बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाआंे का लाभः चौधरी
बाड़मेर, 04 नवंबर। प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति एवं वास्तविक हकदार को सरकारी योजनाआंे का लाभ दिलाया जाए। इसमंे जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर ग्राम पंचायत मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के दौरान यह बात कही।
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्हांेने कहा कि गत दो वर्षों से न्याय आपके द्वार के माध्यम से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं का समाधान हुआ। अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों के विभिन्न कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर निपटाए जा रहे है। उन्हांेने राजश्री योजना और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन की दिशा में भामाशाह योजना को दूरगामी परिणाम देने वाली योजना बताते हुए कहा कि शिविरों के दौरान वंचित लोगों के भामाशाह एवं आधार नामांकन भी किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के संकल्प लेकर शिविरों में आएं। साथ ही शिविरों के दौरान प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रकरण को निस्तारित करने के प्रयास करें। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, तहसीलदार नानगाराम चौधरी, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी जसवंत गौड़, सरपंच गोरखाराम पूनड़ समेत कई जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निपटाएंः सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिणधरी पंचायत समिति की चाडो की ढाणी मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर में आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधिकारियांे एवं आमजन से शिविर मंे निस्तारित किए गए प्रकरणांे की जानकारी ली। सिवाना विधायक भायल ने इस दौरान शिविर मंे निस्तारित किए गए प्रकरणांे संबंधित दस्तावेज लाभार्थियांे को वितरण किए। इस अवसर पर सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाआंे का लाभः चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने शुक्रवार को आकोड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर मंे अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणांे की समस्त समस्याआंे का शिविरांे मंे ही निस्तारण करने के प्रयास किए जाएं।
लेहरोदेवी को पेंशन,अनाथ भारूराम को मिला पालनहार का सहारा
बाड़मेर, 04 नवंबर। बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समिति मुख्यालयांे पर शुक्रवार को आयोजित हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर ग्रामीणांे के लिए वरदान साबित हुए। शिविरांे के दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई।
बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर ग्राम पंचायत मंे लेहरो देवी ने शिविर मंे उपस्थित उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा एवं विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को फरियाद सुनाई कि वह पिछले 13 साल से विधवा पेंशन के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन उसकी पेंशन स्वीकृत नहीं हो पा रही है। इसका एक पुत्र लालाराम भी दिव्यांग है। उसको भी पेंशन नहीं मिल रही है। इस मामले पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उपखंड एवं विकास अधिकारी शिविर मंे ही लेहरोदेवी को विधवा पेंशन एवं दिव्यांग लालाराम पुत्र नाथूराम को विकलांग पेंशन मंे लाभांवित करने की स्वीकृति जारी कर दस्तावेज सुपुर्द किए। पेंशन संबंधित दस्तावेज पाकर लेहरोदेवी बेहद खुश हुई। उसके मुताबिक उसके परिवार का गुजारा आसानी से चल सकेगा। लेहरोदेवी को विधवा पेंशन के रूप मंे प्रति माह 500 रूपए तथा उसके पुत्र लालाराम को भी प्रति माह 500 रूपए मिलेंगे। सिणधरी पंचायत समिति की अरणियानी महेचान ग्राम पंचायत मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर मंे विकास अधिकारी हीराराम कलबी के समक्ष अनाथ बालक भाउराम की पेंशन बंद होने संबंधित प्रकरण आया। इस पर विकास अधिकारी कलबी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मौके पर ही पालनहार योजना का आवेदन भरवाकर स्वीकृति जारी कराई। अनाथ भारूराम पुत्र नृसीगाराम मेघवाल को प्रति माह अब 1000 रूपए मिलेंगे। विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने बताया कि इस बालक के लिए आगामी सत्र से समाज कल्याण विभाग के छात्रावास मंे शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए है।
वर्ष 2017 के दौरान 29 सार्वजनिक तथा 21 ऐच्छिक अवकाश घोषित
बाड़मेर, 04 नवंबर। राज्य सरकार ने कलैण्डर वर्ष 2017 के दौरान 29 सार्वजनिक तथा 21 ऐच्छिक अवकाश घोषित किये हैं।
प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग पवन कुमार गोयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार पांच जनवरी, 2017 का गुरु गोबिन्द सिंह जयन्ती, गुरुवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, शुक्रवार 24 फरवरी महाशिवरात्रि, रविवार 12 मार्च होलिका दहन, सोमवार 13 मार्च धूलण्डी, बुधवार 29 मार्च चेटीचण्ड, मंगलवार 4 अप्रेल श्री रामनवमी, रविवार 9 अप्रेल श्री महावीर जयन्ती, शुक्रवार 14 अप्रेल गुडफ्राइडे, शुक्रवार 14 अप्रेल डॉ. अम्बेडकर जयन्ती, रविवार 28 मई महाराणा प्रताप जयन्ती, सोमवार 26 जून ईदुलफितर, सोमवार 7 अगस्त रक्षाबंधन, मंगलवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, मंगलवार 15 अगस्त जन्माष्टमी, गुरुवार 31 अगस्त रामदेव जयन्ती एवं तेजा दशमी, शनिवार 2 सितम्बर ईदुलजुहा, गुरुवार 21 सितम्बर नवरात्र स्थापन, गुरुवार 28 सितम्बर दुर्गाष्टमी, शनिवार 30 सितम्बर विजयदशमी, रविवार एक अक्टूबर मोहर्रम (ताजिया), सोमवार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयन्ती, गुरुवार 19 अक्टूबर दीपावली, शुक्रवार 20 अक्टूबर गोवर्धन पूजा, शनिवार 21 अक्टूबर भैया दोज, शनिवार 4 नवम्बर गुरुनानक जयन्ती, शनिवार 2 दिसम्बर बारावफात, सोमवार 25 दिसम्बर क्रिसमस डे तथा सोमवार 25 दिसम्बर, 2017 को गुरुगोबिन्द सिंह जयन्ती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह रविवार एक जनवरी, 2017 को क्रिसमस नव वर्ष दिवस, शुक्रवार 3 फरवरी देवनारायण जयन्ती, गुरुवार 9 फरवरी विश्वकर्मा जयन्ती, शुक्रवार 10 फरवरी स्वामी रामचरण जयन्ती, शुक्रवार 10 फरवरी गुरु रविदास जयन्ती, सोमवार 13 फरवरी गाडगे महाराज जयन्ती, मंगलवार 21 फरवरी महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती, गुरुवार 13 अप्रेल वैशाखी, 23 अप्रेल सैन जयन्ती, शुक्रवार 28 अप्रेल परशुराम जयन्ती, बुधवार 10 मई बुद्ध पूर्णिमा, शुक्रवार 12 मई शब-ए-बारात, शुक्रवार 23 जून जुमातुलविदा, रविवार 9 जुलाई गुरु पूर्णिमा, सोमवार 14 अगस्त थदडी, शुक्रवार 25 अगस्त गणेश चतुर्थी, शनिवार 26 अगस्त संवत्सरी, मंगलवार 5 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी, 29 सितम्बर महानवमी, रविवार 8 अक्टूबर करवा चौथ तथा मंगलवार 12 दिसम्बर, 2017 को पार्श्वनाथ जयन्ती का ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।