बाड़मेर अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के 12 आरोपी गिरफ्तार, 448 ड्रम, 6 वाहन जब्त,
जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना बालोतरा टीम द्वारा मेगा हाईवे पर चल रहे अवैध खतरनाक ज्वलनषील केमिकल ठिकाने पर कार्यवाही,
दो ठिकानों से कुल 448 ड्रम विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे हुए तथा 1062 ड्रम खाली बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता,
बाड़मेर शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोतरा क्षैत्र में होटल व ढाबो पर अवैध खतरनाक केमिकल का धन्धा होने की सूचना मिलने पर जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) के तीन सदस्यों को भेजकर पुष्टी करवाने के पश्चात डीएसटी टीम प्रभारी श्री धन्नापुरी उप अधीक्षक पुलिस व श्री जेठाराम नि.पु. को श्री निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करने के आवष्यक निर्देष दिये गये। जिसपर जिला विषेष टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना बालोतरा की विषेष टीमों द्वारा मेगा हाईवे पर सरहद टापरा स्थित रामदेव होटल एवं सरहद जसोल स्थित देवनगर में एक गोदाम में अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के चल रहे अवैध कारोबार पर दबिष देकर कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों स्थानों से कुल 448 ड्रम विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे हुए तथा कुल 1062 ड्रम खाली व 6 वाहन बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। बरामद अवैध केमिकल की अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रूपये आंकी गई है।
अवैध केमिकल कारोबार करने का तरीका:- मेगा हाईवे पर विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे ट्रकों का प्रतिदिन आवागमन होता है। मेगा होइवे पर ही सरहद टापरा में स्थित रामदेव होटल पर सवाईसिंह उर्फ शिवसिंह पुत्र किशोरसिंह तथा बाबुलाल चैधरी निवासी पाली द्वारा भागीदारी में उक्त ट्रक चालकों से मिली भगत करके ट्रक में भरे केमिकल्स को चोरी कर ड्रमों में भरकर गोदाम पहूंचाया जाता है। जहां से आस पास के ईलाकों में असल किमत से सस्ते भावों में बेचने का काम अवैध तरीके से किया जा रहा था।
मौकास्थल से अवैध केमकिल कारोबार चलाते दस्तयाब व्यक्ति -
कानसिंह पुत्र जैतसिंह जाति राजपुत निवासी अजीतनगर, पुलिस थाना झंवर ।
नारायसिंह पुत्र बाबुसिंह जाति राजपुत निवासी नवातला हाल पाटोदी, थाना पचपदरा।
भीखेखां पुत्र अदरीमखां जाति मुसलमान निवासी शाहनगर, भूंका भगतसिंह, थाना सिणधरी।
इस्माईल पुत्र अबदेखां जाति मुसलमान निवासी सईया, रंगाला, जिला जालोर।
लूणाखां पुत्र खमीशाखां जाति मुसलमान निवासी मालपुरा, धोलियानाडा, थाना आरजीटी।
शौकतखां पुत्र राजाखां जाति मुसलमान निवासी मालपुरा, धोलियानाडा, थाना आरजीटी।
हनुमानराम पुत्र डुंगराराम जाति जाट निवासी चवा, थाना बायतु।
बुलिदानसिंह पुत्र बेरीसालसिंह जाति राजपुत निवासी धारवी कलां, थाना शिव।
हरिसिंह पुत्र रेवन्तसिंह जाति राजपुत निवासी सिदा, थाना फलोदी।
समन्दरसिंह पुत्र कूम्पसिंह जाति राजपुत निवासी आरंग, थाना शिव।
कालूखां पुत्र लेगारखां जाति मुसलमान निवासी सालारिया।
माठीणो पुत्र रिड़मलखां जाति मुसलमान निवासी खुदनपुरा, थाना सेड़वा।
दस्तयाब वाहन -
ट्रक नंबर जी0जे0 12 ए0टी0 5433 (मिथाईल केमिकल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर जी0जे0 12 ए0वाई0 3678 (फिनोल केमिकल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर एन0एल0 01 ए0डी0 0479 (साबुन बनाने का क्रुड फोम आयल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर जी0जे0 24 वी0 1880 (खाली ड्रमों से भरा हुआ)
मिनी ट्रक नंबर आर0जे0 19 जी0बी0 4466 ( केमिकल के ड्रमों से भरा हुआ )
मिनी ट्रक नंबर आर0जे0 39 जी0ए0 935 (खाली)
जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना बालोतरा टीम द्वारा मेगा हाईवे पर चल रहे अवैध खतरनाक ज्वलनषील केमिकल ठिकाने पर कार्यवाही,
दो ठिकानों से कुल 448 ड्रम विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे हुए तथा 1062 ड्रम खाली बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता,
बाड़मेर शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोतरा क्षैत्र में होटल व ढाबो पर अवैध खतरनाक केमिकल का धन्धा होने की सूचना मिलने पर जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) के तीन सदस्यों को भेजकर पुष्टी करवाने के पश्चात डीएसटी टीम प्रभारी श्री धन्नापुरी उप अधीक्षक पुलिस व श्री जेठाराम नि.पु. को श्री निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करने के आवष्यक निर्देष दिये गये। जिसपर जिला विषेष टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना बालोतरा की विषेष टीमों द्वारा मेगा हाईवे पर सरहद टापरा स्थित रामदेव होटल एवं सरहद जसोल स्थित देवनगर में एक गोदाम में अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के चल रहे अवैध कारोबार पर दबिष देकर कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों स्थानों से कुल 448 ड्रम विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे हुए तथा कुल 1062 ड्रम खाली व 6 वाहन बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। बरामद अवैध केमिकल की अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रूपये आंकी गई है।
अवैध केमिकल कारोबार करने का तरीका:- मेगा हाईवे पर विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे ट्रकों का प्रतिदिन आवागमन होता है। मेगा होइवे पर ही सरहद टापरा में स्थित रामदेव होटल पर सवाईसिंह उर्फ शिवसिंह पुत्र किशोरसिंह तथा बाबुलाल चैधरी निवासी पाली द्वारा भागीदारी में उक्त ट्रक चालकों से मिली भगत करके ट्रक में भरे केमिकल्स को चोरी कर ड्रमों में भरकर गोदाम पहूंचाया जाता है। जहां से आस पास के ईलाकों में असल किमत से सस्ते भावों में बेचने का काम अवैध तरीके से किया जा रहा था।
मौकास्थल से अवैध केमकिल कारोबार चलाते दस्तयाब व्यक्ति -
कानसिंह पुत्र जैतसिंह जाति राजपुत निवासी अजीतनगर, पुलिस थाना झंवर ।
नारायसिंह पुत्र बाबुसिंह जाति राजपुत निवासी नवातला हाल पाटोदी, थाना पचपदरा।
भीखेखां पुत्र अदरीमखां जाति मुसलमान निवासी शाहनगर, भूंका भगतसिंह, थाना सिणधरी।
इस्माईल पुत्र अबदेखां जाति मुसलमान निवासी सईया, रंगाला, जिला जालोर।
लूणाखां पुत्र खमीशाखां जाति मुसलमान निवासी मालपुरा, धोलियानाडा, थाना आरजीटी।
शौकतखां पुत्र राजाखां जाति मुसलमान निवासी मालपुरा, धोलियानाडा, थाना आरजीटी।
हनुमानराम पुत्र डुंगराराम जाति जाट निवासी चवा, थाना बायतु।
बुलिदानसिंह पुत्र बेरीसालसिंह जाति राजपुत निवासी धारवी कलां, थाना शिव।
हरिसिंह पुत्र रेवन्तसिंह जाति राजपुत निवासी सिदा, थाना फलोदी।
समन्दरसिंह पुत्र कूम्पसिंह जाति राजपुत निवासी आरंग, थाना शिव।
कालूखां पुत्र लेगारखां जाति मुसलमान निवासी सालारिया।
माठीणो पुत्र रिड़मलखां जाति मुसलमान निवासी खुदनपुरा, थाना सेड़वा।
दस्तयाब वाहन -
ट्रक नंबर जी0जे0 12 ए0टी0 5433 (मिथाईल केमिकल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर जी0जे0 12 ए0वाई0 3678 (फिनोल केमिकल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर एन0एल0 01 ए0डी0 0479 (साबुन बनाने का क्रुड फोम आयल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर जी0जे0 24 वी0 1880 (खाली ड्रमों से भरा हुआ)
मिनी ट्रक नंबर आर0जे0 19 जी0बी0 4466 ( केमिकल के ड्रमों से भरा हुआ )
मिनी ट्रक नंबर आर0जे0 39 जी0ए0 935 (खाली)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें