती की समस्त प्रक्रिया अब आनलाइन कर दी गई है। भारतीय वायुसेना में चयन पूर्णत निष्पक्ष और केवल योग्यता के आधार पर ही होता है। वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे कक्षा 10, 11 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना मंे भर्ती संबंधित जानकारी देते हुए यह बात कही।


इस अवसर पर कमान अधिकारी डाकोस्टा ने कहा कि उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा देने की आवश्यकता नहीं है और किसी से भी गुमराह हो। उन्होंने भर्ती के लिए योग्यता मापदंड, आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता, चिकित्सा मानक, दृष्टव्य स्वीकार्य मानक, उचाई एवं टांगों की लंबाई समूह एक्स एवं वाई, चयन प्रक्रिया, परीक्षा क्रम, वायु सैनिक की रैंक संरचना, भारतीय वायु सेना में ट्रेंड्स, वेतन, भत्ते एवं अन्य लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा, ग्रुप चर्चा, मानसिक योग्यता परख पर भी प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि योग्य वायु सैनिक जो अपने सेवा केरियर में आगे चलकर निर्धारित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करते हैं, उनके लिए कमीशन अधिकारी बनने के अवसर भी है। उन्हांेने व्यक्तित्व विकास के बारे मंे बताया कि अच्छी पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय, विभिन्न प्रकार के खेलकूद, साहसिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप के लिए सुविधाएं उपलब्ध है, जो चहुंमुखी व्यक्तित्व विकास में योगदान करते है। उन्होंने सेवानिवृत पश्चात लाभ एवं वायु सैनिक चयन केन्द्रों की भी जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि वायुसेना मंे भर्ती की अधिकतम आयु 21 वर्ष है। भारतीय वायुसेना में आरंभिक सेवा काल 20 वर्ष का है, जिसे 57 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है। अगर मेडिकल फिटनेस और सेवा की जरूरतें पूरी होती है। योग्य वायु सैनिकों के लिए मास्टर वारंट आफिसर के रैंक तक पदोन्नति के अलावा चयनित वारंट अफसर या मास्टर वारंट अफसर सेवा के लिए अंतिम वर्ष में आनरेरी कमीशन प्राप्त करने के योग्य हो जाते है, जो गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। उन्हांेने बताया कि अब एक्स एवं वाई गु्रप की भर्ती की समस्त प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। इसके लिए अधिकतम आयु 21वर्ष निर्धारित की गई है। उन्हांेने इस दौरान युवाआंे की ओर से पूछे गए विभिन्न प्रश्नांे का प्रत्युतर देने के साथ उनका शंका समाधान किया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके उपरांत गडरारोड़ एवं मुनाबाव मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान वायूसेना मंे भर्ती होने के विविध पहलूआंे की जानकारी दी गई।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें