बाड़मेर 10 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलताअलग-अलग प्रकरणों में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में पुलिस थाना सिणधरी द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग-अलग प्रकरणों मंे फरार दो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।
बलात्कार के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार - दिनांक 28.11.2019 को थाना पर पीड़िता द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया कि आरोपी भींयाराम पु़त्र टीकमाराम जाति जाट निवासी मंडावला द्वारा रात्रि के समय अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेष कर डरा धमकाकर मेरे साथ बलात्कार किया है। उक्त प्रकरण में बाद वाका फरार आरोपी भींयाराम उर्फ भीमाराम पुत्र टीकमाराम जाति जाट निवासी मंडावला पुलिस थाना सिणधरी को गिरफ्तार कर पेष अदालत किया गया। अदालत द्वारा मुलजिम को 15 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेष दिये गये।
छेड़छाड़ करने एवं सोषल मीडिया पर फोटो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार - दिनांक 31.01.2020 को पीडिता द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया कि मुलजिम हितेष कुमार पु़ रतनाराम जाति घांची निवासी सिणधरी द्वारा छेडछाड कर अष्लील फोटो खींचे तथा फोटो को सोषल मीडिया पर वायरल कर दिये। उक्त प्रकरण में आरोपी हितेष कुमार को बालेातरा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। तथा न्यायालय में पेष कर रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें