जेसलमेर महिला कांग्रेस ने घरेलू सिलेंडर की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की*
*जिला कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन,सिलेंडर के साथ प्रदर्शन*
जेसलमेर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली चुनावो के परिणामो के तुरंत बाद घरेलू सिलेंडरों की कीमत में की गई वृद्धि का महिला शक्ति ने आक्रोशित होकर विरोध शुरू कर दिया।।
जैसलमेर में महिला कांग्रेस द्वारा जिला ढ़ताक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को सिलेंडर की बढ़ी कीमत का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता के मार्फ़त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कीमतें वापस लेने की मांग की।इससे पूर्व महिलाओ ने आक्रोशित होकर सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।।चौहान ने बताया कि दिल्ली चुनाव परिणाम के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सिलेंडर 150 तक महंगा कर महिलाओ का रसोई का बजट बिगाड़ दिया।।उन्होंने कहा कि देश की महिलाओ ने देश के शीर्ष पद पर नरेंद्र मोदी को बिठाया ताकि महिलाओ को राहत मिले।मगर दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने महिलाओ की कमर तोड़ दी ।सिलेंडर की कीमत एक साथ डेढ़ सौ रुपये बढ़ाने का कोई औचित्य नही।।केंद्र सरकार पहले भी नोटेबन्दी जैसे अदूरदर्शी फैसले कर देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर चुके है।।केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर महिलाओ में जबरदस्त आक्रोश है।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत प्रभाव से बढ़ी कीमतें वापस लेनी होगी।नही तो महिलाएं सड़को पर उतर आंदोलन करेगी।।इस प्रदर्शन में मनोज कंवर,मधु,किरण ,रशीदी, पुष्पा,नीतू,सरदारा,मारू,रूखी,संतोष,लीला,पूनम सहित कई महिला कार्यकार्रता उपस्थित थी।।
*जिला कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन,सिलेंडर के साथ प्रदर्शन*
जेसलमेर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली चुनावो के परिणामो के तुरंत बाद घरेलू सिलेंडरों की कीमत में की गई वृद्धि का महिला शक्ति ने आक्रोशित होकर विरोध शुरू कर दिया।।
जैसलमेर में महिला कांग्रेस द्वारा जिला ढ़ताक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को सिलेंडर की बढ़ी कीमत का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता के मार्फ़त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कीमतें वापस लेने की मांग की।इससे पूर्व महिलाओ ने आक्रोशित होकर सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।।चौहान ने बताया कि दिल्ली चुनाव परिणाम के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सिलेंडर 150 तक महंगा कर महिलाओ का रसोई का बजट बिगाड़ दिया।।उन्होंने कहा कि देश की महिलाओ ने देश के शीर्ष पद पर नरेंद्र मोदी को बिठाया ताकि महिलाओ को राहत मिले।मगर दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने महिलाओ की कमर तोड़ दी ।सिलेंडर की कीमत एक साथ डेढ़ सौ रुपये बढ़ाने का कोई औचित्य नही।।केंद्र सरकार पहले भी नोटेबन्दी जैसे अदूरदर्शी फैसले कर देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर चुके है।।केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर महिलाओ में जबरदस्त आक्रोश है।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत प्रभाव से बढ़ी कीमतें वापस लेनी होगी।नही तो महिलाएं सड़को पर उतर आंदोलन करेगी।।इस प्रदर्शन में मनोज कंवर,मधु,किरण ,रशीदी, पुष्पा,नीतू,सरदारा,मारू,रूखी,संतोष,लीला,पूनम सहित कई महिला कार्यकार्रता उपस्थित थी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें