सोमवार, 30 दिसंबर 2019

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जैसलमेर के प्राचीन गड़ीसर सरोवर को देखकर हुए अभिभूत

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जैसलमेर के

प्राचीन गड़ीसर सरोवर को देखकर हुए अभिभूत


जैसलमेर, 30 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सोमवार को जैसलमेर शहर स्थित प्राचीन गड़ीसर सरोवर का अवलोकन किया एवं उसे देखकर अभिभूत हुए। राज्यपाल ने गड़ीसर तालाब के इर्द-गिर्द प्राचीन इमारतों, मन्दिरों, प्रवेश द्वार तथा तालाब में जल राशि को निहारते हुए इसमें नौकायन को देखा तथा प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने मरु भूमि के इस जल तीर्थ को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।

पर्यटन विभाग के अधिकृत गाईड अरविन्द कुमार व्यास ने प्राचीन गड़ीसर सरोवर के इतिहास की जानकारी दी एवं बताया कि प्राचीन काल में जैसलमेर शहर के लिए एकमात्रा जलस्त्रोत यही था।

राज्यपाल को यहां पर उप वन संरक्षक वन्यजीव कपिल चन्द्रवाल ने गोडावन तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में प्रदान की।

इस दौरान सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चावड़ा,  सहायक वन संरक्षक वन्य जीव विजय बोराणा, जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय, पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी हीरा राम कलबी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें