बुधवार, 1 जनवरी 2020

जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा दिया जायेगा प्रषिक्षण

 जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ
महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा दिया जायेगा प्रषिक्षण 

प्रथम चरण में 07 दिन तक पुलिस लाईन जैसलमेर में स्थित विधालय मेें दिया जायेगा प्रषिक्षण



जैसलमेर  आज के परिवेष महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुष लगाने हेतु महिलाओं को जागरूक तथा आत्मरक्षा हेतु तैयार करने के लिए श्रीमान् महानिदेषक पुलिस, राजस्थान, जयपुर की पहल पर राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण देने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनंाक 01.01.2020 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर मेें महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। शुभारम्भ के दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, एसआईयुसीएडब्लू, जिला जैसलमेर मुकेष चावडा एवं नि.पु. महेन्द्रसिंह, शहर कोतवाल किषनसिंह, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नाथुस्रिंह एवं संचित निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लों, पुलिस लाईन हवलदार मेजर जालमसिंह व पुलिस के जवान तथा स्थानिय चिकित्सालय से महिला एएनएम उपस्थित रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आत्मरक्षा की आवष्यकता के बारे में दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज के परिवेष में महिलाओं एवं बच्चियों के लिए आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण की कितनी आवष्यकता है के बारे में जानकारी दी तथा प्रत्येक महिला को अपनी आत्मरक्षा हेतु आवष्यकतानुसार प्रषिक्षित होना चाहिए क्योंकि कठिनाई समय देखकर नहीं आती है तथा उसके लिए हमेषा तैयार रहना चाहिए। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कामकाजी महिलाओं के लिए भी आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण लेना चाहिए।

प्रषिक्षित महिला कानिस्टेबल द्वारा बचाव के तरिकों का किया गया प्रदर्षन
महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ के दौरान महिला कानि. हेमलता एवं पन्नी द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों को बदमाष तत्वों से बचाव के लिए विभिन्न तरिकों जैसे पिछे से हमला करना, चैन स्नैचिंग की कोषिष करना तथा अन्य प्रकार के हमले हेतु तैयार होना एवं उससे बचाव के तरिकों का प्रदर्षन किया।
     
वीवीआईपी विजिट एवं नववर्ष सेलिबे्रषन के दौरान सख्त एवं मुस्तैदी से ड्यूटी देने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की हौसला अफजाई,
सभी के साथ बैठकर किया अल्पाहार
जिला जैसलमेर में गत एक सप्ताह से लगातार वीवीआईपी विजिट एवं नववर्ष सेलिबे्रषन के उपलक्ष पर जिला पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा लगातार मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। जिसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा आज दिनंाक 01.01.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन कर अधिकारियों एवं जवानों की हौसला अफलाई की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी देने की बात कही। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों के साथ अल्पहार लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की हौसला अफलाई करते हुए कहाॅ की आम द्वारा लगातार इस सर्दी के अंदर अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया व काबिले तारीफ आप इसी प्रकार आगे भी अपनी ड्यूटी अंजाम देते रहे इसके लिए आपको अलग से सम्मानित भी किया जायेगा। जवानों द्वारा भी भविष्य में इसी प्रकार ड्यूटी देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, एसआईयुसीएडब्लू, जिला जैसलमेर मुकेष चावडा एवं नि.पु. महेन्द्रसिंह, शहर कोतवाल किषनसिंह, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नाथुस्रिंह एवं संचित निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लों, पुलिस लाईन हवलदार मेजर जालमसिंह व पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के लिए सरकार का प्रभावी फैसला, अब किसानों को मुफ्त में मिलेंगे कीटनाशक, सहकारी समितियों से निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे इन्हें

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के लिए सरकार का प्रभावी फैसला,

अब किसानों को मुफ्त में मिलेंगे  कीटनाशक,

सहकारी समितियों से निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे इन्हें

जैसलमेर, 31 दिसम्बर/जैसलमेर जिले में टिड्डियों के भारी प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सरकारी मशीनरी हाई अलर्ट पर है और हर क्षेत्र मेंं टिड्डी नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर सभी संभव ठोस उपाय किए जा रहे हैं। इसी बारे में सरकार ने  महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए किसानों के लिए मुफ्त में कीटनाशकों की पुख्ता व्यवस्था कर दी है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्य सरकार ने जिले में टिड्डी प्रकोप के नियंत्रण के लिए कारगर व्यवस्था की है। इसके अनुसार किसानों को उसकी आवश्यकता के अनुरूप टिड्डी नियंत्रण कीटनाशक अब मुफ्त में मिलेंंगे। अब किसानों को इनके लिए कोई राशि देनी नहीं पड़ेगी

उन्होंने बताया कि कृषक पौध संरक्षण रसायन, कृषि विस्तार कार्यकर्ताओं की सिफारिश पर निकटवर्ती क्रय-विक्रय सहकारी समिति/ग्राम सेवा सहकारी समिति से निःशुल्क  प्राप्त कर सकेेंगे। जिसके लिये कृषकों को इससे पूर्व इसकी कीमत अदा करनी पड़ती थी लेकिन अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर किसान दो हेक्टेयर क्षेत्र तक आवश्यक कीटनाशक निर्धारित मात्रा में निःशुल्क  प्राप्त कर सकेंगे।

जिला कलक्टर ने टिड्डी प्रभावित किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी नजदीकी ग्राम सेवा सहकारी समितियों से अनुदान पर पौध संरक्षण रसायन क्लोरोपॉयरीफॉस 20 ईसी ( 1200 एमएल प्रति हैक्टैयर) तथा 50 ईसी ( 480 एमएल प्रति हैक्टेयर) और मैलाथियोन 50 ईसी ( 1850 एमएल प्रति हैक्टेयर) प्राप्त कर 300 से 400 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हैक्टयेर छिड़काव कर अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाएं।

इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर उपलब्ध हैं पौध रसायन

ये पौध संरक्षण रसायन जैसलमेर उपभोक्ता भण्डार सहित चांधन, देवीकोट, सांगड़, सांकड़ा, लाठी, लोहारकी, रामगढ़, 2 पीटीएम, मोहनगढ़ एवं तेजपाला ग्राम सेवा सहकारी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी पर पर्याप्त मात्रा में ये उपलब्ध हैं।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने लिया सरहद की सुरक्षा का जायजा, ठेठ सीमा पर पहुँचकर मिठाई वितरित कर दी सैनिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ

राज्यपाल कलराज मिश्र ने लिया सरहद की सुरक्षा का जायजा,

ठेठ सीमा पर पहुँचकर मिठाई वितरित कर दी सैनिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ


जैसलमेर ,31 दिसम्बर/राज्यपाल कलराज मिश्र ने वर्ष का अंतिम दिन नव वर्ष की पूर्व संध्या सरहद पर सैनिकों के साथ बिताई और उनकी पीठ थपथपाते हुए उत्साहवद्र्धन किया। राज्यपाल ने तनोट माता के दर्शन के उपरान्त तनोट से 20 किलोमीटर की दूर भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बल 139 वीं वाहिनी सीमा चौकी बबलियानवाला पहुंच कर सरहद की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



राज्यपाल ने सीमा पर तारबंदी व सुरक्षा के तमाम उपायों के बारे में जानकारी ली और सीमा सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल की खूब सराहना की।



सीमा सुरक्षा बल के डी.आई.जी. मुकेश कुमार सिंह, कमाडेण्ट डी.एस. अहलावत तथा नरेन्द्र कुमार यादव आदि अधिकारियों ने राज्यपाल को सरहद की सुरक्षा से सम्बन्धित तमाम उपायों एवं इनके लिये अपनाई जाने वाली नवीनतम सुरक्षा एवं संचार तकनीकों के उपयोग से अवगत करवाया।



राज्यपाल ने सीमा सुरक्षा में जुटे अधिकारियों, महिला व पुरुष कांस्टेबल तथा सीमा प्रहरियों को सम्बोधित किया और उनका हौंसला बढाया। राज्यपाल ने सभी का परिचय पाया और नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए शुभ कामनाएँ व्यक्त की एवं अपनी ओर से मिठाई खिला कर जवानों का मुँह मीठा किया।



राज्यपाल ने कठिन और विषम परिस्थितियों में सीमा की रक्षा करने वाले सैनिकों का उत्साहवद्र्धन करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि हमारे जांबाज सैनिक हर चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में पूर्ण समर्थ हैं। राज्यपाल ने इस दिशा में बी.एस.एफ. के योगदान को अतुलनीय बताते हुए प्रशंसा की।



राज्यपाल को सीमा क्षेत्र और चौकी का मुआयना कराते हुए बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने संपूर्ण गतिविधियों का ब्यौरा दिया। राज्यपाल ने बी.एस.एफ के अधिकारियों के साथ चाय भी ली। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई आदि अधिकारी साथ थे।



---000---

जैसलमेर, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मंगलवार सुबह से शाम तक बितायी जांबाज सैनिकों के साथ,

जैसलमेर, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मंगलवार सुबह से शाम तक बितायी जांबाज सैनिकों के साथ,

सीमा पर तनोट माता के दर्शन किए, पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की

जैसलमेर, 31 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मंगलवार का पूरा दिन जांबाज सैनिकों के साथ बिताया और ठेठ सरहद पर पहंुच कर उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने सुबह से लेकर शाम तक का पूरा समय सैनिकों के संग बिताया।

राज्यपाल ने मंगलवार को प्रातः जैसलमेर-जोधपुर मार्ग स्थित वार म्यूजियम का अवलोकन किया, शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा सैनिकों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया। दिन में तनोट माता के दर्शन किए और अपराह्न में सीमा पर अवस्थित बबलियानवाला सीमा चौकी पहुँचकर काफी समय सैनिकों के साथ बिताया और उनसे संवाद करते हुए मिठाई वितरित  कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हौंसला अफजाही की। राज्यपाल को अपने बीच पाकर सैनिक भावविभोर हो उठे।

तनोट मैया के दर्शन, पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की

राज्यपाल ने भारत-पाक युद्ध में भारतीय सैनिकों की रक्षा करने वाली तनोट माता के उस चमत्कारिक मन्दिर में दर्शन किए जहाँ पाक बम भी नाकारा साबित हुए। राज्यपाल ने सपत्नीक मन्दिर के गर्भगृह में तनोट मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और राजस्थान तथा देश की सर्वांगीण खुशहाली की कामना की। उन्होंने तनोट माता मन्दिर परिसर के रूमालों वाली देवी के नाम से प्रसिद्ध अन्य प्राचीन देवी मन्दिर  और शिवालय में भी दर्शन किए तथा तनोट माता मन्दिर परिसर में प्रदर्शित सैन्य महत्व की ऎतिहासिक सामग्री को देखा।

इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने राज्यपाल का अभिवादन किया। श्री मिश्र ने दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकारा। इससे पूर्व राज्यपाल के तनोट पहुंचने पर बीएसएफ के डीआईजी मुकेश कुमार सिंह व कमाण्डेण्ट दलवीरसिंह अहलावत आदि अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्री मिश्र ने तनोट मन्दिर परिसर में विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शनार्थियों ने भारत माता की जय व बीएसएफ जिन्दाबाद के नारे लगा कर हर्ष व्यक्त किया। राज्यपाल ने बाद में बीएसएफ के विश्राम गृह ‘नारायणी’ में  नीम का पौधा भी लगाया।

---000---


राज्यपाल ने जैसलमेर वार म्यूजियम और आर्मी एरिया का अवलोकन किया

 राज्यपाल ने जैसलमेर वार म्यूजियम और आर्मी एरिया का अवलोकन किया

पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सैनिकों से बातचीत कर हौसला अफजाही की,

नए वर्ष की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी


जैसलमेर 31 दिसंबर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जैसलमेर यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय सेना के वार म्यूजियम का अवलोकन किया और सैनिकों का उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल को आर्मी की ओर से गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया और ब्रिगेडियर द्वारा आर्मी की कैप पहनाई गई।

राज्यपाल ने जवानों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की और हालचाल जाने। राज्यपाल ने सैनिकों के मूल निवास स्थान प्रदेश और कामकाज की विधाओं के बारे में पूछा। आत्मीयता के साथ बातचीत कर राज्यपाल श्री मिश्र ने जवानों का दिल जीत लिया। राज्यपाल ने सैनिकों को अपनी ओर से मिठाई वितरित की और नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।

 राज्यपाल ने सैनिकों से सैन्य अनुभव के बारे में पूछा तथा अनुभव जाने

राज्यपाल को जवानों ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण सैन्य अनुभव, टैंक संचालन और  विभिन्न तकनीकी पक्षों के बारे में अवगत कराया। खासकर अर्जुन टैंक सहित विभिन्न मोर्चो पर पराक्रम दिखाने वाले सैन्य उपकरण आदि से परिचित कराया और इनके संचालन से जुड़े अनुभवों के खास पहलुओं के बारे में जानकारी  दी।

 राज्यपाल ने सैनिकों के साथ अल्पाहार किया वह चाय ली

 राज्यपाल सैनिकों से अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं के साथ ही सुझाव के बारे में पूछा। सैनिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राज्यपाल को अपने बीच पाकर सैनिक अत्यंत प्रफुल्लित एवं गदगद अनुभव कर रहे हैं। जवानों ने राज्यपाल से आग्रह किया की इसी तरह उनके बीच आकर हौसला बढ़ाते रहें। राज्यपाल के साथ सैनिकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी उद्घोष लगाएं।

 राज्यपाल ने आर्मी एरिया का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर व सैन्य अधिकारियों ने राज्यपाल को जैसलमेर आर्मी एरिया से संबंधित गतिविधियों संसाधनों आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

 राज्यपाल श्री मिश्र ने वार म्यूजियम की विजिटर बुक में भी अपनी ये टिप्पणी अंकित की-

‘‘ वाॅर म्यूजियम ‘‘ को बेहतरीन तरीेके से व्यवस्थित किया गया है। भारतीय सेना के इतिहास को रेखांकित करने वाले इस म्यूजियम की अवधारणा ऐतिहासिक है। हमारी भावी पीढियां इस गौरवशाली धरोहर से राष्ट्र रक्षा के इतिहास को जान सकेंगी। राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को मैं नमन करता हॅू। राष्ट्र सर्वोपरि है। भारत की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए सीमा पर तैनात भारतीय सेना के सैनिकों को मैं सलाम करता हूँ। भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा के लिए मजबूत व्यवस्था कर रखी है।

     मैं भारतीय सेना के जवानों को नव वर्ष 2020 की बधाई देता हॅू। नया साल हमारे देश की सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली के लिए सुखद रहे, ऐसी मैं कामना करता हॅूॅ

----000----

जैसलमेर - सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित

 जैसलमेर - सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए

जिले के समस्त स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित

जैसलमेर 31 दिसंबर/मरुस्थलीय जिले में शीतलहर के प्रभाव एवं अत्यधिक सर्दी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जिले की समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में आगामी 4 जनवरी 2020 तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूली छात्रा-छात्राओं का अवकाश घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 के लिए विद्यालय संचालन का समय प्रातः 11 से दोपहर 3ः30 तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक विभागीय समयानुसार विद्यालय में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।

जैसलमेर जैसलमेर में पर्यटकों का बूम ,पुलिस कप्तान ने लिया जायजा

जैसलमेर  जैसलमेर में पर्यटकों का बूम ,पुलिस कप्तान ने लिया जायजा 



पर्यटक सीजन एवं न्यू ईयर सेलिबे्रषन को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर एवं जैसलमेर से सम तक की यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
शहर कोतवाल, थानाधिकारी सम एवं प्रभारी यातायात शाखा को दिये आवष्यक निर्देष
पर्यटकों से मुलाकात कर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की पालना करने की अपील की

जैसलमेर जिले में पर्यटक सीजन एवं न्यू ईयर सेलिबे्रषन पर आये सैलानियों की सुरक्षा हेतु जिले में पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने हेतु आज दिनंाक 31.12.2019 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा शहर जैसलमेर में हनूमान चैराहा से शहर जैसलमेर में गाॅधी चैक, जनानी चैकी, गोपा चैक, किला, आसानी रोड, मदरसा रोड होते गडीसर तक रूट मार्च किया गया। इस दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, शहर कोतवाल किषनसिंह, निरीक्षक पुलिस कांतांिसह ढिल्लो, प्रभारी यातायात शाखा सउनि अर्जूनसिंह, निष्चल केवलिया एवं पुलिस के जवान साथ रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी ली तथा शहर में यातायात व्यवस्था तथा शहर में पार्किग व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक निर्देष दिये गये।
पर्यटकों से मुलाकात कर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की पालना करने की अपील की
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में आये सैलानियों से मुलाकात कर उनकों शहर मंे पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की पालना करने तथा अपने वाहनों को सही तरिके से चलाने की अपील की तथा आने वाले साल की बधाई देते हुए पूर्णतः सावधानी रखने की बात कही।
तेजगति एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही
  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नये वर्ष के सेलिब्रेषन हेतु लगाये गये जाब्ते को निर्देषित किया गया है कि तेजगति से वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल ली जावे तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले का वाहन जिस जगह मिले उसी जगह खडा कर अन्य व्यक्ति को चलाने के लिए देवे।
सैलानियों, आमजन से पुलिस अधीक्षक की अपील
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जैसलमेर आने वाले सभी सैलानियों एवं आमजन से अपील की है कि वह नये साल सेलिब्रेषन सावधान से करे तथा शराब पीकर वाहन ना चलाये, रात्रि में वाहन को तेजगति में ना चलाये, वाहन का आॅवरटेक ना करे तथा वाहन चलाते वक्त पूर्णतः सावधानी बर्ते।
     
सम सैन्ड्यून्स से जैसलमेर आने पर पुलिस की नाकाबंदी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही
नये साल के सेलिब्रेषन में किसी प्रकार को कोई खलल नहीं पडे इसके जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जैसलमेर से सम तक विभिन्न जगहों पर पुलिस टीमों को लगाकर नाकांबदी करवाई गई। उक्त नाकाबंदी पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों निर्देषित किया गया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चैंिकग करते हुए ऐसे व्यक्तियों को वाहन नहीं चलाने दे जिसके शराब पी हुई है। चैकिंग के दौरान ऐसा कोई भी चालक मिले उसे तुरंत वाहन चलाने नहीं दे तथा उसके साथ के अन्य व्यक्ति जिसके शराब नहीं पी हुई हो को वाहन दिया जावे। अगर वाहन में बिना शराब पीये कोई व्यक्ति नहीं मिल तो उक्त वाहन को एक साईड में खडा करवाया जावे। ताकि उक्त वाहन के कारण किसी अन्य को कोई तकलीफ ना हो तथा किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो।
   

राजस्थान की सीनियर बास्केटबॉल टीम सहायक प्रशिक्षक बन जैसाण का नाम रोशन किया मनीष तंवर ने

राजस्थान की सीनियर बास्केटबॉल टीम सहायक प्रशिक्षक बन जैसाण का नाम रोशन  किया मनीष तंवर ने 

जैसलमेर के युवा खिलाडियों को अब बेसिक फंडामेंटल के गुर सिखाएंगे पूनम स्टेडियम में 


जैसलमेर राष्ट्रिय क्रीड़ा संसथान पटियाला से एन आई एस बास्केटबॉल के दक्ष प्रशिक्षक का डिप्लोमा लेकर लौटे मनीष तंवर को राजस्थन बास्केटबॉल संघ द्वारा राज्य की सीनियर टीम का सहायक प्रशिक्षक नियुक्त कर  टीम के साथ भेज जैसलमेर को गौरवान्वित किया ,तंवर लुधियाना में राज्य की सीनियर बास्केटबॉल की टीम  बास्केटबाल खेल के गुर सीखा कर जैसलमेर लौटने पर जोरदार स्वागत खेल संघों द्वारा किया गया   तँवर दो बार राष्ट्रीय टीम सीनियर और तीन बार जूनियर राष्ट्रीय टीम में खेल चुके है।।आल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तँवर स्वर्ण पदक विजेता है।जिया खान ए सी ई से सम्बंध तँवर स्पोर्ट्स इंजरी के भी एक्सपर्ट जानकर है।।तँवर ने बताया कि अब बो जेसलमेर के युवा खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण पूनम स्टेडियम में बेसिक फेंडमेंटल इन बास्केटबॉल के लिए तैयार करेंगे ताकि जिले में बास्केटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी तैयार हो सके।।उन्होंने बताया कि लुधियाना में 21 दिसम्बर से28 दिसम्बर तक आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान की सीनियर बास्केटबॉल टीम के सहायक प्रशिक्षक के रूप में सेवाए दी।।अब वो जिले में खिलाड़ी तैयार करेंगे।।

  तँवर के जेसलमेर पहुंचने पर बास्केटबॉल के वयोवृद्ध खिलाड़ी परमानन्द गोयल,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,फुटबॉल संघ के जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी,मनोहर सिंह कुंडा,महावीर सिंह चौहान,पार्षद देवी सिंह चौहान ,रवि भाटिया,आदि खेलो से जुड़े पदधिकारियो ने स्वागत किया।।

जैसलमेर,राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने खाभा फोर्ट का किया अवलोकन,

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने खाभा फोर्ट का किया अवलोकन,

पालीवालाें की जल संरक्षण पद्धति एवं स्थापत्य कला को देख हुए अभिभूत

डेजर्ट सिम्फनी और कथक नृत्यों ने बिखेरे रंग-रस


जैसलमेर, 30 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सोमवार सांय पालीवालों के प्राचीन गांव खाभा एवं खाभा फोर्ट का अवलोकन किया एवं पालीवालों की जल संरक्षण खड़ीन पद्धति एवं स्थापत्य कला को देख अभिभूत हुए। राज्यपाल ने खाभा फोर्ट में स्थापित भू वैज्ञानिक म्यूजियम का अवलोकन किया। वहीं पालीवालों की लोक संस्कृति का प्रतिदर्श दर्शाने वाले संग्रहालय का अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर लाखों वर्ष पुराने समुद्री जीवाश्मों को भी देखा।

राज्यपाल ने खाभा फोर्ट में महिषासुर मर्दिनी मन्दिर में पूजा-अर्चना की एवं आरती उतारी तथा प्रसाद चढ़ाया। जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास एवं ऋषिदत्त पालीवाल ने पालीवालों के इतिहास की जानकारी दी वहीं भू-जल वैज्ञानिक डॉ. एन.डी. ईणखिया ने भू वैज्ञानिक संग्रहालय की विशेषताआें से अवगत कराया।

खाभा में खूब जमीं सांस्कृतिक सांझ

सर्द हवाआें के बीच अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकाराें ने आकर्षक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जैसलमेर के बरना निवासी अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गाजी खां बरना एवं उनकी टीम ने शानदार ‘‘ डेजर्ट सिम्फनी ‘‘ में लोक वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी पेश की। उन्होंने ‘‘ दमादम मस्त कलंदर ‘‘ एवं गोरबंद तथा निम्बूड़ा गीत प्रस्तुत किया। जयपुर राजघराने के विख्यात कथक नृत्य पण्डित राजेन्द्रगांगाणीने कथक की शानदार प्रस्तुति से खासा रंग जमाया। राज्यपाल ने इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की एवं इसका खूब आनन्द लिया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित करवाया गया।

राज्यपाल ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर ख्यातनाम कलाकार गाजीखां बरना एवं पण्डित राजेन्द्रगांगाणीको पुरुस्कार प्रदान किया। राज्यपाल ने कलाकारों के साथ फोटो सेशन भी किया। इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ.भंवरलाल, संयुक्त निदेशक आनन्द त्रिपाठी, उप निदेशक भानुप्रताप, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, विकास अधिकारी हीरा राम कलबी उपस्थित थे।

----000----


जैसलमेर घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे दो बसों और स्कोर्पियो की जोरदार भिड़ंत,दो की मौत

 जैसलमेर घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे  दो बसों  और स्कोर्पियो की जोरदार भिड़ंत,दो की मौत 




जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे के चलते दो पर्यटक बसों और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिसमे दो बसे पलटी खा गयी ,इस हादसे में दफा जनो की मौके पर मौत हो गयी वही चार जने घायल हो गए ,घायलों को जवाहर अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया हे ,जानकारी के अनुसार अल सुबह घने कोहरे की वजह से जैसलमेर जोधपुर रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर जैसलमेर जोधपुर राष्ट्रीय मार्ग पर भोजका गाँव के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ,सुचना मिलने पर लाठी पुलिस थाना से पुलिस दल मौके पे  घायलों को जैसलमेर भेजा ,मृतक पर्यटक थे जो न्य साल मनाने आये थे ,

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

बाड़मेर,मुख्यमंत्री गहलोत किसानांे से हुए रूबरू, फसलांे मंे हुए नुकसान का लिया जायजा

बाड़मेर,मुख्यमंत्री गहलोत किसानांे से हुए रूबरू,
फसलांे मंे हुए नुकसान का लिया जायजा




बाड़मेर,30दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाऊ तहसील के मीठी नाडी गांव के विभिन्न खेतांे मंे पहुंचकर टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हांेने किसानांे को तत्काल राहत पहुुंचाने के लिए सोमवार से ही विशेष गिरदावरी शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानांे से रूबरू होकर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मीठी नाडी निवासी कालूराम एवं भंवराराम के खेत मंे पहुंचकर टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए खराबे का जायजा लिया। उन्हांेने उपस्थित ग्रामीणांे से फसलांे मंे हुए नुकसान के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान किसानांे ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व आए टिड्डी दल ने उनके खेतांे मंे खड़ी जीरे, इसबगोल एवं अरंडी की फसलांे को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्हांेने कहा कि टिड्डी दल के हमले के कारण उनको इस बार रबी की फसल का फायदा नहीं मिल पाएगा। उन्हांेने टिड्डी दल की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, इंश्योरंेस की अवधि बढ़ाने एवं बिजली के बिलांे मंे रियायत दिलाने का अनुरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिला कलक्टर को टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों मंे विशेष गिरदावरी शुरू करने के निर्देश दिए गए है। विशेष गिरदावरी का कार्य एक सप्ताह मंे पूरा कर लिया जाएगा। रबी की फसल मंे हुए खराबे का आंकलन करते हुए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने बीमा राशि के अलावा राज्य सरकार की ओर से अपेक्षित मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने किसानांे से फसलांे मंे हुए खराबे के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उपस्थित महिलाआंे से रूबरू होकर उनसे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि किसी प्रकार की चिंता नहीं करें,राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकाश,जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, धनाऊ प्रधान श्रीमती भगवती मेघवाल, पूर्व प्रधान सम्मा बानो समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


विभागीय अधिकारियांे से ली खराबे की जानकारीः मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को धनाऊ पंचायत समिति के सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान एवं रोकथाम के उपायांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकाश ने प्रदेश मंे टिड्डी के प्रकोप एवं अब तक किए गए रोकथाम के उपायांे मंे अवगत कराया। उन्हांेने बताया कि इस बार 1993 से भी बड़ा टिड्डी दल का हमला हुआ है। आमतौर पर टिड्डी दल नवंबर-अक्टूबर माह मंे वापिस चली जाती है। लेकिन इस बार परिस्थितियां अनुकूल होने से इनकी लगातार आवक जारी है। उन्हांेने टिड्डी के जीवन चक्र के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर अंशदीप ने पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के जरिए बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी के प्रकोप से 16546 किसान प्रभावित हुए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 3 लाख 15 हैक्टेयर मंे टिड्डी की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। जिला प्रशासन की ओर टिड्डी दल की रोकथाम के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है। उन्हांेने बताया कि किसानांे को टिड्डी की रोकथाम के लिए दो हैक्टेयर मंे छिड़काव के लिए कीटनाशक अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। टिड्डी चेतावनी संगठन के के.वी.चौधरी ने बाड़मेर जिले मंे टिड्डी की गतिविधियांे एवं रोकथाम के बारे मंे बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टिड्डी से प्रभावित क्षेत्रांे के बारे मंे मानचित्र के जरिए अवगत कराया गया। बैठक मंे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


टिड्डी प्रभावित किसानांे को विशेष गिरदावरी से मिलेगी राहतःगहलोत


बाड़मेर,30दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बाद किसानांे को त्वरित राहत देने के लिए सोमवार से विशेष गिरदावरी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार इसको लेकर संवेदनशीलता के साथ किसानांे को अधिकाधिक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाउ पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे नुकसान हुआ है। आमतौर पर रबी की गिरदावरी मार्च अथवा अप्रैल माह मंे होती है। लेकिन इस बार किसानांे को राहत पहुंचाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि किसानांे को तत्काल इमदाद दिलाने के लिए गिरदावरी का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि फसलांे मंे हुए नुकसान का उन्हांेने स्वयं खेतांे मंे पहुंचकर जायजा लिया है। किसानांे से रूबरू होकर हालात जाने है। किसानांे ने जीरा, इसबगोल एवं अरंडी की फसलांे मेें हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए तत्पर है। अकाल से प्रभावित गांवांे मंे पिछले दिनांे केन्द्रीय दल दौरा कर चुका है। केन्द्र सरकार से राहत दिलाने का अनुरोध किया गया है। उन्हांेने कहा कि पशुधन संरक्षण के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रखी गई है। उन्हांेने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गौ शाला अनुदान, पशु शिविर संचालन एवं चारे के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अकाल के दौरान चारे के लिए विशेष तौर पर 30 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे एक माह बाद आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रूपए तक के बीमा की शुरूआत होगी। राजस्थान एक मात्र ऐसा राज्य है जहां आउटडोर मरीजांे को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांेने निःशुल्क जांच सुविधाआंे मंे अवगत कराते हुए कहा कि निरोगी राजस्थान के जरिए आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि हर विद्यालय मंे बच्चांे के स्वास्थ्य की जांच होगी, ताकि समय पर टीकाकरण एवं प्रभावी उपचार हो सके। उन्हांेने पहला सुख निरोगी काया बताते हुए कहा कि निरोगी रहने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए है। इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि सरकार आपके साथ है। टिड्डी दल से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं आए है। उन्हांेने कहा कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रांे के किसानांे की हरसंभव मदद की जाएगी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए है। टिड्डी दल की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई है। उन्हांेने अकाल, बाढ़ एवं टिड्डी प्रकोप जैसी प्राकृतिक आपदाआंे मंे जनता का दुखः दर्द जानने के लिए मुख्यमंत्री के आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्थानीय विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन क्षेत्र मंे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, गफूर अहमद, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, धनाऊ प्रधान श्रीमती भगवती, पूर्व प्रधान सम्मा बानो समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर पोकरण मानवता को किया शर्मसार!झाड़ियों में मिला नवजात कन्या भ्रूण

 जैसलमेर पोकरण   मानवता को किया शर्मसार!झाड़ियों में मिला नवजात कन्या भ्रूण

पोकरण शहर के फलसुंड रोड़ स्थित शिवबाग के पीछे झाड़ियों में मिला नवजात कन्या भ्रूण,नवजात के मिलने से शिवपुरा बस्ती में फैली सनसनी,सूचना मिलते ही थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार,एएसआई जेठूसिंह मय पुलिस जाब्ता पंहुचा मौके पर,पुलिस ने अस्पताल कर्मियों को दी सूचना,अस्पताल कर्मी पंहुचे मौके पर नवजात कन्या का शव लिया कब्जे में जांच के लिए ले गए अस्पताल, जांच के बाद ही चलेगा पता नवजात थी मृत या किसी ने मृत कर फैंका झाड़ियों में ।

शीतलहर का स्वर्ण नगरी में सितम,वाहनों पे जमी बर्फ*

शीतलहर का स्वर्ण नगरी में सितम,वाहनों पे जमी बर्फ*


*जैसलमेर सरहदी पर्यटन नगरी में साल के अंत मे पर्यटकों और सर्दी का जबरदस्त बूम नजर आ रहा है।।शीतलहर की चपेट में आये जैसलमेर शहर में लम्बे अरसे बाद सर्दी के सितम से बर्फ जमी।।हाड़ कंपाने वाली सर्दी सोमवार जीरो डिग्री तक पहुंच गया।।अलसुबह घर के बाहर खड़े वाहनों की छतें बर्फ से ढकी मिली।।शहर के बाहरी हिस्सो गांधी कॉलोनी,रीको कॉलोनी सहित कई इलाकों में हल्की बर्फ का मंजर नजर आया।।जैसलमेर में इन दिनों नए साल के स्वागत के लिए हजारों पर्यटकों ने डेरा डाल रखा है।।पर्यटक भी भरपूर ठंड का पूरा आनंद ले रहे हैं।।

जैसलमेर*केंद्र पर आरोप नही, मुख्य मुद्दा किसानों को राहत मिले, टिड्डी खत्म हो-अशौक गहलोत*

जैसलमेर*केंद्र पर आरोप नही, मुख्य मुद्दा किसानों को राहत मिले, टिड्डी खत्म हो-अशौक गहलोत*

*जैसलमेर जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर और जालोर जिलो में टिड्डी हमलों के बाद किसानों की समस्याओं से रूबरू होने सोमवार दोपहर को रामगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारो के साथ संक्ष्पित बातचीत में कहा कि लम्बे समय से क्षेत्र में टिड्डी नही आ रही थी जिसके कारण पश्चिमी जिलो में टिड्डी विभाग को बन्द कर दिया।जिसके कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मैनपावर और वाहन उपलब्ध कराए है।।यह अलग बात है देर हो गई।इस तरह टिड्डी दलों के लम्बे समय तक कभी पड़ाव नही रहा।।इस बार टिड्डियों के लगातार आने से किसानों को नुकसान हुआ है।।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को समय पर सूचना भेजी गई थी।आरोप प्रत्यारोप की बजाय मेरा मानना है कि किसानों को राहत मिलनी चाहिए।टिड्डी खत्म होनी चाहिए।।राज्य सरकार किसानों के हित मे हरसंभव सहायता करेगी।हम मुस्तैद है जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है।।उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों को लेकर किसानों को भी जागरूक रहना होगा।।समय पर जिला प्रशासन को सूचना दे।ताकि टिड्डी हमलों से बचाव के प्रयास हो।।

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जैसलमेर के प्राचीन गड़ीसर सरोवर को देखकर हुए अभिभूत

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जैसलमेर के

प्राचीन गड़ीसर सरोवर को देखकर हुए अभिभूत


जैसलमेर, 30 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सोमवार को जैसलमेर शहर स्थित प्राचीन गड़ीसर सरोवर का अवलोकन किया एवं उसे देखकर अभिभूत हुए। राज्यपाल ने गड़ीसर तालाब के इर्द-गिर्द प्राचीन इमारतों, मन्दिरों, प्रवेश द्वार तथा तालाब में जल राशि को निहारते हुए इसमें नौकायन को देखा तथा प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने मरु भूमि के इस जल तीर्थ को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।

पर्यटन विभाग के अधिकृत गाईड अरविन्द कुमार व्यास ने प्राचीन गड़ीसर सरोवर के इतिहास की जानकारी दी एवं बताया कि प्राचीन काल में जैसलमेर शहर के लिए एकमात्रा जलस्त्रोत यही था।

राज्यपाल को यहां पर उप वन संरक्षक वन्यजीव कपिल चन्द्रवाल ने गोडावन तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में प्रदान की।

इस दौरान सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चावड़ा,  सहायक वन संरक्षक वन्य जीव विजय बोराणा, जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय, पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी हीरा राम कलबी भी उपस्थित थे।