मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

बाड़मेर -जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने विकास कार्याें का जायजा,गुण




बाड़मेर विकास कार्याें का निरीक्षण,आमजन को राहत देने के निर्देष

बाड़मेर -जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर शहर मंे निर्माणाधीन गौरव पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्हांेने अंबेडकर सर्किल, सिणधरी चौराहे पर व्यवस्थाआंे का जायजा लेकर अधिकारियांे को सड़क के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार सुबह अहिंसा चौराहे से अंबेडकर सर्किल तक निर्माणाधीन गौरव पथ का अवलोकन किया। जिला कलक्टर नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर एवं अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को कहा कि कार्य की गुणवत्ता मंे किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्हांेने गौरव पथ के किनारे नाली के साथ फुटपाथ निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर गौरव पथ पर पानी के ठहराव के साथ अन्य किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आगामी समय मंे आई तो संबंधित अधिकारी की जबावदेही तय की जाएगी। जिला कलक्टर ने गौरव पथ के डिवाइडर मंे पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, रूडिप के सुनील विश्नोई, जलदाय विभाग के महेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने रोड़ के किनारे विद्युत पोलांे को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न स्थानो पर सड़क निर्माण तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें