गुरुवार, 3 नवंबर 2016

जैसलमेर में विधिक सेवा सप्ताह 06 से 11 नवम्बर तक मनाया जाएगा



जैसलमेर में विधिक सेवा सप्ताह 06 से 11 नवम्बर तक मनाया जाएगा
सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों में दें पूरा सहयोग- जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शर्मा

जैसलमेर 03 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में जैसलमेर जिले में 06 नवम्बर से 11 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री गजानन्द शर्मा की अध्यक्षता में विधिक सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की गई। श्री शर्मा ने इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे सप्ताह के सफल आयोजन के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण को पूरा सहयोग प्रदान करावें। बैठक में जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कन्हैयालाल स्वामी, पूर्णकालिक सचिव (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा गौड़, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, पोकरण देवकुमार खत्री, न्यायिक मजिस्टेªट, महेन्द्र कुमार गोयल के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शर्मा ने बताया कि 06 नवम्बर को विधिक सेवा सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा एवं विशाल विधिक रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस सप्ताह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पुलिस, प्रशासन, श्रम कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को कहा कि वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करावें।

जिला कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधिक सेवा सप्ताह के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उसमें पूरा सहयोग प्रदान करें एवं सभी कार्यक्रमों को सफल बनावें।

पूर्णकालिक सचिव (मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पूर्णिमा गौड़ ने 06 से 11 नवम्बर तक प्रतिदिवस आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान विधिक रैली, सेमीनार, लोक अदालत इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। वहीं नाल्सा एवं रालसा द्वारा चलाए जाने वाले विधिक सेवा कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, संगठन, पेंशनर समाज, प्रशासन, पुलिस, पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, एनसीसी का भी पूरा सहयोग प्राप्त किया जाएगा।

--------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें