बाड़मेर सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक आज
बाड़मेर, 04 नवंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी आदर्श ग्राम पंचायत मंे विकास योजनाआंे की क्रियान्वयन की समीक्षा के संबंध मंे शनिवार को बायतू पंचायत समिति के सभागार मंे दोपहर 12.15 बजे बैठक रखी गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे होने वाली इस बैठक मंे 29 अगस्त को दिए गए निर्देशांे की पालना, नवीनतम स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
प्रभारी मंत्री गोयल 12 नवंबर को करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा
बाडमेर, 04 नवंबर। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 12 नवंबर को समीक्षा बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि 12 नवंबर को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 को
बाड़मेर, 04 नवंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय गुरूवार 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।
अल्प संख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना के लिए
आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 नवंबर
बाड़मेर, 04 नवंबर। अल्प संख्यक मामलात विभाग ने अल्प संख्यक समुदाय के लिए संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2016-17 की ऑन लाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दी गई है। अतिरिक्त निदेशक के.के. माथुर ने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी, जिसे अब 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें