शनिवार, 11 जनवरी 2020

जैसलमेर जवानों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाईन में आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प का आयोजन

 जिला पुलिस अधीक्षक की पहल
जवानों के स्वास्थय को लेकर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री सचिन मितल द्वारा जारी रेंज पुलिस प्राथमिकता 2020 में दिया गया विशेष स्थान

जैसलमेर जवानों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाईन में आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प का आयोजन
आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प में जवानों को तनाव कम करने के विभिन्न तरिकों दी जानकारी

आज के परिवेष में जवानों द्वारा रात-दिन ड्यूटी में रहते हुए अपने स्वास्थ के प्रति ध्यान नही देने के कारण पुलिस के जवानों कई प्रकार की बिमारियों से ग्रसित हो जाता है तथा हमेषा जवान तनाव में ही रहता है। पुलिस जवानो के तनाव कम करने के लिए मुख्यालय के निर्देषानुसार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री सचिन मितल द्वारा जारी रेंज पुलिस प्राथमिकता 2020 में जवानों के स्वास्थ के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। उक्त प्राथमिकता को महत्व देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जवानों के तनाव को कम करने लिए आज दिनांक 11.01.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ का 01 दिन का कैम्प रखवाया गया। उक्त कैम्प में जिले मेें ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ जिला क्रोडिनेटर डाॅ. अंजू गर्ग एवं उनके साथ सचिन गोयल व सोनिया द्वारा तनाव कम करने के विभिन्न तरिकें एवं आसन बताये गये। उक्त कैम्प में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा, उप अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएफ जैसलमेर मुकेष चावडा, शहर कोतवाल किषनसिंह, उनि यूधिष्टर, जसराज, उनि एमटीओ तथा हवलदार मेजर जालमसिंह उपस्थित रहे। अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ की टीम का धन्यवाद देते हुए उपहार भेट किया गया।
   

जिला प्रषासन, मेडीकल टीम एवं जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) द्वारा झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाही
ज्ञात रहे कि जिला कलक्टर जैसलमेर श्री नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोईए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् बीण्केण् बारूपाल तथा एएसआई बस्तारामए द्वितीय दल में प्रशिक्षु आरएएस विकास मोहन भाटीए प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉण् बीण्एलण् बुनकर तथा सीआई कान्ता सिंह जिला स्‍पेशल टीम डीएसटी जैसलमेर और तीसरे दल में प्रशिक्षु आरएएस ;फतेहगढ़द्ध प्रभजोतसिंह गिलए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ;परिवार कल्याणद्ध डॉण् आरण्पीण् गर्ग एवं एएसआई  मोहनलाल शामिल किए जाकर तीनों ही दलों ने जिले में तीन स्थानों पर आकस्मिक सर्च एवं निरीक्षण की कार्यवाही की। दल क्रमांक .1 ने गीता आश्रम चौराहे के पास एसएसडी क्लिनिक मेंए  दल क्रमांक .2 ने मजदूर पाड़ाए गड़ीसर प्रोल एसण्एनण् क्लिनिक तथा दल क्रमांक .3 ने गड़ीसर प्रोल के भीतरी साईड में बेबी केयर क्लीनिक में आकस्मिक जाँच की जाकर कार्यवाही की गई

जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही
96 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 12 बोतल बीयर बरामद

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जिले मेें अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कल दिनंाक 10.01.2020 को जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों मय टीम द्वारा गडीसर के पास दौराने गष्त जरिये मुखबीर ईतला पर भगवानसिंह पुत्र अर्जूनसिंह निवासी छतांगर के कब्जा से अवैध 96 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 12 बोतल बीयर बरामद कर उसके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गुबाखाई करने 01 गिरफतार

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जिले मेें लोकल एवं स्पेषल अधिनियम के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के आदेषों की पालना में आज दिनंाक 11.01.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किषनंिसह के निेर्देषन में सउनि नरेष कुंमार मय कानि. भीमराव, देवेन्द्र द्वारा जरिये मुखबीर ईतला पर गाॅधी काॅलोनी जैसलमेर में सार्वजनिक स्थान पर गुबाखाई करते हुए गणपतसिंह पुत्र विरधसिंह निवासी बबर मगरा जैसलमेर को जुआ अधिनियम के तहत गिरफतार कर उसके कब्जा से 350 रूपये जुआ राषि एवं हिसाब की डायरी बरामद की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें