गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

जैसलमेर*नाज के द्वारा नवोदय के पूर्व छात्रों का बहुमान*

जैसलमेर*नाज के द्वारा नवोदय के पूर्व छात्रों का बहुमान*

जैसलमेर जवाहर नवोदय विद्यालय श्री मोहनगढ़ के पूर्व छात्रों के संगठन नाज द्वारा देश के विभिन्न शहरों से पधारे पूर्व छात्रों का जैसलमेर प्रवास पर बहुमान व अभिनंदन समारोह आयोजन कर किया गया । नाज के सचिव डॉ वासुदेव गर्ग ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों से जैसलमेर भ्रमण पर पधारे नवोदय के पूर्व छात्रों व उसके परिवार का परंपरागत स्वागत स्थानीय होटल में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्री हरीवल्लभ कला, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज मीणा सीजेएम जैसलमेर, मुख्य अतिथि डॉक्टर गंगाधर सारण तथा श्रीमती आनंदमयी प्रियदर्शनी रहे । नगर परिषद सभापति श्री हरि वल्लभ कला का पूरे देश से पधारे पूर्व नवोदय  विद्यार्थियों ने साफा पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया । नाज के अध्यक्ष जुगतसिंह सोढा व  पूर्व अध्यक्ष श्री कांवरा राम बामणिया द्वारा डॉक्टर गंगाधर नवोदय पाटन के परिवार का स्वागत कर अभिमान किया । साथ ही उपाध्यक्ष गणपत जी बोरावट द्वारा प्रियदर्शनी जी के परिवार स्वागत किया गया । कुचामन नवोदय की पूर्व छात्रा योगिता तंवर व राजश्री को शाल ओढ़ाकर श्री अर्जुन सिंह पारेवर व कवराज सिंह जी ने स्वागत किया ।
अध्यक्ष भाषण में श्री हरि बल्लभ कला ने नवोदय के संस्कारों के कारण इस मुकाम पर पहुंचने की बात कही व नवोदय के लिए हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहने के लिए कहा । आनंदमयी प्रियदर्शनी ने कहा कि पूर्व छात्र भले ही बड़े ओहदे पर हो व जिम्मेदारियों के बोझ तले भले ही बचपन भुला चुके हो पर अपने नवोदय के दिन और पुराने साथियों के बीच लौटते ही बचपन ताजा हो जाता है । श्री गंगाधर सारण ने स्वागत व बहुमान के लिए नाज का आभार जताया । कार्यक्रम में नाज के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया । व कार्यक्रम में पधारे कांवरा राम जी बामणिया, अर्जुन सिंह, भीमाराम, गणपत बोरावट, सुरेंद्र गर्ग, हजारी प्रसाद तुलछाराम, तथा समाज कल्याण अधिकारी हेमंत सैनी जी कंवराज सिंह वकील,  हर्षवर्धन सिंह, नेमीचंद खत्री, अमर सिंह सोढा व अन्य सभी पूर्व छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वासुदेव गर्ग सचिव द्वारा किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें