वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर होंगे भव्य आयोजन,
जैसलमेर में तीन दिवसीय समारोह की शुरूआत शुक्रवार से,
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे शुभारंभ
जैसलमेर, 19 दिसम्बर/ वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जैसलमेर जिले में तीन दिवसीय आयोजनों की शुरूआत 20 दिसम्बर, शुक्रवार से होगी। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की गई हैं।
प्रातः 7.30 बजे रन फोर निरोगी राजस्थान
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ 20 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ दौड़ से होगा। गड़ीसर चौराहे से दौड़ मुख्य मार्ग से होकर हनुमान चौराहा पहुँच कर सम्पन्न होगी। दौड़ में जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कार्मिक, खिलाड़ी, धावक, स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, स्काउट-गाइड, एनएसएस, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, मीडियाकर्मी, विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि, आम नागरिक आदि हिस्सा लेंगे।
प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर अस्पताल में कार्यशाला
जिला कलक्टर ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर चिकित्सालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला में निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इसमें विशेषकर महिलाओं को निरोगी जीवन शैली के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसमें राईट टू हैल्थ के बारे में उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने पर चर्चा की जाएगी।
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
शुक्रवार को दोपहर दो बजे जिला कलक्ट्री परिसर स्थिति डीआरडीए सभागार में ‘वर्ष एक, फैसले अनेक’ थीम पर केन्दि्रत तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रदर्शनी शुरू होगी। इसका उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला साहित्य एवं संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे।
इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों, नवीन नीतियों, विभागीय योजनाओं एवं प्रदेश सरकार की खास उपलब्धियों से ंसंबंधित फोटो व जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। प्रदर्शनी के उपरान्त जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की प्रेस कांफ्रेस होगी।
अधिक से अधिक सहभागिता निभाएं
जिला कलक्टर नमित मेहता ने इन कार्यक्रमों के लिए जन प्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों, मीडियाकर्मियों व गणमान्य नागरिकों आदि से इन आयोजनों में अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
शनिवार को ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम
जिला कलक्टर ने बताया कि अगले दिन 21 दिसम्बर, शनिवार को प्रातः 9 बजे जिले में ब्लॉक स्तर पर ’रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं, आम नागरिक आदि शामिल होंगे। प्रभात फेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रारंभ होगी।
निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला
शनिवार को ही प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रातः 10.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला’ का आयोजन होगा। इसमें संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी निरोगी राजस्थान से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान करेंगे। निरोगी जीवन शैली के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाने के साथ ही इन विषयों पर प्रदर्शनी भी लगेगी।
रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम
तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 22 दिसम्बर, रविवार को जिले भर में ग्राम पंचायतस्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रातः 9 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं एवं आम ग्रामीणजन हिस्सा लेंगे। यह प्रभात फेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपस्वास्थ्य केन्द्र से शुरू होगी।
इसके बाद प्रातः 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। कार्यशाला में विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निरोगी राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान निरोगी राजस्थान विषयक प्रदर्शनी भी लगेगी।
---000---