गुरुवार, 4 जून 2020

बाड़मेर ट्रेक्टर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष तीन ट्रेक्टर व 4 ट्रेक्टर की ट्राली जब्त करने में सफलता

बाड़मेर ट्रेक्टर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष  ,
तीन ट्रेक्टर व 4 ट्रेक्टर की ट्राली जब्त करने में सफलता
वाहन चोरी का मुख्य आरोपी गिरफतार

बाड़मेर -  दिनांक 20.5.2020 को प्रार्थी षेम्भूराम पुत्र श्री सिरामाराम जाति जाट निवासी सेवनियाला ने पुलिस थाना बायतू पर रिपोर्ट पेष कि की मेरा पुत्रश्किषनाराम नौसर भाखरी से ट्रेक्टर ट्रोली भरकर घर के पास ही सडक किनारे खडा कर खाना खाने हेतू घर आया वापिस गया तब तक कोई अज्ञात चोर ट्रेक्टर मय ट्रोली पत्थर भरे हुए चोरी कर ले जाना जिस पर प्रकरण संख्या 62/2020 धारा 379 भादसं थाना बायतू में दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।

विषेष टीम का गठन व प्रक्ररण का खुलासा:- श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार अति. पुिलस अधीक्षक श्री खीमसिंह भाटी एंव वृताधिकारी वृत बाडमेर श्री महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देषन में मन थानाधिकारी श्री ललित किषोर उ.नि. के नेतृत्व में श्री मोहनलाल हैड कानि., हैड कानि. राजाराम, हैड कानि. जेसारम, कानि. धर्माराम, कानि. डालूराम, कानि.गंगाराम, कानि. भरत कुमार, कानि. हरेन्द्र की टीम गठित कर प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाष शुरू की गई। दौराने तलाष साईबर टीम के श्री महिपालसिंह हैड कानि. व कानि. श्री भुपेन्द्रसिंह के सहयोग से तकनीकी सहायाता के आधार पर गिरधारीराम पुत्र श्री अचलाराम जाति जाट निवासी हूण्डों की ढाणी बायतु को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ करने पर मुलजिम द्वारा उक्त वारदात स्वीकार करने पर मुलजिम गिरधारीराम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में चोरी हुआ ट्रेक्टर मय ट्रोली मुलजिम गिरधारीराम की निषादेही में बरामद किये गये। मुलजिम से गहनता पूर्वक अनुसन्धान जारी है।
ऐषो आराम की जिन्दगीं जीने के लिए ट्रेक्टर मय ट्रोलिया चुराना किया स्वीकार

           मुलजिम से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि मुलजिम गिरधारीराम से आज से करीबन 4-5 महिने पहले भोमाराम डउकिया नामक व्यक्ति से 20 हजार रूपयें में एक टैªक्टर मय ट्रोली खरीदी थी ट्रोली को आगे अधिक 70 हजार रूपयें में बिकने पर चोरी की वारदातें करना शुरू की, मुलजिम ने प्रभूराम वाम्भू नामक व्यक्ति से भी एक ट्रेक्टर ट्रोली खरीदना बताया एंव उसके बाद मुलजिम ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सायला जालौर व उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिम ने बताया कि पहले रेंकी करने के बाद चोरी की वारदात को अन्जाम देते है।

          मुलजिम गिरधारीराम की निषादेही में अलग अलग स्थानों से चोरी किये हुए उक्त प्रकरण के अलावा अन्य दो ट्रेक्टर व तीन ट्रोलियों को डिटेन कर थाना परिसर मंे सुरक्षार्थ खडे करवाये जाकर सम्बन्धित थानाधिकारीयों को को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। 
3 ट्रैक्टर मय 4 ट्राली के साथ गिरफ्तार मुलजिम गिरधारीराम


कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 13 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 2600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                   कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सेडवा द्वारा 4, चैहटन द्वारा 3, बीजराड व गिराब द्वारा 2-2 व थाना रामसर व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2600 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई।
इस अधिनियम के तहत अब तक 818 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,85,200/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

जालोर दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ,कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद

जालोर  दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ,कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद 

जालोर  कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियार बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में तासखाना बावड़ी, जालोर निवासी भैराराम पुत्र लालाराम वाल्मीकि को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। बताया जाता है कि भैराराम कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी समय से कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। उसके विरुद्ध पूर्व में मारपीट, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट व अपहरण सहित 23 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी कमलेश राव पुत्र भूरदान राव निवासी धाण, रेवदर हाल सांईराम बंगला शिवनगर, डीसा को गिरफ्तार उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी आले दर्जे का नकबजन है। इसके विरुद्ध भी हत्या का प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं।

जालोर कोरोना से तीसरी मौत सांचोर के युवक की पालनपुर में मौत

जालोर कोरोना से तीसरी मौत सांचोर के युवक की पालनपुर में मौत 

सांचौर शहर के जीनगर कॉलोनी निवासी एक 35 वर्षीय युवक की कोरोना से गुजरात के पालनपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक का सांचौर में भी सैंपल लिया गया था, लेकिन यहां उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि दो दिन बाद गुजरात के पालनपुर में उसका फिर सैंपल लिया तो वहां पर उसे पॉजिटिव बताया गया। पालनपुर में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिले में काेराेना से यह तीसरी माैत है। बताया जाता है कि 7 मई को परिवार के साथ यह युवक मुंबई से आया था। यहां अाकर वह क्वारेंटाइन में रहा, लेकिन क्वारेंटाइन की अवधि खत्म होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सांचौर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। । 1 जून को पालनपुर में युवक का सैंपल लिया तो उसे काेराेना पॉजिटिव बताया गया, लेकिन मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इधर, भैंसवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती 36 और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको छुट्टी दे दी गई है। अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 28 है। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 256 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

मृतक का सांचौर में 30 मई को लिया सैंपल निगेटिव, 1 जून को पालनपुर में पॉजिटिव

युवक की तबीयत खराब होने के बाद 30 मई को सांचौर में सैंपल लिया था, जिसकी मंगलवार काे मिली रिपोर्ट में उसे निगेटिव बताया गया था। 1 जून को जब युवक काे पालनपुर में भर्ती करने के बादा चिकित्सकों ने उसका सैंपल लिया ताे वहां उसे पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद युवक का पालनपुर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, कोरोना से गुजरात में युवक की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि प्रशासन ने उसके मकान की गली तक बंद नहीं कराई। यहां तक कि सांचौर निवासी युवक की मौत होने की जानकारी सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल तक को भी नहीं थी। उन्हाेंने बताया कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है, पता करता हूं। इस बीच चिकित्सा प्रशासन काे जानकारी मिली ताे बुधवार देर शाम मृतक के निवास वाली गली बंद कराने की तैयारी की जा रही थी।

अाहाेर : काेराेना काे हरा घर लौटे, परिजनाें ने िकया स्वागत

अाहाेर कस्बे के बोटियावास एवं मेघवालों के वास के दो युवकों ने आखिरकार कोरोना को हराकर बुधवार की शाम घर पहुंचने पर परिजनों सहित माेहल्लेवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया। कस्बे के मेघवालों के वास निवासी फूलाराम एवं बोटियावास निवासी रमेश कुमार के मुम्बई से गांव पहुंचने के बाद सैंपल जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन द्वारा भैसवाडा स्थित कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में रखा था। फूलाराम की जांच रिपाेर्ट निगेटिव आने पर बुधवार को उसे डिस्चार्ज किया। जैसे ही फूलाराम अपने माेहल्ले में पहुंचा तो माता जमनादेवी उसकी अारती उतारी तथा परिजनों व माेहल्लेवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ तालियां बजाकर उनका स्वागत कर घर में प्रवेश करवाया। इधर, बोटियावास निवासी रमेश कुमार के भी घर पहुंचने पर परिजनों ने खुशी जाहिर की व ग्रामीणाें ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

अच्छी खबर : अब केवल जिले में 28 कोरोना एक्टिव केस

जिले में 36 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको छुट्टी दे दी गई हैं, वहीं अब केवल 28 कोरोना के एक्टिव केस हैं। सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में अब तक कुल 13309 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 11763 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, वहीं 836 सैंपल की िरपाेर्ट का इंतजार हैं। बुधवार को जिले में 559 टीमों ने 7 हजार 895 घरों का सर्वे कर 27 हजार 173 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

लापरवाही परिजनों का सैंपल ले रहे हैं

 सांचाैर के वार्ड संख्या 12 स्थित जीनगर कॉलोनी में एक युवक तबीयत बिगड़ने पर शहर के निजी हॉस्पिटल में 28 मई को भर्ती हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर विभाग ने 30 मई को उसका सैंपल लिया था ताे रिपोर्ट निगेटिव आई। बाद में 31 मई को पालनपुर में उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिली अाैर वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के सैंपल ले लिए हैं, वहीं उसके मोहल्ले को सील किया जा रहा है। - ओमप्रकाश सुथार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, सांचौर

बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया

 बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया

महिला थाना बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है। पढ़े-लिखे और नौकरशाही परिवार में तीन तलाक का यह पहला मामला है।

अंबेडकर कॉलोनी बाड़मेर निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि वह ग्रेजुएट तक पढ़ी हुई है। उसका निकाह 7 फरवरी 2014 को रीति रिवाज से मुराद खां पुत्र कमाल खां निवासी गागरिया हाल निवासी ऑफिसर कॉलोनी बाड़मेर के साथ हुआ था। विवाह में पिता ने दहेज में सोने-चांदी के गहने, टीवी, फ्रीज सहित अन्य सामान दिया था। शादी के करीब तीन साल तक पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध रहे। विवाहिता ने बताया कि वाे पढ़ना चाहती थी, पति मुराद खां, ससुर कमाल खां व सासू भी पढ़े-लिखे है। उसे पढ़ने से रोक दिया और कहा कि तुझे पढ़ाने के लिए ससुराल पक्ष के पास खर्चा नहीं है। जबकि पति और ससुर दोनों सरकारी कर्मचारी है। डिमांड करते रहे कि दहेज के लिए प्लॉट, गाड़ी लेकर आए। दहेज को लेकर विवाहिता को पति, सास-ससुर परेशान करते रहे। विवाहिता अपने परिवार को टूटने से बचाने के लिए कुछ समय तक सब कुछ सहन करती रही। इसके बाद पिता को आप बीती बताई। इस पर विवाहिता के पिता ने समाज के मौजिज लोगों के साथ विवाहिता के ससुराल जाकर समझाइश की। 6 दिसंबर 2019 को समझाइश के बाद विवाहिता को पीहर से वापस ससुराल छोड़ा था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे बातचीत नहीं की। विवाहिता पढ़ना चाहती है, लेकिन ससुराल ने पढ़ाने की बात स्वीकार नहीं की। 5 दिन बाद ससुराल में रहने के बावजूद भी पति ने विवाहिता से बात तक नहीं की।
इसके बाद 9 दिसंबर को विवाहिता का भाई ससुराल आया। तब विवाहिता ने उसके साथ होने वाली प्रताड़ना को बताया। इस दौरान विवाहिता के भाई के सामने पति ने तलाक, तलाक, तलाक तीन बार बोला और कहा कि उसे तीन तलाक दे दिया है, मायके चली जा। 10 दिसंबर 2019 को उसके ससुर ने घर से निकाल दिया। पिछले काफी समय से वो परिवार को टूटने से बचाने के लिए के डर से पुलिस तक नहीं पहुंची। पति, सास-ससुर नहीं माने और 20 मार्च को विवाहिता को एक लेटर लिख कर दिया और कहा कि वो तलाक देना चाहता है, तीन तलाक पहले भी बोल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर गाड़ी खाली करते हुए चीण ऊपर गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत

बाड़मेर गाड़ी खाली करते हुए चीण ऊपर गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत

बाड़मेर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाबार चौराहा के पास गली में चीणों की आखली पर गाड़ी खाली करते हुए चीण ऊपर गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नशे में युवक चीणे खाली कर रहा था और खुद को संभाल नहीं पाया। इससे चीण उसके सिर पर गिर गई। घटना के बाद एंबुलेंस 108 से घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाल रामप्रताप चारण ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि महाबार चौराहे के पास राजू आचार्य की चीणों की आखली पर एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि रात 10 बजे आखली पर गाड़ी खाली कर रहे थे, इस दौरान मोहनलाल पुत्र राजूराम जाट निवासी बूठ जेतमाल हाल निवासी इंदिरा कॉलोनी भी गाड़ी खाली करवा रहा था। चीणों को गाड़ी से उतारने के दौरान दूसरी चीण में युवक संभल नहीं पाया और चीण सिर के ऊपर गिर गई। खुद शराब के नशे में भी था। घटना के बाद घायलावस्था में युवक को जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है। इधर युवक के परिजनों तक संपर्क कर सूचना दी गई। गुरुवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।

गाड़ी को खाली कर रहे मजदूरों ने बताया कि पिछले 10-15 साल से मोहनलाल चीणों की गाडिय़ां खाली करने का काम करता है, वो भी उनके साथ ही काम कर रहे थे। इस हादसे के बाद उन्हें भी आघात पहुंचा है। मोहनलाल नशे में था, हमारे मना करने के बावजूद भी उसने कहा कि वो काम करेगा। खाने का टिफिन भी साथ लेकर आया था। गाड़ी से एक चीण उतारी थी और दूसरी चीण उतारने के दौरान मोहनलाल ने कंधा दिया ही था कि चीण कंधे से निकल गई और मोहनलाल के ऊपर गिर पड़ी। इससे मोहनलाल के सिर से खून बहने लगा। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया तो मौत हो गई।

बाड़मेर दो कोरोना पॉजिटिव मिले ,एक महावीर नगर दूसरा उत्तरलाई ,कुल हुए 105

बाड़मेर दो कोरोना पॉजिटिव मिले ,एक महावीर नगर दूसरा उत्तरलाई ,कुल हुए 105 


बाड़मेर कुछ दिनों के लिए काेराेना पॉजिटिव केस से राहत मिलने के बाद पिछले दो दिनों में पांच पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को बाड़मेर शहर के महावीर नगर व उत्तरलाई में कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसी के साथ अब तक पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या 105 तक पहुंच गई है। जबकि बाड़मेर शहर में अब तक 10 रोगी सामने आ चुके है। इसमें दो एक्टिव है, बाकी 8 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 76 पहुंच गई है। अब 29 रोगी ही एक्टिव है। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने 122 सैंपल लिए। इसी के साथ सैंपल का आंकड़ा 5959 तक पहुंच गया है।

महावीर नगर में पॉजिटिव केस आने के बाद बाड़मेर एसडीएम नीरज मिश्र, डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर कमलेश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से पूरे इलाके को सील किया गया। एसडीएम ने कोरोना पॉजिटिव इलाके के एक किमी. में कर्फ्यू घोषित करते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। महावीर नगर इलाके में आमजन के लिए आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी तरह उत्तरलाई इलाके में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पॉजिटिव मरीज को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया है। वहीं उसी इलाके में सेनेटाइजर छिड़काव और सर्वे शुरू किया।
ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली फिर भी काेरोना पॉजिटिव

महावीर नगर में आए कोरोना पॉजिटिव युवक की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आ रही है। झालावाड़ निवासी 34 वर्षीय युवक बाड़मेर में तेल क्षेत्र की कंपनी में काम करता है। पिछले दो माह से बाड़मेर में ही है, कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, इसके बावजूद कोरोना सैंपल लिए जाने पर वो पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रोगी को कोविड सेंटर में भर्ती किया है।

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किए लोकार्पण, पोकरण नगरपालिका के 14 नवनिर्मित भवनों का हुआ लोकार्पण नगरीय विकास के लिए सरकार भरसक प्रयासरत - शाले मोहम्मद

 जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किए लोकार्पण,

पोकरण नगरपालिका के 14 नवनिर्मित भवनों का हुआ लोकार्पण

नगरीय विकास के लिए सरकार भरसक प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 03 जून/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश सरकार नगरीय विकास की दिशा में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से सार्थक प्रयासों में जुटी हुई है और महानगरों से लेकर छोटे-छोटे शहरों तक में बुनियादी लोक सेवाओं और सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार में नए आयाम स्थापित होंगे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बुधवार को पोकरण में आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता पोकरण नगरपालिका के अध्यक्ष आनंन्दीलाल गुचिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली तथा अधिशाषी अधिकारी सुनिल कुमार बोडा उपस्थित थे।

केबिनेट मंत्री ने बुधवार को पोकरण नगरपालिका की ओर से शहर में नगरपालिका मद से निर्माण करवाये गये 14 भवनों का फीता काटकर व पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पोकरण नगरपालिका द्वारा लाखों रुपये की धनराशि खर्च कर जो निर्माण और विकास कार्य कराए गए हैं उनसे पोकरण के नगरीय विकास को मजबूती मिली है तथा इन कार्यों का लाभ क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सामुदायिक और आंचलिक गतिविधियों को सम्बल प्रदान करेगा।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा आम जन के कल्याण और क्षेत्रीय विकास के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी  दी और पूरी जागरुकता के साथ आगे आकर इनका लाभ पाने का आह्वान किया।

 इन भवनों का हुआ लोकार्पण

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान नगरपालिका पोकरण कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कार्यालय कक्षों, राजकीय अस्पताल, केन्द्रीय बस स्टेण्ड व रामप्रोल में निर्मित शौचालयों, छीपा समाज, देशान्तरी समाज सामुदायिक भवन, सत्संग भवन, विभिन्न श्मशानों में विकास के कार्य, तथा व्यासों की बगेची, मेहरलाई तालाब पर सभाभवन का निर्माण कार्य, माली समाज श्मशान में प्याऊ व शौचालय निर्माण के साथ ही रामदेवरा रोड पर स्थित विश्रामगृह निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

---000---

जैसलमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की फेक आई डी बना पैसे मांगे ,मुकदमा दर्ज़

जैसलमेर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की फेक आई डी  बना पैसे मांगे ,मुकदमा दर्ज़ 

जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा के फेसबुक अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर को किसी व्यक्ति ने अपने प्रोफाइल पिक्चर लगाकर लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। जिसके बाद जैसलमेर एएसपी राकेश कुमार बैरवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऐसे किसी भी पैसे नहीं देने की अपील की। एएसपी राकेश बैरवा ने बताया कि उनकी पुरानी फोटो को मुरारीलाल नामक अकांउट की प्रोफाइल पिक्चर बनाकर मैसेंजर से पैसे मांगकर दुरूपयोग किया गया है।
इस संबंध में पता करने पर जानकारी मिली है कि करौली में एक कांस्टेबल के परिजनों द्वारा प्राेफाइल पिक्चर लगाकर पैसे मांगे जा रहे थे। इस पर करौली व जैसलमेर मे आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मानवीयता निभाने में अव्वल रहे जैसलमेर और सम के विकास अधिकारी

मानवीयता निभाने में अव्वल रहे जैसलमेर और सम के विकास अधिकारी

 जैसलमेर कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन के दौरान लोगो को सुरक्षित रखने के लिए  जिला प्रशासन द्वारा जो बेहतरीन प्रयास किया उनमे दो विकास अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही ,उच्च अधिकारियो के आदेशों की पलना को धरातल पर उतरने में इन अधिकारियो ने  कर दिया,जैसलमेर पंचायत समिति के  अधिकारी हीराराम  कलबी और सम समिति के विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ,इन दोनों अधिकारियो ने जिले में कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन  दौरान जो कार्य किया उसकी बेहतरी का प्रमाण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आधा दर्जन से अधिक ट्वीट इन अधिकारियो  कार्यो पर आधारित रहे ,तीन महीनो से अपने गृह जिलों से दूर रहकर कोरोना संक्रमणकाल में अपना महत्वपूर्ण योगदान  दिया ,

हीराराम  कलबी,  विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर

मानवीय गुणों से भरपूर ,लोगो की सदैव सेवा करने में तत्पर रहते हैं। इन्होने क्वारेंटाइन सेंट्रो ,होम आइसोलेसन केन्द्रो का ,निरीक्षण सत्रह हजार प्रवासी श्रमिकों के लिए आश्रय स्थलों और भोजन की व्यवस्था ,बाद में उन्हें उनके गृह जिलों तक बसों से पहुंचने की जिम्मेदारी ,ग्रामीण इलाको में जरूरतमंद परिवारों का खाद्य सुरक्षा में सर्वे चयन ,फिर उन तक नियमित खाद्य सामग्री वितरित कराना ,नरेगा कार्यो में श्रमिकों को लाभान्वित करना ,पाकिस्तान विस्थापित परिवारों के लिए भोजन सामग्री की व्यवस्था जैसे कार्य बखूबी किया ,इन्होने मानवता दिखते हुए एक श्रमिक महिला चंदा पत्नी तिकाल निवासी मध्य प्रदेश  जिसकी डिलीवरी एक दिन पहले ही हुई यात्रा करने से रोक उसके लिए जवाहर नगर में रहने की व्यवस्था के साथ उसके लिए घी ,गुंड ,अजवाइन ,जैसे पौष्टिक आहार की और एक दिन के मासूम बच्चे के लिए दूध और सप्लीमेंट पौष्टिक आहार की व्यवस्था चौदह दिनों तक तक तक की जब तक जच्चा और बच्चा पूर्णतः स्वस्थ न  हो गए ,उनके स्वस्थ होने के बाद ही उन्हें निजी वाहन से उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश रवाना किया ,नरेगा में सत्रह हजार श्रमिकों को रोजगार ,144 पाक विस्थापित परिवारों को खाद्य सामग्री ,23 प्रवासी परिवारों को रोजगार ,209 नए जॉब कार्ड बनाकर अपना कर्तव्य का पालन किया,8500 परिवारों को लॉक डाउन में नियमित रूप से खाद्य सामग्री के किट वितरण की जिम्मेदारी बखूबी निभाई ,

सुखराम विश्नोई विकास अधिकारी सम

पाकिस्तान की सीमा से लगती सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायतो में लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगो के लिए व्यवस्था करना सबसे दुरूह कार्य था ,तो श्रमिकों के लिए आश्रय स्थलों और भोजन की व्यवस्था ,होम आईसोलेट पर गए संदिग्ध कोरोना संक्रमितों की नियमित देखभाल ,क्वरेन्टीन सेंट्रो में व्यवस्थाएं करना ,प्रवासी लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना ,नरेगा कार्यो का सुचारु संपादन ,प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों तक भेजने की व्यवस्थाए करना ,अधिकारियो के आदेश की पालना करने में विश्नोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही,सहज ,सरल स्वाभाव के विश्नोई ने अपनी पंचायत समिति में एक भी परिवार को भूखा सोने नहीं दिया न  रोजगार से वंचित रखा,अपने कर्तव्य पालन के साथ इन्होने कई मौको पर मानव धर्म निभा अपना फर्ज अदा किया ,विश्नोई जालोर के निवासी हे करीब तीन माह से जैसलमेर में ही रहकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ,परिवार से फोन पर ही बातचीत कर लेते हैं ,कई बार उन्हें रात भर जागकर श्रमिकों के लिए व्यवस्थाएं जुटानी पड़ी ,





बुधवार, 3 जून 2020

बाड़मेर अश्लील फोटो खींच कर दो नाबालिग बहनों के साथ दो युवकों द्वारा सालभर से दुष्कर्म किए जाने का मामला

बाड़मेर   अश्लील फोटो खींच कर दो नाबालिग बहनों के साथ दो युवकों द्वारा सालभर से दुष्कर्म किए जाने का मामला 

बाड़मेर अश्लील फोटो खींच कर दो नाबालिग बहनों के साथ दो युवकों की ओर से सालभर से दुष्कर्म किए जाने का मामला महिला थाने में दर्ज हुआ है। आरोप है कि पिता काम के लिए घर से बाहर रहते थे, इस बीच दो युवकों ने बालिकाओं को बहला-फुसलाकर शादी की नियत से झांसे में ले लिया। इसके बाद सालभर से उन दोनों के साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म करते रहे। आरोप है कि जहां बालिकाअों की सगाई की थी वहां जाकर इन युवकों ने अश्लील फोटो दिखाकर दोनों बेटियों की सगाई भी तुड़वा दी। अब दो दिन पूर्व युवकों ने बालिकाओं का घर से अपहरण किया और भगा कर ले जा रहे थे। परिजनों को सूचना मिलने पर पीछा किया तो युवक गाड़ी छोड़ कर भाग गए।



महिला थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी तीन बेटियां है, तीनों नाबालिग है। तनवीर पुत्र लेखराज माली व नरेश पुत्र लूणाराम देशांतरी उसकी दो नाबालिग बेटियों को 2019 से परेशान कर रहे थे। दोनों युवकों ने उनकी दोनों बेटियों को बहला-फुसला कर झांसे में ले लिया। एक महिला पर भी आरोप लगाया कि वो उनकी दोनों बेटियों को बहला-फुसला कर खुद के घर बुलाकर दोनों युवकों से मिलाती थी। दोनों नाबालिग बेटियों के साथ दोनों आरोपियों के फोटो भी महिला ने मोबाइल से खींचे है। 29 मई को रात के दो बजे के आसपास पीड़ित पिता को उसके छोटे भाई ने फोन कर बताया कि उसकी दोनों नाबालिग बेटियों को आरोपी भगा कर ले जा रहे हैं। कुर्जा फांटा पर रवि पुत्र भागीरथ, श्रवण व अन्य ने गाड़ी को रुकवा रखा है। इस पर पिता दौड़ता हुआ मौके पर पहुंचा तो आरोपी युवक मौके से भाग चुके थे। मौके से गाड़ी में दस्तावेज, नशीली दवाइयां, कपड़े और मोबाइल बरामद हुए। दोनों बेटियों को डराने-धमकाने के कारण दो दिन तक दोनों ने कुछ नहीं बताया। 1 जून की रात को दोनों बेटियों ने मां को पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

बाड़मेर में दो दिन तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आने के बाद मंगलवार को एक साथ जिले में चार  कोरोना पॉजिटिव मिले है। बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मां-बेटी तो समदड़ी स्टेशन में एक युवक और एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये चारो कोरोना पॉजिटिव मुंबई से आए थे। अब सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75 पार पहुंच गई है। ऐसे में अब जिले में 28 रोगी एक्टिव है, जबकि 75 निगेटिव होने के साथ ही घर लौट चुके है। बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक किमी. के इलाके में प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया है।

बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने शतक छू लिया है। पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव केसों की रफ्तार थमी है, लेकिन अभी भी जिले भर से इक्के-दुक्के केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मुंबई से आई मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। प्रशासन ने मां-बेटी को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया है। सरदारपुरा इलाके में पुलिस फोर्स के साथ ही कर्फ्यू लगाकर बंद किया गया है। आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एक किमी. इलाके में अब दुकानें और आवागमन बंद रहेगा। समदड़ी स्टेशन में 11 दिन पहले धारावी से आया युवक अब कोरोना पॉजिटिव आया है।

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

22 मई को मुंबई से समदड़ी स्टेशन पहुंचे युवक का अब सैंपल लिए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की अोर से मुंबई से आने के बाद अब तक सैंपल नहीं लिया गया था। 31 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए 1 जून को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। 2 जून को 40 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक महिला भी कोरोना संक्रमित निकली है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची।

 बाड़मेर जिला अनलॉक होने के साथ ही कुछ लोग लापरवाह हो गए है। मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। जिले के सिवाना इलाके में भी निरीक्षण के दौरान ऐसे लोग मिले है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है, नहीं तो कोरोना फिर से फैल सकता है। आमजन से अपील है कि आप इस तरह की लापरवाही नहीं करें, नहीं तो खुद के साथ दूसरे के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं। कई दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है, लोग सोशल डिस्पेंसिंग को भूल रहे है, ये लापरवाही जानलेवा है। आमजन सतर्क रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखे। -डाॅ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ।
मुंबई से रवाना होकर एक दिन पूर्व बाड़मेर पहुंचे एक ही परिवार के पांच सदस्यों में दो पॉजिटिव निकले है। पति-पत्नी व तीन बेटियों एक ही कार से मुंबई से रवाना होकर 1 जून को बाड़मेर पहुंचे थे। 2 को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों के सैंपल लिए। इसमें 40 वर्षीय मां और 11 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि पति और दो अन्य बेटियों के सैंपल निगेटिव आए हंै। मुंबई से आने के बाद स्वत: ही पांचों होम क्वारेंटाइन हो गए थे। दोनों पॉजिटिव को कोविड सेंटर में लाया गया है, वहीं संपर्क में आए पति और दो बेटियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।
सीएमएचओ: मास्क नहीं लगाना लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा

जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा
जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग 
जवानों से समस्याओं के बारे ली जानकारी
कानिस्टेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली
           

 जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लगा हुआ था, उक्त लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस लगातार अलग अलग जगह पर मुस्तेदी से अपनी डयूटी को निर्वहण किया गया पुलिस के जवानों द्वारा लगातार 2 माह से ज्यादा अपने परिवारों से दूर रहकर लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से ड़यूटी दी गई जवानों द्वारा लगातार डयूटी पर मुस्तैद रहने की बदौलत जिला कोरोनो से जंग लडने में काफी हद तक सफल रहाा जवानों द्वारा अपने परिवारों से दूर रहकर लगातार डयूटी देने के लिए उनकी हौसला अफजाई एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए आज   जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सम्पर्क सभा का अयोजन किया गयाा इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व आर आई पुलिस लाईन अरुण कुमार निपु, उनि राजेश विश्नोई, हजूर खान एवं हवलदार मेजर डॉ जालमसिंह उपस्थित रहे।

इस सम्पर्क सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की समस्याअें को सुना तथा संबंधित को निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा कहॉ गया कि जिला पुलिस जैसलमेर एक परिवार है हम सब उस परिवार के सदस्य है सभी अपनी अपनी समस्याओं को एक दूसरे को बताया तथा अन्य किसी प्रकार कोई समस्या हो तो स्वयं को बताने की बात कही इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में पुलिस के जवान मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रृद्धांजली देते हुए सभी जवानो से कहॉ कि आपको किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो आप 24 घण्टे स्वयं से याह जिले के अन्य उच्चाधिकारियो से सम्पर्क करे आप की हरसम्भव मदद कि जावेगीा परन्तु इस प्रकार का कदम ना उठाये । इस प्रकार किसी परिवार कोई सदस्य अगर चला जाता है तो उसके परिवार के लिए बहुत ही बुरा होता है  अगर किसी भी पुलिस के जवान को कोई भी समस्या हो तो उसकी जानकारी स्वयं मुझे एवं जिले के अन्य उच्चाधिकारी को देवे आपका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग

इसी प्रकार के समस्त वताधिकारियों एवं थानाधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यालय एवं थानों पर  पुलिस के जवानो की मीटिंग का आयोजन किया गया तथा उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उनकी कोई भी समस्या हो उनके बारे में अधिकारियों को बताया उनका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

कानिटेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली

जिला पुलिस में तैनात कानिस्टेबल मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति हेतु जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू एवं मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए पुलिस लाईन जैसलमेर में एवं थानो में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा थानों में श्रृद्धांजली दी गईा

  

जैसलमेर जिला पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर  जिला पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

थाना पोकरण द्वारा भारी मात्रा मे स्मैक व डोडा पोस्त बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक प्लसर मोटरसाईकिल जब्त
इलेक्टीक कांटा व स्मैक पीने के पेपर व स्मैक व डोडा पोस्त बेचने के 29100 रूपये बरामद   
         
    जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के चलाये जा रहे अभियान के तहत राकेश बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व मोटाराम चौधरी वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे सुरेन्द्र कुमार नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में कानि सुभाष विश्नोई, मुकेश कुमार, पवनकुमार, जम्भेष्वरी म0कानि व विष्णु कानि चालक की टीम द्वारा आज दिनांक 02.06.2020 को दौराने नाकांबन्दी गिरधारीलाल पुत्र भंवरलाल जाति माली उम्र 31 साल  निवासी कोरियो का वास वार्ड नम्बर 02 पोकरण के कब्जा से 29100 रूपये नगदी, 29.80 ग्राम स्मेक एवं अवैध डोडा पोस्त का वजन 06 किलो 820 बरामद कर पुलिस थाना पोकरण में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

-------------------------------------------

              

मंगलवार, 2 जून 2020

जैसलमेर मनरेगा बनी वरदान ,बावन हजार से अधिक श्रमिकों को मिला रोजगार

जैसलमेर  मनरेगा बनी वरदान ,बावन हजार से अधिक  श्रमिकों को मिला रोजगार


जैसलमेर  काेराेना वैश्विक महामारी के बीच से पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है। हर कोई घरों में बंद है। जो लोग बाहरी मजदूरी पर गए हुए थे, वो भी इस संकट के बीच घर पहुंच गए। ऐसे में जोब कार्ड धारी श्रमिकों को

नरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है, इसके लिए जैसलमेर जिले में वर्तमान में 52931  लोगों को रोजगार मिल रहा है।  । नरेगा के तहत अब इन्हें  220 रुपए के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में इस कोरोना संकट में मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्र के उन गरीब लोगों के लिए वरदान बनी हुई है, जो काम नहीं

मिलने से घर पर बैठे थे। पंचायतीराज विभाग ने ऐसे प्रवासी मजदूरों से भी अपील की है कि जिन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है, वे ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर रोजगार के लिए आवेदन करें, उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।जैसलमेर  जिले में वर्तमान में 3 पंचायत समिति क्षेत्रों के 138 ग्राम पंचायतों में  1944 काम चल रहे  है।   फिलहाल पूर्व की ग्राम पंचायत अनुसार ही नरेगा, आवास योजना,  प्रधानमंत्री आवास ,अपना खेत अपना काम , नाड़ी खुदाई, ग्रेवल सड़क सहित अन्य सार्वजनिक काम हो रहे है। ऐसे में उन्हें रोजगार भी पूर्व पंचायत ही देगी।

368 प्रवासी परिवार को  रोजगार

जिला परिषद  जैसलमेर द्वारा 368  प्रवासी परिवारों को उनकी मांग पर रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं ,अब तक 562  प्रवासी परिवारों ने रोजगार के लिये पंजीयन कराया ,इसके विरुद्ध  551  परिवारों को जॉबकार्ड उपलब्ध  कराये गए हैं,2249 प्रवासी परिवारों का पूर्व में पंजीयन हो रखा हे ,226 परिवार व्यापारी वर्ग तथा सक्षम होने के कारन जॉब कार्ड बनाने के इच्छुक नहीं हैं ,सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से घर आए ऐसे प्रवासी मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा अपील की है कि वे बाहर से घर आ गए, लेकिन रोजगार की तलाश में खाली बैठे है। वे ग्राम पंचायत से मनरेगा के तहत रोजगार की मांग करें। आवेदन भर कर दें, ताकि रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।

कोरोना गाइड लाइन की पालना 

नरेगा कार्य स्थलों पर राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण कल में जारी गाइड लाइन की पालनार्थ सोसाल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं ,श्रमिक को व्यक्तिगत चौकड़ी बनाकर सप्ताह भर की टास्क दी जा रही हैं ,मेट हजारी चौकड़ी पर जेक  व्ही मस्कट कार्य स्थलों पर अनिवार्य कर दिए ,कार्यस्थल पर सेनेटाइजर रखे गए हैं ,समय समय पर हाथ धुलाई  जाते हें,नरेगा कार्यो का नियमित निरीक्षण विकास ,अधिकारी तकनीतिक सहायको ,अभियंताओं और खुद सी ई ओ द्वारा किया जा रहा हैं

मनरेगा कोरोना संकट में रोजगार दिलाने के लिए वरदान बनी हुई है।प्रधानमंत्री आवास योजना ,अपना खेत अपना काम  ,ग्रेवल सड़क, आवास योजना, नाड़ी खुदाई ,खरंजा। सहित कई तरह के काम मनरेगा के तहत चल रहा है। इसमें जैसलमेर के 52931 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। सरकार की ओर से बढ़ी मजदूरी की दर से इन्हें भुगतान किया जा रहा है। -ओमप्रकाश  ,सीईओ,जिला परिषद जैसलमेर

बाड़मेर16 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 3200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

    बाड़मेर  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 

    बाड़मेर16 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 3200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                  बाड़मेर  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली व समदडी द्वारा 3-3, षिव, बीजराड व सिणधरी द्वारा 2-2 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2400 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने ग्राहको को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा ऐसे 1 दुकानदार के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दुरी नही नही बनाकर रखते पाये जाने पर थाना सिणधरी द्वारा 2 व षिव द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 300 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।इस अधिनियम के तहत अब तक 717 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,66,300/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 



------------------------------------------------------------------------------------------------