बुधवार, 15 जनवरी 2020

जैसलमेर कॉलेज में सात दिवसीय महिला शक्ति आत्म रक्षा कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर कॉलेज में सात दिवसीय महिला शक्ति आत्म रक्षा कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर, 15 जनवरी/स्थानीय एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय में महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा की जागरूकता के लिए महिला अनुसंधान अपराध प्रकोष्ठ द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देशन में हुआ।

 शिविर में पुलिस अधिकारी महेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय छात्राओं को इस कार्यक्रम से जुड़ने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिला अपराधों को रोकने लिए निर्धारित विभिन्न धाराओं एवं कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।  सोशल मीडिया व अपराधों के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके हैल्प लाइन नम्बर से परिचित कराया गया।

इस शिविर में पुलिस की महिला कमाण्डो हेमलता एवं पन्नी के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को विभिन्न आत्मरक्षा की तकनीकों के बार में जानकारी दी एवं साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया।  कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्राचार्य के.आर. गर्ग ने महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आयोजित इस विशेष शिविर के लिए जिला पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इस कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय संकाय सदस्य अशोक दलाल, डॉ अशोक तंवर, डॉ एस.एस.मीना, मेहराब खाँ, नेमीचन्द गर्ग, शीशराम, चन्द्रप्रकाश बारूपाल, ममता शर्मा आदि की सहभागिता रही।

बाड़मेर पंचायत राज आम चुनाव 2020 शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारीयों/जवानों को किया ब्रीफ

 बाड़मेर   पंचायत राज आम चुनाव 2020 शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारीयों/जवानों को किया ब्रीफ


            षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते बताया कि आज दिनांक  15.01.20 को पंचायती राज आम चुनाव 2020 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लाइन बाड़मेर में श्री अंशदीप कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, श्री दुर्गेष कुमार बिस्सा जिला चुनाव पर्यवेक्षक अधिकारी व श्री षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री खींव सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री राकेष कुमार षर्मा अतिरिक्त कलक्टर बाड़मेर द्वारा पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवंटित प्रत्येक पोलिंग बूथ पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने, कानून व्यवस्था बनाए रखने व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले संभावित तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही करने के समुचित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनाव के दौरान आदर्ष आचार संहिता की पालना करने, निश्पक्ष व षांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर डियूटी का निर्वहन किया जावें। ब्रीफिंग के दौरान आरएसी व पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

झालावाड़ कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मविष्वास से पूछे सवाल

झालावाड़ कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम में बालिकाओं ने
आत्मविष्वास से पूछे सवाल


झालावाड़ 15 जनवरी। झालावाड़ 15 जनवरी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग झालावाड़ के सहयोग से जिले की कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रही छात्राओं के साथ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के सभाकक्ष में अनौपचारिक वार्तालाप की अनूठी पहल कॉफी विद कलक्टर के अन्तर्गत विचार साझा किए। इस दौरान बालिकाओं मानवी, लक्षिता, रेणुका, दिव्यांशी, लुब्ना खानम, आफरीन, अपूर्वा और गरिमा पांचाल आदि बालिकाओं ने पूरे आत्मविश्वास से खुलकर जिला कलक्टर से सवाल पूछे और जिला कलक्टर ने उन सभी प्रश्नों का जवाब देकर बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया।
मानवी: जिला कलक्टर के पद तक पहुंचने के लिए आपने कैसे तैयारी की ? आई.ए.एस. की परीक्षा की तैयारी के लिए क्या सुझाव देना चाहेंगे ?
जिला कलक्टर: छोटे उद्देश्य बनाएं और उन्हें पूरा कर बड़े लक्ष्य को अर्जित करें। जीवन की मंशा व दिशा तय कर समय प्रबंधन पर ध्यान दें और विषय में जिस पाठ में से अधिक अंक अर्जित किए जा सकें, उसे पहले पढं़े।
दिव्यांषी: मैं प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हूं लेकिन मुझमें आत्मविश्वास की कमी है इससे निजात पाने के लिए क्या करूं ?
जिला कलक्टर: खुद पर विश्वास रखें, तैयारी अच्छी करें, प्रतिभा का सही उपयोग करेंगी तो आत्मविश्वास खुद ब खुद आ जाएगा।
गरिमा पांचाल: अपने विद्यार्थी जीवन में आने किन समस्याओं का सामाना किया और क्या आप उस जीवन में से कुछ बदलना चाहेंगे ?
जिला कलक्टर: मैं अपने स्कूली जीवन में किताबों से हटकर अन्य गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाया लेकिन कॉलेज में मैने खुद को काफी सक्रिय किया। यही एक चीज में बदलना चाहूंगा।
अपूर्वा: समाज में लड़कों को आजादी काफी है, लड़कियों को बहुत कम। क्या इस समस्या का कोई हल नहीं ?
जिला कलक्टर: समाज की सोच शिक्षा से बदली जा सकती है। बालिकाओं की सुरक्षा का सवाल देश में प्रमुखता से उठाया जाने लगा है, इस दिशा में बहुत अच्छे प्रयास हुए हैं और इस दशक के अंत तक स्थिति बहुत बदलेगी।
आफरीन: बाल विवाह की समस्या का हल क्या होना चाहिए ?
जिला कलक्टर: शिक्षा के प्रचार-प्रसार से मानसिकता धीरे-धीरे बदल रही है। बाल विवाह एक सामाजिक कुरूति है इसकी रोकथाम प्रशासन की पहली प्राथमिकताओं में है। न्याय पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से बाल विवाह जैसी कुरूति को जड़ से मिटाने के लिए कृतसंकल्पित है। अगर किसी बालिका का बाल विवाह उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा है तो वे इसकी सूचना अपने शिक्षकों के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि झालावाड़ जिले में आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान निश्चित रूप से करेगा।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को मनोबल बढ़ाने के लिए एवं उन्हें करियर काउन्सिलिंग देने के लिए आने वाले समय में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे। जो बालिकाएं 12वीं व 10वीं बोर्ड में टॉपर रहेंगी उन्हें शिक्षा विभाग के माध्यम से करियर काउन्सिलिंग के लिए कलेक्ट्रेट में बुलाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया। संचालन पूनम रौतेला ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रंगलाल मीणा, सहायक निदेशक सुभाष सोनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चौधरी, रवि वशिष्ठ, प्रधानाचार्य राबाउमावि रजंना वर्मा, प्रधानाचार्य राउमावि गोविन्दपुरा रजनीगंधा सोनी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा राबाउमावि झालावाड़, राबामावि बृजकंवर, राउमावि ऑल्ड ब्लॉक, रामावि तोपखाना की करीब 300 बालिकाएं उपस्थित रहीं।
---00---
प्रथम व तृतीय चरण के लिए लोकबन्धु प्रेक्षक नियुक्त
झालावाड 15 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण में सम्मिलित जिला झालावाड़ की पंचायत समिति अकलेरा (आंशिक 14 ग्राम पंचायतें), मनोहरथाना, भवानीमण्डी एवं डग तथा तृतीय चरण पंचायत समिति बकानी एवं खानपुर के पंच एव सरपंच के चुनावों हेतु लोकबन्धु (आई.ए.एस.) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) दाताराम ने बताया कि प्रथम चरण हेतु प्रेक्षक सर्किट हाऊस, झालावाड के कमरा नं. ए-2 में 15 जनवरी, 2020 से 18 जनवरी तक प्रवास करेंगें। उन्हें चुनाव कार्य से संबंधित सुझाव व शिकायतें दूरभाष नम्बर 07432-230025 की जा सकती हैं।
---00---

जैसलमेर पुलिस के बदलते दोस्ताना चेहरे की पहचान बनी आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु*
























































पुलिस के बदलते दोस्ताना चेहरे की पहचान बनी आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु*

चंदन सिंह भाटी 



*जैसलमेर पुलिस का मतलब ख़ौफ़।।बेशक अपराधियो में।।यह पुलिस अधिकारी की क्षमता पर निर्भर करता है कि जिले का मुखिया अपने पद का कितना डेकोरम रखता है साथ ही अपने अधीनस्थ अद्धिकारियो और कार्मिकों पर कितना विश्वास रखता है पुलिस अधीक्षक की सफलता इसी पे निर्भर होती है।।जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु इस मायने में खरी उतरी।।जेसलमेर में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था,साल भर में जघन्य अपराधों पे अंकुश ,अपराधियो की धरपकड़,आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखना,जनता के साथ सीधा संवाद, पर्यटकों के लिए आरामदेह माहौल,शहर की यातायात व्यवस्था,कार्मिकों के साथ आत्मीयता,अद्धिकारियो का बिश्वास, सामाजिक सरोकार में भागीदारी,यह सब विशेषताएं जेसलमेर की वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग पर फिट बैठती है।।किरण कंग ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के साथ सफलता का दामन थाम लिया था जो अनवरत चल रहा है।।कानून व्यवस्था की बात करे तो उनके नेतृत्व में कई जघन्य अपराधों का पर्दाफाश हुआ।।नशीले और मादक पदार्थो के खिलाफ अभियानों में बड़ी सफलताएं मिली।वाहन चोरों की धरपकड़ बड़े पैमाने पर हुई।।शहर में चाक चौबंद व्यवस्थाएं, पुलिस गश्त ,अलर्ट सिपाही यह साबित करता है कि पुलिस अधीक्षक के रूप में किरण कंग का कोई सानी नहीं।।शांत स्वभाव,धीर गंभीर दिखने वाली किरण कंग ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।।जेसलमेर शहर में पहली बार पीटा एक्ट की कार्यवाही,पोक्सो एक्ट में त्वरित कार्यवाही ,मादक पदार्थो के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्यवाहियां,शराब की दुकानों पर जिला कलेक्टर के साथ छापेमारी,टूरिस्ट सीजन में स्वयं के नेतृत्व में शहर की गश्त,व्यवस्थाओं का निरीक्षण,इस भरपूर सर्दी में जनता के लिए अलर्ट रहना ,बालिकाओ के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण,गरीब जरुरतमंदो को कंबल वितरण,साबित करता है, किरण कंग आने वाले वक्त में राजस्थान के लीडिंग पुलिस अद्धिकारियो में सुमार होगी।।पुलिसकर्मियों के लिए नवाचार अक्सर करते रहते है। ।सबसे बड़ी बात पुलिसकर्मी अपने अधिकारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।।जैसलमेर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार की बात करे तो इन दिनों हनुमान सर्किल से अमर सागर प्रोल की सुखद स्थति आंखों से देख सकते है।।एक महिला अधिकारी के लिए बहुत सी चुनोतियाँ होती है कार्यकाल को सफल बनाने में।।किरण कंग ने अपने आपको साबित किया है कि वह दमदार पुलिस अधिकारी है।।पिछले दिनों पुलिस महानिरीक्षकों की विजिट थी।संयोगवश हवा सिंह घुमरिया और विपिन पांडे से पुराने तालुकात के चलते मुलाकातें हुई।।दोनो ने किरण कंग के प्रयासों को सराहा।।रामदेवरा मेला हो या अन्य वी वी आई पी विजिट उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया।।नव वर्ष को राज्यपाल विजिट पे थे तो जेसलमेर पर्यटकों की रेलमपेल से हरा भरा था।किरण कंग की शहर में जो व्यवस्थाएं धरातल पर उतारी वह काबिल ए तारीफ थी।।सड़क हादसों के प्रति जागरूकता के उनके प्रयास निसंदेह बेहतर रहे।।कार्मिकों की हौसला अफजाई के लिए कई मर्तबा पुलिस अधीक्षक उनके बीच दाद देने पहुँची।पुलिकर्मियों के लिए खास टूर से नेत्र जाँच और हार्ट स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन के साथ पूर्व पुलिसकर्मियों को उनके घर जाकर सम्मानित करने जैसे कई कार्य उनके द्वारा किये गए जो उनको अन्य पुलिस अधिकारियो से उन्हें जुदा बनती हैं ,।जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक के रूप में निसंदेह डॉ किरण कंग का कार्यकाल श्रेष्ट रहा हैं ,

सोमवार, 13 जनवरी 2020

जैसलमेर मरू महोत्सव में पहली बार फोर्ट लेज़र शो होगा आयोजित ,सात सौ लोक कलाकार रिकॉर्ड प्रस्तुति देंगे

जैसलमेर में मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक,

जैसलमेर मरू महोत्सव में पहली बार फोर्ट लेज़र शो होगा आयोजित ,सात सौ लोक कलाकार रिकॉर्ड प्रस्तुति देंगे   

जैसलमेर इस बार नए आकर्षणों की सुनहरी आभा दिखाएगा महोत्सव,पोकरण एवं खुहड़ी में भी होंगे कार्यक्रम


जैसलमेर, 13 जनवरी/परंपरागत मरु महोत्सव इस बार कई नए आकर्षणों और अनूठे मनोहारी कार्यक्रमों से भरा रहेगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर बहुआयामी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी को होगा। इससे एक दिन पूर्व 6 फरवरी पोकरण में महोत्सव की आरंभिक गतिविधियों का आयोजन होगा। इस बार अन्य सभी कार्यक्रमों और सम के साथ-साथ खुहड़ी के रेतीले धोरों पर साँस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री में तैयारियों की बैठक ली और विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों को तेज करने तथा पिछले वषोर्ं के मुकाबले मरु महोत्सव को और अधिक भव्य, नवीन आकर्षणों से भरा तथा अविस्मरणीय यादगार बनाने के लिए विभिन्न निर्देश दिए।

बैठक में प्रशासनिक, पुलिस, विभागीय अधिकारियों, पर्यटन व मरु महोत्सव से संबंधित संस्थाओं और प्रबन्धों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों, कलामर्मज्ञों आदि ने हिस्सा लिया। मरु महोत्सव के नोडल अधिकारी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं ) भारतभूषण गोयल ने मरु महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव से संबंधित हरेक आयोजन और उसकी तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से चर्चा की और गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर गतिविधि को पूरी गंभीरता के साथ पूरा किया जाए।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्धि दिलाने के लिए सभी प्रकार के मीडिया के भरपूर उपयोग, लाईट एवंए साउण्ड सिस्टम को उच्चस्तरीय एवं प्रभावी बनाने, जैसलमेर शहर सहित सभी आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, सुन्दरीकरण, आकर्षक विद्युत सज्जा, गड़ीसर से दुर्ग तक हेरिटेज वॉक, फोर्ट पर लेजर शो, 500 से 700 लोक कलाकारों की एक साथ प्रस्तुतियों का रिकार्ड बनाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उम्दा और बेहतरीन कार्यक्रम और मशहूर कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने आदि के बारे में निर्देश दिए और बताया कि मरु महोत्सव की प्रत्येक गतिविधि के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने मरु महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी सैलानियों की सुख-सुविधाओं और निर्बाध आवागमन आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिम्मे की सभी व्यवस्थाओं को समय पर गुणवत्ताजनक ढंग से पूर्ण करें और इस महोत्सव को यादगार बनाएं।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप, मरु महोत्सव में अर्से से भागीदारी निभाने वाले तथा पर्यटन से संबंधित विशेषज्ञों, पर्यटन व होटल व्यवसायियों आदि ने सुझाव दिए।

बैठक में नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई एवं अजय, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर. पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी

जैसलमेर.  पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी

जैसलमेर. स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था में परेशानी का कारण बन रही पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि वार्ड स्तर पर जूट के थैलों का वितरण किया जाएगा, वही वार्ड पार्षद को भी वार्ड स्तर में पालीथिन पाबंदी के लिए जन जागरुकता जगाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । उन्होंने बताया कि दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानों के बाहर डस्ट बिन रखने की अपील की गई है, ताकि सूखा कचरा नहीं बिखर सके । आमजन के सहयोग से ही स्वर्णनगरी को साफ सुथरा बनाए रखना संभव है। कल्ला ने बताया कि आज पॉलीथिन के उपयोग में होने से स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पालीथिन के उपयोग से नालियां व सीवरेज जाम हो जाते है । जिससे मुख्य सडक़ मार्ग पर गंदगी फैल जाती है ।

राजस्थान राज्य दंत परिषद की कार्यशाला जैसलमेर में हुई आयोजित

राजस्थान राज्य दंत परिषद की कार्यशाला जैसलमेर में हुई आयोजित 

जैसलमेर  राजस्थान राज्य दन्त परिषद जयपुर की सी डी ई कार्यशाला जैसलमेर में पहली बार स्थानीय निजी होटल में आयोजित की गयी ,कार्यशाला में बारमेर जैसलमेर के करीब पचास दंत चिकित्सको ने भाग लिया,कार्यशाला का उद्घाटन कौंसिल के अध्यक्ष डॉ विकास जेफ़ ,रजिस्ट्रार डॉ डी के गुप्ता ,,संयोजक डॉ खुशाल खत्री और राजेंद्र सिंह भाटी ने किया ,कार्यशाला में डॉ संकल्प मित्तल द्वारा बेसीक  इम्प्लाटोलॉजी ,डॉ धवल गोयल द्वारा बायो वेस्ट मैनेजमेंट ,डॉ नरेंद्र बंसल द्वारा ओरल सर्जरी ,डॉ रेनू  अग्रवाल द्वारा दांतों के नशो का इलाज,डॉ रुचिका मिश्रा द्वारा दांतो के इम्प्रेशन ,डॉ मनोहर भट्ट द्वारा बच्चे के दांतो के इलाज,डॉ डी के गुप्ता द्वारा दांतो के इलाज से सम्बंधित समस्त प्रकार की  प्रदान की गयी ,कार्यशाला में अतिथि वक्त डॉ कल्पेश छजर ,और डॉ बी एल सोनी ने कहा की सीमावर्ती जिलों में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से  चाहिए ताकि सरहदी जिलों की जनता को इसका लाभ मिले ,कार्यशाला के अंत में जैसलमेर के चिकित्सको डॉ परेश जोशी ,डॉ मोहम्मद रफीक ,डॉ मनिशनाथ ,डॉ नवीन दवे ,डॉ वर्तिका ,डॉ दिग्विजय सिंह ,डॉ देवेंद्र यादव ,डॉ शिवजीत ,डॉ सरदाराराम ,डॉ कैलाश केवलिया को सी डी ई द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किये

राजस्थान राज्य दंत परिषद द्वारा समस्त चिकित्सको को हेपेटाइटिस की वेक्सिनेशन किया गया,डॉ विकास जेफ़ द्वारा कार्यशाला में हुए नवाचार की जानकारी प्रदान की गयी ,मेहमानो को स्मृति चिन्ह भेंट किये ,

जैसलमेर जज़्बा और ऊर्जा हो तो नमित मेहता जैसी,ये थकता नहीं रुकता नहीं कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी

 जैसलमेर जज़्बा और ऊर्जा हो तो नमित मेहता जैसी,ये थकता नहीं रुकता नहीं

 कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी 

 जैसलमेर एक साल भर में जिला कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी है वो बहुत कम देखने को मिलती है।।सभी अधिकारी अपना बेस्ट देने की कोशिश करते है ।।मगर नमित मेहता का बेस्ट अभी आना बाकी है।।मेहता जिस ज़ज़्बे और ऊर्जा के साथ जैसलमेर के विकास के लिए मेहनत कर रहे है वो अद्भुत है।।जिला कलेक्टर के रूप में नवाचार अक्सर करते है।।सभी विभागों की मॉनिटरिंग इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।।ये एक अधिकारी करता ही है।।मगर नमित मेहता ने जेसलमेर के सौन्दर्यकरण और ऐतिहासिक  मूल स्वरूप बहाल करने के लिए जो प्रयास किये वो बहुत कम देखने को मिलते है।।गड़ीसर झील के विकास को लेकर कभी कोई अधिकारी इतना क्रेजी नही हुआ जितना मेहता।।इन्होंने तत्कालीन आयुक्त के साथ मिलकर गड़ीसर तालाब को विश्व स्तरीय रूप देने का जो सपना देखा वो अब जल्द हकीकत में तब्दील होने वाला है।।गड़ीसर पाल पर वाकिंग ट्रेक बनाना जब शुरू किया तो थोड़ा बहुत विबाद हुआ।।मामला कोर्ट तक पहुंच गया स्थगन आदेश आ गया।मगर एक कलेक्टर के रूप में मेहता ने धैर्य और विश्वास नही खोया।।संघर्ष के बाद स्थगन हटा।।उसी जोश ,उत्साह और ज़ज़्बे के साथ गड़ीसर को संवारने में जुट गए।।इसके परिणाम जब आएंगे तब जेसलमेर नमित मेहता पर गर्व करेगा यह मेरा विश्वास है। गड़ीसर ही क्यों यूनियन चौराहे से गड़ीसर चौराहे तक मेट्रो सिटी तर्ज पर सड़क बिकास और सौन्दर्यकरण का कार्य लोग याद रखेंगे इसे मूर्त रूप दिया है जब यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेगा नए जेसलमेर के दर्शन होंगे।।जेसलमेर शहर के सौन्दर्यकरण बहाल करने के लिए अतिक्रमण अभियान का आगाज़ भी हो रहा है। हनुमान सर्किल,गांधी चौक,गोपा चौक,किला पार्किंग,किला,गड़ीसर ,तक अतिक्रमण हटेंगे।।मेहता का जज्बा युवा वर्ग के लिए मोटिवेशन का कार्य कर रहा है।।सम सेंड ड्यून ,मूलसगर से अतिक्रमण बड़े पैमाने पर हटाने का कार्य किया,।पिछले दो तीन दिन की उनकी दिनचर्या और गतिविधियों पर नजर डाले तो लगता है ये बंदा आराम कब करता है।।पूरे राज्य में शिशु मृत्यु को लेकर बवाल मचा था।।इन्होंने अपने शिशु रोग वार्ड का सुधार किस कदर खुद की देखरेख में किया यह बताने की आवश्यकता नही।रात आठ बजे शराब की दुकानों पर छापेमारी हो या आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिशुओं को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण या शहर में लम्बे समय से चल रहे झोला छाप चिकित्सको पर प्रभावी कार्यवाही,जवाहर अस्पताल जिसमे सुधार को लेकर सब खफ गए मगर नही हुआ यह कारनामा मेहता ने कर दिखाया आज जवाहर अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर है। शहर की वाटिकाओं और सार्वजनिक पार्कों का विकास सबके सामने है।।जिस ऊर्जा के साथ जेसलमेर के लिए मेहता कर रहे है उसके परिणाम जल्द जनता के सामने होंगे।।अभी भी मरु महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए नए नए आईडिया निकाल रहे।।पिछली बार हेरिटेज वाक और पांच हजार जेसलमेर वासियो द्वारा साफा बांध इतिहास रचा था तो इस बार लेजर साउंड और खुहड़ी के धोरों पर खास प्रस्तुतियां लेकर आएंगे साथ ही पोकरण में मरु महोत्सव को नया आगाज़ मिलेगा।।एक कलेक्टर के रूप में मेहता जितने अच्छे है एक इंसान के रूप में भी बेहतर है।सदैव हंसते मिलेंगे। चेहरे पर कभी शिकन नही।प्रतिदिन परिवादियों से भी मिलते है।।उनको हाथों हाथ परिणाम देने का प्रयास रहता है।।बहुत सारे कार्य जेसलमेर के विकास के लिए हाथ मे लिए है।।इनकी ऊर्जा और उत्साह को देख ईर्ष्या होती है।।सलाम है नमित मेहता के ज़ज़्बे को।*

जैसलमेर लाठी क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों का दिखा समूह



जैसलमेर लाठी क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों का दिखा समूह

जैसलमेर वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र से जाने वाले लाठी क्षेत्र से अच्छी खबर आई है। अस्तित्व बचाने में लगे गिद्ध ने लाठी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। तेजी से गायब हो रहे गिद्धों की संकट ग्रस्त प्रजातियों को लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव में देखा गया है। ये 2000 से अधिक गिद्धों का समूह है। विलुप्त होने के कगार पर पहुंचे 7 प्रजातियों के गिद्ध दिखाई दिए। भादरीया में 7 प्रजातियों के 2000 हजार से अधिक गिद्ध झुंड में दिखे, जो मृत पशु को खा रहे थे। विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके मांसाहारी पक्षी गिद्धों की संख्या 90 से 95 प्रतिशत खत्म हो चुकी है। 2020 और सर्दी की शुरुआत दिनों में पर्यावरण जगत के लिए सुखद खबर है। गिद्धों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां की आबोहवा व अनुकूल रहवास स्थानीय गिद्धों के अलावा प्रवासी गिद्धों को भी रास आ रही है।

आईयूसीएन की रेड लिस्ट में गिद्ध, किंग वल्चर, वाइट रंपड वल्चर प्रजाति के गिद्धों के झुंड दिखे

क्षेत्र में लॉंग बिल्डवल्चर, किंग वल्चर, वाइट रंपड वल्चर, यूरेशियन ग्रिफन वल्चर, सिनेरियस वल्चर, हिमालयन ग्रिफन वल्चर और इजिप्शियन वल्चर का झुंड दिखाई दिया। लॉन्ग बिल्डवल्चर, किंग वल्चर, वाइट रंपड वल्चर आईयूसीएन की रेड लिस्ट में क्रिटिकली एनडेन्जर्ड सूची में है। वहीं ग्रिफन वल्चर, हिमालयन वल्चर व सिनेरियस वल्चर, खतरे की सूची में है। इनकी संख्या लगातार घट रही है। बाकी गिद्ध की प्रजातियों भी कम ही दिखाई देती है।


रिचर्स: बीमार व मृत पशुओं से गिद्धों की प्रजनन क्षमता हो रही कम

रिसर्च के अनुसार पेस्टिसाइड व डाइक्लोफैनिक के अधिक इस्तेमाल के चलते गिद्ध प्रजाति संकट में पहुंची है। फसलों में पेस्टीसाइड के अधिक प्रयोग से घरेलू जानवरों में पहुंचता है। वहीं मृत पशु खाने से गिद्धों में पहुंचता है। पेस्टिसाइड से शारीरिक अंग को नुकसान पहुंचता है। इससे इनकी प्रजनन क्षमता खत्म होने के कारण गिद्ध संकटग्रस्त पक्षियों की श्रेणी में पहुंच चुका है। वर्ष 1990 से ही देशभर में गिद्धों की संख्या गिरने लगी। गिद्धों पर यह संकट पशुओं को लगने वाले दर्द निवारक इंजेक्शन डाइक्लोफैनिक की देन थी। मरने के बाद भी पशुओं में इस दवा का असर रहता है। गिद्ध मृत पशुओं को खाते हैं। ऐसे में दवा से गिद्ध मरने लगे। इसे ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने पशुओं को दी जाने वाली डाइक्लोफैनिक की जगह मैलोक्सीकैम दवा का प्रयोग बढ़ाया है। यह गिद्धों को नुकसान नहीं पहुंचाती।

 वन विभाग ने किए सुरक्षा प्रबंध| वन विभाग की ओर से क्षेत्र के लाठी, धोलिया, खेतोलाई, ओढ़ाणिया, भादरिया सहित आसपास क्षेत्र में बढ़ रही दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों की संख्या को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के अंतर्गत गिद्ध बाहुल्य क्षेत्रों में वन विभाग की ओर से गश्त बढ़ा दी गई है तथा सड़कों पर वाहनों की चपेट में आने और रेल पटरियों पर रेल की चपेट में आने से बचाने के लिए वन विभाग की ओर से यहां अपने कार्मिक तैनात कर प्रतिदिन गश्त करने के लिए पाबंद किया है।

 संकटग्रस्त गिद्धों का लाठी क्षेत्र में दिखना सुखद संकेत है। पारिस्थितिकी संतुलन के लिए गिद्ध होना जरूरी है। ये मृत पशुओं के मांस व अवशेष खाकर वातावरण को साफ रखते हैं। इसी वजह से गिद्ध को जंगल का प्राकृतिक सफाईकर्मी कहा जाता है। सिनेरियस वल्चर एवं हिमालयन वल्चर माइग्रेटरी है, जो सर्दी में देशान्तर गमन कर भोजन के लिए पहुंचते हैं। ये हिमालय के उस पार मध्य एशिया, यूरोप, तिब्बत आदि शीत प्रदेश इलाकों से आते हैं। -राधेश्याम पेमाणी,पक्षी प्रेमी लाठी

रविवार, 12 जनवरी 2020

बाड़मेर 860 ग्राम अफीम का दूध जब्त करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार

बाड़मेर 860 ग्राम अफीम का दूध जब्त करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
       

 बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में पंचायत चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.01.2020 को श्री सुभान अली हैड कानि. 782 मय जाब्ता द्वारा पंचायत चुनाव 2020 के मध्यनजर वाहन चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान श्री ओमप्रकाष पुत्र गोविन्दराम जाति विष्नोई निवासी भंवरी पुलिस थाना पाली सदर से बीना नम्बरी मोटर साईकल बरामद की गई। जो संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर उसने अपने पास प्लास्टिक की बोतल मे अफीम का दुध होना बताया जिस पर श्री सुभान अली हैड कानि. द्वारा श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी को सूचना दी गई। जिसपर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंच कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध 860 ग्राम अफिम का दुध बरामद किया जाकर मुलजिम को गिरफ्तार कर मोटर साईकल को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदडी पर मुकदमा संख्या 04 दिनांक 12.01.2020 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

जैसलमेर - गड़सीसर का वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप पर्यटन विकास किया जाएगा,

जैसलमेर - गड़सीसर का वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप पर्यटन विकास किया जाएगा,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया अवलोकन, नगर परिषद को दिए निर्देश,अतिक्रमण हटाएं, पॉथ वे और सौन्दर्यीकरण को मूर्त रूप दें




जैसलमेर, 12 जनवरी/जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल गड़सीसर के विकास और सौन्दर्यीकरण की दिशा में आने वाला समय कायाकल्प करने वाला सिद्ध होगा। इसके लिए नगर परिषद द्वारा विशेष योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। गड़सीसर को आधुनिक पर्यटन विकास की धाराओं के अनुकूल बनाने का यह प्रयास बहुत जल्द ही आरंभ होगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को गड़सीसर क्षेत्र का दौरा करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को इस बारे में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय एवं अन्य अधिकारियाें ने गड़सीसर विकास एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित मानचित्रों और प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्थान उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गड़सीसर विकास एवं सुन्दरीकरण की योजनाओंं का जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाए और हरेक कार्य में तकनीकि पक्षों के अनुरूप बेहतरी का ध्यान रखा जाए ताकि यादगार विकास सामने आ सके। देशी-विदेशी सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए अच्छा भ्रमण व विहार क्षेत्र विकसित हो। इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक सुख-सुविधाओं एवं सुकून का ध्यान रखा जाए।

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद से कहा कि गड़सीसर क्षेत्र में चिह्नित अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्यवाही करें। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए स्वैच्छिक रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए दो-तीन दिन का समय दें  और इसके बाद अतिक्रमणों से गड़सीसर को मुक्त करने की ठोस कार्यवाही अमल में लाएं। इस कार्य के लिए पुलिस व प्रशासन पूरा सहयोग देगा।

जिला कलक्टर ने गड़सीसर के परिधि क्षेत्र में सुव्यवस्थित वॉकिंग पाथ वे बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि कम से कम 30 फीट चौड़ा ट्रैक हो तथा इसके सिरों पर कलात्मक छतरियां स्थापित की जाएं। इसके लिए वैज्ञानिक रीति से योजनाबद्ध कार्य किया जाए।

जिला कलक्टर ने पार्किंग स्थल को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और अव्यवस्थित पार्किंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वाहनों की वहीं पार्किंग हों जहाँ पार्किंग स्थल निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि गड़सीसर का विकास और सौन्दर्यीकरण इस हिसाब से किया जाए कि यह जैसलमेर के अत्याधुनिक विकसित पर्यटन केन्द्र के रूप में सामने आए। इसके लिए वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप हरसंभव प्रयास किए जाएंगे तथा सभी संभव योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए कि गड़सीसर में जल पहुंच मार्गों को व्यवस्थित रखा जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि बीच में किसी प्रकार का कोई अवरोध सामने न आए।

---000---

पांचवीं व आठवीं बोर्ड आवेदनों में त्रुटि सुधार 15 जनवरी तक होगा संभव

जैसलमेर, 12 जनवरी/पांचवीं तथा आठवीं बोर्ड के आवेदनों में त्रुटि सुधार का कार्य 15 जनवरी तक हो सकेगा। डाईट उप प्रधानाचार्य महेश बिस्सा के अनुसार पंजीयक (शिक्षा विभागीय परीक्षाएं) द्वारा आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 15 जनवरी तय की गई है। आवेदन में रह गईं त्रुटि पर लाल पेन से गोला कर मय आवश्यक दस्तावेज के संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना चाहिए। सीबीओ द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर त्रुटि सुधार करते ही अपेक्षित सुधार विद्यालय की लॉगिन में प्रर्दशित हो जाएगा, जिसका प्रिंट विद्यालय में संधारित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक आवेदन करने से वंचित विद्यालय भी इस तिथि तक आवेदन कर सकेंगे।

---000---

जैसलमेर - जिले की सभी स्कूलों के खुलने का समय हो गया है अब प्रातः 10 बजे

जैसलमेर, 12 जनवरी/जिले में शीतलहर के प्रभाव एवं सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय(निजी) एवं समस्त केन्द्रीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे आरंभ होगा। इस निर्धारित समय से पूर्व कोई भी विद्यालय अपने विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलवा नहीं सकता।

इस आशय का आदेश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास ने जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस आदेश की अवहेलना करने पर दोषी विद्यालय की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

---000---

बाड़मेर अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के 12 आरोपी गिरफ्तार, 448 ड्रम, 6 वाहन जब्त,

बाड़मेर अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के 12 आरोपी गिरफ्तार, 448 ड्रम, 6 वाहन जब्त,



जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना बालोतरा टीम द्वारा मेगा हाईवे पर चल रहे अवैध खतरनाक ज्वलनषील केमिकल ठिकाने पर कार्यवाही,
दो ठिकानों से कुल 448 ड्रम विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे हुए तथा 1062 ड्रम खाली बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता,

            बाड़मेर शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोतरा क्षैत्र में होटल व ढाबो पर अवैध खतरनाक केमिकल का धन्धा होने की सूचना मिलने पर जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) के तीन सदस्यों को भेजकर पुष्टी करवाने के पश्चात डीएसटी टीम प्रभारी श्री धन्नापुरी उप अधीक्षक पुलिस व श्री जेठाराम नि.पु. को श्री निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करने के आवष्यक निर्देष दिये गये। जिसपर जिला विषेष टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना बालोतरा की विषेष टीमों द्वारा मेगा हाईवे पर सरहद टापरा स्थित रामदेव होटल एवं सरहद जसोल स्थित देवनगर में एक गोदाम में अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के चल रहे अवैध कारोबार पर दबिष देकर कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों स्थानों से कुल 448 ड्रम विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे हुए तथा कुल 1062 ड्रम खाली व 6 वाहन बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। बरामद अवैध केमिकल की अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रूपये आंकी गई है।

अवैध केमिकल कारोबार करने का तरीका:- मेगा हाईवे पर विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे ट्रकों का प्रतिदिन आवागमन होता है। मेगा होइवे पर ही सरहद टापरा में स्थित रामदेव होटल पर सवाईसिंह उर्फ शिवसिंह पुत्र किशोरसिंह तथा बाबुलाल चैधरी निवासी पाली द्वारा भागीदारी में उक्त ट्रक चालकों से मिली भगत करके ट्रक में भरे केमिकल्स को चोरी कर ड्रमों में भरकर गोदाम पहूंचाया जाता है। जहां से आस पास के ईलाकों में असल किमत से सस्ते भावों में बेचने का काम अवैध तरीके से किया जा रहा था।

मौकास्थल से अवैध केमकिल कारोबार चलाते दस्तयाब व्यक्ति -
कानसिंह पुत्र जैतसिंह जाति राजपुत निवासी अजीतनगर, पुलिस थाना झंवर ।
नारायसिंह पुत्र बाबुसिंह जाति राजपुत निवासी नवातला हाल पाटोदी, थाना पचपदरा।
भीखेखां पुत्र अदरीमखां जाति मुसलमान निवासी शाहनगर, भूंका भगतसिंह, थाना सिणधरी।
इस्माईल पुत्र अबदेखां जाति मुसलमान निवासी सईया, रंगाला, जिला जालोर।
लूणाखां पुत्र खमीशाखां जाति मुसलमान निवासी मालपुरा, धोलियानाडा, थाना आरजीटी।
शौकतखां पुत्र राजाखां जाति मुसलमान निवासी मालपुरा, धोलियानाडा, थाना आरजीटी।
हनुमानराम पुत्र डुंगराराम जाति जाट निवासी चवा, थाना बायतु।
बुलिदानसिंह पुत्र बेरीसालसिंह जाति राजपुत निवासी धारवी कलां, थाना शिव।
हरिसिंह पुत्र रेवन्तसिंह जाति राजपुत निवासी सिदा, थाना फलोदी।
समन्दरसिंह पुत्र कूम्पसिंह जाति राजपुत निवासी आरंग, थाना शिव।
कालूखां पुत्र लेगारखां जाति मुसलमान निवासी सालारिया।
माठीणो पुत्र रिड़मलखां जाति मुसलमान निवासी खुदनपुरा, थाना सेड़वा।

दस्तयाब वाहन -
ट्रक नंबर जी0जे0 12 ए0टी0 5433 (मिथाईल केमिकल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर जी0जे0 12 ए0वाई0 3678 (फिनोल केमिकल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर एन0एल0 01 ए0डी0 0479 (साबुन बनाने का क्रुड फोम आयल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर जी0जे0 24 वी0 1880 (खाली ड्रमों से भरा हुआ)
मिनी ट्रक नंबर आर0जे0 19 जी0बी0 4466 ( केमिकल के ड्रमों से भरा हुआ )
मिनी ट्रक नंबर आर0जे0 39 जी0ए0 935 (खाली)



शनिवार, 11 जनवरी 2020

जैसलमेर जवानों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाईन में आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प का आयोजन

 जिला पुलिस अधीक्षक की पहल
जवानों के स्वास्थय को लेकर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री सचिन मितल द्वारा जारी रेंज पुलिस प्राथमिकता 2020 में दिया गया विशेष स्थान

जैसलमेर जवानों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाईन में आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प का आयोजन
आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प में जवानों को तनाव कम करने के विभिन्न तरिकों दी जानकारी

आज के परिवेष में जवानों द्वारा रात-दिन ड्यूटी में रहते हुए अपने स्वास्थ के प्रति ध्यान नही देने के कारण पुलिस के जवानों कई प्रकार की बिमारियों से ग्रसित हो जाता है तथा हमेषा जवान तनाव में ही रहता है। पुलिस जवानो के तनाव कम करने के लिए मुख्यालय के निर्देषानुसार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री सचिन मितल द्वारा जारी रेंज पुलिस प्राथमिकता 2020 में जवानों के स्वास्थ के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। उक्त प्राथमिकता को महत्व देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जवानों के तनाव को कम करने लिए आज दिनांक 11.01.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ का 01 दिन का कैम्प रखवाया गया। उक्त कैम्प में जिले मेें ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ जिला क्रोडिनेटर डाॅ. अंजू गर्ग एवं उनके साथ सचिन गोयल व सोनिया द्वारा तनाव कम करने के विभिन्न तरिकें एवं आसन बताये गये। उक्त कैम्प में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा, उप अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएफ जैसलमेर मुकेष चावडा, शहर कोतवाल किषनसिंह, उनि यूधिष्टर, जसराज, उनि एमटीओ तथा हवलदार मेजर जालमसिंह उपस्थित रहे। अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ की टीम का धन्यवाद देते हुए उपहार भेट किया गया।
   

जिला प्रषासन, मेडीकल टीम एवं जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) द्वारा झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाही
ज्ञात रहे कि जिला कलक्टर जैसलमेर श्री नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोईए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् बीण्केण् बारूपाल तथा एएसआई बस्तारामए द्वितीय दल में प्रशिक्षु आरएएस विकास मोहन भाटीए प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉण् बीण्एलण् बुनकर तथा सीआई कान्ता सिंह जिला स्‍पेशल टीम डीएसटी जैसलमेर और तीसरे दल में प्रशिक्षु आरएएस ;फतेहगढ़द्ध प्रभजोतसिंह गिलए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ;परिवार कल्याणद्ध डॉण् आरण्पीण् गर्ग एवं एएसआई  मोहनलाल शामिल किए जाकर तीनों ही दलों ने जिले में तीन स्थानों पर आकस्मिक सर्च एवं निरीक्षण की कार्यवाही की। दल क्रमांक .1 ने गीता आश्रम चौराहे के पास एसएसडी क्लिनिक मेंए  दल क्रमांक .2 ने मजदूर पाड़ाए गड़ीसर प्रोल एसण्एनण् क्लिनिक तथा दल क्रमांक .3 ने गड़ीसर प्रोल के भीतरी साईड में बेबी केयर क्लीनिक में आकस्मिक जाँच की जाकर कार्यवाही की गई

जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही
96 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 12 बोतल बीयर बरामद

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जिले मेें अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कल दिनंाक 10.01.2020 को जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों मय टीम द्वारा गडीसर के पास दौराने गष्त जरिये मुखबीर ईतला पर भगवानसिंह पुत्र अर्जूनसिंह निवासी छतांगर के कब्जा से अवैध 96 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 12 बोतल बीयर बरामद कर उसके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गुबाखाई करने 01 गिरफतार

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जिले मेें लोकल एवं स्पेषल अधिनियम के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के आदेषों की पालना में आज दिनंाक 11.01.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किषनंिसह के निेर्देषन में सउनि नरेष कुंमार मय कानि. भीमराव, देवेन्द्र द्वारा जरिये मुखबीर ईतला पर गाॅधी काॅलोनी जैसलमेर में सार्वजनिक स्थान पर गुबाखाई करते हुए गणपतसिंह पुत्र विरधसिंह निवासी बबर मगरा जैसलमेर को जुआ अधिनियम के तहत गिरफतार कर उसके कब्जा से 350 रूपये जुआ राषि एवं हिसाब की डायरी बरामद की।


बाड़मेर श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न गांवो का भ्रमण कर किसानो से हुए रूबरू


बाड़मेर श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न गांवो का भ्रमण कर किसानो से हुए रूबरू

               बाड़मेर      पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर श्री शरद चोधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा ग्रामीण क्षैत्र के गांव भाड़खा, नागडदा, मौखाब, अलसाणियों की ढ़ाणी, भीयाड़ व बाबा रामदेव जन्मस्थली काष्मीर आदि गांवो का भ्रमण कर ग्रामीण किसानों से रूबरू होकर टिट्डी से हुए नुकसान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कर किसानों के दर्द को जाना तथा किसानों द्वारा बेहतरीन खेती करने वालों को सम्मानित किया गया तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
 
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना षिव व पुलिस चैकी भींयाड का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवष्यक निर्देष


            श्री शरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने पुलिस चैकी भींयाड़ पुलिस थाना शिव व थाना शिव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना व चैकी की साफ सफाई व रेकर्ड व मालखाना का निरीक्षण किया जाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2020 की प्राथमिकताओं के सम्बन्घ में थाना/चैकी के उपस्थित मुलजामानो  व अधिकारियो को जानकारी दी जाकर उसके अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। गम्भीर सड़क दुर्घटनाओ में मृतको की संख्या मे कमी लाने के लिये अधिकारियो व मुलाजमानो से जानकारी प्राप्त की गई एवं इस सम्बन्ध मे जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियो की तकनीकी व कार्य दक्षता मे वृद्धि लाने के लिये सुझाव दिये गये। थाना क्षैत्र के अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्घ में चर्चा कर अभस्यत अपराधियो के बारे में फीड बैक तैयार कर नये हिस्ट्रीशीट चिन्हित करने के लिये निर्देश दिये गये व अधिकारियों/कर्मचारियो की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा थाना पर आने वाले परिवादीयों की समस्या को अच्छी तरह से सुनकर समस्या का समाधान करने के अधिकारियो व कर्मचारियो कोे निर्देश दिये गये ।


CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान के शहरों में गली-गली नहीं खुलेंगे बार

CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान के शहरों में गली-गली नहीं खुलेंगे बार

जयपुर. राजस्थान के शहरों में अब छोटे रास्तों पर गली-गली में बार   नहीं खुलेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 फीट के रास्तों पर बार लाइसेंस की अधिसूचना निरस्त (रद्द) करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री आवास  पर हुई उच्चस्तरीय बैठक  में सीएम गहलोत ने वित्त विभाग  के अफसरों को शहरों में 30 फीट चौड़ी गलियों में होटल-रेस्टोरेंट में बार लाइसेंस की अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया.
अल्कोहल
देर रात हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिए निर्देश

दरअसल पिछले दिनों 30 फीट रास्ते पर ही होटल-रेस्टोरेंटों में बार का लाइसेंस देने को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी. सरकार के इस फैसले को लेकर शराबबंदी समर्थक कार्यकर्ताओं और विपक्ष ने आपत्ति जताई थी. सीएम निवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपनी मद्य संयम नीति की कड़ाई से पालना कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सीएम गहलोत ने राज्य में आबकारी विभाग को इंस्पेक्टर राज से मुक्त कर सिस्टम में पारदर्शिता और प्रभावी सुधार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिएमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में रात आठ बजे शराब की दुकानों को बंद करने, ई-सिगरेट पर प्रतिबंध और हुक्का बार पर रोक जैसे सख्त निर्णय किए गए हैं. आमजन में इनका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है..सर्विस डिलिवरी सिस्टम को और बेहतर बनाने के निर्देशसीएम गहलोत ने बैठक में सर्विस डिलिवरी सिस्टम को और बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील की. इस उच्चस्तरीय बैठक में सीएस, एसीएस वित्त, एसीएस होम सहित वित्त और आबकारी विभाग के अफसर मौजूद थे.