गुरुवार, 16 जनवरी 2020

जैसलमेर - स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं,, नगर परिषद ने चलाया सख्त अभियान, पाँच प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जैसलमेर  - स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं,,

नगर परिषद ने चलाया सख्त अभियान, पाँच प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जैसलमेर, 16 जनवरी/जैसलमेर शहर के सौन्दर्य को बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं। शहर में मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों एवं विद्युत खंभों आदि पर अपनी संस्था, कोचिंग, होटल, कंपनी आदि से संबंधित पोस्टर चस्पा किया जाना नियम विरूद्ध है। इससे न केवल शहर के सौन्दर्य पर बुरा असर पड़ता है बल्कि शहर बदरंग दिखता है। इस स्थिति से पर्यटन की दृष्टि से विश्वविख्यात स्वर्ण नगरी में पीले पत्थरों की खूबसूरती खराब हो रही है।

इन हालातों को देखते हुए जैसलमेर नगर परिषद ने शहर की धरोहर को बचाने तथा शहरी सौन्दर्य को बरकरार रखने के मद्देनज़र जैसलमेर शहर के मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, बिजली के खंभों आदि पर अपनी संस्था, कोचिंग, होटल, कंपनी आदि से संबंधित पोस्टर चिपकाने वाले पांच प्रतिष्ठानों के खिलाफ सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के तहत जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें जैसलमेर शहर अन्तर्गत तनोट लाइब्रेरी, ढिब्बा पाड़ा, हालो जैसलमेर, गड़ीसर लैक, जगदम्बा क्लासेज, गांधी कॉलोनी, जागृति क्लासेज, गांधी कॉलोनी/हनुमान चौराहा तथा रिनॉल्ट कार पोकरण शामिल है।

आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि जैसलमेर शहर के स्वरूप को बदरंग करने की कोशिश करने वालाें के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और राजस्थान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम - 2006 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें