जिला कलक्टर ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा,
जनसुनवाई कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, दिए समाधान के निर्देश
बुनियादी सुविधाओं और लोक सेवाओं को बेहतर बनाएं - नमित मेहता
जैसलमेर, 12 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिवड़ी, मण्डाई, लखा, मोढ़ा, कपूरिया आदि ग्राम्यांचलों का भ्रमण कर जनसुनवाई की और परिवेदनाएं सुनी तथा इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ पी. एस. गिल, तहसीलदार तुलछाराम विश्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने विशेष रूप से आमजन से जुड़ी सेवाएं जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, राशन व आंगनवाड़ी पोषाहार व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया एवं इनसे संबंधित समस्याएं जानी। उन्हाेंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर सेवाएं प्रदान कर धरातल पर लोगों को राहत पहुंचाए।
जिला कलक्टर ने रिवड़ी में जनसुनवाई के दौरान पूर्व सरपंच छत्रपाल पालीवाल एवं अन्य ग्रामीणों की मांग पर वर्तमान में संग्रामसिंह ढाणीमें घरेलू विद्युत आपूर्ति इस प्रकार से करने के निर्देश दिए ताकि शाम को लोगों को 3-4 घण्टे बिजली मिलती रहे।
पाईपलाईन बदलें, एएनएम लगाएं
उन्हाेंने नूरे खां, सांवल की ढाणीव पदमसिंह की ढाणीमें पाईपलाईन परिवर्तन के प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए। उन्हाेंने साजित में सिवाय चक में जो 5-6 बेरियां हैं उनको महानरेगा में सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णाेद्धार कराने के लिए निर्देश दिए वहीं साजित में एक दिन स्वास्थ्य सेवा के लिए एएनएम को लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को सीख दी कि वे जो भी बच्चे विद्यालयी शिक्षा से वंचित हैं उन्हें विद्यालय शिक्षा से जुड़वाने, 0 से 6 साल के बच्चों को आंगनवाड़ी में पंजीकरण करवाने, एक वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराने एवं गर्भवती महिलाओं की एएनसी चेकअप तथा संस्थागत प्रसव कराएंं।
बिजली आपूर्ति नियमित रखें, शिक्षिका का पद भरें
उन्होंने ग्राम पंचायत मण्डाई में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मण्डाई में भी विद्यार्थियों की परीक्षा को देखते हुए सांय के समय घरेलू विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सरपंच कमलसिंह एवं अन्य ग्रामीणाें की मांग पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक महिला शिक्षक पद स्थापित करने के निर्देश दिए, वहीं विद्यालय में कक्षा-कक्षों का समय पर एवं गुणवता के साथ कार्य नहीं होने पर ठेकेदार का भुगतान रोकने एवं संबंधित उत्तरदायी अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
नलकूप शुरू करें, नए प्रस्ताव भी लें
उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे रावड़ी चक नलकूप को शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन करवाकर चालू करने के निर्देश दिए, ताकि लोगाें को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। उन्हाेंने सांवतापर व गवर की ढाणीमें नये नलकूप के प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए।
मण्डाई में हर सप्ताह मोबाइल पशु चिकित्सा टीम आएगी
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान केवलाराम के प्रार्थना-पत्र पर तहसीलदार फतेहगढ़ को निर्देश दिए कि वे केवलाराम की ढाणीआग से चलने के कारण जो नुकसान हुआ है, उस संबंध में नियमानुसार एक सप्ताह में सहायता राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार केवलाराम के लिए जिला कलक्टर की जनसुनवाई राहत दायी रही। इसके साथ ही किसानों ने टिड्डी से हुए फसल खराबे का सर्वे कराने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे खराबे की गिरदावरी करवा दें। उन्हाेंने मण्डाई में पशुआें के उपचार के लिए संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में मोबाईल पशु चिकित्सा टीम भेजकर पशआें के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बिजली मीटर्स की सही रीडिंग लें
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत लखा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि नलकूप में जाम पाईपलाईन के प्रस्ताव लेकर सही कराएं। उन्हाेंनेसमाजसेवी टीकमसिंह राजपुरोहित एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा रीडिंग समय पर सही लेने एवं बिल सही नहीं आने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पर अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे सहायक अभियंता को सोमवार को लखा पंचायत भेजकर वहां इस संबंध में कैम्प लगाएं एवं रीडिंग व बिलाें के सुधार की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशानी नहीं आवें। साथ ही यह भी हिदायत दी कि आगे रीडिंग व बिल वितरण की व्यवस्था समय पर करें। उन्हाेंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे कैम्प में आकर इस समस्या से निजात पावें।
लखा से गूंगा तक सड़क का काम कराएं
उन्हाेंने अधिशाषी अभियंता को कहा कि केसराराम दर्जी की ढाणीजो सर्वे से वंचित रह गई है उसका सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे लखा से गूंगा तक 6 किलोमीटर मीसिंग लिंक सड़क है उसके टुकड़ों में प्रस्ताव लेकर स्वीकृति की कार्यवाही कराएंंं। उन्हाेंने मंगलसिंह की ढाणीप्राथमिक विद्यालय में पंचायत के माध्यम से पाईपलाईन लगवाकर पानी आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने लखा में खनन क्षेत्र के कारण खनिज विभाग के माध्यम से विकास कार्याे को कराने की आवश्यकता जताई। इस संंबंध में जिला कलक्टर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वेडीएफएमटी की बैठक होने पर इसमें आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत को कहा कि वे प्रस्तावित विकास कार्यो की सूची खनिज अभियंता को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने ग्राम पंचायत मोढ़ा में जनसुनवाई के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय में पाईपलाईन से पानी आपूर्ति कराने का विश्वास दिलाया। साथ ही यह भी कहा कि विषय अध्यापकों की भर्ती होने पर अंग्रेजी एवंगणितविषय के अध्यापक प्राथमिकता से यहां लगाएंगे। उन्होंने यहां पर भी घरेलू विद्युत आपूर्ति 3-4 घण्टे करने के निर्देश दिए।
कपूरिया क्षेत्र में लोक सुविधाओं के प्रस्ताव लेने के निर्देश
जिला कलक्टर ने कपूरिया में जन सुनवाई करते हुए पांचा में क्षतिग्रस्त जीएलआर को देखते हुए नवीन जीएलआर निर्माण के प्रस्ताव लेने, जीएलआर के पास स्थित पशु खेली को पाईप लाईन से जोड़कर पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने, कम वोल्टेज की स्थिति को देखते हुए 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, हरबा से तोगा तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव लेने, कपूरिया से रतनाराम की ढाणी के बीच धोरों पर बिजली लाईन की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा कपूरिया के बालिका प्राथमिक विद्यालय के लिए भूमि आवंटन स्वीकृति जारी करने के लिए उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया।
शौचालय निर्माण के शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करें
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कहा कि अभी तक ग्राम पंचायत में जिस घर में शौचालय नहीं है उनके लिए 15 फरवरी तक सर्वे चल रहा है वंचित व्यक्ति उसमें अपना नाम दर्ज कराएं ताकि उनके वहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार का शौचालय निर्माण करवाया जा सके। उन्हाेंने महानरेगा के कार्यो का भी फीडबैक लिया। उन्हाेंने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर का अभिनन्दन
जिला कलक्टर नमित मेहता का गणतंत्र दिवस पर उल्लेखनीय कार्यो के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने साफा पहनाकर माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
जनसुनवाई के दौरान इन ग्राम पंचायताें में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं अपनी व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।
----000----
जैसलमेर प्रवेश के चारों मुख्य मार्गों पर स्वागत गेन्ट्री तैयार है आगंतुकों के स्वागत के लिए
जैसलमेर, 12 फरवरी/जैसलमेर शहर में प्रवेश करने वाली चारों मुख्य सड़कों पर आगंतुकों के स्वागत में नगर विकास न्यास द्वारा स्वागत गेन्ट्री लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष, जिला कलक्टर नमित मेहता एवं सचिव अनुराग भार्गव द्वारा शहर में नगर विकास न्यास के विभिन्न कार्यों के निरीक्षण के दौरान इस आशय के निर्देश दिए थे। इस पर जैसलमेर शहर में प्रवेश करने वाले जोधपुर रोड, सम रोड, बाड़मेर रोड एवं एयरपोर्ट रोड पर स्वागत गेन्ट्री की स्थापना कर दी गई है।
---000---
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 26 फरवरी को
जैसलमेर, 12 फरवरी/अग्रणीबैंक योजना के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 26 फरवरी, बुधवार को अपराह्न 3ः30 बजे कलक्ट्री सभाकक्ष जैसलमेर में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी रामजीलाल मीणा ने यह जानकारी दी।
----000----
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अब 17 फरवरी को
जैसलमेर, 12 फरवरी/बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 17 फरवरी, सोमवार को अपराह्न 3ः30 बजे कलक्ट्री सभाकक्ष में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीस सूत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में यह बैठक 24 फरवरी को रखी गई थी।
----000----
जैसलमेर - जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार को
जैसलमेर, 12 फरवरी/आमजन की परिवेदनाआें की सुनवाई एवं समस्याआें के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जन सुनवाई का आयोजन गुरुवार 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कलक्ट्री सभाकक्ष में किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी सतर्कता (एडीएम) ओ. पी. विश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में संबंधित अधिकारियाें को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआें एवं समस्याआें का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
----000----
जैसलमेर - सतर्कता समिति की बैठक स्थगित
जैसलमेर, 12 फरवरी/गुरुवार को आयोजित होने वाली जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। प्रभारी अधिकारी सतर्कता (एडीएम) ओ. पी. विश्नोई ने बताया कि विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए ऎसा किया गया है।
----000----