सोमवार, 13 जनवरी 2020

राजस्थान राज्य दंत परिषद की कार्यशाला जैसलमेर में हुई आयोजित

राजस्थान राज्य दंत परिषद की कार्यशाला जैसलमेर में हुई आयोजित 

जैसलमेर  राजस्थान राज्य दन्त परिषद जयपुर की सी डी ई कार्यशाला जैसलमेर में पहली बार स्थानीय निजी होटल में आयोजित की गयी ,कार्यशाला में बारमेर जैसलमेर के करीब पचास दंत चिकित्सको ने भाग लिया,कार्यशाला का उद्घाटन कौंसिल के अध्यक्ष डॉ विकास जेफ़ ,रजिस्ट्रार डॉ डी के गुप्ता ,,संयोजक डॉ खुशाल खत्री और राजेंद्र सिंह भाटी ने किया ,कार्यशाला में डॉ संकल्प मित्तल द्वारा बेसीक  इम्प्लाटोलॉजी ,डॉ धवल गोयल द्वारा बायो वेस्ट मैनेजमेंट ,डॉ नरेंद्र बंसल द्वारा ओरल सर्जरी ,डॉ रेनू  अग्रवाल द्वारा दांतों के नशो का इलाज,डॉ रुचिका मिश्रा द्वारा दांतो के इम्प्रेशन ,डॉ मनोहर भट्ट द्वारा बच्चे के दांतो के इलाज,डॉ डी के गुप्ता द्वारा दांतो के इलाज से सम्बंधित समस्त प्रकार की  प्रदान की गयी ,कार्यशाला में अतिथि वक्त डॉ कल्पेश छजर ,और डॉ बी एल सोनी ने कहा की सीमावर्ती जिलों में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से  चाहिए ताकि सरहदी जिलों की जनता को इसका लाभ मिले ,कार्यशाला के अंत में जैसलमेर के चिकित्सको डॉ परेश जोशी ,डॉ मोहम्मद रफीक ,डॉ मनिशनाथ ,डॉ नवीन दवे ,डॉ वर्तिका ,डॉ दिग्विजय सिंह ,डॉ देवेंद्र यादव ,डॉ शिवजीत ,डॉ सरदाराराम ,डॉ कैलाश केवलिया को सी डी ई द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किये

राजस्थान राज्य दंत परिषद द्वारा समस्त चिकित्सको को हेपेटाइटिस की वेक्सिनेशन किया गया,डॉ विकास जेफ़ द्वारा कार्यशाला में हुए नवाचार की जानकारी प्रदान की गयी ,मेहमानो को स्मृति चिन्ह भेंट किये ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें