मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के लिए सरकार का प्रभावी फैसला, अब किसानों को मुफ्त में मिलेंगे कीटनाशक, सहकारी समितियों से निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे इन्हें

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के लिए सरकार का प्रभावी फैसला,

अब किसानों को मुफ्त में मिलेंगे  कीटनाशक,

सहकारी समितियों से निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे इन्हें

जैसलमेर, 31 दिसम्बर/जैसलमेर जिले में टिड्डियों के भारी प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सरकारी मशीनरी हाई अलर्ट पर है और हर क्षेत्र मेंं टिड्डी नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर सभी संभव ठोस उपाय किए जा रहे हैं। इसी बारे में सरकार ने  महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए किसानों के लिए मुफ्त में कीटनाशकों की पुख्ता व्यवस्था कर दी है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्य सरकार ने जिले में टिड्डी प्रकोप के नियंत्रण के लिए कारगर व्यवस्था की है। इसके अनुसार किसानों को उसकी आवश्यकता के अनुरूप टिड्डी नियंत्रण कीटनाशक अब मुफ्त में मिलेंंगे। अब किसानों को इनके लिए कोई राशि देनी नहीं पड़ेगी

उन्होंने बताया कि कृषक पौध संरक्षण रसायन, कृषि विस्तार कार्यकर्ताओं की सिफारिश पर निकटवर्ती क्रय-विक्रय सहकारी समिति/ग्राम सेवा सहकारी समिति से निःशुल्क  प्राप्त कर सकेेंगे। जिसके लिये कृषकों को इससे पूर्व इसकी कीमत अदा करनी पड़ती थी लेकिन अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर किसान दो हेक्टेयर क्षेत्र तक आवश्यक कीटनाशक निर्धारित मात्रा में निःशुल्क  प्राप्त कर सकेंगे।

जिला कलक्टर ने टिड्डी प्रभावित किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी नजदीकी ग्राम सेवा सहकारी समितियों से अनुदान पर पौध संरक्षण रसायन क्लोरोपॉयरीफॉस 20 ईसी ( 1200 एमएल प्रति हैक्टैयर) तथा 50 ईसी ( 480 एमएल प्रति हैक्टेयर) और मैलाथियोन 50 ईसी ( 1850 एमएल प्रति हैक्टेयर) प्राप्त कर 300 से 400 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हैक्टयेर छिड़काव कर अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाएं।

इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर उपलब्ध हैं पौध रसायन

ये पौध संरक्षण रसायन जैसलमेर उपभोक्ता भण्डार सहित चांधन, देवीकोट, सांगड़, सांकड़ा, लाठी, लोहारकी, रामगढ़, 2 पीटीएम, मोहनगढ़ एवं तेजपाला ग्राम सेवा सहकारी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी पर पर्याप्त मात्रा में ये उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें