शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बाडमेर जानियाना की गोचर भूमि बजरी माफियो के लिए बनी स्वर्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान ,कोई सुनवाई नहीं*

 बाडमेर जानियाना की गोचर भूमि बजरी माफियो के लिए बनी स्वर्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान ,कोई सुनवाई नहीं*

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के बालोतरा उप खण्ड के जानियाना गांव की पन्द्रह सौ बीघा जमीन में से पांच सौ बीघा जमीन बजरी माफियो के लिए न केवल स्वर्ग बनी बल्कि धनवर्षा का भी जरिया बनी है।।जानकारी के मुताबिख जानियाना गांव में जागीरदारों द्वारा पंद्रह सौ बीघा भूमि गोचर की गई थी।।ताकि गोचर जमीन पशुओं के लिए काम आ सके।।पिछले लंबे समय से इस गोचर जमीन में से पांच सौ बीघा जमीन बजरी माफियो ने अपने कब्जे कर रखी है।धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है।बीते दिनों पुलिस ने फौरी कार्यवाही कर अवैध खनन बन्द करवाया था।।कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया।।मगर राजनीतिक पहुंच रखने वाले इन माफियो में पूर्व मंत्री का रिश्तेदार भी है।।इनके साथ एक पुलिसकर्मी भी जुड़ा है जिसके ट्रेक्टर बजरी परिवहन में लगे है।।ग्रामीण इन माफियो के अवैध खनन से परेशान होकर कई मर्तबा पुलिस और प्रशासन को गुहार भी लगाई मगर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।उल्टा इन माफियो ने गोचर जमीन पर बोर्ड लगा दिया कि यहां बजरी उपलब्ध है।।अमूमन रात्रि के समय अवैध खनन चलता है।।एक दिन में करीब डेढ़ सौ ट्रेक्टर बजरी का खनन कर सरकार को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है।।आश्चर्यजनक बात है को यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है।।जबकि गोचर भूमि में खनन नियमानुसार नही हो सकता।इसके बावजूद जानियाना और होटलु में खुलेआम अवैध खनन हो रहा।जो इन माफियो की खिलाफत करता है उनको ये अपने स्तर पर निपटा देते है।।ग्रामीणों का आरोप है कि  पुलिस विभाग मूकदर्शक बन बैठा है।।कई मर्तबा लिखने के बावजूद कोई कार्यवाही पुलिस अमल में नही ले रही।।बजरी का खनन निर्बाध जारी है।।

जैसलमेर जिले में टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी,

जैसलमेर जिले में टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी,
20 टिड्डी नियंत्रण वाहन जुटे हैं टिड्डियों पर काबू पाने के लिए,
राज्य सरकार ने मुहैया कराए 10 टिड्डी नियंत्रण वाहन,
किसानों को कीटनाशकों की पूरी राशि का होगा पुनर्भरण,
जिला प्रशासन जुटा है हरसंभव प्रयासों में,  दो स्थानों पर टिड्डी नियंत्रण बेस कैम्प स्थापित,
जिले भर में सरकारी मशीनरी हाई अलर्ट,  जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश


जैसलमेर, 28 दिसम्बर/जैसलमेर जिले में टिड्डियों के भारी प्रकोप के मद्देनज़र जिले में सरकारी मशीनरी हाई अलर्ट पर है और हर क्षेत्र मेंं टिड्डी नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं।
हाल के दिनों में भारी संख्या में आए टिड्डी दलों के प्रकोप के मद्देनज़र टिड्डी नियंत्रण विभाग की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 20 टिड्डी नियंत्रण वाहन अपनी पूरी क्षमता के साथ स्प्रे के जरिये टिड्डी नियंत्रण में जुटे हुए हैं। टिड्डियों द्वारा भारी प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने जैसलमेर जिले के लिए 10 अतिरिक्त टिड्डी नियंत्रण वाहन मुहैया कराएं हैं। इससे टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों को सम्बल प्राप्त हुआ है।
जिले में टिड्डियों पर प्रभावी नियंत्रण अभियान को गति देने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकरियों सहित सभी संबंंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और युद्धस्तरीय प्रयासों को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए।
मुख्यालय पर रहें और त्वरित कार्यवाही करें
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि टिड्डी प्रकोप पर नियंत्रण प्रयासों को देखते हुए जिले भर में पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, कृषि पर्यवेक्षकों आदि ग्राम्यस्तरीय राज्यकर्मियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए और कहा कि ये कार्मिक टिड्डी प्रकोप की जानकारी सामने आते ही तत्काल इसकी सूचना टिड्डी नियंत्रण विभाग, नियंत्रण कक्षों और अपने उच्चाधिकारियों को देंगे तथा टिड्डी नियंत्रण के लिए अपने क्षेत्र के किसानों को समझाईश कर नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित करेंगे।
कीटनाशकों पर अनुदान हुआ दुगूना
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पौध संरक्षण रसायनों पर अनुदान की राशि को बढ़ाकर दुगूना कर दिया है। अब पौध संरक्षण रसायनों की वास्तविक लागत या अधिकतम 1000 रुपए प्रति हैक्टेयर (जो भी कम हो) देय होगा। एक किसान को अधिकतम 2 हैक्टेयर तक के लिए ही अनुदान देय है।
किसानों द्वारा खरीदे गए रसायनों की पूरी की पूरी अनुदान राशि बाद में वापस किसानों के खाते में जमा हो जाएगी। इस तरह दवाइयों का सौ फीसदी सरकार भुगतेगी।
जिला कलक्टर ने टिड्डी प्रभावित किसानों का आह्वान किया है कि वे अपने नजदीकी ग्राम सेवा सहकारी समितियों से अनुदान पर पौध संरक्षण रसायन क्लोरोपॉयरीफॉस 20 ईसी ( 1200 एमएल प्रति हैक्टैयर) तथा 50 ईसी ( 480 एमएल प्रति हैक्टेयर) और मैलाथियोन 50 ईसी ( 1850 एमएल प्रति हैक्टेयर) प्राप्त कर 300 से 400 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हैक्टयेर छिड़काव कर अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाएं।
इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर उपलब्ध हैं पौध रसायन
ये पौध संरक्षण रसायन जैसलमेर उपभोक्ता भण्डार सहित चांधन, देवीकोट, सांगड़, लाठी, लोहारकी, रामगढ़, 2 पीटीएम, मोहनगढ़ एवं तेजपाला ग्राम सेवा सहकारी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी पर पर्याप्त मात्रा में ये उपलब्ध है। इसके लिए किसान जमाबन्दी, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की छायाप्रतियों के साथ ग्राम सेवा सहकारी समिति पहुंचकर वहां उपस्थित कृषि पर्यवेक्षक से परमिट प्राप्त कर वहीं से पौध संरक्षण दवाइयां प्राप्त कर सकते हैं। अनुदान की राशि डीबीटी से  किसानों के खाते में जमा हो जाएगी।
फतेहगढ़ एवं 2 पीटीएम में बेस कैम्प संचालित
बैठक में जानकारी दी गई कि जैसलमेर जिले में टिड्डी नियंत्रण विभाग द्वारा फतेहगढ़ एवं 2 पीटीएम चौराहा पर अस्थायी रूप से बेस कैम्प संचालित किया जाएगा। इन दोनों ही स्थानों पर 3-3 टिड्डी नियंत्रण वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ये वाहन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही को अंजाम देंगे। इन दोनों ही बेस कैम्प पर सभी प्रकार के पर्याप्त पौध संरक्षण सहित स्प्रे मशीने उपलब्ध हैं।
टिड्डी नियंत्रण के लिए संचालित नियंत्रण कक्षों पर दें सूचनाएँ
बैठक में जानकारी दी गई कि टिड्डियों पर नियंत्रण अभियान के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित  टिड्डी नियंत्रण कक्ष निरन्तर चल रहे हैं। टिड्डी नियंत्रण विभाग के नियंत्रण कक्ष का नम्बर  02992 - 252161, कृषि विभागीय नियंत्रण कक्ष का नम्बर  02992-252636(जैसलमेर), कृषि विभाग के तहसील स्तरीय सहायक कृषि अधिकारियों के वहां स्थापित नियंत्रण कक्षों के नम्बर - 9001766060 (फतेहगढ़ -मोहनलाल), 7568152030 (सम - ओमप्रकाश), 7737646768(जैसलमेर - धर्मेन्द्र कुमार), 9414469569  (पोकरण-मदनसिंह) तथा  9636008005 (मोहनगढ़ व रामगढ़ - दिलीपसिंह) हैं।
जिला स्तर पर कलक्ट्री में संचालित नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 02992 - 250082 है। टिड्डी आगमन एवं इनके सांयकालीन पड़ाव आदि से संबंधित सूचनाओं के लिए किसान इन नियंत्रण कक्षों पर दे सकते हैं।
---000---

जैसलमेर ,बिना धणी धोरी का महिला बाल विकास विभाग,कैसे होगा महिलाओ का उत्थान*

जैसलमेर  ,बिना धणी धोरी का महिला बाल विकास विभाग,कैसे होगा महिलाओ का उत्थान*
महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारियों का तबादला,देखें सूची
 जैसलमेर पश्चिमी सरहदी जिले जेसलमेर की महिलाओ का उत्थान करने वाले महिला बाल विकास विभाग की स्थति बिना धणी धोरी की होकर रह गई है।।इस विभाग में आज दिनांक में कोई एक कार्मिक कार्यरत नही है।।एक मात्र अधिकारी उप निदेशक के पद पर कार्य कर रहे राजेन्द्र कुमार चौधरी भी अंडर ट्रांसफर है।।उनका स्थानांतरण सिरोही हो रखा है।।बाकी बचे विभाग में सभी पद रिक्त चल रहे।।महिलाओ के विकास और उत्थान की बाते और दावे करने वाले विभाग की वर्तमान स्थति देख जिले की महिलाओ के उत्थान की सही तस्वीर सामने आ जाती है।लम्बे समय से पद रिक्त पड़े है।।संविदा आधारित चंद कार्मिकों को छोड़ दे तो विभाग को भले ताला लगा दिया जाए।।जन प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी का शायद अहसास नहीं।।पदरिक्तता का असर जिले में सेकड़ो की तादाद में स्थित आंगनवाड़ियों पर तो पड़ ही रहा है।।साथ ही सखी केंद्र का कागज़ों में संचालन,महिला सहायता केंद्र का न खुलना,महिला हेल्प डेस्क का नही खुलना भी इसी का असर है।।विभाग में गत माह कार्यरत लेखाकार का स्थानांतरण हो गया।।वाहन चालक सेवा निवृत्त हो गए।बाकी पोस्ट खाली बोल रही है।।महिला अधिकारिता विभाग के तो और बुरे हाल हो रखे हे ,इस विभाग में एक भी कार्मिक, कार्यरत नहीं हैं ,सभी पद लम्बे आरसे से रिक्त चल रहे हैं,यह   विभाग महिला बाल विकास विभाग के अधीन आता हैं ,पदरिक्तता की मार के चलते सरकारी योजनाएं ठप्प पड़ी हैं ,मगर कोई जन प्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहा ,जबकि

विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि महिला बाल विकास बिभाग में 37 सुपर वाइजर में से मात्र पांच कार्यरत है 32 पोस्ट खाली है।बाकी मंत्रालयिक कर्मचारियों की पोस्ट रिक्त है।।महिला अधिकारिता में एक भी व्यक्ति पोस्टेड नही है।।सौ फीसदी पोस्ट खाली है।।उन्होंने बताया कि महिलाओ और बाल विकास की कई नई योजनाए लागू की गई है ।योजनाओं के क्रियान्वयन में बिना कार्मिक के दिक्कतें आ रही है।।मैं खुद अंडर ट्रांसफर हूं।।

बाड़मेर, अमृता हाट का शुभारंभ,महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल -विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स का जिला कलक्टर अंशदीप ने किया अवलोकन।

 बाड़मेर, अमृता हाट का शुभारंभ,महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल
-विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स का जिला कलक्टर अंशदीप ने किया अवलोकन।



बाड़मेर,28 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे शनिवार को जिला कलक्टर अंशदीप ने अमृता हाट का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे अमृता हाट मेला 31 दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने अमृता हाट महिलाआंे को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने की दिशा मंे सराहनीय प्रयास बताया। उन्हांेने कहा कि एक ही स्थान हस्तशिल्प उत्पादांे की बिक्री होने से उनको प्रोत्साहन मिलने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से अमृता हाट के आयोजन एवं महिलाआंे को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मंे हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप, श्रीमती अंशदीप एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अमृता हाट मंे लगी विभिन्न स्टाल्स पर पर पहुंचकर उत्पादांे, उनके निर्माण एवं अब तक की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने अमृता हाट के आयोजन एवं स्वयं सहायता समूह की गतिविधियांे एवं उत्पादांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राजकीय एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। इससे पहले शुरूआत मंे अतिथियांे ने सरस्वती माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलन किया।
हस्तशिल्प उत्पादांे के बारे मंे विस्तार से जानाः जिला कलक्टर अंशदीप एवं श्रीमती अंशदीप ने अमृता हाट मेले मंे प्रत्येक स्टाल्स पर पहुंचकर उसमंे सजाए उत्पादांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान भीलवाड़ा, टोंक समेत अन्य जिलांे से आए स्वयं सहायता समूह के सदस्यांे ने अपनी गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि असहाय एवं विधवा महिलाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा मंे काम कर रहे है। जिला कलक्टर ने कपड़े से निर्मित हस्तशिल्प उत्पादांे, मिटटी के विभिन्न बर्तनांे, बकरी के दूध से बने साबून, बाड़मेर जिले मंे खजूर उत्पादन, धारा संस्थान की ओर से चाइल्ड लाइन 1098 के संचालन एवं आत्महत्याआंे के रोकथाम के लिए प्रकाशित किए गए साहित्य का अवलोकन किया। उन्हांेने बकरी के दूध एवं खजूर का स्वाद चखते हुए एक ही स्थान पर विभिन्न उत्पादांे को उपलब्ध कराने के लिए अमृता हाट के आयोजन की सराहना की।
अमृता हाट मंे सजी विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्सः अमृता हाट मंे स्वयं सहायता समूहों के महिला सदस्यों के हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पाद मिट्टी के बर्तन, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साडि़या, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, बकरी के दूध से बने उत्पाद, बाड़मेर मंे उत्पादित अनार एवं खजूर, जूट का सामान, कशीदे का सामान, जीरा, केर, सांगरी, कुमठिया समेत विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स सजाई गई है।


मतदान केन्द्रों पर रविवार को बीएलओ उपस्थित रहंेगे

बाड़मेर,28 दिसंबर। जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे।
          जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथि 29 दिसंबर को बीएलओ को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। इन दिवसों पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के बीएलए भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर पदाभिहित अधिकारी बीएलओ के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 ए प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हांेने बताया कि इन विशेष तिथियों में बीएलओ की मतदान केन्द्रों की उपस्थिति एवं उनके कार्यो पर पर्यवेक्षक, ईआरओ एवं एईआरओ की ओर से मापदंड अनुसार पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण निर्धारित प्रपत्र में करेंगे। उन्होंने जिले के समस्त निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे इन निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित करंे।


औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन सोमवार को

बाड़मेर, 28 दिसंबर। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से सोमवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक लघु उद्योग मण्डल बालोतरा के परिसऱ, रीको कार्यालय के पास, बालोतरा में उद्यमियों को त्वरित ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जोधपुर द्वितीय शाखा प्रबन्धक एच. आर. नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट््िरयल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऋण पत्रावलियॉं तैयार करवाने के अलावा, पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण के लिए तथा मूल्यांकन सम्बधी कार्य भी करवाये जाएगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग छः लेन एवं चार लेन पर आने वाले होटल को भी वित्तीय सहायता नियमानुसार प्रदान की जा सकती हैं। उनके मुताबिक इस शिविर में बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना व गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी के अलावा युवा उद्यमियों को ‘‘युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना’’ में ऋण योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमंे ऋण पत्रावलियां तैयार कर स्वीकार की जाएगी। इस शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रीको के अधिकारी एवं उद्योग संघो के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

राज्यपाल की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न प्रबन्धों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश, जिला कलक्टर ने अघिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

राज्यपाल की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न प्रबन्धों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश,जिला कलक्टर ने अघिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

जैसलमेर, 28 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की 29 दिसम्बर से 1 जनवरी तक निर्धारित चार दिवसीय जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न विभागों को प्रबन्धों के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और अघिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

राज्यपाल के भ्रमण स्थलों व मार्गों के साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।  राज्यपाल यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों से तैयारियों के बारे में चर्चा कर समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने सुरक्षा प्रबन्धों, डीएनपी भ्रमण, कुलधरा, खाभा, दुर्ग, फॉसिल पार्क, तनोट, वार म्यूजियम, सर्किट हाउस, सोनार दुर्ग, पटवा हवेली आदि स्थलों से संबंधित आवागमन एवं यातायात व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि हरेक बिन्दु पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और सभी प्रबन्धों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल रविवार से सरहदी जिले जैसलमेर के 4 दिवसीय दौरे पर, पश्चिमी राजस्थान की पुरातन विरासतों का करेंगे अवलोकन, सीमा पर जवानों से करेंगे मुलाकात रूबरू होंगे लोक साँस्कृतिक परंपराओं से

राज्यपाल रविवार से सरहदी जिले जैसलमेर के 4 दिवसीय दौरे पर,

पश्चिमी राजस्थान की पुरातन विरासतों का करेंगे अवलोकन,

सीमा पर जवानों से करेंगे मुलाकात

रूबरू होंगे लोक साँस्कृतिक परंपराओं से

जैसलमेर, 28 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र सन् 2019 को विदाई के साथ ही नया वर्ष राजस्थान के सरहदी क्षेत्र जैसलमेर में मनाएंगे। राज्यपाल 29 दिसम्बर को जैसलमेर जिले का दौरा आरंभ करेंगे तथा नए साल के पहले दिन  1 जनवरी 2020  को यहाँ से जयपुर लौटेंगे।

राज्यपाल अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान विश्वविख्यात विरासतों का अवलोकन करेंगे, पश्चिमी राजस्थान की परम्पराओं को देखने के साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के कलाकारों की समृद्ध लोक साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से रूबरू होंगे। इस दौरान सरहद पर तैनात जवानों के बीच पहुँचकर उनसे मुलाकात करेंगे।

राज्यपाल रविवार को आएंगे जैसलमेर

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान द्वारा रवाना होकर प्रातः 11 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ से 11.05 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे होटल मेरियट पहुंचेंगे।

दोपहर 1.30 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे कुलधरा पहुंचेंगे। कुलधरा से दोपहर 2.45 बजे प्रस्थान कर 3.10 बजे लखमणों की ढाणी पहुंचेंगे। यहाँ अपराह्न 3.30 से 4.30 बजे तक कैमल सफारी एवं जीप सफारी करेंगे। यहीं पर साँस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। शाम 6.30 बजे लखमणों की ढांणी से प्रस्थान कर रात्रि 7.15 बजे होटल मेरियट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

30 दिसम्बर, सोमवार

राज्यपाल 30 दिसम्बर, सोमवार को प्रातः 10 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर 11 बजे डेजर्ट नेशनल पार्क पहुंचेंगे तथा फोसिल पार्क का अवलोकन करेंगे। मध्याह्न 12.30 बजे पार्क से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे होटल मेरियट पहुंचेंगे। दोपहर बाद 2.30 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर जैसलमेर दुर्ग, पटवों की हवेली तथा खाभा फोर्ट का भ्रमण करेंगे।  शाम 5.45 बजे खाभा फोर्ट में साँस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। रात 7.15 बजे खाभा फोर्ट से प्रस्थान कर 7.30 बजे होटल मेरियट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेेंगे।

31 दिसम्बर, मंगलवार

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 31 दिसम्बर, मंगलवार को प्रातः 10 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर 10.30 बजे वॉर म्यूजियम पहुँचेंगे। यहाँ से प्रातः 11.30 बजे प्रस्थान कर 1 बजे तनोट पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद 1.30 बजे जवानों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है। अपराह्न 3 बजे तनोट से प्रस्थान कर शाम 5 बजे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में शाम 5.15 से रात्रि 7 बजे तक साँस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। सर्किट हाउस से रात्रि 7 बजे प्रस्थान कर 7.10 बजे होटल मेरियट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

1 जनवरी, बुधवार को जैसलमेर से प्रस्थान करेंगे

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 1 जनवरी, बुधवार को प्रातः 10.30 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर 10.55 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहाँ से प्रातः 11 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

----000---

बाड़मेर आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास 
छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
         
 
            बाड़मेर  शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस टीम द्वारा राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर में हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफास करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये कम्प्यूटर व अन्य सामग्री जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:- दिनांक 21.08.2019 को परिवादी श्री मदनलाल हाल प्रधानाचार्य राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर ने पुलिस थाना चैहटन पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 20.08.2019 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष के ताले तोड़कर छह कम्प्यूटर एलईडी, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू, यूपीएस व छत पंखा चुरा ले गए। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 225 दिनांक 21.08.2019 धारा 457, 380 भा0द0सं0 पुलिस थाना चैहटन में पंजीबद्व किया जाकर अन्वेषण व तलाष पतारसी माल मुल्जिम शुरू की गई।
विशेश टीम का गठन व प्रकरण में सफलता:- सरकारी स्कुल में हुई बडी वारदात को गम्भीरता से लेते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह वृताधिकारी, वृत चैहटन के निर्देषन में विषेष टीम का गठन कर सम्पति सम्बन्धी अपराधों में बरामदगी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देष दिये गये। पुलिस थाना चैहटन से श्री रावताराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता की विषेष टीम द्वारा गहन अनुसंधान व तकनिकी सूत्र सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखते हुए दिनांक 27.12.2019 को विषेष टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमान् को नामजद करते हुए प्रकाष पुत्र प्रागाराम जाति मेघवाल निवासी आलमसर पुलिस थाना चैहटन व दयाराम उर्फ दयाल पुत्र बाबूराम जाति मेघवाल निवासी सुखालिया पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार किया। मुल्जिमान् की ईतला से प्रकरण की शत प्रतिषत माल मषरूका कम्प्यूटर व अन्य सामग्री करीब तीन लाख रूपये की बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।


विशेष पुलिस टीम को किया सम्मानित:- श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा उक्त प्रकरण का खुलाषा करने मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के सदस्यो मे से सहायक उप निरीक्षक को 1100 रूपये व टीम के अन्य सदस्यों को 500 रूपये नकद ईनाम मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

जोधपुर: निजी अस्पताल में भर्ती नाबालिग से नर्सिंगकर्मी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया रेप

जोधपुर: निजी अस्पताल में भर्ती नाबालिग से नर्सिंगकर्मी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया रेप


जोधपुर. शहर से बेहद शर्मसार  करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक निजी अस्पताल  में इलाज करा रही नाबालिग बच्ची के साथ अस्पताल के आईसीयू में तैनात नर्सिंगकर्मी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगा उससे रेप किया. वारदात के बाद पीड़िता की पिता ने नागौरी गेट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार  कर लिया है. घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है.

श्रीराम अस्पताल में हुई वारदात

जिले के ओसिया इलाके से एक नाबालिग बच्ची का इलाज कराने के लिए उसके परिजन जोधपुर में महामंदिर स्थित श्रीराम अस्पताल लेकर आए थे. विषैला पदार्थ खा लेने के कारण बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी. इसके चलते उसे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कर लिया गया. आरोप है कि आईसीयू में तैनात श्याम बिश्नोई ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया. पीड़िता ने इस बारे में परिजनों को बताया. इस पर पीड़िता के पिता ने नागौरी गेट थाने में आरोपी नर्सिंगकर्मी श्याम बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.मामला दर्ज होने के बाद नागौरी गेट पुलिस ने आरोपी श्याम बिश्नोई को पोस्को एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी जबर सिंह ने बताया कि आरोपी श्याम बिश्नोई को अदालत में पेश किया गया, वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. पुलिस शनिवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान दर्ज करवाएगी.

टोंक हुई थी घिनौनी एवं वीभत्स वारदात

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों टोंक जिले में ऐसी ही शर्मसार करने वाली वीभत्स वारदात सामने आई थी. वहां एक ट्रक चालक ने अपने ही गांव की 6 वर्षीय मासूम से रेपकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी ने हत्या के लिए मासूम के स्कूल बेल्ट से ही इतना जोर से गला दबाया कि उसकी आंखें बाहर आ गई थी.

जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

जोधपुर. राजस्थानमें जोधपुर  जिले के फलोदी में टोल नाके पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान हंगामे के बीच टोल नाके पर आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई. इस पूरी वारदात की तस्वीर टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

टोल नाके पर हुई फायरिंग और मारपीट में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है. घटना फलोदी स्थित हिडालगोल टोल नाके की है.

टोल चुकाने को लेकर वाहनों में सवार लोगों ने की मारपीट

मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में NH-11 पर टोल प्लाजा पर टोल चुकाने को लेकर 10-12 वाहनों में सवार लोगों ने शुक्रवार को टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फलोदी की ओर जा रहे 10-12 वाहन और एक बस का टोल टैक्स चुकाने को लेकर विवाद हो गया था.आरोपियों ने टोल प्लाजा के टीपी नंबर 3 पर कार्यरत गनमैन रईस खान की बंदूक छीनकर उसके सिर पर दे मारी. साथ ही अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद जोर-जबरदस्ती बैरिकेड्स हटाकर सभी वाहनों को बगैर टोल टैक्स चुकाए निकाल दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही वहां पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.

जैसलमेर शहर में Rs.133 लाख की लागत से बिछेगी पाइप लाइन, आधे शहर को मिलेगा लाभ

जैसलमेर  शहर में Rs.133 लाख की लागत से बिछेगी पाइप लाइन, आधे शहर को मिलेगा लाभ

जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा स्वर्णनगरी के विकास के लिए विकास कार्याे की मंजूरी दी है।...

जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा स्वर्णनगरी के विकास के लिए विकास कार्याे की मंजूरी दी है। सभापति बनने के एक माह के कार्यकाल में हरिवल्लभ कल्ला ने शहर में विशेष रूप से पेयजल व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए नए विकास कार्यों की मंजूरी जारी कर दी है। पेयजल योजना को सुचारु बनाए रखने के लिए सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने एक दर्जन से अधिक कार्यों की स्वीकृति जारी कर दी है। जिसका जल्द ही शहरवासियों को लाभ मिलेगा। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ एवं मजबूत बनाने के लिए विभिन्न नए कार्यों को मंजूरी दे दी गई। इसका लाभ जल्द ही शहरवासियों को मिलेगा।

ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से सूली डूंगर हैडवर्क्स तक 450 एमएम की डीआई पाइप लाइन बिछेगी, आधे शहर में लीकेज की समस्या से मिलेगी निजात

स्वर्णनगरी के वाशिंदों को पेयजल सुविधा को सुलभ करवाने के लिए 133 लाख की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति जारी की गई है। इससे स्वर्णनगरी के करीबन आधे आबादी क्षेत्र को लाभ मिलेगा। नगर परिषद ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से सूली डूंगर हैडवर्क्स तक 450 एमएम की डीआई पाइप लाइन बिछाने के कार्य की स्वीकृति जारी कर दी है। इसके तहत करीबन आधे शहर में पेयजल व्यवस्था में सुधार होगा। वहीं शहर के भीतरी भागों में पानी के प्रेशर से आमजन को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट नगर से सूली डूंगर हैडवर्क्स तक पुरानी पाइप लाइन होने से लीकेज की समस्या रहती थी। वहीं पानी का प्रेशर भी कम आता था। लेकिन अब नई पाइप लाइन के बिछने से आमजन को राहत मिलेगी।

जैसलमेर. गजरुपसागर स्थित फिल्टर प्लांट।

20 लाख लीटर की क्षमता का टैंक बनेगा : जैसलमेर में पानी के स्टोरेज के लिए नगर परिषद जल्द ही पानी संग्रहण के लिए दो नए वाटर टैंक बनाएगी। जगरूप सागर फिल्टर प्लांट पर 20 लाख लीटर पानी की क्षमता का संग्रहण टैंक बनाए जाने के कार्य की स्वीकृति जारी कर दी गई है। इससे समय पर होने वाले शट डाउन से राहत मिलेगी। वहीं बीपी टैंक पंपिंग स्टेशन पर भी 5 लाख लीटर क्षमता के पानी संग्रहण का टैंक बनाया जाएगा। शहरी क्षेत्र में दोनों वाटर टैंक के निर्माण के साथ ही शट डाउन व बार बार विद्युत व्यवधान से होने वाली समस्या से पेयजल आपूर्ति में व्यवधान नहीं रहेगा।

पार्क व वाटिकाओं को हरा भरा करने के लिए भी परिषद ने योजना बनाई

स्वर्णनगरी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए विभिन्न स्थानों पर नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके तहत एयरफोर्स चौराहे से एयरफोर्स गेट, बीपी टैंक से गड़ीसर चौराहे व राणीसर कालोनी से बीपी टैंक तक नई पाइप लाइन बिछाने की योजना भी नगर परिषद ने स्वीकृत कर दी है। वहीं स्वर्णनगरी के पार्क व वाटिकाओं को हरा भरा करने के लिए भी नगर परिषद ने योजना बना ली है। नगर परिषद द्वारा बीपी टैंक से नेहरू पार्क, मंगलसिंह पार्क, अमर शहीद सागरमल गोपा विद्यालय व नेहरु वाटिका से नई पाइप लाइन के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। नई पाइप लाइन बिछने से पार्क व उद्यान की तस्वीर व तकदीर बदल जाएगी। पार्क व उद्यान हरे भरे होने से बच्चों के साथ सैलानियों को भी लाभ मिलेगा।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

पार्वती बनी ‘‘ज्यूरीज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘, सेना प्रमुख की मौजूदगी में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया ऑस्कर ऑफ लीडरशिप अवार्ड

पार्वती बनी ‘‘ज्यूरीज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘, सेना प्रमुख की मौजूदगी में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया ऑस्कर ऑफ लीडरशिप अवार्ड

विजन इण्डिया फैलो, यूथ आइकॉन, युवा संसद-भारत की चेयरपर्सन सुश्री पार्वती जांगिड़ ने एक बार फिर बढ़ाया मरूधर का मान, मिला ऑस्कर ऑफ लीडरशिप अवार्ड, देश के राजधानी दिल्ली में चुनी गई ‘‘ज्यूरिज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता, यूथ लीडर, सीमावर्ती गागरीया गांव की बेटी और एशिया में भारत व माल्डोवा की सांस्कृतिक राजदूत, यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ इंडिया की चेयरपर्सन सुश्री पार्वती जांगिड़ सुथार ने एक बार फिर मरूधऱ ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। सिक्स सिग्मा की मेजबानी में गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पाँच सितारा होटल पुलमैन में आयोजित भव्य समारोह में ऑस्कर ऑफ हैल्थकेयर एण्ड लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया, पूरे विश्वभर से सैंकड़ों नोमिनेशन आये, गहन अध्ययन व विश्लेषण, अब तक की साहसिक यात्रा का कठिन आंतरिक - बाहरी ऑडिट, विशेषकर पार्वती का युवाओं को राष्ट्रनिमार्ण के प्रति प्रेरित करना, आर्म्ड फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स के प्रति कार्यां ने निर्णायक मण्डल को प्रभावित किया और लोगों की जिंदगियाँ बदलने के संकल्प ने दुनिया भर में प्राप्त नोमिनेशन में से पार्वती को विनर ‘‘ज्यूरीज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘ घोषित करवाया। कार्यक्रम संयोजक और सिक्स सिग्मा के महानिदेशक डॉ प्रदीप भारद्वाज ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पार्वती का नोमिनेशन सूर्या फाउण्डेशन के वाइस चैयरमेन डॉ अंनत बिरादर ने किया। जिसको निर्णायक मण्डल ने फाइनल राउण्ड में 698 प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया। सुश्री पार्वती जाँगिड़ सुथार के कार्यों को मान्यता देते हुए इस विश्व स्तरीय समारोह में सेना प्रमुख बिपिन रावत व कई माननीयों की गरिमामयी मौजूदगी में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘‘ज्यूरीज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘ सम्मान प्रदान किया, समारोह में विश्वभर से आई 1500 महान हस्तियों के साथ कई राजनेता, आर्मी ऑफीसर मौजूद रहे।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थितिः-
सेना प्रमुख और भावी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री, पद्मभूषण मेजर एचपीएस आहुवालीया, सांसद डॉ किरीट पी सोलंकी, लेफ्टिनेंट जनरल अनुप बनर्जी, एम्स दिल्ली निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, एयरमार्शल एम एम बुटोला, लेफ्टिनेंट जनरल एस एम लोंधे, वाइस एडमिरल एम वी सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल आर एस ग्रेवाल, परमवीर बनासिंह, परमवीर योगेन्द्र यादव, बीएसएफ के असि.कंमाडेंट व 7 बार माउण्ट एवरेस्ट फतह करने वाले लवराजसिंह धर्मसक्तु, बी एन पटेल, एम्स ़ऋषिकेष निदेशक डॉ रविकांत, डॉ अभिजित सेठ, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण ग्रेवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन निकम, लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौपड़ा, डॉ पी एन अरोड़ा, डॉ उपासना अरोड़ा,  कई एशियाई देशों के राजदूत सहीत सैंकडों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

निर्णायक मण्डलः-
डॉ किरीट पी सोलंकी, सांसद-अहमदाबाद। डॉ एम सी मिश्रा, पूर्व निदेशक एम्स दिल्ली। पद्मश्री डॉ डी एस राना, चैयरमेन-सर गंगाराम हॉस्पीटल,दिल्ली। एयरमार्शल पवन कपूर, वी.एस.एम., डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विस, वायुसेना। डॉ एस पी ब्योत्रा, सर गंगाराम हॉस्पीटल,दिल्ली। डॉ प्रदीप भारद्वाज, महानिदेशक सिक्स सिग्मा ग्रुप। डॉ डी आर राय, उपाध्यक्ष आई एम ए। डॉ रजत मोहन, सर गंगाराम हॉस्पीटल,दिल्ली। भीखूभाई एन पटेल, सरदार पटेल एज्युकेशन ट्रस्ट,गुजरात। डॉ राजेश सी शाह। एस एल नासा, रजिस्ट्रार-दिल्ली फार्मेसी काउसिंल। रॉबिन हिबु, एडीजी, अरूणाचल के प्रथम आईपीएस अफसर। डॉ के राज कपूर। डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड। डॉ अनिता भारद्वाज, मेडिकल निदेशक सिक्स सिग्मा।

कार्यक्रम संयोजक ने कहा की सुश्री जांगिड़ की बचनप से ही राष्ट्र स्वाभिमानी विचारधारा रही है, वह वसुधैव कुटुम्बकम और लोगों के बेहतर जीवन की विचारधारा को लेकर चल रही है, उनकी सोच, कार्यशैली एक अनुपम उदहारण है, हमें ज्ञात हुआ की इन्होने स्वयं का बालविवाह नाकाम किया, समाज को कुरीतियों के प्रति जागरूक, पार्वती के सामाजिक कार्यों के साथ, विश्व समुदाय की चिंतन धारा इन्हे भीड़ से अलग करती है। इनकी प्रतिभा और उच्च कोटि के गुणों के समानार्थ यह अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार ऑस्कर ऑफ हैल्थकेयर एण्ड लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया।

विशिष्ट उपलब्धियाँः मात्र 14 साल की उम्र से बालिका शिक्षा, समाजसेवा व सीमा जागरण का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। 2016 में पिता के देहांत के बावजूद राष्ट्र कार्य जारी, तीन बड़ी बहनों और दो छोटे भाइयों सहित परिवार को संभालना, सेवा कार्य जारी रखना, हिम्मत न हारने की वजह से दैनिक भास्कर के विमेन प्राइड अवार्ड-2017 के तहत देश की टॉप तीन चैंजमेकर महिलाओं में शामिल, 94.3 माय एफ.एफ की तरफ से राष्ट्रीय स्तरीय जियो दिल से अवार्ड, 2018 में फ्युचर लीडर ऑफ द वर्ल्ड के तहत इजरायल में हुए वर्ल्ड गवर्नेंस एक्सपेडीशन में देश का प्रतिनिधित्व किया, 13 से 19 अक्टुबर, 2018 तक इजरायल में तिरंगा लहरा, सर्वश्रेष्ठ डेलिगेट घोषित हुई और लीडरशिप का उत्कृष्ट सम्मान ‘‘चाणक्य अवार्ड‘‘ अपने नाम किया।

हाल ही विशेष उपलब्धि- यूरोपीय देश, रिपब्लिक ऑफ मोल्दोवा के जिओग्राफी सैन्य संस्थान ने देश की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता, युथ आइकॉन व युवा संसद, भारत की चेयरपर्सन पार्वती जांगिड़ को ‘‘द नाइट ऑफ इंटरनेशनल इल्लुमिनेशन मेडल, ऑर्डर ऑफ लीडरशिप एंड द गर्ल हीरो अवार्ड‘‘ से अलंकृत किया।
ज्ञात हो कि पार्वती की छोटी सी जिंदगी की संघर्ष की दास्ताँ यूरोपियन कंट्री माल्डोवा के युवाओं को सद्कार्य व देश के प्रति अपने कर्तव्य निभाने के लिए वहां की जियोग्राफी हिस्टोरिया सैन्य संस्थान पढ़ा रही, गरीबी के कारन वहां के युवा समुद्री डाकू, इत्यादि गलत कार्यों में जा रहे, युवाओं को पार्वती के कार्यों, हिम्मत और गरीबी को मात दे सदकार्य, देश निर्माण की भावना को पढ़ा प्रेरित कर रहे।
पार्वती के हौंसले व हिम्मत को सम्मान देते हुए रिपब्लिक ऑफ मोल्दोवा के जिओग्राफी सैन्य संस्थान ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया। पार्वती हर वर्ष रक्षाबंधन निमित्त 7-10 दिन बॉर्डर पर होती है, इसलिए वह जा नहीं पाई। यही पार्वती का देश व फौजी भाईयों के प्रति समपर्ण, भीड़ से अलग खास बनाता है। अन्तरराष्ट्रीय सम्मान के भारत पहुंचने पर केन्दिय युवा एवं खेल मंत्री किरन रिजूजी ने पार्वती को इस सम्मान व पदक से मंत्रालय में विभूषित किया। तथा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला व पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने अपने आवास बुला कर आशीर्वाद दिया।
अब तक दर्जनों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजी गई है युथ आइकॉन पार्वती भारत की लक्ष्मी राष्ट्रीय पुरस्कार, नेशनल युथ आइकॉन अवार्ड, चाणक्य अवार्ड, वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान, द नाइट ऑफ इंटरनेशनल इल्लुमिनेशन मेडल, विश्वकर्मा रत्न, ऑर्डर ऑफ लीडरशिप, द गर्ल हीरो अवार्ड, जियो दिल से अवार्ड, सोशल एक्टिविस्ट ऑफ द इयर, पर्सनलटी ऑफ द इयर, सिस्टर ऑफ बी.एस.एफ., वुमन प्राइड, भारत गौरव, बाड़मेर गौरव, सहित कई सम्मानों से अलंकृत है पार्वती

पार्वती स्वामी श्री विवेकानन्द जी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी जी को आदर्श मानती है। बहुत ही सामान्य परिवार की बालिका पार्वती को इस मुकाम पर देख समाज व सीमावर्ती बालिकाएं जिन्होने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी वापिस विद्यालय, महाविद्यालय जाना प्रारम्भ कर दिया। अन्तर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी, विश्वकर्मा रत्न और भारत गौरव सहित दर्जनों सम्मान प्राप्त पार्वती को राज्य व केन्द्र के कई मंत्री, धर्मगुरू, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय सेना, एयर फोर्स सहित कई संस्थान व राष्ट्रवादी चिंतक सम्मान दे चुके है।

जैसलमेर: जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा पर पकड़ी गई सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी, दो संदिग्ध गिरफ्तार

जैसलमेर:  जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा पर पकड़ी गई सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी, दो संदिग्ध गिरफ्तार

जैसलमेर इन दिनों चर्चा में है. भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की एंटी टैंक मिसाइल मिलने के बाद गुरुवार को एक और बड़ी खबर आई है. सेना ने पाकिस्तान सीमा पर दो सैटेलाइट फोन ऑन होने की फ्रीक्वेंसी पकड़ी है. इसके बाद की जांच-पड़ताल में सीमा के कुरिया बेरी गांव से दो संदिग्ध दबोचे गए हैं. यह कार्रवाई सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से की है. देश में नागरिकता कानून के खिलाफ होने वाले विरोध-प्रदर्शनों में पाकिस्तान की ओर से हिंसा फैलाने की खुफिया जानकारी के बाद सैटेलाइट फोन ऑन होने की खबर काफी चौंकाने वाली है.

दो संदिग्ध गिरफ्तार, फोन बरामद नहीं

सैटेलाइट फोन इस्तेमाल होने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई सेना की खुफिया ईकाई ने स्थानीय पुलिस की मदद से कुरिया गांव से लतीफ़ खान व तालब खान को धर-दबोचा.
हालांकि उनके पास से सैटेलाइट फोन बरामद नहीं हुआ हैं. ख़ुफ़िया एजेंसियां पकड़े गए दोनों संदिग्धों से गहराई से पूछताछ कर रही है. पाकिस्तान सीमा पर सैटेलाइट फ़ोन ऑन होने की खबर से भारतीय सेना खासी चौकन्नी हो गई है. इसके पहले भी जैसलमेर में सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी पकड़ी गई थी.

फरवरी में भी पकड़े गए दो सैटेलाइट फोन

गौरतलब है कि फरवरी में भी जैसलमेर के खुडी से दो विदेशी नागरिकों को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया था. जर्मनी निवासी रॉबर्ट और रैनर एक टेंटनुमा होटल में रुके हुए थे. मिलिट्री इंटेलिजेंस को सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस और मिल्ट्री इंटेलीजेंस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों विदेशी नागरिकों को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया.

जैसलमेर*नाज के द्वारा नवोदय के पूर्व छात्रों का बहुमान*

जैसलमेर*नाज के द्वारा नवोदय के पूर्व छात्रों का बहुमान*

जैसलमेर जवाहर नवोदय विद्यालय श्री मोहनगढ़ के पूर्व छात्रों के संगठन नाज द्वारा देश के विभिन्न शहरों से पधारे पूर्व छात्रों का जैसलमेर प्रवास पर बहुमान व अभिनंदन समारोह आयोजन कर किया गया । नाज के सचिव डॉ वासुदेव गर्ग ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों से जैसलमेर भ्रमण पर पधारे नवोदय के पूर्व छात्रों व उसके परिवार का परंपरागत स्वागत स्थानीय होटल में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्री हरीवल्लभ कला, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज मीणा सीजेएम जैसलमेर, मुख्य अतिथि डॉक्टर गंगाधर सारण तथा श्रीमती आनंदमयी प्रियदर्शनी रहे । नगर परिषद सभापति श्री हरि वल्लभ कला का पूरे देश से पधारे पूर्व नवोदय  विद्यार्थियों ने साफा पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया । नाज के अध्यक्ष जुगतसिंह सोढा व  पूर्व अध्यक्ष श्री कांवरा राम बामणिया द्वारा डॉक्टर गंगाधर नवोदय पाटन के परिवार का स्वागत कर अभिमान किया । साथ ही उपाध्यक्ष गणपत जी बोरावट द्वारा प्रियदर्शनी जी के परिवार स्वागत किया गया । कुचामन नवोदय की पूर्व छात्रा योगिता तंवर व राजश्री को शाल ओढ़ाकर श्री अर्जुन सिंह पारेवर व कवराज सिंह जी ने स्वागत किया ।
अध्यक्ष भाषण में श्री हरि बल्लभ कला ने नवोदय के संस्कारों के कारण इस मुकाम पर पहुंचने की बात कही व नवोदय के लिए हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहने के लिए कहा । आनंदमयी प्रियदर्शनी ने कहा कि पूर्व छात्र भले ही बड़े ओहदे पर हो व जिम्मेदारियों के बोझ तले भले ही बचपन भुला चुके हो पर अपने नवोदय के दिन और पुराने साथियों के बीच लौटते ही बचपन ताजा हो जाता है । श्री गंगाधर सारण ने स्वागत व बहुमान के लिए नाज का आभार जताया । कार्यक्रम में नाज के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया । व कार्यक्रम में पधारे कांवरा राम जी बामणिया, अर्जुन सिंह, भीमाराम, गणपत बोरावट, सुरेंद्र गर्ग, हजारी प्रसाद तुलछाराम, तथा समाज कल्याण अधिकारी हेमंत सैनी जी कंवराज सिंह वकील,  हर्षवर्धन सिंह, नेमीचंद खत्री, अमर सिंह सोढा व अन्य सभी पूर्व छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वासुदेव गर्ग सचिव द्वारा किया गया ।

जैसलमेर: आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर सम सेंड ड्यून्स विगत वर्षों में उभर चुका

जैसलमेर: आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर सम सेंड ड्यून्स विगत वर्षों में उभर चुका



जैसलमेर. जैसलमेर मुख्यालय से 42 किलोमीटर की दूरी पर सम सेंड ड्यून्स पहुंचने से ठीक पहले शाम ढले अथवा रात के समय धोरों की गोद में लाइटिंग से नहाया हुआ एक पूरा शहर मानो आकार ले चुका है। जैसलमेर आने वाले प्रत्येक सैलानी के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर सम सेंड ड्यून्स विगत वर्षों में उभर चुका है। सालाना तीन सौ करोड़ का व्यापार यहां बने रिसोर्ट्स और कैम्पस के अलावा अन्य पर्यटन गतिविधियों के जरिए होने लगा है। हर साल रिसोर्ट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। 5 हजार से ज्यादा लोगों को सम के धोरों पर परवान चढ़े पर्यटन से प्रत्यक्ष रोजगार मिला हुआ है और इससे दोगुने लोग जैसलमेर जिले में पर्यटन से प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजी-रोटी कमा रहे हैं। बढ़ रही भागीदारी जैसलमेर पर्यटन का बाजार जैसे तेजी से बढ़ा है, उसमें सम की भागीदारी लगातार बढ़ी है और वर्तमान में सम से होने वाली कमाई पूरे पर्यटन क्षेत्र का एक-तिहाई हिस्सा माना जा रहा है। देश भर में वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाले पर्यटन संबंधी ट्रेड फेयर्स में यहां के पर्यटन व्यवसायी मुख्य रूप से सम को उभारते हैं और इसी से आकर्षित होकर देश-दुनिया के खास-आम सैलानी जैसलमेर आते हैं। इसके चलते बॉलीवुड और क्षेत्रीय भाषाओं के फिल्मकार भी फिल्मों के अलावा विभिन्न एड कैम्पेन आदि को सम के सोनलिया रेत के धोरों में फिल्माना पसंद करने लगे हैं। निवेशक भी सम में रिसोट्र्स तथा कैम्प स्थापित करने के साथ सम मार्ग पर होटल आदि बनाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। शाम को मेले-सा माहौल सम के धोरों पर इन दिनों शाम के समय जहां तक नजर जाती है, पर्यटकों के रैले नजर आते हैं। इस रेत के समंदर में रेगिस्तान के जहाज की सवारी करने का आनंद उठाने की हर किसी की चाहत होती है। रेत के आगोश में सूर्यास्त देखते ही फोटोग्राफी करने को हर कोई बेताब नजर आ रहा है। इससे पहले बच्चों से लेकर बड़े तक रेत के धोरों पर खेलते-कूदते नजर आते हैं। कई बार सुबह के समय जैसलमेर शहर में जितने सैलानी सड़कों पर नजर नहीं आते, उससे ज्यादा शाम के समय सेंडड्यून्स पर बिखरे दिखाई देते हैं। यही कारण है कि शहर के होटलों में कमरे भले ही मिल जाए लेकिन सीजन के चरम पर पहुंचने के दौरान सम के रिसोट्र्स और कैम्प्स में हाउसफुल के टैग लगे नजर आते हैं। धोरों पर वर्तमान मौसम में सायं 4 बजे से चहल-पहल शुरू होती है, जो सूर्यास्त के समय तक परवान चढ़ जाती है। हाजिर है तीन हजार कमरे सम में रिसोर्ट्स की संख्या ९0 से ज्यादा तक हो गई है। इसके अलावा कुछ होटल्स व अन्य ठहरने के ठिकाने भी हैं। जहां करीब साढ़े तीन हजार टैंट और कॉटेज मेहमानों की खातिरदारी के लिए सुलभ हैं। प्रत्येक रिसोर्ट में औसतन 35 से 40 टेंट्स और वातानुकूलित कॉटेज हुआ करते हैं। जो सैलानी दो रातें जैसलमेर बिताने आते हैं, वे एक रात अवश्य सम सेंडड्यून्स में गुजारते हैं। सम का खास आकर्षण - विशाल सर्पिलाकार धोरे सैलानियों का मन मोह लेते हैं। - सम सेंड ड्यून्स के लिए जैसलमेर से दोहरा सड़क मार्ग है, जबकि धोरों के लिए प्रसिद्ध खुहड़ी गांव एकल और यातायात के नजरिए से असुरक्षित सड़क के कारण पिछड़ गया। - सम में रोजाना शाम को राजस्थानी मरुसंगीत की मिठास और लोकनृत्य बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को सुकून का अहसास करवाते हैं। - यहां राजस्थानी व्यंजनों का जायका भी उपलब्ध करवाया जाता है। - ऊंट जैसे ऊंचे जानवर की पीठ पर बैठकर धोरों का भ्रमण करना प्रत्येक सैलानी की पहली पसंद बन चुका है। - सभी गाइड बुक्स तथा पर्यटन संबंधी वेबसाइट्स आदि पर सम लोकप्रिय है। - फिल्मों और कॉमर्शियल एड में ये धोरे बेहद खूबसूरती से दर्शाये गए हैं।पर्यटकों के लिए फूल पैकेज किसी भी स्थान पर घूमने के लिए सैलानी को अपने पैसे व समय का पूरा उपयोग चाहिए होता है। सम सेंड ड्यून्स पर उन्हें यही मिलता है। उन्हें कुदरती वातावरण में शहरों में ठहरने के लिए मिलने वाली सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। यहां पर्यटन से जुड़े लोग निरंतर नवाचार करने में विश्वास रखते हैं। - कैलाश व्यास, अध्यक्ष, सम कैम्प्स एंड रिसोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी

जेसलमेर बाल कल्याण समिति में निविदाओं में अनियमितताएं,कार्मिकों की संस्था को ही नियम विरुद्ध आदेश* *अध्यक्ष ने कहा जांच होगी*

 जेसलमेर  बाल कल्याण समिति में निविदाओं में अनियमितताएं,कार्मिकों की संस्था को ही नियम विरुद्ध आदेश*,*अध्यक्ष ने कहा जांच होगी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

जेसलमेर जिला बाल कल्याण समिति में गत दिनों मेन पावर के लिए लगाए गए टेंडरों में जमकर धांधली की है।।विभाग में कार्यरत बाप बेटे के नाम की संस्था को ही अनियमित स्वीकृति करने की जानकारी मिली।सूत्रानुसार संविदा आधारित कार्मिकों की नियुक्ति के लिए निविदाएं संस्थाओं से मांगी गई थी।।जिसके लिए तीन फर्मो के आवेदन आये थे।।आवेदनों को नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता का नियम बताकर समय पर खोले नही गए।।करीब एक माह तक निविदाएं इनके पास रही।।इन निविदाओं में विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ कार्मिक जिनका पुत्र भी इसी विभाग में कार्यरत है।।इन्ही पिता पुत्र के नाम से फर्म का आवेदन नियम विरुद्ध लगाया गया।जबकि लेखा और वित्त विभाग के नियमानुसार विभाग में कार्यरत कार्मिक विभाग की निविदा नही लगा सकते इसके बावजूद विभाग में जमे एक ही जाति के अधिकारियों के पैनल ने दस्तावेजों में हेरा फेरी कर ,कूटरचित दस्तावेज लगा कर इन्ही बाप बेटों की फर्म को अंतिम चयन कर जेयपुर भेजा।।इस अनियमितता की जानकारी प्रभारी अधिकारी हिम्मत सिंह कविया को दे दी गई जिसके बावजूद कोई कार्यवाही करने की बजाय स्वजातीय कार्मिकों को फायदा देने की नीयत से अवैध तरीके से आवंटन का प्रयास किया।।इस संबंध में बाल कल्याण समिति जेसलमेर के अध्यक्ष अमीन खान से बात की तो उन्होंने बताया की मेरे पदभार ग्रहण करने से पूर्व का मामला है।।विभागीय कार्मिक विभाग में टेंडर नही लगा सकता यध नियम है।अगर ऐसा है तो पूरे मामले की जांच कराई जाकर नियमानुसार कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।।