बालोतरा। बालोतरा में लगे कचरे के ढेर, शहर को स्वच्छ रखने में नाकाम नगर परिषद
रिपार्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में साफ सफाई और स्वच्छता के लिए जोर शोर से जुटे हुए है। पर नगर परिषद् बालोतरा के लिए शायद प्रधानमंत्री की देश को स्वच्छ बनाने की योजना का कोई सरोकार नहीं है। स्वच्छता अभियान में नगर परिषद् को फण्ड मिलने के बाद में शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं चढ़ प् रही है। नगर परिषद बालोतरा एक तरफ तो स्वच्छता अभियान चला रही है तो वही शहर में दूसरी तरफ कचरा रोड़ पर ही डाल कर इस अभियान की इति श्री कर रही है । शहर में अमूमन ऐसे नज़ारे आम हो चले है। हालांकि महीने में कभी कभार नगर परिषद् स्वच्छता अभियान में शहर की साफ सफाई करवा देती है पर लगातार साफ सफाई की व्यवस्था लागु नहीं होने से इस अभियान की महत्वता साबित नहीं हो रही। सड़को व् लूणी नदी के किनारे कचरे के ढेर लगे है। कचरे को मूक पशु खा रहे है जिससे प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से पशु भी काल कलवित ही रहे है व गंदगी भी फैल रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें