मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

राजस्थान की सीनियर बास्केटबॉल टीम सहायक प्रशिक्षक बन जैसाण का नाम रोशन किया मनीष तंवर ने

राजस्थान की सीनियर बास्केटबॉल टीम सहायक प्रशिक्षक बन जैसाण का नाम रोशन  किया मनीष तंवर ने 

जैसलमेर के युवा खिलाडियों को अब बेसिक फंडामेंटल के गुर सिखाएंगे पूनम स्टेडियम में 


जैसलमेर राष्ट्रिय क्रीड़ा संसथान पटियाला से एन आई एस बास्केटबॉल के दक्ष प्रशिक्षक का डिप्लोमा लेकर लौटे मनीष तंवर को राजस्थन बास्केटबॉल संघ द्वारा राज्य की सीनियर टीम का सहायक प्रशिक्षक नियुक्त कर  टीम के साथ भेज जैसलमेर को गौरवान्वित किया ,तंवर लुधियाना में राज्य की सीनियर बास्केटबॉल की टीम  बास्केटबाल खेल के गुर सीखा कर जैसलमेर लौटने पर जोरदार स्वागत खेल संघों द्वारा किया गया   तँवर दो बार राष्ट्रीय टीम सीनियर और तीन बार जूनियर राष्ट्रीय टीम में खेल चुके है।।आल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तँवर स्वर्ण पदक विजेता है।जिया खान ए सी ई से सम्बंध तँवर स्पोर्ट्स इंजरी के भी एक्सपर्ट जानकर है।।तँवर ने बताया कि अब बो जेसलमेर के युवा खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण पूनम स्टेडियम में बेसिक फेंडमेंटल इन बास्केटबॉल के लिए तैयार करेंगे ताकि जिले में बास्केटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी तैयार हो सके।।उन्होंने बताया कि लुधियाना में 21 दिसम्बर से28 दिसम्बर तक आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान की सीनियर बास्केटबॉल टीम के सहायक प्रशिक्षक के रूप में सेवाए दी।।अब वो जिले में खिलाड़ी तैयार करेंगे।।

  तँवर के जेसलमेर पहुंचने पर बास्केटबॉल के वयोवृद्ध खिलाड़ी परमानन्द गोयल,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,फुटबॉल संघ के जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी,मनोहर सिंह कुंडा,महावीर सिंह चौहान,पार्षद देवी सिंह चौहान ,रवि भाटिया,आदि खेलो से जुड़े पदधिकारियो ने स्वागत किया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें