गुरुवार, 3 नवंबर 2016

अजमेर मेले में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करें - संभागीय आयुक्त



अजमेर मेले में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करें - संभागीय आयुक्त
अजमेर, 3 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोई कठिनाई ना हो साथ ही उनकी सुविधा के लिए पेयजल, चिकित्सा, यातायात, विद्युत की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

संभागीय आयुक्त गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मेले में देश-विदेश से अनेक पर्यटक एवं ग्रामीणजन आते है उन्हें यथा संभव सुविधाएं मुहैया करायी जाए साथ ही मेला क्षेत्रा में सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक विभाग द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा हर स्तर पर पूरी तरह मुश्तैद रहने की हिदायत दी। मेला क्षेत्रा में कहीं अतिक्रमण ना हो इसका ध्यान रखे तथा आवश्यकता होने पर उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस की मदद भी लें। खाद्य एवं पेयजल के नमूने नियमित रूप से जांच कराएं तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखी जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को बांसेली बाईपास का मार्ग सही करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने गत माहों के दौरान राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाओं को देखते हुए सभी से आग्रह किया की वे मेला क्षेत्रा में कोई भी संदिग्ध बात सामने आए तो उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के ध्यान में अवश्य लाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर हैल्प डेस्क भी बनाएगा। जहां से पर्यटकों को मेला संबंधी मार्गदर्शन एवं ब्रोशर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने विभिन्न घाटों पर सुरक्षात्मक चिन्ह अंकित करने की आवश्यकता बतायी ताकि श्रद्धालू गहरे पानी तक नहीं जाएं। इसके लिए घाटों पर सहायकों को भी तैनात किया जाए।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पुष्कर मेला प्रारम्भ हो चुका है जो आगामी 16 नवम्बर तक चलेगा। अष्टमी से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे वहीं पशुओं की रवन्ना दशमी से कटेगी। उन्होंने पशु पालन विभाग को 6 स्टेट के घोड़ों के लिए पवेलियन बनाने के निर्देश दिए। मेले में पशुओं के लिए खैलियों का निर्माण कराया गया है। वहीं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 9 उपसमितियों का गठन भी किया गया है। मेले के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा।

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्ल्लग्गन ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पार्किंग क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। वाहनों को प्रवेश पास सीमित रहेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त जवान तैनात किए गए है। सावित्राी माता मन्दिर एवं महाराणा प्रताप स्मारक स्थलों पर अतिरिक्त जाप्ता रहेगा। घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है तथा बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास होगा। विश्राम स्थली को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग होगा। जेबकतरों एवं धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी तथा इसकी सावचैती के लिए जगह-जगह सूचना अंकित की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्रा पर कड़ी नजर रखने के लिए 4 जगह ऊंची मचान भी बनायी जाएगी।

बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा चैकियों की स्थापना कर दी गई है। जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगी। नगर पालिका द्वारा पूरे पुष्कर को चार जोन में बांटकर पुख्ता सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्य के लिए 400 अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएंगे। रोडवेज द्वारा 100 बसे बाहर से मंगायी गई है ताकि आवागमन के पर्याप्त साधन उपलब्ध रहे। जलदाय विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है। पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। चिकित्सा विभाग द्वारा 27 चिकित्सा टीमे लगायी गई है जहां पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहेगी।

इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर श्री मनमोहन व्यास, एडीए के सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़ सहित नगर पालिका, रोडवेज, रेलवे, पर्यटन, जलदाय, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, डेयरी के अधिकारीगण उपस्थित थे।







जिले के किसान करवा सकेंगे अपनी फसलों का बीमा

बीमा प्रीमियम पर सरकार दे रही है अनुदान

फसल खराबे पर मिलेगा मुआवजा


अजमेर, 3 नवम्बर। जिले के किसान अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के अन्तर्गत करवाकर फसल खराबे की स्थिति में मुआवजे के हकदार हो सकते है। फसल बीमा के लिए सरकार द्वारा नियमानुसार बीमा प्रीमियम पर अनुदान दिया जा रहा है। यह जानकारी कृषि विभाग के उपनिदेशक वी.के.शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह योजना राजस्थान राज्य के 33 जिलों में लागू हो गई है। अजमेर जिले में योजना के क्रियान्वयन के लिए इफ्को-टोकियो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी का चयन किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में भूमिधारक व बटाईदार, फसली ऋण लेने वाले कृषक तथा गैर ऋणी कृषक द्वारा फसलों का बीमा करवाया जा सकेगा। एक कृषक अधिकतम 7 हैक्टर तक अधिसूचित फसलों का बीमा अनुदानित दर पर करा सकता है। जिले में गेहू, जौ, चना, सरसों, तारामीरा तथा जीरा की फसलें योजनान्तर्गत अधिसूचित है।

उन्होंने बताया कि समस्त ऋणी कृषकों का बीमा बैंको द्वारा अनिवार्य आधार पर सात हैक्टेयर भूमि पर बोई गई फसल का अनुदानित दर पर किया जाएगा। इसी प्रकार गैर ऋणी कृषकों द्वारा आॅन-लाइन घोषणा पत्रा भरकर बीमा प्रस्ताव ई-मित्रा केन्द्रों, बैंको एवं बीमा कम्पनी द्वारा राज्य सरकार के बीमा पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। इसमें कृषक का नाम, पिता का नाम, ग्राम, खाता नं., पटवार सर्किल, तहसील, बैंक खाता संख्या, बैंक के आईएफएससी कोड, कृषक की आधार संख्या, भामाशाह कार्ड संख्या, मोबाइल नम्बर तथा महिला अथवा पुरूष, अनुसूचित जाति, जनजाति अथवा अन्य कृषक श्रेणी और बीमित रकबा का विवरण शामिल करना होगा।

श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के आवेदन के साथ गैर ऋणी कृषकों को बीमा के लिए प्रस्तावित खाता की नवीनतम जमाबंदी नकल एवं अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। बीमित कृषक द्वारा जिस कृषक से बंटाई पर जमीन ली गयी है, वह संबंधित खातेदार से लिखित में यह शपथ पत्रा प्राप्त कर प्रस्तुत करेगा कि उस खातेदार के द्वारा बीमित कृषक को जमीन बंटाई पर दी गयी हैं। इस शपथ पत्रा में संबंधित कृषि भूमि का विवरण शामिल होगा। कृषक के निवासरत जिले की परिधि क्षेत्रा में ही बंटाई की भूमि मान्य होगी। इन शर्तो के पालन न होने की स्थिति में संबंधित गैर ऋणी कृषक का प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना का प्रस्ताव निरस्त माना जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीमा कम्पनी द्वारा अधिकृत एजेन्ट, मध्यस्थी गैर ऋणी कृषकों से प्रीमियम राशि नकद प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन बीमा कम्पनी को प्रीमियम का भुगतान आरटीजीएस अथवा एलईएफटी के जरिए ही किया जाएगा। बीमा कम्पनी द्वारा गैर ऋणी कृषकों को देय मुआवजे का भुगतान बैंको के माध्यम से संबंधित कृषक के बैंक खाते में तय समय सीमा में हस्तान्तरित करना होगा। ऋणी व गैर ऋणी कृषक सात हैक्टर से अधिक बोई गई फसल का बीमा पूर्ण प्रीमियम अदा कर करवा सकता है। कृषकों द्वारा अलग-अलग वित्तीय संस्थानों से कृषि ऋण लेने की स्थिति में एक अधिसूचित क्षेत्रा एवं फसल का बीमा एक ही संस्थान से करवाना होगा। कृषक यदि दोहरा बीमा करवाने का प्रयास करता है तो बीमा पोर्टल उसे अस्वीकार कर देगा।

उन्होने बताया कि जिन ऋणी कृषकों ने अपनी अधिसूचित फसल के लिए नियमानुसार, फसलवार, तिथिवार तथा फसली ऋण बैंक से स्वीकृत करा कर आहरित किया हो उन्हे अधिसूचित फसल का बीमा सम्बन्धित बैंक के माध्यम से आवश्यक रूप से करना होगा। इसी प्रकार जिन गैर ऋणी कृषकों ने कृषि ऋण स्वीकृत नहीं करवाया हो उन्हें आॅन-लाइन प्रस्ताव पत्रा भरकर नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र, बैंक शाखा अथवा अधिसूचित बीमा कम्पनी के एजेण्ट के माध्यम से संबंधित बीमा कम्पनी में निर्धारित दर से फसल बीमा हेतु प्रीमियम राशि जमा करवानी होगी। संबंधित गैर ऋणी कृषक का बैंक में खाता होना आवश्यक है। ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों को फसल बीमा हेतु आधार नम्बर बैंक को उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि कृषक फसलों में हुए नुकसान की जानकारी बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18001035499 पर नुकसान के 48 घण्टे के भीतर बीमा कम्पनी के कार्यालय में दे सकते है। साथ ही कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय में फोन से या लिखित रूप से भी नुकसान की सूचना प्रदान की जा सकती है। इस योजना के अन्तर्गत वर्षा में कमी अथवा विपरित मौसमीय परिस्थितियों में बुवाई नही होने की स्थिति में असफल बुवाई की श्रेणी में आने पर, खडी फसल (बुवाई से कटाई) में सूखा, सूखा अवधि, बाढ, जलप्लावन, कीट एव व्याधि, भूस्खलन, प्राकृतिक आग एवं बिजली का गिरना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, टाइफून, समुद्री तूफान, हरीकेन एवं टोरनेडो से होने वाले उपज में नुकसान के लिये क्षेत्रा आधार पर व्यापक जोखिम बीमा कवर उपलब्ध रहेगा। इसी प्रकार फसल कटाई उपरांत सूखने के लिये खेत में काटकर फैलाकर छोडी गई फसल को चक्रवात, चक्रवाती वर्षा एवं असामयिक वर्षा से होने वाले नुकसान के लिये कटाई उपरांत अधिकतम 02 सप्ताह (14 दिन) की अवधि के लिए एवं अधिसूचित क्षेत्रा में पृथक खेतों में ओलावृष्टि, भू-स्खलन एवं जलप्लावन से व्यक्तिगत आधार पर हुए नुकसान के लिए भी मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के लिए जीरा, चना, सरसों तथा तारामीरा की फसलों के लिए 30 नवम्बर तथा जौ एवं गेंहू की फसलों के लिए 31 दिसम्बर तक बीमा करवाया जा सकता है। प्रति हैक्टेयर बीमीत राशि जौ के लिए 22 हजार 355, जीरा के लिए 36 हजार 74, चना के लिए 15 हजार 224, सरसों के लिए 20 हजार 536, तारामीरा के लिए 16 हजार 371 तथा गेंहू के लिए 31 हजार 16 रूपए निर्धारित की गई है। कृषक को प्रति हैक्टेयर जौ के लिए 335, जीरा के लिए एक हजार 804, चना के लिए 228, सरसों के लिए 308, तारामीरा के लिए 246 तथा गेंहू के लिए 465 रूपए का प्रीमियम जमा करवाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें