गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

बाड़मेर ऐ डी जे अग्रवाल ने पुलिस शहीद स्मारक का शिलान्यास किया ,जवानो से हुए रूबरू

बाड़मेर   ऐ डी जे अग्रवाल ने पुलिस शहीद स्मारक का शिलान्यास किया ,जवानो से हुए रूबरू 


अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, रेल्वेज, राज. जयपुर द्वारा जिला बाड़मेर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण के दौरान भव्य परेड का आयोजन एवं जिले के पुलिस अधिकारीयों की अपराध गोष्ठी लेकर दिये आवष्यक दिषा-निर्देष।

   बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षकने  जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को  संजय अग्रवाल, आई.पी.एस. अति. महानिदेषक पुलिस, रेल्वेज, राज. जयपुर द्वारा जिला बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज प्रातः पुलिस लाईन बाड़मेर में पुलिस अधिकारियो व जवानो द्वारा भव्य सेरेमोनियल परेड़ का आयोजन किया गया जिसमे  एडीजे साहब द्वारा परेड़ की सलामी लेकर परेड़ का निरीक्षण किया गया। जिले के पुलिस अधिकारीयों  द्वारा कम्पनी ड्रील का आयोजन किया गया। पुलिस के जवानो द्वारा भीड़ नियंत्रण हेतु बलवा परेड का डेमो व क्राईम सीन हत्या के प्रकरण मंे पुलिस टीम द्वारा डेमो का प्रर्दषन दिया गया। परेड़ के पष्चात   अति. महानिदेषक द्वारा पुलिस लाईन में पुलिस शहीद स्मारक का षिलान्यास किया गया तत्पष्चात पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं क्वाटर गार्ड, शस्त्रागार, मोटर विभाग, स्टोर, योगषाला, भोेजनषाला, संचित निरीक्षण कार्यालय आदि का निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये।
        तत्पष्चात जिले के अधिकारीयों/जवानो की सम्पर्क सभा ली जाकर उनकी समस्याओं को सुना जाकर निस्तारण करने का आष्वासन दिया गया तथा जवानों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहकर, पुलिस का आमजन में विष्वास पैदा करने हेतु कार्य करने के निर्देष दिये गये। 
       अति. महानिदेषक पुलिस द्वारा बाद दोपहर पुलिस कान्फ्रेंस हाॅल में जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण एवं थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली जाकर पुलिस अधिकारीयों से कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु हार्डकोर, गैगस्टर, बदमाषान आदतन अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने, सम्पति सम्बन्घी अपराधों की रोकथाम करने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ लम्बे समय से  पैण्डिंग प्रकरणों का प्राथमिकता से शीघ्र निस्तारण करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट में कार्यवाही करने, केस आॅफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों मंे नियमित रूप से मोनिटरिंग कर अपराधियों को सजा दिलवाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मोटर वाहन अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने, जिले के टोप टेन अपराधियो की गिरफतारी के निर्देष दिये गये।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें