जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा आश्रम से सामान चोरी करने के मामले में त्वरित कार्यवाही
चोरी करने के आरोपीयान को किया गिरफतार, चोरी गया सामान बरामद
जैसलमेर वाक्यात मुकदमा हाजा इस प्रकार है दिनांक 05.05.2020 को प्रार्थी श्री चुतरसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 55 वर्ष पैशा खेती निवासी कुण्डलियो की ढाणी रामदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि वाल्मिकी आश्रम नाचना रोड़ रामदेवरा है जो मै चुतरसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी रामदेवरा इस आश्रम की सार संभाल करता हुं। लोकडाउन के कारण यह आश्रम बंद है वहां पर कोई नही रहता हैं। एक दो दिन मे मै सार सम्भाल करने हेतु आता जाता हुं। दिनांक 03.05.2020 को मै आश्रम गया तब आश्रम मे सारा सामान सही था मगर आज दिनांक 05.05.2020 को सुबह मै आश्रम गया तब आश्रम के आगे लगी विधुत डीपी लटक रही थी तथा आश्रम के पानी के टांके के अन्दर लगी मोटर व आश्रम मे लगे नल टूटे हुए थे जो चोरी कर ले गये। पानी की मोटर व आश्रम मे लगे नल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक किरन कंग सिद्धु के आदेशानुसार, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार बैरवा व श्रीमान वृताधिकारी वृत पोकरण श्री मोटाराम आरपीएस के निर्देशन में, श्री दलपतसिंह चैधरी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में श्री बाबुसिंह सउनि, श्री सांगसिंह हैड कानि., श्री अर्जुनराम हैड कानि., श्री मांगीलाल विश्नोई कानि0, श्री सजयसिंह विश्नोई कानि., श्रीमति कमेश कुमारी मकानि. की टीम गठित कर प्रकरण हाजा में माल मुल. की तलाश की गई। दौराने तलाश मुखबिर सुचना अनुसार पुखराज मेगवाल द्वारा पुरानी मोटर बैचने की बात कस्बा रामदेवरा में कई लोगो को बताई जिसकी सुचना पुलिस को मिलने पर पुखराज पुत्र ओमाराम जाति मेगवाल निवासी रामदेवरा को दस्तयाब कर पुछताछ की गई दौराने पुछताछ जुर्म स्वीकार किया गया तथा चोरी की वारदात करने में अपने साथ झब्बरसिंह पुत्र भाखरसिंह जाति राजपुत निवासी जेतासर रामदेवरा होना बताया। जिस पर झब्बरसिंह की तलाश कर दस्तयाब कर पूछताछ की गई। मुल्जिमानों के कब्जा से वाल्मिकी आश्रम रामदेवरा में चोरी की गई पानी की मोटर, विधुत केबल व पानी के नल बरामद किये गये। मुल्जिमान को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये।
चोरी करने के आरोपीयान को किया गिरफतार, चोरी गया सामान बरामद
जैसलमेर वाक्यात मुकदमा हाजा इस प्रकार है दिनांक 05.05.2020 को प्रार्थी श्री चुतरसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 55 वर्ष पैशा खेती निवासी कुण्डलियो की ढाणी रामदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि वाल्मिकी आश्रम नाचना रोड़ रामदेवरा है जो मै चुतरसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी रामदेवरा इस आश्रम की सार संभाल करता हुं। लोकडाउन के कारण यह आश्रम बंद है वहां पर कोई नही रहता हैं। एक दो दिन मे मै सार सम्भाल करने हेतु आता जाता हुं। दिनांक 03.05.2020 को मै आश्रम गया तब आश्रम मे सारा सामान सही था मगर आज दिनांक 05.05.2020 को सुबह मै आश्रम गया तब आश्रम के आगे लगी विधुत डीपी लटक रही थी तथा आश्रम के पानी के टांके के अन्दर लगी मोटर व आश्रम मे लगे नल टूटे हुए थे जो चोरी कर ले गये। पानी की मोटर व आश्रम मे लगे नल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक किरन कंग सिद्धु के आदेशानुसार, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार बैरवा व श्रीमान वृताधिकारी वृत पोकरण श्री मोटाराम आरपीएस के निर्देशन में, श्री दलपतसिंह चैधरी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में श्री बाबुसिंह सउनि, श्री सांगसिंह हैड कानि., श्री अर्जुनराम हैड कानि., श्री मांगीलाल विश्नोई कानि0, श्री सजयसिंह विश्नोई कानि., श्रीमति कमेश कुमारी मकानि. की टीम गठित कर प्रकरण हाजा में माल मुल. की तलाश की गई। दौराने तलाश मुखबिर सुचना अनुसार पुखराज मेगवाल द्वारा पुरानी मोटर बैचने की बात कस्बा रामदेवरा में कई लोगो को बताई जिसकी सुचना पुलिस को मिलने पर पुखराज पुत्र ओमाराम जाति मेगवाल निवासी रामदेवरा को दस्तयाब कर पुछताछ की गई दौराने पुछताछ जुर्म स्वीकार किया गया तथा चोरी की वारदात करने में अपने साथ झब्बरसिंह पुत्र भाखरसिंह जाति राजपुत निवासी जेतासर रामदेवरा होना बताया। जिस पर झब्बरसिंह की तलाश कर दस्तयाब कर पूछताछ की गई। मुल्जिमानों के कब्जा से वाल्मिकी आश्रम रामदेवरा में चोरी की गई पानी की मोटर, विधुत केबल व पानी के नल बरामद किये गये। मुल्जिमान को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें