शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

बाड़मेर, कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट, आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई

 बाड़मेर,  कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट,
आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई

बाड़मेर, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में 5 हजार पदों पर की जाने वाली कांस्टेबल भर्ती-2019 के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में एक वर्ष की शिथिलता प्रदान करने तथा आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती के लिए 4 दिसम्बर, 2019 को विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 को आधार मानकर की गई थी। अब आयु की गणना एक जनवरी, 2021 को आधार मानकर की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस कांस्टेबल के लिए गत भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी, इसमें अभ्यर्थियों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी, 2019 को आधार मानकर की गई थी। चूंकि वर्ष 2019 में कांस्टेबल की भर्ती नहीं हो सकी, इसलिए श्री गहलोत ने अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया हैं।
-0-

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर. राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी   के संयोजक हनुमान बेनीवाल   पर गुरुवार को बाड़मेर में चाकू से हमले की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है. हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि खरथाराम बाना ने उनपर चाकू से हमला करने की कोशिश की. हालांकि सांसद बेनीवाल समर्थकों ने खरथाराम को मौके पर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर डाली. मौके पर पहुंची पुलिस ने खरथाराम को भीड़ से छुड़वा कर हिरासत में ले लिया है. बता दें कि आरोपी खरथाराम बाना ने कर्नल सोनाराम को भीड़ में थप्पड़ मारा था. यही नहीं JNVU वीसी के साथ भी मारपीट के आरोप हैं

.टिड्‌डी प्रभावित किसानों को मुआवजे की कर रहे मांग

सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार से 2 दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं. बेनीवाल यहां टिड्डी प्रभावित क्षेत्र  का जायजा लेने पहुंचे और किसानों के बीच कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बुधवार की रात भी टिड्डी प्रभावित गांव में बिताई और गुरुवार को किसानों को फसल खराबे  मुआवजा दिलाने की मांग पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे.सांसद बेनीवाल ने बताया कि टिड्डी प्रभावित किसानों के फसल खराबे के मुआवजे के लिए विशेष राहत पैकेज देने और बढ़ते टिड्डी प्रकोप को रोकने को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव-प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां सांसद के साथ रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सताराम देवासी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल सहित कई पार्टी पदाधिकारी और समर्थक मौजूदथे .

जैसलमेर - स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं,, नगर परिषद ने चलाया सख्त अभियान, पाँच प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जैसलमेर  - स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं,,

नगर परिषद ने चलाया सख्त अभियान, पाँच प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जैसलमेर, 16 जनवरी/जैसलमेर शहर के सौन्दर्य को बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं। शहर में मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों एवं विद्युत खंभों आदि पर अपनी संस्था, कोचिंग, होटल, कंपनी आदि से संबंधित पोस्टर चस्पा किया जाना नियम विरूद्ध है। इससे न केवल शहर के सौन्दर्य पर बुरा असर पड़ता है बल्कि शहर बदरंग दिखता है। इस स्थिति से पर्यटन की दृष्टि से विश्वविख्यात स्वर्ण नगरी में पीले पत्थरों की खूबसूरती खराब हो रही है।

इन हालातों को देखते हुए जैसलमेर नगर परिषद ने शहर की धरोहर को बचाने तथा शहरी सौन्दर्य को बरकरार रखने के मद्देनज़र जैसलमेर शहर के मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, बिजली के खंभों आदि पर अपनी संस्था, कोचिंग, होटल, कंपनी आदि से संबंधित पोस्टर चिपकाने वाले पांच प्रतिष्ठानों के खिलाफ सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के तहत जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें जैसलमेर शहर अन्तर्गत तनोट लाइब्रेरी, ढिब्बा पाड़ा, हालो जैसलमेर, गड़ीसर लैक, जगदम्बा क्लासेज, गांधी कॉलोनी, जागृति क्लासेज, गांधी कॉलोनी/हनुमान चौराहा तथा रिनॉल्ट कार पोकरण शामिल है।

आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि जैसलमेर शहर के स्वरूप को बदरंग करने की कोशिश करने वालाें के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और राजस्थान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम - 2006 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020 लगभग हजार लोक कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देकर बनाएंगे वल्र्ड रिकार्ड

जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020

जिला कलक्टर ने किया लोक कलाकारों से सीधा संवाद,

आयोजन में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान,

 जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020 लगभग हजार लोक कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देकर बनाएंगे वल्र्ड रिकार्ड


जैसलमेर, 16 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने आगामी 6 से 9 फरवरी तक आयोजित परंपरागत मरु महोत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान जैसलमेर जिले के लोक कलाकारों से किया है।

जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में मरु महोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की और बताया कि इस बार मरु महोत्सव के अंतिम दिन सम के रेतीले धोरों पर क्षेत्र भर तथा आस-पास के क्षेत्रों से 700 से 1 हजार कलाकार मिलकर एक साथ अपनी साँस्कृतिक प्रस्तुतियों की घण्टे भर तक धूम मचाते हुए वल्र्ड रिकार्ड बनाएंगे।

जिला कलक्टर ने सभी मशहूर लोक कलाकारों से कहा कि वे इसकी अभी से तैयारियां आरंभ करें और इस प्रकार सारे प्रबन्ध सुनिश्चित करें कि सम में मरु महोत्सव की सुरमई सांस्कृतिक साँझ दुनिया में रिकार्ड के तौर पर दर्ज हो।

सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) एवं मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारत भूषण गोयल ने सामूहिक साँस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम सहित पर्यटन विभागीय कार्मिक एवं जाने-माने लोक कलाकार उपस्थित थे।  लोक कलाकारों ने इस आयोजन की सराहना की और हरसंभव भागीदारी का विश्वास दिलाया।

जैसलमेर. भारत पाक सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू,सरहद पर विशेष चौकसी*

जैसलमेर. भारत पाक सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू,सरहद पर विशेष चौकसी*

जैसलमेर. सर्द मौसम में मौसमी कारणों से सरहदी क्षेत्र में घुसपैठ की आशंका व अवांछनीय गतिविधियिों को रोकने के लिहाज से ऑपरेशन सर्द हवा गुरुवार से भारत पाक सरहद पर शुरू हो गया। पैदल जवानों, वाहनों के साथ ऊंटों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ाई गई है। सीसुब सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया गया, जो आगामी 29 जनवरी तक जारी रहेगा। इस अवधि तक निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाएगा और सुरक्षा पहरा और कड़ा करने के लिए नफरी बढ़ाई गई है। अगले 15 दिन बीएसएफ के अधिकारी सीमा चौकियों में दिन-रात रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे। गत दिनों बीकानेर सेक्टर में बॉर्डर की तारबंदी के समीप दो संदिग्धों के पहुंचने के बाद सीमा सुरक्षा बल ने सुरक्षा पहरा बढ़ा दिया है। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सुरक्षा प्रहरियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए पाबंद किया गया है। सीसुब सूत्रों की मानें तो सीसुब के सेक्टर और बटालियन मुख्यालय पर रिजर्व जाब्ते और कार्यरत अधिकारियों, साजो-सामान को बॉर्डर भेजने की कवायद मंगलवार से होगी। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से भी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विशेष सतर्कता के निर्देश मिले है।पिछले एक माह से सरहदी क्षेत्रो में हाड़ कंपाने वाली ठंड और जबरदस्त कोहरे के चलते पाकिस्तान की और से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सरहद पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।।

जैसलमेर भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर की बड़ी कार्रवाई,दो हज़ार की रिश्वत के साथ संविदाकर्मी गिरफ्तार

जैसलमेर  भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो  जैसलमेर की बड़ी कार्रवाई,दो हज़ार की रिश्वत के साथ संविदाकर्मी गिरफ्तार 


जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर के सम ब्लॉक में कार्यरत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर को दो हज़ार की रिश्वत राशि लेते हुए भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया,ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बतया की ब्लॉक ऑफिस में कार्यरत डी इ ओ  देवी सिंह भाटी ने शिकायत दर्ज कराई की बी पी एम् सुरेंद्र कुमार उसके चार माह के बकाया अलाउंस बिलो को भुगतान के लिए आगे भेजने की एवज में प्रति माह पांच सौ रूपये के हिसाब से चार माह के
दो हजार रूपये रिश्वत के मांगे ,जिस पर ब्यूरो ने रंग लगे नोट परिवादी को देकर बी पी एम्  का ,आज सुबह परिवादी ने रूपये  एम् को दिए तभी ब्यूरो ने बी पी एम् की पिछली जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार किया,कार्यवाही जारी हैं ,

बुधवार, 15 जनवरी 2020

जैसलमेर कॉलेज में सात दिवसीय महिला शक्ति आत्म रक्षा कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर कॉलेज में सात दिवसीय महिला शक्ति आत्म रक्षा कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर, 15 जनवरी/स्थानीय एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय में महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा की जागरूकता के लिए महिला अनुसंधान अपराध प्रकोष्ठ द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देशन में हुआ।

 शिविर में पुलिस अधिकारी महेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय छात्राओं को इस कार्यक्रम से जुड़ने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिला अपराधों को रोकने लिए निर्धारित विभिन्न धाराओं एवं कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।  सोशल मीडिया व अपराधों के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके हैल्प लाइन नम्बर से परिचित कराया गया।

इस शिविर में पुलिस की महिला कमाण्डो हेमलता एवं पन्नी के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को विभिन्न आत्मरक्षा की तकनीकों के बार में जानकारी दी एवं साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया।  कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्राचार्य के.आर. गर्ग ने महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आयोजित इस विशेष शिविर के लिए जिला पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इस कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय संकाय सदस्य अशोक दलाल, डॉ अशोक तंवर, डॉ एस.एस.मीना, मेहराब खाँ, नेमीचन्द गर्ग, शीशराम, चन्द्रप्रकाश बारूपाल, ममता शर्मा आदि की सहभागिता रही।

बाड़मेर पंचायत राज आम चुनाव 2020 शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारीयों/जवानों को किया ब्रीफ

 बाड़मेर   पंचायत राज आम चुनाव 2020 शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारीयों/जवानों को किया ब्रीफ


            षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते बताया कि आज दिनांक  15.01.20 को पंचायती राज आम चुनाव 2020 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लाइन बाड़मेर में श्री अंशदीप कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, श्री दुर्गेष कुमार बिस्सा जिला चुनाव पर्यवेक्षक अधिकारी व श्री षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री खींव सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री राकेष कुमार षर्मा अतिरिक्त कलक्टर बाड़मेर द्वारा पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवंटित प्रत्येक पोलिंग बूथ पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने, कानून व्यवस्था बनाए रखने व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले संभावित तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही करने के समुचित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनाव के दौरान आदर्ष आचार संहिता की पालना करने, निश्पक्ष व षांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर डियूटी का निर्वहन किया जावें। ब्रीफिंग के दौरान आरएसी व पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

झालावाड़ कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मविष्वास से पूछे सवाल

झालावाड़ कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम में बालिकाओं ने
आत्मविष्वास से पूछे सवाल


झालावाड़ 15 जनवरी। झालावाड़ 15 जनवरी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग झालावाड़ के सहयोग से जिले की कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रही छात्राओं के साथ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के सभाकक्ष में अनौपचारिक वार्तालाप की अनूठी पहल कॉफी विद कलक्टर के अन्तर्गत विचार साझा किए। इस दौरान बालिकाओं मानवी, लक्षिता, रेणुका, दिव्यांशी, लुब्ना खानम, आफरीन, अपूर्वा और गरिमा पांचाल आदि बालिकाओं ने पूरे आत्मविश्वास से खुलकर जिला कलक्टर से सवाल पूछे और जिला कलक्टर ने उन सभी प्रश्नों का जवाब देकर बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया।
मानवी: जिला कलक्टर के पद तक पहुंचने के लिए आपने कैसे तैयारी की ? आई.ए.एस. की परीक्षा की तैयारी के लिए क्या सुझाव देना चाहेंगे ?
जिला कलक्टर: छोटे उद्देश्य बनाएं और उन्हें पूरा कर बड़े लक्ष्य को अर्जित करें। जीवन की मंशा व दिशा तय कर समय प्रबंधन पर ध्यान दें और विषय में जिस पाठ में से अधिक अंक अर्जित किए जा सकें, उसे पहले पढं़े।
दिव्यांषी: मैं प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हूं लेकिन मुझमें आत्मविश्वास की कमी है इससे निजात पाने के लिए क्या करूं ?
जिला कलक्टर: खुद पर विश्वास रखें, तैयारी अच्छी करें, प्रतिभा का सही उपयोग करेंगी तो आत्मविश्वास खुद ब खुद आ जाएगा।
गरिमा पांचाल: अपने विद्यार्थी जीवन में आने किन समस्याओं का सामाना किया और क्या आप उस जीवन में से कुछ बदलना चाहेंगे ?
जिला कलक्टर: मैं अपने स्कूली जीवन में किताबों से हटकर अन्य गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाया लेकिन कॉलेज में मैने खुद को काफी सक्रिय किया। यही एक चीज में बदलना चाहूंगा।
अपूर्वा: समाज में लड़कों को आजादी काफी है, लड़कियों को बहुत कम। क्या इस समस्या का कोई हल नहीं ?
जिला कलक्टर: समाज की सोच शिक्षा से बदली जा सकती है। बालिकाओं की सुरक्षा का सवाल देश में प्रमुखता से उठाया जाने लगा है, इस दिशा में बहुत अच्छे प्रयास हुए हैं और इस दशक के अंत तक स्थिति बहुत बदलेगी।
आफरीन: बाल विवाह की समस्या का हल क्या होना चाहिए ?
जिला कलक्टर: शिक्षा के प्रचार-प्रसार से मानसिकता धीरे-धीरे बदल रही है। बाल विवाह एक सामाजिक कुरूति है इसकी रोकथाम प्रशासन की पहली प्राथमिकताओं में है। न्याय पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से बाल विवाह जैसी कुरूति को जड़ से मिटाने के लिए कृतसंकल्पित है। अगर किसी बालिका का बाल विवाह उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा है तो वे इसकी सूचना अपने शिक्षकों के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि झालावाड़ जिले में आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान निश्चित रूप से करेगा।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को मनोबल बढ़ाने के लिए एवं उन्हें करियर काउन्सिलिंग देने के लिए आने वाले समय में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे। जो बालिकाएं 12वीं व 10वीं बोर्ड में टॉपर रहेंगी उन्हें शिक्षा विभाग के माध्यम से करियर काउन्सिलिंग के लिए कलेक्ट्रेट में बुलाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया। संचालन पूनम रौतेला ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रंगलाल मीणा, सहायक निदेशक सुभाष सोनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चौधरी, रवि वशिष्ठ, प्रधानाचार्य राबाउमावि रजंना वर्मा, प्रधानाचार्य राउमावि गोविन्दपुरा रजनीगंधा सोनी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा राबाउमावि झालावाड़, राबामावि बृजकंवर, राउमावि ऑल्ड ब्लॉक, रामावि तोपखाना की करीब 300 बालिकाएं उपस्थित रहीं।
---00---
प्रथम व तृतीय चरण के लिए लोकबन्धु प्रेक्षक नियुक्त
झालावाड 15 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण में सम्मिलित जिला झालावाड़ की पंचायत समिति अकलेरा (आंशिक 14 ग्राम पंचायतें), मनोहरथाना, भवानीमण्डी एवं डग तथा तृतीय चरण पंचायत समिति बकानी एवं खानपुर के पंच एव सरपंच के चुनावों हेतु लोकबन्धु (आई.ए.एस.) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) दाताराम ने बताया कि प्रथम चरण हेतु प्रेक्षक सर्किट हाऊस, झालावाड के कमरा नं. ए-2 में 15 जनवरी, 2020 से 18 जनवरी तक प्रवास करेंगें। उन्हें चुनाव कार्य से संबंधित सुझाव व शिकायतें दूरभाष नम्बर 07432-230025 की जा सकती हैं।
---00---

जैसलमेर पुलिस के बदलते दोस्ताना चेहरे की पहचान बनी आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु*
























































पुलिस के बदलते दोस्ताना चेहरे की पहचान बनी आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु*

चंदन सिंह भाटी 



*जैसलमेर पुलिस का मतलब ख़ौफ़।।बेशक अपराधियो में।।यह पुलिस अधिकारी की क्षमता पर निर्भर करता है कि जिले का मुखिया अपने पद का कितना डेकोरम रखता है साथ ही अपने अधीनस्थ अद्धिकारियो और कार्मिकों पर कितना विश्वास रखता है पुलिस अधीक्षक की सफलता इसी पे निर्भर होती है।।जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु इस मायने में खरी उतरी।।जेसलमेर में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था,साल भर में जघन्य अपराधों पे अंकुश ,अपराधियो की धरपकड़,आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखना,जनता के साथ सीधा संवाद, पर्यटकों के लिए आरामदेह माहौल,शहर की यातायात व्यवस्था,कार्मिकों के साथ आत्मीयता,अद्धिकारियो का बिश्वास, सामाजिक सरोकार में भागीदारी,यह सब विशेषताएं जेसलमेर की वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग पर फिट बैठती है।।किरण कंग ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के साथ सफलता का दामन थाम लिया था जो अनवरत चल रहा है।।कानून व्यवस्था की बात करे तो उनके नेतृत्व में कई जघन्य अपराधों का पर्दाफाश हुआ।।नशीले और मादक पदार्थो के खिलाफ अभियानों में बड़ी सफलताएं मिली।वाहन चोरों की धरपकड़ बड़े पैमाने पर हुई।।शहर में चाक चौबंद व्यवस्थाएं, पुलिस गश्त ,अलर्ट सिपाही यह साबित करता है कि पुलिस अधीक्षक के रूप में किरण कंग का कोई सानी नहीं।।शांत स्वभाव,धीर गंभीर दिखने वाली किरण कंग ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।।जेसलमेर शहर में पहली बार पीटा एक्ट की कार्यवाही,पोक्सो एक्ट में त्वरित कार्यवाही ,मादक पदार्थो के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्यवाहियां,शराब की दुकानों पर जिला कलेक्टर के साथ छापेमारी,टूरिस्ट सीजन में स्वयं के नेतृत्व में शहर की गश्त,व्यवस्थाओं का निरीक्षण,इस भरपूर सर्दी में जनता के लिए अलर्ट रहना ,बालिकाओ के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण,गरीब जरुरतमंदो को कंबल वितरण,साबित करता है, किरण कंग आने वाले वक्त में राजस्थान के लीडिंग पुलिस अद्धिकारियो में सुमार होगी।।पुलिसकर्मियों के लिए नवाचार अक्सर करते रहते है। ।सबसे बड़ी बात पुलिसकर्मी अपने अधिकारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।।जैसलमेर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार की बात करे तो इन दिनों हनुमान सर्किल से अमर सागर प्रोल की सुखद स्थति आंखों से देख सकते है।।एक महिला अधिकारी के लिए बहुत सी चुनोतियाँ होती है कार्यकाल को सफल बनाने में।।किरण कंग ने अपने आपको साबित किया है कि वह दमदार पुलिस अधिकारी है।।पिछले दिनों पुलिस महानिरीक्षकों की विजिट थी।संयोगवश हवा सिंह घुमरिया और विपिन पांडे से पुराने तालुकात के चलते मुलाकातें हुई।।दोनो ने किरण कंग के प्रयासों को सराहा।।रामदेवरा मेला हो या अन्य वी वी आई पी विजिट उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया।।नव वर्ष को राज्यपाल विजिट पे थे तो जेसलमेर पर्यटकों की रेलमपेल से हरा भरा था।किरण कंग की शहर में जो व्यवस्थाएं धरातल पर उतारी वह काबिल ए तारीफ थी।।सड़क हादसों के प्रति जागरूकता के उनके प्रयास निसंदेह बेहतर रहे।।कार्मिकों की हौसला अफजाई के लिए कई मर्तबा पुलिस अधीक्षक उनके बीच दाद देने पहुँची।पुलिकर्मियों के लिए खास टूर से नेत्र जाँच और हार्ट स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन के साथ पूर्व पुलिसकर्मियों को उनके घर जाकर सम्मानित करने जैसे कई कार्य उनके द्वारा किये गए जो उनको अन्य पुलिस अधिकारियो से उन्हें जुदा बनती हैं ,।जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक के रूप में निसंदेह डॉ किरण कंग का कार्यकाल श्रेष्ट रहा हैं ,

सोमवार, 13 जनवरी 2020

जैसलमेर मरू महोत्सव में पहली बार फोर्ट लेज़र शो होगा आयोजित ,सात सौ लोक कलाकार रिकॉर्ड प्रस्तुति देंगे

जैसलमेर में मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक,

जैसलमेर मरू महोत्सव में पहली बार फोर्ट लेज़र शो होगा आयोजित ,सात सौ लोक कलाकार रिकॉर्ड प्रस्तुति देंगे   

जैसलमेर इस बार नए आकर्षणों की सुनहरी आभा दिखाएगा महोत्सव,पोकरण एवं खुहड़ी में भी होंगे कार्यक्रम


जैसलमेर, 13 जनवरी/परंपरागत मरु महोत्सव इस बार कई नए आकर्षणों और अनूठे मनोहारी कार्यक्रमों से भरा रहेगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर बहुआयामी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी को होगा। इससे एक दिन पूर्व 6 फरवरी पोकरण में महोत्सव की आरंभिक गतिविधियों का आयोजन होगा। इस बार अन्य सभी कार्यक्रमों और सम के साथ-साथ खुहड़ी के रेतीले धोरों पर साँस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री में तैयारियों की बैठक ली और विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों को तेज करने तथा पिछले वषोर्ं के मुकाबले मरु महोत्सव को और अधिक भव्य, नवीन आकर्षणों से भरा तथा अविस्मरणीय यादगार बनाने के लिए विभिन्न निर्देश दिए।

बैठक में प्रशासनिक, पुलिस, विभागीय अधिकारियों, पर्यटन व मरु महोत्सव से संबंधित संस्थाओं और प्रबन्धों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों, कलामर्मज्ञों आदि ने हिस्सा लिया। मरु महोत्सव के नोडल अधिकारी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं ) भारतभूषण गोयल ने मरु महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव से संबंधित हरेक आयोजन और उसकी तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से चर्चा की और गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर गतिविधि को पूरी गंभीरता के साथ पूरा किया जाए।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्धि दिलाने के लिए सभी प्रकार के मीडिया के भरपूर उपयोग, लाईट एवंए साउण्ड सिस्टम को उच्चस्तरीय एवं प्रभावी बनाने, जैसलमेर शहर सहित सभी आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, सुन्दरीकरण, आकर्षक विद्युत सज्जा, गड़ीसर से दुर्ग तक हेरिटेज वॉक, फोर्ट पर लेजर शो, 500 से 700 लोक कलाकारों की एक साथ प्रस्तुतियों का रिकार्ड बनाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उम्दा और बेहतरीन कार्यक्रम और मशहूर कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने आदि के बारे में निर्देश दिए और बताया कि मरु महोत्सव की प्रत्येक गतिविधि के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने मरु महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी सैलानियों की सुख-सुविधाओं और निर्बाध आवागमन आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिम्मे की सभी व्यवस्थाओं को समय पर गुणवत्ताजनक ढंग से पूर्ण करें और इस महोत्सव को यादगार बनाएं।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप, मरु महोत्सव में अर्से से भागीदारी निभाने वाले तथा पर्यटन से संबंधित विशेषज्ञों, पर्यटन व होटल व्यवसायियों आदि ने सुझाव दिए।

बैठक में नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई एवं अजय, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर. पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी

जैसलमेर.  पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी

जैसलमेर. स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था में परेशानी का कारण बन रही पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि वार्ड स्तर पर जूट के थैलों का वितरण किया जाएगा, वही वार्ड पार्षद को भी वार्ड स्तर में पालीथिन पाबंदी के लिए जन जागरुकता जगाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । उन्होंने बताया कि दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानों के बाहर डस्ट बिन रखने की अपील की गई है, ताकि सूखा कचरा नहीं बिखर सके । आमजन के सहयोग से ही स्वर्णनगरी को साफ सुथरा बनाए रखना संभव है। कल्ला ने बताया कि आज पॉलीथिन के उपयोग में होने से स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पालीथिन के उपयोग से नालियां व सीवरेज जाम हो जाते है । जिससे मुख्य सडक़ मार्ग पर गंदगी फैल जाती है ।

राजस्थान राज्य दंत परिषद की कार्यशाला जैसलमेर में हुई आयोजित

राजस्थान राज्य दंत परिषद की कार्यशाला जैसलमेर में हुई आयोजित 

जैसलमेर  राजस्थान राज्य दन्त परिषद जयपुर की सी डी ई कार्यशाला जैसलमेर में पहली बार स्थानीय निजी होटल में आयोजित की गयी ,कार्यशाला में बारमेर जैसलमेर के करीब पचास दंत चिकित्सको ने भाग लिया,कार्यशाला का उद्घाटन कौंसिल के अध्यक्ष डॉ विकास जेफ़ ,रजिस्ट्रार डॉ डी के गुप्ता ,,संयोजक डॉ खुशाल खत्री और राजेंद्र सिंह भाटी ने किया ,कार्यशाला में डॉ संकल्प मित्तल द्वारा बेसीक  इम्प्लाटोलॉजी ,डॉ धवल गोयल द्वारा बायो वेस्ट मैनेजमेंट ,डॉ नरेंद्र बंसल द्वारा ओरल सर्जरी ,डॉ रेनू  अग्रवाल द्वारा दांतों के नशो का इलाज,डॉ रुचिका मिश्रा द्वारा दांतो के इम्प्रेशन ,डॉ मनोहर भट्ट द्वारा बच्चे के दांतो के इलाज,डॉ डी के गुप्ता द्वारा दांतो के इलाज से सम्बंधित समस्त प्रकार की  प्रदान की गयी ,कार्यशाला में अतिथि वक्त डॉ कल्पेश छजर ,और डॉ बी एल सोनी ने कहा की सीमावर्ती जिलों में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से  चाहिए ताकि सरहदी जिलों की जनता को इसका लाभ मिले ,कार्यशाला के अंत में जैसलमेर के चिकित्सको डॉ परेश जोशी ,डॉ मोहम्मद रफीक ,डॉ मनिशनाथ ,डॉ नवीन दवे ,डॉ वर्तिका ,डॉ दिग्विजय सिंह ,डॉ देवेंद्र यादव ,डॉ शिवजीत ,डॉ सरदाराराम ,डॉ कैलाश केवलिया को सी डी ई द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किये

राजस्थान राज्य दंत परिषद द्वारा समस्त चिकित्सको को हेपेटाइटिस की वेक्सिनेशन किया गया,डॉ विकास जेफ़ द्वारा कार्यशाला में हुए नवाचार की जानकारी प्रदान की गयी ,मेहमानो को स्मृति चिन्ह भेंट किये ,

जैसलमेर जज़्बा और ऊर्जा हो तो नमित मेहता जैसी,ये थकता नहीं रुकता नहीं कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी

 जैसलमेर जज़्बा और ऊर्जा हो तो नमित मेहता जैसी,ये थकता नहीं रुकता नहीं

 कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी 

 जैसलमेर एक साल भर में जिला कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी है वो बहुत कम देखने को मिलती है।।सभी अधिकारी अपना बेस्ट देने की कोशिश करते है ।।मगर नमित मेहता का बेस्ट अभी आना बाकी है।।मेहता जिस ज़ज़्बे और ऊर्जा के साथ जैसलमेर के विकास के लिए मेहनत कर रहे है वो अद्भुत है।।जिला कलेक्टर के रूप में नवाचार अक्सर करते है।।सभी विभागों की मॉनिटरिंग इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।।ये एक अधिकारी करता ही है।।मगर नमित मेहता ने जेसलमेर के सौन्दर्यकरण और ऐतिहासिक  मूल स्वरूप बहाल करने के लिए जो प्रयास किये वो बहुत कम देखने को मिलते है।।गड़ीसर झील के विकास को लेकर कभी कोई अधिकारी इतना क्रेजी नही हुआ जितना मेहता।।इन्होंने तत्कालीन आयुक्त के साथ मिलकर गड़ीसर तालाब को विश्व स्तरीय रूप देने का जो सपना देखा वो अब जल्द हकीकत में तब्दील होने वाला है।।गड़ीसर पाल पर वाकिंग ट्रेक बनाना जब शुरू किया तो थोड़ा बहुत विबाद हुआ।।मामला कोर्ट तक पहुंच गया स्थगन आदेश आ गया।मगर एक कलेक्टर के रूप में मेहता ने धैर्य और विश्वास नही खोया।।संघर्ष के बाद स्थगन हटा।।उसी जोश ,उत्साह और ज़ज़्बे के साथ गड़ीसर को संवारने में जुट गए।।इसके परिणाम जब आएंगे तब जेसलमेर नमित मेहता पर गर्व करेगा यह मेरा विश्वास है। गड़ीसर ही क्यों यूनियन चौराहे से गड़ीसर चौराहे तक मेट्रो सिटी तर्ज पर सड़क बिकास और सौन्दर्यकरण का कार्य लोग याद रखेंगे इसे मूर्त रूप दिया है जब यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेगा नए जेसलमेर के दर्शन होंगे।।जेसलमेर शहर के सौन्दर्यकरण बहाल करने के लिए अतिक्रमण अभियान का आगाज़ भी हो रहा है। हनुमान सर्किल,गांधी चौक,गोपा चौक,किला पार्किंग,किला,गड़ीसर ,तक अतिक्रमण हटेंगे।।मेहता का जज्बा युवा वर्ग के लिए मोटिवेशन का कार्य कर रहा है।।सम सेंड ड्यून ,मूलसगर से अतिक्रमण बड़े पैमाने पर हटाने का कार्य किया,।पिछले दो तीन दिन की उनकी दिनचर्या और गतिविधियों पर नजर डाले तो लगता है ये बंदा आराम कब करता है।।पूरे राज्य में शिशु मृत्यु को लेकर बवाल मचा था।।इन्होंने अपने शिशु रोग वार्ड का सुधार किस कदर खुद की देखरेख में किया यह बताने की आवश्यकता नही।रात आठ बजे शराब की दुकानों पर छापेमारी हो या आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिशुओं को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण या शहर में लम्बे समय से चल रहे झोला छाप चिकित्सको पर प्रभावी कार्यवाही,जवाहर अस्पताल जिसमे सुधार को लेकर सब खफ गए मगर नही हुआ यह कारनामा मेहता ने कर दिखाया आज जवाहर अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर है। शहर की वाटिकाओं और सार्वजनिक पार्कों का विकास सबके सामने है।।जिस ऊर्जा के साथ जेसलमेर के लिए मेहता कर रहे है उसके परिणाम जल्द जनता के सामने होंगे।।अभी भी मरु महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए नए नए आईडिया निकाल रहे।।पिछली बार हेरिटेज वाक और पांच हजार जेसलमेर वासियो द्वारा साफा बांध इतिहास रचा था तो इस बार लेजर साउंड और खुहड़ी के धोरों पर खास प्रस्तुतियां लेकर आएंगे साथ ही पोकरण में मरु महोत्सव को नया आगाज़ मिलेगा।।एक कलेक्टर के रूप में मेहता जितने अच्छे है एक इंसान के रूप में भी बेहतर है।सदैव हंसते मिलेंगे। चेहरे पर कभी शिकन नही।प्रतिदिन परिवादियों से भी मिलते है।।उनको हाथों हाथ परिणाम देने का प्रयास रहता है।।बहुत सारे कार्य जेसलमेर के विकास के लिए हाथ मे लिए है।।इनकी ऊर्जा और उत्साह को देख ईर्ष्या होती है।।सलाम है नमित मेहता के ज़ज़्बे को।*

जैसलमेर लाठी क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों का दिखा समूह



जैसलमेर लाठी क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों का दिखा समूह

जैसलमेर वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र से जाने वाले लाठी क्षेत्र से अच्छी खबर आई है। अस्तित्व बचाने में लगे गिद्ध ने लाठी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। तेजी से गायब हो रहे गिद्धों की संकट ग्रस्त प्रजातियों को लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव में देखा गया है। ये 2000 से अधिक गिद्धों का समूह है। विलुप्त होने के कगार पर पहुंचे 7 प्रजातियों के गिद्ध दिखाई दिए। भादरीया में 7 प्रजातियों के 2000 हजार से अधिक गिद्ध झुंड में दिखे, जो मृत पशु को खा रहे थे। विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके मांसाहारी पक्षी गिद्धों की संख्या 90 से 95 प्रतिशत खत्म हो चुकी है। 2020 और सर्दी की शुरुआत दिनों में पर्यावरण जगत के लिए सुखद खबर है। गिद्धों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां की आबोहवा व अनुकूल रहवास स्थानीय गिद्धों के अलावा प्रवासी गिद्धों को भी रास आ रही है।

आईयूसीएन की रेड लिस्ट में गिद्ध, किंग वल्चर, वाइट रंपड वल्चर प्रजाति के गिद्धों के झुंड दिखे

क्षेत्र में लॉंग बिल्डवल्चर, किंग वल्चर, वाइट रंपड वल्चर, यूरेशियन ग्रिफन वल्चर, सिनेरियस वल्चर, हिमालयन ग्रिफन वल्चर और इजिप्शियन वल्चर का झुंड दिखाई दिया। लॉन्ग बिल्डवल्चर, किंग वल्चर, वाइट रंपड वल्चर आईयूसीएन की रेड लिस्ट में क्रिटिकली एनडेन्जर्ड सूची में है। वहीं ग्रिफन वल्चर, हिमालयन वल्चर व सिनेरियस वल्चर, खतरे की सूची में है। इनकी संख्या लगातार घट रही है। बाकी गिद्ध की प्रजातियों भी कम ही दिखाई देती है।


रिचर्स: बीमार व मृत पशुओं से गिद्धों की प्रजनन क्षमता हो रही कम

रिसर्च के अनुसार पेस्टिसाइड व डाइक्लोफैनिक के अधिक इस्तेमाल के चलते गिद्ध प्रजाति संकट में पहुंची है। फसलों में पेस्टीसाइड के अधिक प्रयोग से घरेलू जानवरों में पहुंचता है। वहीं मृत पशु खाने से गिद्धों में पहुंचता है। पेस्टिसाइड से शारीरिक अंग को नुकसान पहुंचता है। इससे इनकी प्रजनन क्षमता खत्म होने के कारण गिद्ध संकटग्रस्त पक्षियों की श्रेणी में पहुंच चुका है। वर्ष 1990 से ही देशभर में गिद्धों की संख्या गिरने लगी। गिद्धों पर यह संकट पशुओं को लगने वाले दर्द निवारक इंजेक्शन डाइक्लोफैनिक की देन थी। मरने के बाद भी पशुओं में इस दवा का असर रहता है। गिद्ध मृत पशुओं को खाते हैं। ऐसे में दवा से गिद्ध मरने लगे। इसे ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने पशुओं को दी जाने वाली डाइक्लोफैनिक की जगह मैलोक्सीकैम दवा का प्रयोग बढ़ाया है। यह गिद्धों को नुकसान नहीं पहुंचाती।

 वन विभाग ने किए सुरक्षा प्रबंध| वन विभाग की ओर से क्षेत्र के लाठी, धोलिया, खेतोलाई, ओढ़ाणिया, भादरिया सहित आसपास क्षेत्र में बढ़ रही दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों की संख्या को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के अंतर्गत गिद्ध बाहुल्य क्षेत्रों में वन विभाग की ओर से गश्त बढ़ा दी गई है तथा सड़कों पर वाहनों की चपेट में आने और रेल पटरियों पर रेल की चपेट में आने से बचाने के लिए वन विभाग की ओर से यहां अपने कार्मिक तैनात कर प्रतिदिन गश्त करने के लिए पाबंद किया है।

 संकटग्रस्त गिद्धों का लाठी क्षेत्र में दिखना सुखद संकेत है। पारिस्थितिकी संतुलन के लिए गिद्ध होना जरूरी है। ये मृत पशुओं के मांस व अवशेष खाकर वातावरण को साफ रखते हैं। इसी वजह से गिद्ध को जंगल का प्राकृतिक सफाईकर्मी कहा जाता है। सिनेरियस वल्चर एवं हिमालयन वल्चर माइग्रेटरी है, जो सर्दी में देशान्तर गमन कर भोजन के लिए पहुंचते हैं। ये हिमालय के उस पार मध्य एशिया, यूरोप, तिब्बत आदि शीत प्रदेश इलाकों से आते हैं। -राधेश्याम पेमाणी,पक्षी प्रेमी लाठी