जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया
सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों में युवा समर्पित भागीदारी अदा करें - शाले मोहम्मद
जैसलमेर, 12 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने युवाओं से सामाजिक नवनिर्माण एवं देश सेवा में जुटने का आह्वान किया है और कहा है कि शिक्षा -दीक्षा के सभी सरोकारों के प्रति निष्ठा से समर्पित रहते हुए अपनी प्रतिभाओं को निखारें तथा क्षेत्र का नाम रौशन करें।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में यह आह्वान किया। उन्होंने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने छात्रसंघ पदाधिकारियों से कहा अपना ध्येय मिलजुलकर महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास और छात्रहित में काम करने के प्रति समर्पण और छात्र कल्याण के कार्यों के विकास व विस्तार पर केन्दि्रत होना चाहिए।
उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बालिकाओं से उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया और बताया कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास एवं विस्तार के लिए भरसक कोशिशों में जुटी हुई है और इसी को मूर्त रूप देने के लिए पोकरण में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई है।
केबिनेट मंत्री ने महाविद्यालय को क्रमोन्नत कर स्नातकोत्तर कक्षाओं की सुविधा आरंभ करने, खेल मैदान तथा अन्य सभी समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता से प्रयास करने का आश्वासन दिया।
समारोह में नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया एवं उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, पार्षद नारायण रंगा, विजय व्यास, अजय व्यास आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. गिरधारीलाल जयपाल एवं व्याख्याता शैलेन्द्रकुमार ने स्वागत करते हुए महाविद्यालय की गतिविधियों का परिचय प्रस्तुत किया। छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज जीनगर ने केबिनेट मंत्री शाले से कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण तथा वांछित विकास का आग्रह किया। संचालन पार्षद विजय व्यास ने किया।
रुकवाया काफिला, सुनी जनता की समस्याएं
केबिनेट मंत्री कॉलेज का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही कुछ दूर पहुंचे, लोगों का समूह सामने आते दिखा। इस पर मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवायी और पूरी सहजता एवं संवेदनशीलता से इन लोगों से चर्चा करते हुए सभी की समस्याओं को सुना तथा निराकरण का आश्वासन दिया। अनेक समस्याओं के बारे में उन्होंने फोन पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें