मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

जैसलमेर जैसलमेर में पर्यटकों का बूम ,पुलिस कप्तान ने लिया जायजा

जैसलमेर  जैसलमेर में पर्यटकों का बूम ,पुलिस कप्तान ने लिया जायजा 



पर्यटक सीजन एवं न्यू ईयर सेलिबे्रषन को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर एवं जैसलमेर से सम तक की यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
शहर कोतवाल, थानाधिकारी सम एवं प्रभारी यातायात शाखा को दिये आवष्यक निर्देष
पर्यटकों से मुलाकात कर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की पालना करने की अपील की

जैसलमेर जिले में पर्यटक सीजन एवं न्यू ईयर सेलिबे्रषन पर आये सैलानियों की सुरक्षा हेतु जिले में पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने हेतु आज दिनंाक 31.12.2019 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा शहर जैसलमेर में हनूमान चैराहा से शहर जैसलमेर में गाॅधी चैक, जनानी चैकी, गोपा चैक, किला, आसानी रोड, मदरसा रोड होते गडीसर तक रूट मार्च किया गया। इस दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, शहर कोतवाल किषनसिंह, निरीक्षक पुलिस कांतांिसह ढिल्लो, प्रभारी यातायात शाखा सउनि अर्जूनसिंह, निष्चल केवलिया एवं पुलिस के जवान साथ रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी ली तथा शहर में यातायात व्यवस्था तथा शहर में पार्किग व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक निर्देष दिये गये।
पर्यटकों से मुलाकात कर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की पालना करने की अपील की
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में आये सैलानियों से मुलाकात कर उनकों शहर मंे पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की पालना करने तथा अपने वाहनों को सही तरिके से चलाने की अपील की तथा आने वाले साल की बधाई देते हुए पूर्णतः सावधानी रखने की बात कही।
तेजगति एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही
  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नये वर्ष के सेलिब्रेषन हेतु लगाये गये जाब्ते को निर्देषित किया गया है कि तेजगति से वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल ली जावे तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले का वाहन जिस जगह मिले उसी जगह खडा कर अन्य व्यक्ति को चलाने के लिए देवे।
सैलानियों, आमजन से पुलिस अधीक्षक की अपील
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जैसलमेर आने वाले सभी सैलानियों एवं आमजन से अपील की है कि वह नये साल सेलिब्रेषन सावधान से करे तथा शराब पीकर वाहन ना चलाये, रात्रि में वाहन को तेजगति में ना चलाये, वाहन का आॅवरटेक ना करे तथा वाहन चलाते वक्त पूर्णतः सावधानी बर्ते।
     
सम सैन्ड्यून्स से जैसलमेर आने पर पुलिस की नाकाबंदी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही
नये साल के सेलिब्रेषन में किसी प्रकार को कोई खलल नहीं पडे इसके जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जैसलमेर से सम तक विभिन्न जगहों पर पुलिस टीमों को लगाकर नाकांबदी करवाई गई। उक्त नाकाबंदी पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों निर्देषित किया गया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चैंिकग करते हुए ऐसे व्यक्तियों को वाहन नहीं चलाने दे जिसके शराब पी हुई है। चैकिंग के दौरान ऐसा कोई भी चालक मिले उसे तुरंत वाहन चलाने नहीं दे तथा उसके साथ के अन्य व्यक्ति जिसके शराब नहीं पी हुई हो को वाहन दिया जावे। अगर वाहन में बिना शराब पीये कोई व्यक्ति नहीं मिल तो उक्त वाहन को एक साईड में खडा करवाया जावे। ताकि उक्त वाहन के कारण किसी अन्य को कोई तकलीफ ना हो तथा किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो।
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें