सोमवार, 18 मई 2020

बाड़मेर पहाड़ी में ब्लास्ट के दौरान हादसे का मामला

घटनास्थल से ठेकेदार ने मिटाए ब्लास्ट विस्फोट के सबूत

माइनिंग विभाग का कहना घटना स्थल पर नहीं मिला कोई सबूत, पोस्टमार्टम में बारूद से विस्फोट से हुई मौत

बारूद से विस्फोट के बाद हुआ हादसा ठेकेदार पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज पुलिस जुटी जांच में

 बाड़मेर ,धोरीमन्ना पहाड़ी में अवैध खनन के लिए लम्बे बारूद से विस्फोट के दौरान हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सांचौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है रविवार सुबह धोरीमन्ना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया जानकारी के अनुसार पहाड़ी में पत्थर तोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से अवैध बारूद से ब्लास्ट किए जा रहे थे इसी के तहत शनिवार शाम को भी पत्थर तोड़ने के लिए हॉल में बारूद भरकर लाल डोरी में आग लगा दी  इसी दौरान खतरनाक विस्फोट हुआ और हादसा हो गया  हादसे में प्रभु राम पुत्र भगवानाराम उम्र 45 वर्ष निवासी शिव मंदिर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा युवक खमाराम  गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सांचौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार जहां ब्लास्ट हुआ वहां से ठेकेदार ने ब्लास्ट के सबूत ही नष्ट कर दिए रविवार सुबह पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.  परिजनों ने ठेकेदार पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज करवाकर घटनास्थल से बारूद का सैंपल लेने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

थानाधिकारी हरचंदराम ने बताया की गंगा देवी पत्नी प्रभूराम जाति विश्नोई निवासी शिवमन्दिर (नेड़ीनाडी) ने रिपोर्ट पेश कर बताया की मेरा पति प्रभूराम पुत्र भगवानाराम उम्र 45 वर्ष जाति विश्नोई निवासी शिवमन्दिर वाला पिछले एक वर्ष से पूनमाराम ठेकेदार के घर काम करता था । लॉकडाउन के दौरान घर नही जाने देने एंव मजदूरी को लेकर मेरे पति व जगदीश पुत्र पूनमाराम के बिच बोलचाल हुई जिसके बाद जगदीश मेरे पति प्रभूराम को हर समय परेशान करता था  इसका जिक्र मेरे पति ने टेलिफोन पर हुई बात तब बताया कि मेरी जगदीश से मजदूरी नही देने पर बहस हो गयी जिससे वो मुझझे से कठीन काम करवा रहा है व परेशान कर रहा है। तब वह शनिवार को साय 3-4 बजे पूनमाराम खिचड़ के घर आयी लगभग दो घटें इतजार के पश्चात जगदीश आया एंव मजदूरी व छुटटी देने की बात कही तो उसने कहॉ कि प्रभूराम से अभी कुछ काम है। आप यही बैठो तथा बाद में पूनमाराम खिचड़ के घर के पास पहाड़ी पर शाम 6 से 7 बजे के बिच जगदीश पुत्र पूनमाराम मेरे पति प्रभूराम एंव एक ओर आदमी पहाड़ी की तरफ गये एंव मुझे बोला कि आप थोड़ी दूर बैठ जाओं हम लोग बारूद भरकर आ रहे है फिर लाल डोरी का घातक एंव प्रतिबधित बारूद जगदीश पुत्र पूनमाराम ने वहॉ लगे सरियों में भरकर खुद नीचे आ गया एंव मेरे पति को निरीक्षण करने के लिए पहाड़ी पर भेजा जब मेरे पति पहाड़ी पर पहुचे तब जगदीश पुत्र पूनमाराम ने जानबूझ कर हत्या करने के आश्य से लाल डोरी में आग लगा दी जिससे खतरनाक विस्फोट हुआ एव मेरे पति जोर से नीचे आ गिरे एंव पूरा धुआ ही धुआ हो गया एंव मैं यह हादसा देखकर बेहोश हो गयी तभी वहॉ दूर खेत में काम रहे है सालूराम पुत्र रामूराम विश्नोई निवासी नेड़ीनाडी एंव मोहनलाल पुत्र ईशराराम जाति विश्नोई निवासी बारासण वहाँ दोडकर आये उन्होने देखा तो मेरे पति गभीर अवस्था में थें एव मुझे उन्होने संभालकर घर पहुचाया तभी जगदीश पुत्र पूनमाराम खिचड़ वहॉ मेरे पति को गाड़ी में डालकर वहॉ से  धोरीमन्ना के निजी अस्पताल लेकर आये तथा वहॉ से हमारे को बिना किसी के सूचना दिये ही साक्ष्य मिटाने के लिए प्रभूराम के मृत शरीर को साचौर की तरफ ले गया पुलिस ने मृतक के पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की

 बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
मृतक प्रभुराम की पत्नी ने सबका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया इस दौरान तीन डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में बारूद से ब्लास्ट के दौरान ही मौत की बात सामने आई है

सबूत नष्ट करने का भी लगाया आरोप
 मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर खनन के दौरान हुए हादसे  के बाद खनन क्षेत्र में जहां हादसा हुआ वहां सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने मौके पर आज हादसे के दौरान के सारे सबूत नष्ट कर दिए

माइनिंग विभाग की टीम पहुंची घटना स्थल
रविवार को बाड़मेर से माइनिंग विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद धोरीमन्ना पहुंची जहां टीम ने आज से को लेकर जानकारी ली तथा मौके पर जाकर जांच की माइनिंग विभाग के एईएन गग्नेश उपाध्याय माइनिंग विभाग उन्हें मौके पर हादसे के कोई सबूत नहीं मिले फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है उसके बाद ही कुछ स्पष्ट बता पाएंगे

जालोर सांचोर 17 ग्राम स्मैक पकड़ी ,दो गिरफ्तार


जालोर सांचोर 17 ग्राम स्मैक पकड़ी ,दो गिरफ्तार 

सांचोर मादक पदार्थो के साथ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व सांचौर पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्रसिंह के सुपरविजन में हुई कार्यवाही के दौरान सांचौर थानाधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सांकड सरहद में मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर स्मैक के साथ दो अलग- अलग जगहों से दो युवक को गिरफ्तार किया। सांचाैर पुलिस ने बताया कि सांकड निवासी आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र मोहनलाल बिश्नोई़ को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से ९ ग्राम स्मैक व दूसरे आरोपी को जिसे भी सांकड सरहद से बाबूलाल पुत्र लच्छाराम देवासी निवासी संाकड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ८ गर्म बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्मैक को लेकर लंबे समय से इसको बेच रहे थे। क्षेत्र में करीब दो दर्जन से ज्यादा गांवों में स्मैक तस्कर सक्रिय है। जो लॉक डाउन के दौरान भी स्मैक तस्करी का खुलेआम धंधा खुले आम करते देखे जा सकते है। जिसमें मुख्य रूप से दाता, सांकड़, पुर, अरणाय, हरियाली, डेडवा, जाखल, धानता, धमाणा का गोलिया, डावल, कारोला, बावरला, पालड़ी, आमली, खारा, वोढा, गुन्दाऊ, बिछावाड़ी, हाडेचा सहित आस- पास के दर्जनों गांव में स्मैक तस्कर सक्रिय है।

जालोर रानीवाड़ा नवी कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म ,सहेलियों ने आरोपियों का साथ दिया

जालोर रानीवाड़ा नवी कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म ,सहेलियों ने आरोपियों का साथ दिया 

जालोर रानीवाड़ा में आरोपी युवक व दो अन्य युवकों समेत पीड़िता की सहेलियाें के खिलाफ छात्रा के पिता ने दर्ज कराया मामला


जालोर रानीवाड़ा   स्थानीय पुलिस थाने में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ एक युवक व उसके दाे साथियाें ने सामूहिक दुष्कर्म कर लिया। इस मामले में पीड़ित छात्रा की दाे सहेलियाें ने भी अाराेपियाें का साथ दिया। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की रिपोर्ट पेश कर बताया कि लॉकडाउन की अवधि के समय उसकी पुत्री की दो सहेलियों के सहयाेग से आरोपी रानीवाड़ा निवासी सम्पतराम पुत्र अर्जुन मेघवाल ने ब्लैकमेल कर इन दो लड़कियों के मार्फत करीब एक महीने पहले उसकी पुत्री को माेबाइल दिया। मोबाइल देने के बाद आरोपी संपतराम मेघवाल ने बहला फुुसलाकर उसकी पुत्री के साथ फोटो व वीडियो ले लिए। इसके बाद आरोपी ने यह फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही रिपोर्ट में बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में अाराेपी संपतराम मेघवाल का उसके साथी नरेश कुमार मेघवाल, शिवा चौधरी व पीड़ित छात्रा की दो सहेलियाें ने भी साथ दिया। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी मिठूलाल ने बताया कि यह छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती है। उन्हाेंने बताया कि अाराेपी संपतराम मेघवाल ने उसको बहला-फुसलाकर उसके साथ फोटो लिए व वीडियो बनाकर वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाड़मेर कोरोना विस्फोट 12 नए कोरोना संक्रमित ,जिले में पहली मौत कोरोना से

 बाड़मेर कोरोना विस्फोट  12 नए कोरोना संक्रमित ,जिले में पहली मौत  कोरोना से 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का हमला जारी ,हैं आज एक साथ बारह कोरोना संक्रमित आने से प्रशासन सकते में गया ,इनमे दो पॉजिटिव जोधपुर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई जाँच मिले , दस पॉजिटिव बलतारा क्षेत्र के विभिन गाँवो से मिले,जबकि एक कोरोना पॉजिटिव की जोधपुर अस्पताल में मौत हो गई ,जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हैं ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की बालोतरा के 157 नमूनों की जांच में वागालोप में 5 , मूल की ढाणी में 2, बांकियावास में 1, पतासर में 1 एवं परेलिया में 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह नमूने 16 मई को लिए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कल्याणपुर क्षेत्र में 10 नए कोरोना पॉजिटिव  आये है।दो पॉजिटिव जोधपुर उपचार के दौरान आये , उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है।

जिले में पहली मौत  कोरोना से 

भाटों की ढाणी नागाणा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग तुलससिंह को हार्ट की बीमारी थी। 13, 14 व 15 मई को ज्यादा दर्द होने पर बालाजी हॉस्पीटल कल्याणपुर लाया गया। इसके बाद जीवन ज्योति हॉस्पिटल जोधपुर रेफर कर दिया। जीवन ज्योति जोधपुर में तबीयत ज्यादा खराब होने पर एमडीएम जोधपुर में भर्ती किया। शनिवार को सैंपल लिए, रविवार को पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद देर रात उनकी मौत हो गई।
--------------------------------------------------------

रविवार, 17 मई 2020

बाडमेर शहर में चौथा कोरोना पॉजिटिव गाँधी नगर में मिला , ,कुल इक्कीस हुए संक्रमित

बाडमेर शहर में चौथा कोरोना पॉजिटिव गाँधी नगर में मिला ,  ,कुल इक्कीस हुए संक्रमित


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज गाँधी कॉलोनी  निवासी एक व्यक्ति के नमूने की
जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह चौथा
कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 21  कोरोना पोजिटिव आ चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको
राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर
की गाँधी नगर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड
अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।गाँधी नगर में पूर्व में कोरोना मरीज मिल चूका हैं ,यहाँ प्रशासन ने कर्फ्यू लगा रखा हैं ।

व्ही रात्रि को इंदिरा कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे
इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना
संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड
अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे
है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा
कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,

-----------------------------------------




  

जैसलमेर *तेज़ हवाओ के साथ आई काली पीली आंधी ने जेसलमेर को ढका,दिन में हुई अँधेरी रात

जैसलमेर *तेज़ हवाओ के साथ आई काली पीली आंधी ने जेसलमेर को ढका,दिन में हुई अँधेरी रात

*सोनार किले के मुख्य प्रवेश द्वार आंधी से टूटा,*








*जैसलमेर सीमावर्ती रेतीले शहर जेसलमेर में आज फिर वह नजारा देखने को मिला जिसके लिए यह रेगिस्तानी इलाका ख्यातनाम है।।आज जैसलमेर में आई तेज़ हवाओ के साथ धूल भरी आंधी ने जैसलमेर को रेत की चादर ओढ़ा दी।।काली पीली आंधी कई सालों बाद जेसलमेर में आई।।ग्रामीण इलाकों में तूफानी आंधी से जमीन से आसमान तक धूल के गुब्बार उठे।।यह दृश्य रेगिस्तान की खास पहचान है पिछले कई सालों में ऐसी काली पीली आंधी नही आई।।पूरे जिले में  चारो तरफ रेत के बवंडर ही बवंडर।।आंधी तूफान की गति का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोनार किले के मुख्य प्रवेश द्वार पर कई क्विंटल बजनी लगे दरवाजे टूट कर गिर गए जिससे किले में आवागमन रुक गया।।इस मुख्य द्वार को दुश्मनों की सेना नही तोड़ पाई मगर आज आंधी की भेंट चढ़ गया।आंधी तूफ़ान से जीवन अस्त व्यस्त हो गया ।मौसम जिले का पूरा खराब होने के साथ ही बिजली गुल हो गई।।आंधी तूफान से कई पेड़ो और खम्भो के उखड़ने  के समाचार है।।कई घरों की छतें उड़ गई।वही ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान और झोंपड़े बड़ी तादाद में क्षतिग्रसत हो गए।।किसी की जान के नुकसान की कोई खबर निहि है।

--------------------------

बाडमेर ,अवैध खनन के दौरान विस्फोट से हादसा, एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल :-*

धोरीमन्ना से बड़ी खबर* 
बाडमेर ,अवैध खनन के दौरान विस्फोट से हादसा, एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल :-*

बाडमेर जिले के धोरीमन्ना पहाड़ी में देर रात पत्थर तोड़ने के लिए बारूद से विस्फोट के दौरान हुआ हादसा, दो लोग हुए गम्भीर घायल, दोनों को धोरीमन्ना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर किया रैफर, सांचौर ले जाने के दौरान बीच रास्ते में प्रभु राम पुत्र भगवाना राम निवासी नेङीनाडी की हुई मौत, दूसरा घायल युवक खमा राम की हालत गम्भीर, धोरीमन्ना पहाड़ी में पिछले कई वर्षो से अवैध खनन जारी, स्थानीय प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मौन,घटना के बाद खनन माफियों में मचा हड़कंप !

बाडमेर शहर में तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित

बाडमेर शहर में तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज इंदिरा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के नमूने की
जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह तीसरा
कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 20 कोरोना पोजिटिव आ चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको
राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर
की इंदिरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड
अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।।इंदिरा
कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे
इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना
संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड
अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे
है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा
कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,

बाडमेर तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित ,कॉलोनी में कर्फ्यू

बाडमेर तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित ,कॉलोनी में कर्फ्यू 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज इंदिरा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के नमूने की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह तीसरा कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 20 कोरोना पोजिटिव आ चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर की इंदिरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।।इंदिरा कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,

जैसलमेर एक ही नरुका परिवार के पांच योद्धा निभा रहे अपना फर्ज

जैसलमेर एक ही नरुका परिवार के पांच योद्धा निभा रहे अपना फर्ज 





 जैसलमेर कोरोना संक्रमण काल  में जैसलमेर के लोग समर्पण भाव से सुरक्षा और सेवा कार्यो में अपना फर्ज  निभा रहे हैं ,ऐसे ही नरुका परिवार के पांच भाई कोरोना संक्रमण से सुरक्षा में स्थानों पर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं ,ये हैं महेंद्र सिंह नरुका ,जीतेन्द्र सिंह नरुका ,अशोक सिंह नरुका प्रेम सिंह नरुका और प्रदीप सिंह नरुका ,प्रेम सिंह नरुका राजस्थान अर्बन होम गार्ड में हे फ़िलहाल जैसलमेर के सर्वाधिक हाई रिस्क हॉटस्पॉट पोकरण में सेवा कार्यो में जुटे हैं तो प्रदीप सिंह नरुका सहायक निरीक्षक राजस्थान पुलिस पद पर पोकरण में कानून व्यवस्था ,कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में व्यवस्थाए और पोकरण में लॉक डाउन की पलना कराने में लगे हैं ,प्रदीप सिंह हाई रिस्क एरिया में नियमित ड्यूटी देकर अपनी फ़र्ज़ अदायगी कर रहे हैं ,तो अशोक सिंह नरुका जम्मू के नरगोटा में भारतीय सेना में अपना फर्ज अदा कर रहजे हैं ,तो जीतेन्द्र सिंह नरुका अर्बन होम गार्ड में कोरोना ड्यूटी में अपना कर्तव्य निभा रहे ,जितेंद्र को शहरी क्षेत्र में सेवा का अवसर मिला ,इसी तरह महेंद्र सिंह नरुका भी अर्बन होम गार्ड में ड्यूटी अफसर के तहत शहरी क्षेत्र में अपना फर्ज अदा कर रहे हैं ,एक ही परिवार से तीन भाई अर्बन होम गार्ड एक राजस्थान पुलिस और एक भारतीय सेना में रहकर अपना अपना योगदान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा में दे रहे हैं ,

-------------------------------

शुक्रवार, 15 मई 2020

जालोर सरिता विश्नोई अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है

जालोर सरिता विश्नोई अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है



आमतौर पर पुलिस विभाग में पुरुषों का ही दबदबा देखने को मिलता है। लेकिन इस बदलते दौर में अब हमें हमारी सोच को भी बदलते की जरुरत है। आज हम आपको एक ऐसी महिला पुलिस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कड़े संघर्ष और सच्ची लगन से पुलिस विभाग में एक सब इंस्पेक्टर का पद हासिल किया। यहाँ तक पहुंचने का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। अपने बुलंद हौसले और कठोर परिश्रम के बलबूते इन्होंने महकमे में अपनी दबंग और निर्भिक छवि बना दी है। इनका रुतबा यहाँ ऐसा है कि अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है। अक्सर लीक  से हटकर काम करने वालों के पीछे कोई न कोई कारण होता है। इस महिला पुलिस अधिकारी से बात की, और कुछ ऐसे पहलु सामने आये जिसे जानकार आप इनके जज्बे को सलाम करेंगे।


ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी
मूलतः बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी तहसील के एक छोटे से गाँव बांड की निवासी सरिता विश्नोई एक ऐसे ग्रामीण परिवेश से आती है जहाँ की रूढ़िवादी परम्पराओं के आगे महिलाओं को सर उठाने की हिम्मत तक नहीं होती। एक किसान परिवार में पली बढ़ी सरिता बिश्नोई का बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनने का सपना था। जो इन्होने 2014 में एक सब इंस्पेक्टर बनकर पूरा किया। अभी जालोर जिले के रामसीन थाने में कार्यरत है। अपनी अनोखी कार्यशैली और बुलंद हौसले से इन्होंने यहाँ पर अपनी दबंग छवि बनाई है। स्थानीय लोग भी इनको अब दबंग सब इंस्पेक्टर विश्नोई मैडम कहकर बुलाने लगे है।


बाल विवाह हुआ तो ठाना पुलिस बनकर ऐसी प्रथा रोकेगी
फर्स्ट राजस्थान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन में उनका बाल विवाह हो गया था। समाज की इस रूढ़िवादी प्रथा के आगे सरिता के पिता भी बेबस थे और इसी के चलते सरिता की बचपन में ही शादी करवा दी गयी थी। लेकिन पिता ने ससुराल वालों के आगे शर्त रखी थी कि सरिता को सरकारी नौकरी मिल जाये उसके बाद ही ससुराल आएगी। तभी सरिता ने ठान लिया कि वह एक पुलिस अधिकारी बनेगी और इन रूढ़िवादी परम्पराओ को ख़त्म करवाएगी।

माता पिता ने बेटे की तरह पाला
सरिता विश्नोई का जन्म भले ही एक गरीब किसान परिवार में हुआ हो लेकिन इनके माता पिता ने अपनी तीनो संतानों को एक सक्षम और आत्मनिर्भर इंसान बनाने के लिए अपना हर संभव प्रयास किया। सरिता ने बताया कि पिताजी खेती करते थे, माँ घर का काम संभालती थी। परिवार में वे दो बहने और एक भाई थे। माता पिता ने हमेशा बहनो को भी लड़के की तरह ही पाला, पढ़ाया और हमेशा आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। मैंने जीवन में जितनी भी सफलता हासिल की है उसका श्रेय सिर्फ मेरे माता पिता को ही जाता है। उन्होंने हर पल मुझे हिम्मत दी और इस काबिल बनाया। चार साल पहले मेरे भाई की ह्रदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई तो मेरे पिताजी ने मेरी भाभी को भी एक बहु के बदले बेटी की तरह रखा।

जैसलमेरबिना मास्क 24 व्यक्तियों के विरूद्व की कार्यवाही

 जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने व बिना मास्क घूमने वालों
के विरुद्व कार्यवाही कुल 24 व्यक्तियों के विरूद्व की कार्यवाही

      जिला पुलिस अधीक्षक किरन कंग सिद्धु के आदेशानुसार, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार बैरवा व श्रीमान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्री श्यामसुन्दर सिंह आरपीएस के निर्देशन में किसनसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर के नेतृत्व में भंवरलाल उ॰नि॰ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने व बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्व कार्यवाही करते हुए कुल 24 व्यक्तियों का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जाकर अग्रिम कार्यवाही जारी  है।

बिग ब्रेकिंग जैसलमेर में चार पॉजिटिव और मिले ,एक दिन में छह पॉजिटिव

बिग ब्रेकिंग 
जैसलमेर में चार पॉजिटिव और मिले ,एक दिन में छह पॉजिटिव 

जैसलमेर सरहदी पर्यटन नगरी जैसलमेर में कोरोना संक्रमणका फैलाव  ग्रामीण अंचलो में   में तेजी से हो रहा हे,शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में सांकड़ा के मोतीसरा में दो प्रवासी पॉजिटिव मिलने  बाद जिले में चार कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं ,एक दिन में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं ,शाम को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार जैसलमेर में प्रवासियों में कोरोना का संक्रमण खुल कर सामने आने लगा हैं ,ये चार पॉजिटिव एक कनोई ,दो सिप्ला ,और एक मवा में मिला हैं ,प्रशासन को सुचना होते ही स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की  गाँवो की और रवाना हो गयी ,

जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा आश्रम से सामान चोरी करने के मामले में त्वरित कार्यवाही चोरी करने के आरोपीयान को किया गिरफतार, चोरी गया सामान बरामद

जैसलमेर   पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा आश्रम से सामान चोरी करने के मामले में त्वरित कार्यवाही
      चोरी करने के आरोपीयान को किया गिरफतार, चोरी गया सामान बरामद

  जैसलमेर वाक्यात मुकदमा हाजा इस प्रकार है दिनांक 05.05.2020 को प्रार्थी श्री चुतरसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 55 वर्ष पैशा खेती निवासी कुण्डलियो की ढाणी रामदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि वाल्मिकी आश्रम नाचना रोड़ रामदेवरा है जो मै चुतरसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी रामदेवरा इस आश्रम की सार संभाल करता हुं। लोकडाउन के कारण यह आश्रम बंद है वहां पर कोई नही रहता हैं। एक दो दिन मे मै सार सम्भाल करने हेतु आता जाता हुं। दिनांक 03.05.2020 को मै आश्रम गया तब आश्रम मे सारा सामान सही था मगर आज दिनांक 05.05.2020 को सुबह मै आश्रम गया तब आश्रम के आगे लगी विधुत डीपी लटक रही थी तथा आश्रम के पानी के टांके के अन्दर लगी मोटर व आश्रम मे लगे नल टूटे हुए थे जो चोरी कर ले गये। पानी की मोटर व आश्रम मे लगे नल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस
          प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक किरन कंग सिद्धु के आदेशानुसार, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार बैरवा व श्रीमान वृताधिकारी वृत पोकरण श्री मोटाराम आरपीएस के निर्देशन में, श्री दलपतसिंह चैधरी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में श्री बाबुसिंह सउनि, श्री सांगसिंह हैड कानि., श्री अर्जुनराम हैड कानि., श्री मांगीलाल विश्नोई कानि0, श्री सजयसिंह विश्नोई कानि., श्रीमति कमेश कुमारी मकानि. की टीम गठित कर प्रकरण हाजा में माल मुल. की तलाश की गई। दौराने तलाश मुखबिर सुचना अनुसार पुखराज मेगवाल द्वारा पुरानी मोटर बैचने की बात कस्बा रामदेवरा में कई लोगो को बताई जिसकी सुचना पुलिस को मिलने पर पुखराज पुत्र ओमाराम जाति मेगवाल निवासी रामदेवरा को दस्तयाब कर पुछताछ की गई दौराने पुछताछ जुर्म स्वीकार किया गया तथा चोरी की वारदात करने में अपने साथ झब्बरसिंह पुत्र भाखरसिंह जाति राजपुत निवासी जेतासर रामदेवरा होना बताया। जिस पर झब्बरसिंह की तलाश कर दस्तयाब कर पूछताछ की गई। मुल्जिमानों के कब्जा से वाल्मिकी आश्रम रामदेवरा में चोरी की गई पानी की मोटर, विधुत केबल व पानी के नल बरामद किये गये। मुल्जिमान को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये।

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस द्वारा राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत की गई कार्यवाही

लाॅकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 5 व्यक्तियो व सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 3 व्यक्तियो के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के  
      तहत कार्यवाही करते हुए 1300 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                   
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 लागु किया गया है, जिसके निर्देषानुसार सार्वजनिक/कार्य स्थल पर बिना फेस मास्क लगाये पाये जाने, दुकानदार द्वारा ऐसे व्ययिक्त को सामान विक्रय करना, सार्वजनिक स्थान पर थुकते, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ पाये जाने पर, पान, गुटका, तंबाकु का विक्रय करता पाये जाने पर, सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिस पर आज दिनांक 15.05.20 को सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली 2 व पुलिस थाना षिव द्वारा 3 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1000 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिम दुरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 3 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 300 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। इस प्रकार जिले राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कुल 8 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1300 रूप्ये की जुर्माना राषि वसूल की गई।
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार के निर्देषानुसार सार्वजनिक/कार्य स्थल पर फेस मास्क लगाने, दुकानदार द्वारा बिना फेस मास्क व्ययिक्त को सामान विक्रय नही करना, सार्वजनिक स्थान पर थुकना व शराब नही पीना, पान, गुटका, तंबाकु का विक्रय नही करना, सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिक दूरी बनाकर रखना उक्त निर्देषा की पालना की जावें। उक्त निर्देषो की पालना नही करने पर उनके विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कठोर कानुनी कार्यवाही की जावेगी।

   लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 15.05.20 को 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना पचपदरा:- 1. महेष पुत्र प्रेमाराम जाति जाट निवासी भीचरो की ढाणी उतेसर पुलिस थाना लुणी 2. नारायणराम पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी भीचरो की ढाणी उतेसर पुलिस थाना लुणी
पुलिस थाना बाखासर:- वनाराम पुत्र उदाराम जाति रेबारी निवासी हेमावास
पुलिस थाना धोरीमना:- मदनलाल पुत्र हेमाराम जाति जाट निवासी गोरा का तला धनाउ

एमवी एक्ट के तहत 76 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 19100 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 7 वाहनों को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 76 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 19100 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 7 वाहनांे को सीज किया गया।