शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

कोटा जिला प्रमुख के निजी सहायक द्वारा 25000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 कोटा   जिला प्रमुख के निजी सहायक द्वारा 25000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 



कोटा जिला प्रमुख कोटा का निजी सचिव पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रंगे  हाथो गिरफ्तार,आरोपी द्वारा ग्राम पंचायत काल्याखेडी सरपंच से विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति देने और पंचायत कार्यों के निर्बाध गति से चलाने की एवज में कनिष्ठ सहायक कमलकांत वैष्णव के साथ मिलकर 
:-रिश्वत मांग सत्यापन  दिनांक 10/12/19 के अनुक्रम में आज ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया जिसमें जिला प्रमुख के निजी सहायक द्वारा 25000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है
मौके पर कार्यवाही जारी है

तिहाड़ जेल में यूपी का जल्लाद देगा निर्भया के गुनहगारों को फांसी!

तिहाड़ जेल में यूपी का जल्लाद देगा निर्भया के गुनहगारों को फांसी!

पवन जल्लाद निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देने के लिए तैयार है

निर्भया कांड के चार गुनहगारों मुकेश, पवन, अक्षय और विनय को फांसी कब होगी इस बात का इंतजार पूरा देश कर रहा है. अदालत ने इस मामले को लेकर चारों गुनाहगारों के साथ-साथ तिहाड़ जेल के डीजी को भी तलब किया है. मुद्दा एक ही है फांसी में देरी क्यों और फांसी कब? अभी फांसी को लेकर फैसला अदालत को करना है लेकिन इसी बीच तिहाड़ जेल के सुप्रींटेंडट ने यूपी के डीजी जेल को पत्र लिख कर दो जल्लाद का इंतज़ाम करने और उसे फौरी नोटिस पर तिहाड़ भेजने की गुजारिश की है. पत्र में जिन दो जल्लाद का नाम है उनमें से एक पवन जल्लाद.

21 नवंबर 2012, यड़वदा जेल, पुणे

आज़ाद हिंदुस्तान में पहली बार हुआ था जब बगैर किसी पेशेवर जल्लाद के किसी को फांसी दी गई थी. मुंबई हमले के गुनहगार अजमल कसाब को फांसी पुणे की यड़वदा जेल में फांसी देने के लिए फांसी के तख्ते का लिवर जेल के एक कर्मचारी ने ही खींचा था.

9 फ़रवरी 2013, तिहाड़ जेल, दिल्ली

तिहाड़ जेल के इतिहास में पहली बार था जब बगैर जल्लाद के किसी को फांसी दी गई. संसद हमले के गुनहगार अफज़ल गुरू को फांसी देने के लिए फांसी के तख्ते का लिवर तिहाड़ जेल के ही एक कर्मचारी ने खींचा था.

30 जुलाई 2015, सेंट्रल जेल, नागपुर

1993 के मुंबई सीरियल धमाकों के गुनहगार याकूब मेमन को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी. नागपुर सेंट्रल जेल में भी पहली बार था, जब फांसी देने के लिए किसी पेशेवर जल्लाद की जरूरत नहीं पड़ी. बल्कि खुद जेल के एक कर्मचारी ने ही लिवर खींचा था.

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया


जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया

सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों में युवा समर्पित भागीदारी अदा करें - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 12 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने युवाओं से सामाजिक नवनिर्माण एवं देश सेवा में जुटने का आह्वान किया है और कहा है कि शिक्षा -दीक्षा के सभी सरोकारों के प्रति निष्ठा से समर्पित रहते हुए अपनी प्रतिभाओं को निखारें तथा क्षेत्र का नाम रौशन करें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में यह आह्वान किया। उन्होंने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने छात्रसंघ पदाधिकारियों से कहा अपना ध्येय मिलजुलकर महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास और छात्रहित में काम करने के प्रति समर्पण और छात्र कल्याण के कार्यों के विकास व विस्तार पर केन्दि्रत होना चाहिए।

उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बालिकाओं से उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया और बताया कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास एवं विस्तार के लिए भरसक कोशिशों में जुटी हुई है और इसी को मूर्त रूप देने के लिए पोकरण में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई है।

केबिनेट मंत्री ने महाविद्यालय को क्रमोन्नत कर स्नातकोत्तर कक्षाओं की सुविधा आरंभ करने, खेल मैदान तथा अन्य सभी समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता से प्रयास करने का आश्वासन दिया।

समारोह में नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया एवं उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, पार्षद नारायण रंगा, विजय व्यास, अजय व्यास आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  प्राचार्य डॉ. गिरधारीलाल जयपाल एवं व्याख्याता शैलेन्द्रकुमार ने स्वागत करते हुए महाविद्यालय की गतिविधियों का परिचय प्रस्तुत किया। छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज जीनगर ने केबिनेट मंत्री शाले से कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण तथा वांछित विकास का आग्रह किया। संचालन पार्षद विजय व्यास ने किया।

रुकवाया काफिला, सुनी जनता की समस्याएं

केबिनेट मंत्री कॉलेज का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही कुछ दूर पहुंचे, लोगों का समूह सामने आते दिखा। इस पर मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवायी और पूरी सहजता एवं संवेदनशीलता से इन लोगों से चर्चा करते हुए सभी की समस्याओं को सुना तथा निराकरण का आश्वासन दिया। अनेक समस्याओं के बारे में उन्होंने फोन पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

जैसलमेर सभापति ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

जैसलमेर  सभापति ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण



जैसलमेर | नगरपरिषद के नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बुधवार को विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कल्ला ने गजरूप सागर के पास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे। कल्ला ने अधिकारियों से शहर की सीवरेज लाइन की समस्याओं की जानकारी ली। प्लांट की मशीनरी, पंप, वाटर स्टोर टैंक की कार्यक्षमता की जानकारी ली, साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बनी वाटर टेस्टिंग लैब का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में सभापति कल्ला ने डेडानसर मार्ग पर स्थित टाउन हॉल, हनुमान चौराहे स्थित नेहरू पार्क का भी निरीक्षण किया।

जैसलमेर रामदेवरा में पार्षद देवी सिंह चौहान का स्वागत

जैसलमेर   रामदेवरा में पार्षद देवी सिंह चौहान का स्वागत 


जैसलमेर जैसलमेर के वार्ड ११ के पार्षद देवी सिंह चौहान के रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा सेवा समिति द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया ,देवी सिंह चौहान पार्षद बनाने के बाद पहली बार रामदेवरा बाबा रामदेव के दरसनार्थ पहुंचे थे ,देवी सिंह चौहान का रामदेवरा सेवा समिति के राणीदान सिंह तंवर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ,इसके बाद उन्हें बाबा रामदेव के दर्शन कर जैसलमेर के लिए शांति और अमन की दुआएं मांगी। देवी सिंह के साथ चंदन सिंह भाटी ,प्रेम सिंह चौहान ,महेंद्र कुमार भाटी ,अजय राहड़ ,राजेंद्र सिंह चौहान ,महावीर सिंह चौहान ,राम सिंह भाटी ,श्याम सिंह भायल ,उम्मेद सिंह भाटी थे,समिति की और से बाबा रामदेव मंदिर परिसर में ही देवीसिंह चौहान का बाजार के व्यापारियों की तरफ से अभिनंदन किया गया 

सेकंड वाइफ का किया उद्घाटन 


जैसलमेर वार्ड ११ के पार्षद देवी सिंह चौहान ने मलका प्रोल के समीप नव निर्मित सेकंड वाइफ रेस्टोरेंट का फीता काट कर उद्द्घाटन किया ,इस अवसर पर रेस्टोरेंट के संचालक एवं वार्ड के लोग उपस्थित थे 

जैसलमेर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गजबण गीत की शूटिंग का स्थानीय लोगो का विरोध ,आखिर होटल में किया शूट प्रशासनिक स्वीकृति पर उठे सवाल

जैसलमेर   हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गजबण गीत की शूटिंग का स्थानीय लोगो का विरोध ,आखिर होटल में किया शूट

प्रशासनिक स्वीकृति पर उठे सवाल


जैसलमेर अपनी अद्भुत लोकेशन की वजह से फ़िल्मी दुनिआ में खास जगह बनाने वाले जैसलमेर में इन दिनों फ़िल्मी दुनिआ की शूटिंग की धूम मची हैं ,हाल ही में आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग क्र गए हे तो साउथ के सुपर स्टार धनुष अपनी फिल्म सुहानी की शूटिंग के लिए तैयार हैं ,इसी बीच हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने मशहूर गीत गजबण के विडिओ शट के लिए जैसलमेर सोमवार रत पहुंची थी ,चूँकि जिला प्रशासन द्वारा शूटिंग की स्वीकृति जारी नहीं की गयी थी तो शूट मंगलवार को दिन में रोकना पड़ा ,रात को कुलधरा रोड पर स्थित एक निजी होटल में शट किया,इसी बीच सपना चौधरी के शूट की स्वीकृति का आवेदन जिला प्रशासन को भेजा गयाजिसमे ड्रोन इस्तेमाल की स्वीकृति जारी करने का लिखा गया था,जिला प्रशासन ने देर रात तक कार्यालय खुले रख परमिशन जारी की ,मगर नियमानुसार परमिशन आवेदन में शूटिंग और शूटिंग स्थलों का ,और सुरक्षा व्यवस्था का कोई जिक्र नहीं था ,इसके बावजूद जिला प्रशासन  परमिशन जारी कर दी जिस पर स्थानीय लोगो ने सवाल उठाये,इसी बेच बुधवार को सपना चौधरी शूटिंग के लिए ऐतिहासिक खंडहरों के गांव कुलधरा में शूटिंग के लिए पहुंची तो स्थानीय लोगो द्वारा शूटिंग का जोरदार विरोध किया ,कुलधरा में ऐतिहासिक स्मारकों के सरंक्षण को लेकर उच्च न्यायालय की रोक लगी हुई हे,इसके बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शूटिंग यूनिट को रोकने का प्रयास नहीं किया ,कुलधरा में विरोध के बाद सपना चौधरी अपनी यूनिट के साथ  होटल पहुंची,होटल में ही गीत शूट किया गया.

सपना चौधरी जैसी बड़ी सेलिब्रेटी की सुरक्षा मानकों की कोई जांच नही की गई न ही पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी गई।।ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि आवेदन देर शाम लगने के बाद जिला प्रशासन ने देर रात अपने कार्यालय खुले रख परमिशन जारी की।अगर इतनी बड़ी सेलिब्रेटी के साथ कोई हादसा हो जाये तो जिम्मेदार कौन होगा।।

जबकि फ़िल्म लाइन से जुड़े स्थानीय लोगो को परमिशन के लिए जिला प्रशासन चक्कर पे चक्कर खिलाते है।।महीनों तक परमिशन जारी नही करते।जबकि स्थानीय लोग वेध और नियमानुसार शूटिंग की परमिशन लगते है इसके बावजूद उन्हें परमिशन के लिए पापड़ बेलने पड़ते है साथ जगह जगह सुविधा शुल्क देना पड़ता है।।

खींचन में कुरजां (डेमोसाइल क्रेन)की घटती संख्या पर्यावरण पक्षी प्रेमियों के लिए चिंता बनी,पचास से अधिक की मौत












खींचन में कुरजां (डेमोसाइल क्रेन)की घटती संख्या पर्यावरण पक्षी प्रेमियों के लिए चिंता बनी,पचास से अधिक की मौत

*पर्यटन और पशु पालन विभाग की और से कोई सुविधा नहीं*


*जेसलमेर जेसलमेर जोधपुर मार्ग पर स्थित फलौदी उप खण्ड का खिंचन गांव दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना चुका है।।पहचान का कारण है स्थानीय तालाबो पर आने वाली लाखो की तादाद में साइबेरियन (डेमोसाइल क्रेन) क्रेन (कुरजा).सदियों से कुरजा शीतकालीन प्रवास पर छह हज़ार किलोमीटर की दुरी तय कर अपने दल के साथ सितंबर माह के अंत तक यहां डेरा डालती है।।साइबेरियन क्रेन के प्रवास के कारण खिंचन अपना पर्यटन नक्शे पर खास स्थान बना चुका है। तो पर्यटन विभाग राजस्थान भी अपने प्रचार प्रसार में खींचन और कुरजा को खास तवज्जो देता है।।प्रतिवर्ष हजारों की तादाद में पर्यटक कुरजा की अठखेलियाँ देखने खिंचन के तालाब पर पहुंचते हैं।।इस वर्ष भी खिंचन में बड़ी तादाद में साइबेरियन क्रेन खिंचन अपने नियत समय पर पहुंचे थे।मगर सितंबर से लेकर अब तक साइबेरियन क्रेन की संख्या में काफी गिरावट आई है।बुधवार को खिंचन में बड़ी मुश्किल से तीन चार हजार क्रेन नजर आई जबकि सितंबर में यह तादाद लाखो में थी।।साइबेरियन क्रेन की घटती संख्या से पक्षी प्रेमी काफी चिंतिंत और व्यथित है।।

कुरजां  की घटती संख्या का मुख्य कारण इन विदेशी पक्षियों के लिए पर्यटन विभाग और पशु पालन विभाग की और से कोई खास प्रबंध न करना।।इन विभागों से पक्षियों के दाने पानी की कोई व्यवस्था नही है नहीं घायल पक्षियों के लिए उपचार की कोई व्यवस्था कर रखी है।।साथ ही साथ तालाब में घटता पानी भी इनकी संख्या में कमी का मुख्य कारण है।।इन पक्षियों को अठखेलियों और स्वछंद विचरण के लिए पानी से भरे तालाब चाहिए।मगर इस बार खिंचन के तालाब में पानी बहुत ही कम है।।जिसके चलते यहां पहुंचे पक्षियों ने अपने नए आशियाने ढूंढने के लिए उड़ाने भर दी।।बाडमेर जिले के पचपदरा के रेवाडा ,त्रिसिंगाडी और मानसरोवर तालाब पर बड़ी तादाद में क्रेनों ने डेरा जमाया है तो जोधपुर के ही बाप तहसील के कुछ तालाबो पर कुरजा ने अपने नए आशियाने बनाये है।।


खिंचन के विकास की योजनाए ठंडे बस्तों में

साइबेरियन क्रेनों के प्रवास के कारण खिंचन को अंतराष्ट्रीय स्तर की पहचान मिली।।राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर खिंचन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजनाएं बनाई गई।।मगर कोई भी योजना धरातल पर नही आई।।खिंचन आने वाले पर्यटकों को कोई सुविधा मुहैया नही है।न ही कुरजो के लिए कोई प्रबंध किया गया।।अलबत्ता स्थानीय जैन समाज के प्रवासियों द्वारा इनके लिए चुगे (दाना पानी) की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।।इन क्रेनों को जैन समाज द्वारा संचालित पक्षी चुग्गा घर की और से दिन में दो बार चुग्गा डाला जाता है।।इसके लिए धर्मार्थ ट्रस्ट भी बना हुआ है।।सरकार और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते खिंचन अपना प्रभाव खोता जा रहा है। जरूरत है इस आकर्षक पक्षी आश्रय स्थल को विकसित करने की।।

50 से अधिक कुरजां की मौत हो चुकी

गत महीनों में खिंचन में करीब 50 से अधिक कुरजां की मौत हो चुकी है।।कहने को पशु पालन विभाग ने रेस्क्यू सेंटर खोल रखा है।मगर मौके पर रेस्क्यू टीम का कोई सदस्य नजर नही आया।ग्रामीणों ने बताया कि रेस्क्यू टीम वाले कुरजा के बीमार पड़ने पर जयपुर से आते है घायल कुरजा को साथ ले जाते हैं।।वन विभाग ने भी रेस्क्यू सेंटर बना रखा है मगर कुरजा के उपचार की व्यापक व्यवस्थाएं इन सेंटर पर नही हैं।।तालाब में पानी की कमी के कारण कुरजा बीमार पड़ रही है।।सांभर लेक के हादसे के बाद भी खिंचन कोई सबक नही ले रहा।।

जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की 

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

जैसलमेर में भारतीय सेना को अमेरिका से मिली छह नई हॉवित्जर गन एम 777, पोकरण में परीक्षण जारी

जैसलमेर में भारतीय सेना को अमेरिका से मिली छह नई हॉवित्जर गन एम 777, पोकरण में परीक्षण जारी
होवित्जर गन एम 777 के लिए इमेज परिणाम

भारत में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम 777 के ए 2 एडवांस वर्जन की कई तोपों का ट्रायल एक बार फिर सेना की पोकरण फायरिंग रेंज में किया जा रहे हैं। पूर्व में ऐसी दो तोपों का पोकरण में ही परीक्षम किया गया था। अब छह नई तोप भारतीय सेना को मिली है। करीब तीन दशक पश्चात भारतीय सेना को उच्च स्तरीय तोपें मिलने जा रही है। ये तोप बोफोर्स का स्थान लेगी। इन तोपों के शामिल होने से भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी।
अमेरिका से छह और नई एम 777 गन अमेरिका से भारत लाई गई हैं। इनका के ट्रायल पोकरण फायरिंग रेंज में चल रहा है, जो कि आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इन ट्रायल के दौरान अमेरिकन विशेषज्ञ महेंद्रा कंपनी के अधिकारी व उच्च सेनाधिकारी भी मौजूद रहे। सेना के आर्टिलरी के एक उच्च अधिकारी ने भी पोकरण फायरिंग रेंज का दौरा कर वहां पर इन गनों की फायरिंग क्षमता को देखा व उच्चाधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की।
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर के एडवांस वर्जन गन के फायरिंग की गूंज एक बार फिर पुनः सुनाई देने लगी है। हाल ही अमेरिका से लाई गई आई 6 नई गनों के फायरिंग ट्रायल के दौरान अचूक निशाने साधे गए। डीजी आर्टिलरी व अमेरिकी एक्स केलिबर की मौजूदगी में हाल ही अमेरिका से भारत लाई गई गनों की इंटीग्रेटेड फायरिंग केपेबिलिटी को जांचा परखा जा रहा है।
वर्तमान जो चुनौतियां मिल रही हैं, उन्हें देखते हुए ये गनें भारतीय सेना के लिए रामबाण हथियार के रूप में साबित होंगी। भारतीय सेना की मारक क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिका के साथ एम 777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन खरीदने का समझौता हुआ था। 18 मई, 2017 को दो अमेरिकन गनें भारत लाई गई थीं। 8 जून, 2017 को इसके डायरेक्टर पहले फायर ट्रायल के परीक्षण शुरू किए गए थे। हालांकि इसके परीक्षण पहले सफल हो चुके थे। इसे चीन व पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा। इस तरह साल 1986 में बोफोर्स तोप के बाद अब सेना को एक कारगर तोप मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
इस गन की खासियत यह है कि ये हल्की होने के कारण इसे उठाकर या फील्ड कर हेलिकॉप्टर के जरिये या अन्य किसी साधनों से एक स्थान से दूसरे स्थानों पर रखा जा सका है। खासकर जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश के 16 हजार फीट से भी ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर के जरिए ये उठाकर ऊंचे स्थानों पर ले जाया जा सकता है। समझौते के तहत कुछ तोप अमेरिका से लाई जाएगी। तोप का देश में ही निर्माण किया जाएगा।

जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल

जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल


जैसलमेर. नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर गौरवान्वित किया। भारत ने नेपाल को 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा नेपाल को रजत व श्रीलंका को काँस्य पदक से संतुष्ठ होना पड़ा।

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक  ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार बीकानेर सेक्टर अाए एडीजी सुरेन्द्र पंवार ने जवानों की हौसला अफजाई की




बीकानेर/खाजूवाला | सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया। वे सीमा चाैकियाें पर गए अाैर जवानों से बातचीत की। अतिरिक्त महानिदेशक ने बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के हालात सहित कई अहम मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। अपने दाे दिवसीय दाैरे के दाैरान उन्होंने पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा की चाैकियाें का भी जायजा लिया। सीमा पार पाक सेना अाैर रेंजर्स की गतिविधियां की भी समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद एडीजी पंवार का यह पहला दाैरा है। उन्होंने सीमा चैकियांे पर तैनात जवानों के साथ बातचीत की तथा ड्यूटी के दौरान आने वाली उनकी परेशानियों को सुना तथा उनकी हाैसला अफजाई की। इससे पूर्व बीकानेर पहुंचने पर सेक्टर मुख्यालय में एडीजी काे गार्ड अाॅफ अाॅनर दिया गया। डीआईजी यशवंत सिंह ने उनकी अगवानी की। इस माैके पर राजस्थान फ्रंटियर के आईजी अमित लोढा, कुंवर मदन सिंह राठौड, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सहित कई अधिकारी माैजूद थे।


चार सीमा चाैकियाें पर गए एडीजी

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने खाजूवाला सेक्टर की सीसाड़ा, संग्रामपुर, काेडेवाला अाैर बंधली सीमा चाैकियाें का दाैरा किया। काेडेवाला में सैनिक सम्मेलन के जरिए जवानों काे संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों के कारण ही देश की सरहद महफूज है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खाजूवाला स्थित बल की 127वीं बटालियन मुख्यालय में एडीजी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में अधिकारियों काे सरहद की सुरक्षा में नई तकनीक का उपयोग अधिक से अधिक करने पर जाेर दिया। इससे पूर्व बटालियन पहुंचने पर कमांडेंट अमिताभ पंवार ने उनकी अगवानी की।

सूरत/हनुमानगढ़ गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या

 सूरत/हनुमानगढ़  गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या



दिल्ली में मर्डर कर हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेरा के पास युवती का शव फेंकने आैर अजमेर बायपास पर कैब चालक की हत्या करने के बाद सूरत आए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरथाणा के कार मेले में चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में था। गाड़ी और आरोपी पर संदेह होने पर मेला संचालक ने पुलिस को फोन करके बताया। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमंत लांंबा ने दिल्ली में अपनी गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव हरियाणा के रेवाड़ी स्थित धारूहेरा में फेंककर फरार हो गया था। मृतक युवती दीप्ति गोयल हनुमानगढ़ के संगरिया की मूल निवासी थी। इसके बाद शनिवार को आरोपी हेमंत लांबा ने अजमेर बायपास एक्सप्रेस हाईवे पर एक कैब चालक की भी हत्या कर दी थी। युवती और कैब चालक की हत्या एक ही तरीके से होने पर पुलिस को इसमें किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका थी। आरोपी दो हत्याएं करने के बाद चोरी की गाड़ी लेकर सूरत आ गया। उसके पास पैसे नहीं थे तो वह सरथाणा में योगी चौक के पास कार मेले में गाड़ी बेचने पहुंच गया। आरोपी औने-पौने दाम पर गाड़ी बेचकर भागने की फिराक में था। हेमंत लांबा की हरकत पर मेला संचालक को कुछ संदेह हुआ तो उसने फोन करके पुलिस को बुला ली। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञातव्य है कि हरियाणा और राजस्थान पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में सूरत आई थी।


7 को कार की रिकवरी करने अजमेर भी आया था, वहां आनाकानी की तो कैब चालक की भी कर दी हत्या
आरोपी 7 दिसंबर को राजस्थान गाड़ी की रिकवरी करने आया था। गाड़ी की रिकवरी में परेशानी होने पर उसने अजमेर बायपास पर गोली मारकर कैब चालक की हत्या कर दी। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कैब चालक की हत्या किसने की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सरथाणा के पुलिस इंस्पेक्टर तरुण चौधरी ने बताया कि आरोपी हेमंत लांबा ने दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर करने के बाद उसके शव को हरियाणा के रेवाड़ी में फेंका था। मृतक युवती के परिवारवालों ने बताया कि वह काफी समय से तनाव में थी, दिल्ली में उसका इलाज हो रहा था। मृतक युवती एक घंटें में वापस आने की बात करके घर से निकली थी, दूसरे दिन उसका शव मिला।
आरोपी सरथाणा के योगी चौक में गाड़ी बेचने आया तो मेला संचालक को उस पर संदेह होने लगा। संचालक ने गाड़ी के पीछे लिखे नंबर पर फोन किया तो वह राजस्थान का निकला। इसके बाद मेला संचालक ने सरथाणा थाने में फोन करके आरोपी के बारे में बताया। पुलिस इंस्पेक्टर चौधरी ने बताया कि आरोपी के दोस्त इरफान ने उसे बताया था कि सूरत या उसके आसपास गाड़ी बेच सकता है। आरोपी गाड़ी बेचने के लिए ही सूरत आया था और पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर से देशी कट्‌टा और चार कारतूस मिले। हरियाणा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सड़क मार्ग से अपने साथ ले गई।


यंू पकड़ में आया आरोपी

आरोपी इनोवा अर्टिगा गाडी नं. डीएल 1 जेड ए 8508 को नौ लाख रुपए में बेच रहा था। मेला संचालक ने कहा कि वह आठ लाख रुपए देगा। आरोपी आठ लाख में गाड़ी बेचने को तैयार हो गया। संचालक ने गाड़ी की जांच की तो उसमें सेना का स्टीकर और वायरलेस लगा हुआ था। संचालक को आरोपी पर शक हुआ। बाद में पता चला कि वह गाड़ी का मूल मालिक नहीं है। मेला संचालक रमेशभाई ने बताया कि मुझे तीन चीजों पर संदेह हुआ। गाड़ी की कम कीमत, ड्राइवर की ओर का टूटा कांच और आरोपी का तेवर देखकर मुझे संदेह होने लगा। इसके बाद मैने 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला ली। आरोपी हेमंत लांबा सोमवार को सूरत आया था। आरोपी दिल्ली में फायनेंस और जिम का कारोबार करता था। वह अक्सर कार खरीदने के लिए 5 से 7 लाख रुपए का फायनेंस करता था। आरोपी के पास से बरामद एर्टिगा गाड़ी को भी उसने फायनेंस किया था। किश्त न भरने पर आरोपी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था। आरोपी ने जोधपुर से गाड़ी कब्जे मे ली थी। आरोपी हेमंत ने जयपुर के रहने वाले देवेंद्र कुमार को 6.50 रुपए उधार देकर उसकी गाड़ी गिरवी रखी थी। देवेंद्र रुपए नहीं चुका पाया तो उसे गोली मारकर हत्या कर दी आैर गाड़ी लेकर सूरत में बेचने आया था।

बीएसएफ ने 88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े

बीएसएफ ने  88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े 


बीएसएफ ने अनूपगढ़ अाैर पदमपुर पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करी की दाे बड़ी कार्रवाईयाें काे मंगलवार देर शाम तक अंजाम दिया। इन कार्रवाईयाें में 88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने दाे अाैर पदमपुर पुलिस ने एक अाराेपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित घटक की नशीली गाेलियाें की तस्करी के अाराेप में दाे मुकदमे दर्ज किए हैं।
पहली कार्रवाई में पकड़ी गई 75000 नशीली गोलियां

बीएसएफ की गुप्तचर शाखा के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र नागल ने बताया कि अनूपगढ़ एसएचअाे पुष्पेंद्र सिंह के साथ बीएसएफ की 156 वीं बटालियन ने बांडा काॅलाेनी गांव के निकट नेशनल हाइवे नंबर 3 पर संयुक्त नाकेबंदी की गई।टीम ने रायसिंहनगर से आ रही कार काे रुकवाकर तलाशी ली। कार की डिग्गी में दाे थैले बरामद हुए। इनमें 75000 प्रतिबंधित घटक की नशीली गाेलियां बरामद हुई। अाराेपी कार सवार श्रीविजयनगर के वार्ड एक निवासी अभिषेक दुबे पुत्र हरिनारायण दुबे तथा वार्ड तीन निवासी अशाेककुमार पासवान पुत्र मुन्नालाल काे हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। अाराेपियाें से बरामद कार तथा तीन माेबाइल फाेन अाैर 900 रुपए भी बरामद किए गए हैं।

बीएसएफ व पुलिस ने बांडा के पास लगाया था नाका, वहीं पर पकड़ा

अनूपगढ़ एसएचअाे पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि अाराेपियाें की कार से बरामद दाे बड़ी पैकिंगाें पर फलाैदी के किसी राजू का नाम लिखा हुअा है। अाराेपियाें ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उक्त नशीली गाेलियाें की खेप जाेधपुर जिले से मंगवाई गई थी। दोनों युवक इस क्षेत्र में नए प्रवेश कर रहे हैं। अाराेपियाें ने फलाैदी के तस्कर से टेलीफोन पर सौदे किए थे। हालांकि सच जानने काे अाराेपियाें से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

कार में पकड़े जाने का डर, बचने काे बस में ले जा रहे थे 25 हजार नशीली गाेलियां और 37 किलाे पाेस्त
श्रीगंगानगर| बिरधवाल हैड पर पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करी के तीनाें अाराेपी बेहद शातिर प्रवृत्ति के हैं। रविवार शाम काे बिरधवाल हैड पर इनकाे एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित 25 हजार नशीली गाेलियाें अाैर 37 किलाे डाेडा पाेस्त के साथ पकड़ा गया था। अाराेपियाें ने पुलिस से बचने काे निजी वाहन के बजाय बसाें से तस्करी करना अधिक सुरक्षित समझा। इसलिए चाराें जाेधपुर से बस पर सवार हाेकर बिरधवाल तक पहुंचे थे। चाराें के पास पिट्ठू बैगाें में मादक पदार्थ भरा हुअा था। सूटेड बूटेड 24 से 26 साल की अायु के चाराें युवकाें काे बस में काेई पहचाने नहीं इसलिए पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ भरा हुअा था। बस की सवारियाें काे चाराें युवक एेसे लगते रहे जैसे पढ़ने वाले युवक किसी परीक्षा काे देकर वापस लाैट रहे हाें। एसपी हेमंत शर्मा की अाेर से गठित स्पेशल 18 टीम की अाेर से जुटाई गई जानकारी के अाधार पर अाराेपी संदेह के दायरे में अा गए। राजियासर एसएचअाे सुरेश कस्वां अाैर बिरधवाल चाैकी प्रभारी एएसअाई जयकुमार भादू की टीम ने जाेधपुर जिले के बाप तहसील के चाैधरियाें का बास निवासी 25 वर्षीय दुलीचंद उर्फ साेनू शर्मा पुत्र बिशनाराम, फिराेजपुर जिले के जलालाबाद तहसील के गुरुहरसहाय थाना क्षेत्र के रुकना बाेदला निवासी 25 वर्षीय कृष्णसिंह रायसिख पुत्र महेंद्रसिंह, रुकना बाेदला व हाल रामसिंहपुर के निकट कूपली निवासी 24 वर्षीय बलदेव कुम्हार पुत्र गाेपीराम काे गिरफ्तार कर लिया था। चाैथा अाराेपी जैसलमेर जिले के पाेकरण तहसील के पूनिया का बास निवासी राम निवास पुत्र गाेवर्धनराम पुलिस काे चकमा देकर भागने में कामयाब हाे गया था।सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी पवनकुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनाें व फरार हुए अाराेपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनमें से अाराेपी बलदेव कुम्हार पर जलालाबाद, जाेधपुर में मादक पदार्थ डाेडा पाेस्त तस्करी का एक-एक मुकदमा हाेने की जानकारी सामने अाई है। चित्ताैड़गढ़ पुलिस द्वारा की गई एक कार्रवाई में तस्करी में काम ली गई गाड़ी भी बलदेव की बताई गई है। अाराेपी फिराेजपुर जिले के जलालाबाद तहसील के रुकना बाेदला गांव काे छाेड़कर कुछ समय से रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव कूपली में रहने लगा था। यहां उसके रिश्तेदार रहते हैं।

दूसरी कार्रवाई में 13500 नशीली गाेलियाें सहित पकड़ा तस्कर

पदमपुर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी अाैर उनकी टीम ने बीएसएफ की सूचना पर साेमवार देर शाम श्रीकरणपुर राेड पर नाकेबंदी के दाैरान पदमपुर के वार्ड एक निवासी भाेलाराम बाजीगर पुत्र चांदीराम काे एनडीपीएस घटक की प्रतिबंधित 13500 नशीली गाेलियाें सहित पकड़ा है। अाराेपी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की जांच एएसपी सहीराम बिश्नाेई के अादेश से मटीली राठान एसएचअाे राकेश स्वामी काे दी गई है। पुलिस ने अाराेपी काे मंगलवार दाेपहर बाद अदालत में पेशकर एक दिन का रिमांड लिया है। अाराेपी के पास से बिक्री के 5200 रुपए,एक माेबाइल अाैर बाइक भी बरामद की थी।
पदमपुर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी भोला राम काफी समय से नशीली दवा के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है।अाराेपी ने अपने 17 साल के बेटे काे भी इसी तस्करी के दलदल में धकेलकर उसका जीवन भी बर्बाद कर दिया है। इसका नाबालिग पुत्र 20 जनवरी को 5500 गोलियों के साथ पकड़ा गया था। नाबालिग हाेने के कारण न्यायालय ने उसकाे जमानत पर छाेड़ दिया था। अाराेपी भाेलाराम बाजीगर यह खेप श्रीनगर निवासी नवदीप उर्फ माधा उर्फ रवि मजहबी नामक आदमी से खरीदकर लाया था।
जुलाई में लावारिस मिली 68000 नशीली गाेलियां तस्कर दुर्गाराम अग्रवाल ने फैंकी थी पार्क के पास, परिवार सहित फरार : पदमपुर एसएचअाे तिवाड़ी के अनुसार 20 जुलाई काे शहीद हेमू कालानी पार्क के पास 68000 नशीली गाेलियां बरामद हुई थीं। पार्क अाैर गली के अास पास के सीसी कैमराें की जांच में सामने अाया कि उक्त नशीली गाेलियाें की खेप पार्क के पास रहने वाले दुर्गाराम पुत्र डिप्टी अग्रवाल ने फिकवाई थी। अाराेपी परिवार सहित फरार हो गया है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाल रखा है। अब गिरफ्तार भोलाराम ने बताया कि पहले वह पदमपुर निवासी हरीश उर्फ रिमपा पुत्र हंस राज अग्रवाल ओर बिंदर मिस्त्री के साथ मिलकर नशीली गाेलियाें की तस्करी का काम करता था। ये लाेग नशीली गाेलियाें का स्टाॅक दुर्गाराम अग्रवाल के घर रखते थे। काम करने के एवज में भाेलाराम काे 30 हजार रुपए मंथली मिलते थे। भोलाराम ने बताया कि पार्क के पास दुर्गाराम अग्रवाल ने ही 68000 नशीली गाेलियां फेंकी थी।
भोलाराम बाजीगर

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

बाड़मेर :- श्रेष्ठ कार्य करने वालो का हुवा सम्मान :- डॉ चोधरी

बाड़मेर :-  श्रेष्ठ कार्य करने वालो का हुवा सम्मान :- डॉ चोधरी

बाड़मेर :- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी की अध्यक्षता में होटल कलिंगा में किया गया | डॉ चोधरी ने बीएचएस एवं पीएचएस को संबोधित करते हुए बताया की सभी आशा एवं एएनएम टीकाकरण से वंछित बच्चो की सूचि तेयार कर टीकाकरण आवशयक रूप से करवाए एवं इस दोरान कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंछित न रहे |  बैठक के दोरान समुदाय के साथ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी एवं एनएनएम् के द्वारा किये जाने वाले कार्य गर्भवती महिला का पंजीयन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, प्रसव पश्च्यात माँ एवं बच्चे की देखभाल करने, राष्ट्रीय कार्यक्रम पर जानकारी दी गई | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने पीपीटी के माध्यम से आशा कार्यक्रम की समीक्षा की गई, बैठक में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीक्रत आशा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना में पंजीक्रत आशा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में पंजीक्रत आशा, नव चयनित आशा सहयोगिनियो के चयन एवं प्रशिक्षण, माँ कार्यक्रम की मासिक रिपोर्ट, एचबीएनसी कार्यक्रम की मासिक रिपोर्ट, बीएचएस एवं पीएचएस टूर प्लान, आशा ज्योति (एनआईओएस) 10 वी एवं 12वी कक्षा में प्रवेश की सुचना एवं लम्बे समय से कार्य नही करने वाली आशा सहयोगिनियो को हटाने आदि कार्यो पर समीक्षा की गई |भाटी ने बताया की जिले में बच्चो को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और निरंतर प्रयास किये जा रहे है, आशा सहयोगिनी छ: माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चो की घर घर जाकर जाँच करेगी | जाँच के दोरान बच्चो की बाह की मोंक टेप से की जायेगी, मोंक टेप की जाँच में बच्चो की बाह 11.5 सेंटीमीटर से कम पाई जाती है तो इसे आशा के स्तर पर बच्चो को कुपोषित मन्नते हुए नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर उपचारके लिए रेफर किया जायेगा उसके उपरांत चिकित्सक द्वारा कुपोषित पाए जाने पर कुपोषण उपचार केंद्र पर रेफर किया जायेगा |

बाड़मेर पाईप से निकली 50 फिट लंबी पेड़ की जड़, पाइप मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल की

बाड़मेर   पाईप से निकली 50 फिट लंबी पेड़ की जड़, पाइप मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल की

शहर के पीपली चौक के पास एक गली के लोगो की लंबे समय से जलापूर्ति के दौरान पानी का प्रेशर कम आने की शिकायत पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड की टीम ने खुदाई कर पाईप की जांच की तो उस पाइप में पेड़ की जड़ नजर आई। विभाग के कर्मचारियों द्वारा जब उस जड़ को बाहर निकाला गया तो उसकी लम्बाई 50 फिट नजर आईं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशाषी अधिकारी हजारी राम बालवा ने बताया कि शहर के पिपली चौक के पास की गली में लोगों ने उनसे इस बात की शिकायत की थी कि जलापूर्ति के दौरान उनके घरों में पानी बहुत कम आता है जबकि आसपास की गलियों में जलापूर्ति पर्याप्त प्रेशर से आती है इसमें उन्होंने नगर खण्ड के कर्मचारियों को उस जगह की पाइपलाइन को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। नगर खण्ड के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को उस जगह की पाइपलाइन को जांचा गया तो उसमें पेड़ की जड़े नजर आई। जिन्हें पाईप से बाहर निकाला गया यह जड़े 50 फिट के करीब थी। इन जड़ो को हटाकर इस जगह  पाइप लाईन मरम्मत कर गली की जलापूर्ति को बहाल किया गया। वही पूर्व पार्षद मांगीलाल बोथरा की शिकायत पर लंबे समय से खराब पडे़ रोहिड़ा पाड़ॉ स्थित हैडपम्प की मरम्मत कर उसे पुनः चालू किया गया।

महिला तकनीकी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी पदों पर समायोजित करने की मांग- शहरी जल योजना बाड़मेर में अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्यरत महिला तकनीकी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों पर समायोजित करने के लिए मुख्य अभियंता प्रशासन को पत्र लिखा गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि शहरी जल योजना में कार्यरत उक्त कर्मचारियों द्वारा अधिक श्रम साध्य कार्य सम्पादित नही किए जा रहे है। ऐसे में शहरी जल योजना बाड़मेर में अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्यरत महिला तकनीकी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों पर समायोजित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के  मुख्य अभियंता प्रशासन जयपुर को पत्र लिखा गया है।

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में किया मरुगंधा परियोजना का शुभारंभ,

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में किया मरुगंधा परियोजना का शुभारंभ,

एचडीएफसी बैंक और उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से 14 गांवों में हुआ सूत्रपात,

अर्थोपार्जन गतिविधियों से जोड़कर ग्रामीणों की तकदीर सँवारें - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने आम जन के उत्थान और सामुदायिक खुशहाली के लिए इको टूरिज्म क्षेत्र में आजीविका संवर्धन से जुड़ी गतिविधियों के व्यापक क्रियान्वयन पर बल दिया है और कहा है कि इस दिशा में अपार संभावनाओं को आकार दिया जाना जरूरी है।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को एचडीएफसी बैंक और उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से जैसलमेर जिले के पोकरण में मरुगंधा परियोजना के शुभारंभ अवसर पर उरमूल केम्पस में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। इसके अन्तर्गत पोकरण क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के 14 गांवों में मरुगंधा परियोजना की गतिविधियों का सूत्रपात होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदूल्ला मेहर ने की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, रेवतराम पंवार, सुरजनराम पंवार, रमेश सारण, एचडीएफसी बैंक के बैंकिंग हैड जसमीत सिंह आनन्द, एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रतिनिधि गजेन्द्र दीक्षित, उरमूल सचिव अरविन्द ओझा आदि ने विचार व्यक्त किये।

मरुधरा को स्वर्ग बनाने आगे आएं

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने परिवर्तन योजना के अन्तर्गत पोकरण जैसे विषम परिस्थितियों और चुनौतियों भरे क्षेत्र का चयन करने के लिए एचडीएफसी बैंक और उरमूल की सराहना की और कहा कि आजीविका सवंद्र्धन के लिये इको ट्यूरिज्म की संभावनाओं से भरा-पूरा यह कार्यक्षेत्र पोकरण के लिये वरदान साबित होगा क्योंकि पोकरण के आस-पास के क्षेत्रों में बुनकरी और कटाई के कार्य के कारण इको ट्यूरिज्म की व्यापक संभावनाएं विद्यमान हैं, जिन्हें आकार दिया जाकर आंचलिक खुशहाली और तरक्की को मूर्त रूप दिया जा सकता है।

इको टूरिज्म को मिले सुनहरा आकार

केबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास की अनन्त संभावनाओं और अनुकूलताओं के मद्देनज़र उनकी दिली इच्छा है कि पर्यटन विकास को और अधिक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करते हुए मरु महोत्सव का आगाज पोकरण से हो। इस बारे में पर्यटन मंत्री से चर्चा की जाएगी।

कैमल मिल्क हाउस के लिए मिलेगा हरसंभव सहयोग

उन्होने ऊँट संरक्षण सहित दूध के विक्रय के लिये उरमूल के प्रयासों की सराहना की और जल्द लगने वाले कैमल मिल्क हाउस के लिये हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने परियोजना से जुड़े संस्थानों और कर्ताधर्ताओं से कहा कि वे जरूरतमन्दों और गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाकर उनकी तकदीर सँवारें तथा इलाके की तस्वीर को खूबसूरती देने में भागीदारी निभाएं।

स्थानीय युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

एचडीएफसी बैंक के बैंकिंग हैड जसमीत सिंह आनन्द ने अगले वित्तीय वर्ष में पोकरण में अपनी ब्रांच खोलने के साथ ही विश्वास दिलाया कि स्थानीय युवकों को बैंक में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने ग्राम स्तर पर आजीविका के साधनों में अभिवृद्धि को लेकर आरंभ की गई परिवर्तन योजना में उरमूल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस परियोजना के तहत जल संरक्षण को लेकर जो कार्य किया जा रहा हैं उससे आम जन में जल के महत्व को लेकर जागरूकता का संचार होगा। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक आगामी जनवरी माह में अपनी 200वीं शाखा खोलने जा रही है।

दक्षताओं का फायदा मिलेगा जैसलमेर को

समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बैंक और उरमूल के प्रयासों को क्षेत्र तथा क्षेत्रवासियों के लिए सुखद संकेत बताया और विश्वास व्यक्त किया कि पश्चिमी राजस्थान से संबंधित विशेषज्ञता और बहुआयामी दक्षताओं का लाभ पोकरण एवं आस-पास के इलाकों को मिलेगा और खासकर ऊँट संरक्षण को सम्बल प्राप्त होगा। उन्होंने ऊँटनी के दूध के संग्रहण और बिक्री के लिए हेतु बाजार उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

ग्राम्य जनता होगी लाभान्वित

एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रतिनिधि गजेन्द्र दीक्षित ने कहा कि बैंक द्वारा पोकरण के 14 गांवों सहित 1300 गांवों और राजस्थान के 82 गांवों में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि परिवर्तन परियोजना से पोकरण की ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।

जागृतिपरक कठपुतली नाटक ने दिया संदेश

कार्यक्रम के दौरान उरमूल गाँवणियार टीम के ज्ञानी बाबा ने गांव में रोजगार को लेकर उरमूल के प्रयासों जैसे टांका निर्माण, नाड़ी खुदाई, बागवानी, और विशेष रूप से इको ट्यूरिज्म पर जागृति संदेशपरक कठपुतली नाटक पेश किया।

सामुदायिक विकास गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन

उरमूल सचिव अरविन्द ओझा ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक और उरमूल ने पिछले 10 माह में परियोजना क्षेत्र में विभिन्न नाड़ियों की खुदाई, टांकाें का पुनरूद्धार, बुनाई, कटाई प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह का विकास, बागवानी प्रशिक्षण के साथ किशोरी बालिकाओं के लिये विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण और सेनेटरी नेपकीन डिस्पेसर मशीन लगाने जैसे बहुपयोगी कार्य किये हैं। इनके साथ ही विद्यालयों से वंचित रह गए बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से अध्ययन करवाकर विद्यालय में जोड़ने, दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश दिलवाने आदि के कार्य भी किए गए हैं।