मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

जैसलमेर,राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने खाभा फोर्ट का किया अवलोकन,

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने खाभा फोर्ट का किया अवलोकन,

पालीवालाें की जल संरक्षण पद्धति एवं स्थापत्य कला को देख हुए अभिभूत

डेजर्ट सिम्फनी और कथक नृत्यों ने बिखेरे रंग-रस


जैसलमेर, 30 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सोमवार सांय पालीवालों के प्राचीन गांव खाभा एवं खाभा फोर्ट का अवलोकन किया एवं पालीवालों की जल संरक्षण खड़ीन पद्धति एवं स्थापत्य कला को देख अभिभूत हुए। राज्यपाल ने खाभा फोर्ट में स्थापित भू वैज्ञानिक म्यूजियम का अवलोकन किया। वहीं पालीवालों की लोक संस्कृति का प्रतिदर्श दर्शाने वाले संग्रहालय का अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर लाखों वर्ष पुराने समुद्री जीवाश्मों को भी देखा।

राज्यपाल ने खाभा फोर्ट में महिषासुर मर्दिनी मन्दिर में पूजा-अर्चना की एवं आरती उतारी तथा प्रसाद चढ़ाया। जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास एवं ऋषिदत्त पालीवाल ने पालीवालों के इतिहास की जानकारी दी वहीं भू-जल वैज्ञानिक डॉ. एन.डी. ईणखिया ने भू वैज्ञानिक संग्रहालय की विशेषताआें से अवगत कराया।

खाभा में खूब जमीं सांस्कृतिक सांझ

सर्द हवाआें के बीच अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकाराें ने आकर्षक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जैसलमेर के बरना निवासी अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गाजी खां बरना एवं उनकी टीम ने शानदार ‘‘ डेजर्ट सिम्फनी ‘‘ में लोक वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी पेश की। उन्होंने ‘‘ दमादम मस्त कलंदर ‘‘ एवं गोरबंद तथा निम्बूड़ा गीत प्रस्तुत किया। जयपुर राजघराने के विख्यात कथक नृत्य पण्डित राजेन्द्रगांगाणीने कथक की शानदार प्रस्तुति से खासा रंग जमाया। राज्यपाल ने इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की एवं इसका खूब आनन्द लिया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित करवाया गया।

राज्यपाल ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर ख्यातनाम कलाकार गाजीखां बरना एवं पण्डित राजेन्द्रगांगाणीको पुरुस्कार प्रदान किया। राज्यपाल ने कलाकारों के साथ फोटो सेशन भी किया। इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ.भंवरलाल, संयुक्त निदेशक आनन्द त्रिपाठी, उप निदेशक भानुप्रताप, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, विकास अधिकारी हीरा राम कलबी उपस्थित थे।

----000----


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें