सोमवार, 13 जनवरी 2020

जैसलमेर. पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी

जैसलमेर.  पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी

जैसलमेर. स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था में परेशानी का कारण बन रही पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि वार्ड स्तर पर जूट के थैलों का वितरण किया जाएगा, वही वार्ड पार्षद को भी वार्ड स्तर में पालीथिन पाबंदी के लिए जन जागरुकता जगाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । उन्होंने बताया कि दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानों के बाहर डस्ट बिन रखने की अपील की गई है, ताकि सूखा कचरा नहीं बिखर सके । आमजन के सहयोग से ही स्वर्णनगरी को साफ सुथरा बनाए रखना संभव है। कल्ला ने बताया कि आज पॉलीथिन के उपयोग में होने से स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पालीथिन के उपयोग से नालियां व सीवरेज जाम हो जाते है । जिससे मुख्य सडक़ मार्ग पर गंदगी फैल जाती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें