शनिवार, 11 जनवरी 2020

बाड़मेर श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न गांवो का भ्रमण कर किसानो से हुए रूबरू


बाड़मेर श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न गांवो का भ्रमण कर किसानो से हुए रूबरू

               बाड़मेर      पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर श्री शरद चोधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा ग्रामीण क्षैत्र के गांव भाड़खा, नागडदा, मौखाब, अलसाणियों की ढ़ाणी, भीयाड़ व बाबा रामदेव जन्मस्थली काष्मीर आदि गांवो का भ्रमण कर ग्रामीण किसानों से रूबरू होकर टिट्डी से हुए नुकसान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कर किसानों के दर्द को जाना तथा किसानों द्वारा बेहतरीन खेती करने वालों को सम्मानित किया गया तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
 
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना षिव व पुलिस चैकी भींयाड का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवष्यक निर्देष


            श्री शरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने पुलिस चैकी भींयाड़ पुलिस थाना शिव व थाना शिव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना व चैकी की साफ सफाई व रेकर्ड व मालखाना का निरीक्षण किया जाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2020 की प्राथमिकताओं के सम्बन्घ में थाना/चैकी के उपस्थित मुलजामानो  व अधिकारियो को जानकारी दी जाकर उसके अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। गम्भीर सड़क दुर्घटनाओ में मृतको की संख्या मे कमी लाने के लिये अधिकारियो व मुलाजमानो से जानकारी प्राप्त की गई एवं इस सम्बन्ध मे जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियो की तकनीकी व कार्य दक्षता मे वृद्धि लाने के लिये सुझाव दिये गये। थाना क्षैत्र के अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्घ में चर्चा कर अभस्यत अपराधियो के बारे में फीड बैक तैयार कर नये हिस्ट्रीशीट चिन्हित करने के लिये निर्देश दिये गये व अधिकारियों/कर्मचारियो की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा थाना पर आने वाले परिवादीयों की समस्या को अच्छी तरह से सुनकर समस्या का समाधान करने के अधिकारियो व कर्मचारियो कोे निर्देश दिये गये ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें