सोमवार, 11 नवंबर 2019

पत्नी ने घर छोड़कर प्रेमी से की शादी तो पति ने जहर खाकर दे दी जान


पत्नी ने घर छोड़कर प्रेमी से की शादी तो पति ने जहर खाकर दे दी जान
पत्नी ने घर छोड़कर प्रेमी से की शादी तो पति ने जहर खाकर दे दी जान

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक ने पत्नीसे झगड़ा के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. कुछ देर बाद हालत बिगड़ी तो परिजनों ने घबराकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिसने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

पति-पत्नी के बीच काफी समय से चल रहा था विवाद

घटना जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां पति-पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी अपनी मायके चली गई और बाद में पत्नी ने अपने प्रेमी से विवाह   कर लिया. पत्नी के छोड़ने के बाद नशे का आदि हो चुके युवक ने नशीला पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी. बता दें कि पति (husaband) और पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से शादी कर ली, जिससे युवक शराब के नशे में टल्ली होकर घर में रखी कपास पर छिड़काव के लाई गई दवा को पी लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.टपूकड़ा थाना के एएसआई यशवंत सिंह ने बताया कि इरशाद खान निवासी नाखनोल की शादी 8 साल पहले नजराना से हुई थी, इनके बाद प्रेम प्रसंग के मामले में नजराना ने दूसरी शादी कर ली. इसी के गम में इरशाद ने रविवार की शाम को कीटनाशक दवा पी ली थी, जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई. गंभीर होने पर उसको टपूकड़ा सीएससी में भर्ती कराया गया. युवक की हालत गंभीर होने पर उसको अलवर रेफर कर दिया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है

जैसलमेर: 29 नवंबर से सेना करेगी दूसरा बड़ा युद्धाभ्यास, पहली बार शामिल होंगे ये हथियार

जैसलमेर: 29 नवंबर से सेना करेगी दूसरा बड़ा युद्धाभ्यास, पहली बार शामिल होंगे ये हथियार


जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा  पर स्थित जैसलमेर जिले  में सेना  अपना दूसरा बड़ा युद्धाभ्यास  करेगी. आगामी 29 नवंबर से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित होने वाला यह युद्धाभ्यास भारतीय सेना के दक्षिणी कमान  के अन्तर्गत भोपाल स्थित स्ट्राइक कोर सुदर्शन चक्र वाहिनी के साथ किया जाएगा. दूसरे चरण का यह युद्धाभ्यास 4 दिसंबर तक आयोजित होगा.

40 हज़ार सैनिक शामिल होंगे
जानकारी के अनुसार इस इस युद्धाभ्यास में 40 हज़ार सैनिक शामिल होंगे. इसमें टैंक व इन्फेंट्री कॉम्बेक्ट व्हीकल्स से युक्त पूरे यंत्रीकृत संरचनाओं से अभ्यास किया जाएगा. इस अभ्यास में टी-90 टैंकों, बीएमपी के साथ पहली बार युद्धाभ्यास में शामिल हो रही अत्याधुनिक भारत निर्मित K-9 वर्जा गन और 130 एम.एम. गन, 105 एम.एम. गन आदि के माध्यम से जबर्दस्त मारक क्षमता के साथ दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूत किया जाएगा.

एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रूद्र का भी होगा प्रदर्शन

इस युद्धाभ्यास में एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रूद्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा. फिल्हाल पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इसका पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. इसमें सेना के जवानों द्वारा दुश्मनों का सामना करने के लिए तोपों से अचूक निशाने भी साधे जा रहे हैं. दूसरे चरण के युद्धाभ्यास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

समय-समय पर होते रहते हैं अभ्यास
उल्लेखनीय है कि हाल में गत माह सेना ने जैसलमेर में ही युद्धाभ्यास किया था. पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में यह युद्धाभ्यास दो दिन तक चला था. उससे पहले थार के धोरों में वॉर गेम एक्सरसाइज का आयोजन किया गया था. इस वॉर गेम एक्सरसाइज में भारत सहित 8 देशों के सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया था. इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण में भारतीय सैनिक चीन सहित 7 देशों को पछाड़ कर प्रथम स्थान पर रहे थे. वहीं चीन 7वें नंबर पर रहा था.

बाड़मेर: कुआं साफ करने उतरे चार शख्‍स, जहरीली गैस की चपेट में आने से बाप-बेटे समेत 3 की मौत

बाड़मेर: कुआं साफ करने उतरे चार शख्‍स, जहरीली गैस की चपेट में आने से बाप-बेटे समेत 3 की मौत


बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछला गांव में कुएं की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है. स्‍थानीय प्रशासन भी इस घटना के बाद सकते में है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कुएं में जहरीली गैस  के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है. बता दें कि तीनों व्यक्ति कृषि कार्य ) के लिए 4 वर्षों से बंद पड़े कुएं की साफ-सफाई कर रहे थे. इस दौरान पहले एक शख्‍स कुएं में उतरा तो अंदर जाते ही उसका बोलना बंद हो गया. इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी अंदर गया और वह भी बेहोश हो गया. इस तरह एक के बाद एक चारों कुएं में जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए.

दो की मौके पर तो एक की अस्पताल में मौत

दो शख्‍स ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो अन्‍य को बेहोशी की हालात में स्‍थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें सांचौर रेफर कर दिया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मरने वालों में दो व्यक्ति एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बाप-बेटे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर विभिन्न क्षैत्र मे सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित

  बाड़मेर विभिन्न क्षैत्र मे सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित

 बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अपराधों की रोकथाम के क्षैत्र मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री प्रहलादराम हैड कानि. पुलिस थाना षिव, जनहित मे सराहनीय कार्य करने वाले मीडिया कर्मी श्री पप्पू ब्रजवाल व मूक बधिर विघालय के संचालक श्री अनील शर्मा  को आज दिनांक 11.11.19 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया गया।
                   बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र आगोरीया से अज्ञात मुलजिमान द्वारा 40 भेड़ बकरीया चुरा कर ले जाने के दर्ज प्रकरण में टीम प्रभारी श्री प्रहलादराम हैड कानि. द्वारा अपने अथक प्रयासो से पशु चुराने वाली अन्तर्राज्जीय गैंग के 3 सदस्यों को थराद, गुजरात से गिरफतार कर चोरी का पर्दाफास करने में सफलता प्राप्त करने के परिणामस्वरूप 500/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
     पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्रकार श्री पप्पू ब्रजवाल व मुक बधिर विघालय के संचालक श्री अनील शर्मा द्वारा द्वारा एक विमंदित बेसहारा महिला व उसके दो मासुम बच्चो को सिणधरी रोड़ पर सुनसान जगह पर ठंड से कापते हुए मिलने पर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के सहयोग से उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार कर उसके परिजनों का उतरप्रदेष से पता कर उनको सुपूर्द करने में अपना अमूल्य सहयोग देने एवं जनहित में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।




बाड़मेर 10 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर 10 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता
         
   बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री हुकमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर के नेतृत्व में गठित टीम श्री जोगराजसिंह हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा एसीजेएम न्यायालय बाड़मेर के कोर्ट केस नम्बर 23/2009 में फरार स्थाई वारंटी मालाराम पुत्र गेनाराम जाति जाट निवासी अणदाणियों का तला नांन्द पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। स्थाई वारंटी को न्यायालय में पेष किया गया जिसे न्यायालय आदेषानुसार जिला कारागृह बाडमेर में जेसी करवाया गया है। स्थाई वारन्टी पेषे से वकील है तथा पिछले 10 साल से फरार चल रहा था।

बाड़मेर, थार महोत्सव के आयोजन एवं पर्यटन विकास पर हुआ विचार-विमर्श

बाड़मेर,   थार महोत्सव के आयोजन एवं पर्यटन विकास पर हुआ विचार-विमर्श

बाड़मेर, 11 नवंबर। जिला मुख्यालय पर पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान थार महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के साथ पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न मसलांे पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि बाड़़मेर मंे थार महोत्सव आयोजित करने तथा बाड़मेर विकास समिति के गठन संबंधित प्रस्ताव के संबंध मंे पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक को सुझाव भिजवाने के लिए लिखा जाए। उन्हांेने जिले मंे पर्यटन विकास के लिए लिहाज से संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि तेल-गैस खोज मंे जुटी कंपनियांे, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना के साथ स्थानीय लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शुरूआती दौर मंे कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इसके बाद पर्यटन विकास की योजना को अंतिम रूप देते हुए थार महोत्सव जैसे कार्यक्रम का स्थाई रूप से निर्धारित तिथियांे का आयोजन हो। ताकि अधिकाधिक पर्यटकांे को बाड़मेर मंे आवक सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आयोजित होने वाले मेलांे तथा पर्यटन स्थलांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने सुंइया मेले के दौरान आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की बात कही। इस दौरान समिति सदस्य पुरूषोतम खत्री ने दीपावली के त्यौहार के आसपास थार महोत्सव का आयोजन तथा बाड़मेर विकास समिति के गठन तथा किराडू के जीर्णाेद्धार का मामला उठाया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामाराम देवासी, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. नारायणसिंह सोलंकी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्रवण चौधरी, डीपीएम सचिन भार्गव, परिवहन निरीक्षक मेघराज, श्याम सुंदर राठी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 9 नवंबर 2019

Ayodhya Verdict Live Updates: सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकार मुस्लिम को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी

Ayodhya Verdict Live Updates: सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकार मुस्लिम को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी
ayodhya verdict live updates supreme court verdict on ram janmabhoomi babri masjid title suit ayodhy

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले (Ram Janmabhoomi Babri Masjid title suit) में आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच अपना फैसला सुना रही है। अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले अयोध्या समेत देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। फैसले के बाद शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर देश के लोगों से शांति बना रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है। अयोध्या मामले की हर अपडेट जानने के लिए बने रहें BNTलाइव  के साथ....

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि विवादित ढांचे की जमीन हिन्दुओं को दी जाएगी, वहीं मस्जिद के लिए दूसरी जगह सरकार उपयुक्त जमीन देगी।

- सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाने को कहा। साथ ही मुसमलामानों को अयोध्या में उपयुक्त स्थान पर पांच एकड़ का प्लॉट देने का आदेश।

-सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकार मुस्लिम को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी
-सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकार मुस्लिम को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी

-अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े का केस खारिज किया

-सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम को मस्जिद के लिए वैकल्पिक स्थान पर प्लॉट दिया जाय।

-अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सबूत है कि बाहरी स्थान पर हिन्दुओं का कब्जा था, इस पर मुस्लिम का कब्जा नहीं था। लेकिन मुस्लिम अंदरूनी भाग में नमाज़ भी करते रहे। बाबर ने मस्जिद ने बनाई थी लेकिन वे कोई सबूत नहीं दे सके कि इस पर उनका कब्जा था और नमाज़ की जाती थी। जबकि यात्रियों के विवरण से पर चलता है कि हिन्दू यहां पूजा करते थे। 1857 में रेलिंग लगने के बाद सुन्नी बोर्ड यह नहीं बता सका कि ये मस्जिद समर्पित थी। 16 दिसंबर 1949 को आखिरी नमाज की गई।

ृसुप्रीम कोर्ट ने कहा कि  'हाईकोर्ट का यह कहा कि दोनों पक्षों का कब्जा था' गलत है उसके सामने बंटवारे का मुकदमा नहीं था। मुस्लिम ये नहीं बता सके कि अंदरुनी भाग में उनका एक्सक्लूसिव कब्जा था।

- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सबूत है कि बाहरी स्थान पर हिन्दुओं का कब्जा था, इस पर मुस्लिम का कब्जा नहीं था। लेकिन मुस्लिम अंदरूनी भाग में नमाज़ भी करते रहे।

-सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यात्रियों के विवरण को सावधानी से देखने की जरूरत है। वहीं गजट ने  इसके सबूतों  की पुष्टि की है। हालांकि मालिकाना हक आस्था के आधार पर नहीं तय किया जा सकता।

- अयोध्या मामेल पर बोला सुप्रीम कोर्ट: हिन्दुओं की आस्था और विश्वास है कि भगवान राम का जन्म गुंबद के नीचे हुए था। (एएनआई)

- अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट बोला- ASI की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष आया था कि यहां मंदिर था, इसके होने के सबूत हैं।

- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्थल पर ईदगाह का मामला उठाना आफ्टर थॉट है जो मुस्लिम पक्ष द्वारा ए एस आई की रिपोर्ट के बाद उठाया गया।

-सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राम जन्मस्थान पर एएसआई की रिपोर्ट मान्य है।

--न्यायालय अब पूजा के अधिकार के लिये गोपाल सिंह विशारद के दावे पर फैसला सुना रहा है। न्यायालय ने कहा कि निर्मोही अखाड़े की याचिका कानूनी समय सीमा के दायरे में नहीं, न ही वह रखरखाव या राम लला के उपासक।

- न्यायालय ने कहा कि राजस्व रिकार्ड के अनुसार विवादित भूमि सरकारी है। - भाषा- अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला पढ़ा जा रहा है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम संतुलन पर चलेंगे। किसी के पक्ष में नहीं जाएंगे।

-शिया वक्फ बोर्ड का दावा एकमत से खारिज, सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, 'हमने 1946 के फैजाबाद कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली शिया वक्फ बोर्ड की सिंगल लीव पिटिशन (SLP) को खारिज करते हैं।'(ANI)

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

जैसलमेर गड़ीसर झील पर वाटर लेज़र शो और मल्टिमीडिआ फाउंटेन स्थापित करेगा पर्यटन विभाग

जैसलमेर   गड़ीसर झील पर वाटर लेज़र शो और मल्टिमीडिआ फाउंटेन स्थापित करेगा पर्यटन विभाग 





जैसलमेर ऐतिहासिक स्वर्ण नगरी के विकास के लिए युवा ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बड़ी योजनाओ को धरातल पे उतरने  प्रयास शुरू किये हे ताकि विश्व पर्यटन मानचित्र पर जैसलमेर प्रमुखता से आगे आये ,पर्यटकों को जैसलमेर के प्रति आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास को मेहता पंख लगा रहे हैं।।इसी कड़ी में पर्यटन विभाग गड़ीसर झील में पानी की लहरों के साथ मल्टीमीडिया फाउंटेन और फौव्वारा गड़ीसर की  चार चाँद लगाएगा , करीब5.60 करोड़ की लागत से टूरिज्म विभाग लगवा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने निविदाएं जारी की हैं

गड़ीसर झील को वैश्विक पर्यटन पहचान देने में जुटे पर्यटन विभाग ने गड़ीसर झील पर वाटर लेज़र शो स्थापित करेगा ,पर्यटकों की पहली पसंद  गड़ीसर जल्द मल्टिमीडिआ फाउंटेन और लेज़र शो से सजेगा   । इसमें सात रंग की छंटा दिखेगी।  फौव्वारे से पानी 10 मीटर ऊंचाई तक पहुंचेगा । 

सूूत्र  अनुसार  गड़ीसर  के पास मल्टीमीडिया फाउंटेन लगाया जायेगा ।इसके लिए पर्यटन विभाग ने निविदाएं जारी कर दी हैं। इसी साल के अंत तक स्थापित हो जायेगा।  मल्टीमीडिया फाउंटेन में पानी के ऊपर एनिमेटेड वाटर शो का संचालन किया जा सकेगा। इसके लिए कम्प्यूटर से प्रोग्राम बनाया जाएगा। इसमें जैसलमेर  के ऐतिहासिक धरोहरों को लेकर ऐनिमेटेड वाटर शो का प्रदर्शन हो सकेगा। मल्टीमीडिया फाउंटेन में लेजर शो का भी प्रदर्शन होगा।सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी वहां के लेजर वॉटर शो होगा । हाईटेक टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन का इस तरह का प्रोग्राम तैयार किया गया है कि शो के दौरान लोग अपनी पलकें झपकाना भी भूल जायेंगे ।   गड़ीसर झील पर यह  लेजर शो   विश्व के सबसे अनूठा शोहोगा ।यह लेजर वॉटर शो प्रोग्राम एक स्प्रिचुअल मैसेज है। इसको बनाने में साढ़े पांच करोड़ रूपये लगेंगे    । एक तरफ म्यूजिकल फाउंटेनचलेगा तो दूसरी तरफ सामने की वॉल पर कलरफुल लेजर टेक्नोलॉजी से पिक्चर चलेगी । पल-पल में टूटते-बिखरते विजुएल्स वहां पर बैठे हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर देगी ।100% कंप्यूटराइज्ड होगा  यह लेजर शो

 यह पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड शोहोगा । चारों तरफ लेजर, म्यूजिक और लाइट इतनी तेजी से चलेगी  कि इसे मैन्युअल ऑपरेट ही नहीं किया जा सकेगा । इसके साथ ही इसमें ऐसी तकनीकी यूज की जायेगी  कि बीच में अगर एकदम से लाइट चली जाए तो शो में किसी भी तरह की रुकावट पैदा नहीं हो सकती है। 
डेजर्ट फेस्टिवल  और न्यूज ईयर पर स्पेशल प्रोग्राम

जैसलमेर के दो बड़े फेस्टिवल डेजर्ट फेयर  और न्यू ईयर में स्पेशल लेजर वॉटर शो का इंतजाम किया जायेगा । 

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जेसलमेर के पर्यटन विकास क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा।।गड़ीसर झील की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे।विश्व के पर्यटक आकर्षित होंगे।।गड़ीसर को अंतराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।।

जयपुर,प्रदेश में बनेंगे गुरूनानक स्मृति वन, राजस्थान विवि में बनेगी गुरुनानक पीठ

जयपुर,  गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर सुल्तानपुर लोधी के लिये 12 से 15 नवम्बर तक निःशुल्क स्पेशल बस सेवा संचालित की जाए - मुख्यमंत्री 

जयपुर,प्रदेश में बनेंगे गुरूनानक स्मृति वन, राजस्थान विवि में बनेगी गुरुनानक पीठ



जयपुर, 7 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सिखों के पहले गुरू गुरूनानक देवजी का 550वां प्रकाश पर्व प्रदेश में पूरे उत्साह, उल्लास एवं व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि समाज में भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले गुरूनानक देवजी के इस प्रकाश पर्व पर सालभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके लिए एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी प्रदान किए।
श्री गहलोत इस संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि गुरूनानक देव जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जैसलमेर जिले के पोकरण एवं कोटा के गुरूद्वारा श्री अगमगढ़ साहिब में विकास कार्य करवाएं जाए। साथ ही जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरूनानकजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर शोध एवं अनुसंधान के लिए गुरूनानक पीठ की स्थापना की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूनानक देव जी के जीवन दर्शन एवं गरीबों के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों से उन्हें लगातार प्रेरणा मिलती रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर शबद कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। साथ ही कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में उनकी 550वीं जयंती के अवसर पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाए।
सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल सुल्तानपुर लोधी के लिए निशुल्क स्पेशल बस सेवा
श्री गहलोत ने कहा कि इस पुनीत अवसर पर सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थल सुल्तानपुर लोधी की यात्रा के लिए 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक अलवर, बूंदी, कोटा, जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर से निशुल्क स्पेशल बस सेवा संचालित की जाए। इसके लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत करने के साथ सिख समाज के संगठनों के साथ चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
सिख बाहुल्य जिलों में बनाएंगे गुरुनानक स्मृति वन
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूनानक देव जी के संदेशों में एक स्वस्थ समाज के निर्माण की प्रेरणा भी छिपी थी। ऐसे में उनकी जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुनानक देव जी की सीख को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए सिख बाहुल्य जिलों में गुरूनानक स्मृति वन बनाए जाएं। इन स्मृति वनों में 550वें प्रकाशवर्ष की स्मृति में 550 पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बीडी कल्ला, मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव कला एवं संस्कृति श्रीमती श्रेया गुहा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
----


झालावाड श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशुमेले का हुआ शुभारम्भ

झालावाड श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशुमेले का हुआ शुभारम्भ


झालावाड 08 नवम्बर। जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेले का उद्घाटन शुक्रवार को रंगमंच मेला ग्राउण्ड झालरापाटन में मुख्य अतिथि कार्यवाहक जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा विधिवत राष्ट्रीय घ्वज फहराकर एवं भूमि पूजन कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि मेले भारत की गौरवमयी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। मेलों का आयोजन मेल-मिलाप एवं भाईचारा बढ़ाने के लिए किया जाता है। उन्हांेने बुजुर्गो, महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं आमजन से अपील की है कि वे मेले में आकर पशुपालकों के जीवन को देखें, चकरी में घूमें, झूलों में झूलें, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों तथा अन्य खाद्य पदार्थों का आनन्द लें।
उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए अग्निशमन, चिकित्सा एवं पुलिस जाप्ते की माकूल व्यवस्था की गई है। साथ ही मेले में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करने के लिए निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिए हैं। मेले को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी अत्यावश्यक है। उन्होंने बताया कि पशुमेले में आने वाले पशुपालकों की सुविधा के लिए शौचालय, पेयजल सहित हैल्प काऊन्टर की व्यवस्था भी की गई है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी निशीत कुमार तोमर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि चन्द्रभागा मेले का शुभारम्भ झालावाड़ के संस्थापक महाराजा जालिम सिंह ने 1696 में झालरापाटन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किया था। वर्ष 1958 में मेला संचालन की जिम्मेदारी नगर पालिका झालरापाटन से पशुपालन विभाग झालावाड़ को सौंपी गई। इस दौरान उन्होंने सभी पशुपालकों, व्यापारी बन्धुओं एवं आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेेले में पधारकर इसका आनन्द लें। पशुपालन विभाग द्वारा चन्द्रभागा पशुमेला 08 से 17 नवम्बर 2019 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिवर्ष बहुत बड़ी संख्या में विभिन्न नस्लों के पशु आते हैं जिनका क्रय-विक्रय होता है। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं पर्यटन विभाग द्वारा 11 से 13 नवम्बर तक विभिन्न सांस्कतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस दौरान नगर पालिका झालरापाटन अध्यक्ष अनिल पोरवाल, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश राठौर, अधिशासी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया, डॉ. सीपी सेठी, डॉ. राजकिशोर बंसल, डॉ. टी.ए. बंसल, डॉ. पुष्पा, डॉ. अंकिता सहित पशुपालक उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. रेणू श्रीवास्तव ने किया।

जैसलमेर भारत माला जैसा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पेटी कॉन्टेक्ट पर नोसिखिया ठेकेदारों के हवाले, घटिया निर्माण का जिम्मेदार कौन,विभाग चुप*

जैसलमेर   भारत माला प्रोजेक्ट जैसलमेर में भ्रष्टाचार *

जैसलमेर भारत माला जैसा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पेटी कॉन्टेक्ट पर नोसिखिया ठेकेदारों के हवाले, घटिया निर्माण का जिम्मेदार कौन,विभाग चुप*


 चन्दन सिंह भाटी*

जेसलमेर सामरिक महत्व के महत्वकांक्षी भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बाडमेर जिले के बाखासर से लेकर श्री गंगानगर तक करीब 1300 किलोमीटर सरहदी सड़के उच्च गुणवत्ता की बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सपना देखा।करीब 1200 करोड़  रुपये बाडमेर जेसलमेर में इन सड़कों पर खर्च होने है।।प्रोजेक्ट का द्वितीय चरण आरम्भ होने को हे मगर सब लेट स्थानीय ठेकेदार  सार्वजनिक निर्माण विभाग की तर्ज पर इन महत्वकांक्षी सड़को को बना रहे।जिन ठेकेदारों को काम मिला उनमें कई भरस्टाचार के सरताज है।।जिनके खिलाफ उच्च स्तर पर जांचे चल रही है। मुनाबाव से जेसलमेर लोंगोवाल तक कि सड़कों के निर्माण में उपयोग की जा रही घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री सारे प्रोजेक्ट पर पानी फेर रही है।।इन सड़कों को नियमानुसार दस से तरह मीटर चौड़ी बनाई जानी थी ताकि आपात स्थति में सेना और वायुसेना इन सड़कों का उपयोग रनवे के रूप में भी कर सके मगर ठेकेदारों द्वारा ग्रेवल की जगह बालू रेत मिलाकर कार्य निपटाया जा रहा है।।सूत्रों के सनुसार इन सड़कों के निर्माण में गिट्टी का उयोग नही कर स्थानीय क्रेसरों से निम्न क्वालिटी के मूंगिया इस्तेमाल कर रहे जबकि इस प्रोजेक्ट की सड़कों के लिए गिट्टी की साइज निर्धारित है।लोंगोवाला में चल रहे कार्य की एक बारगी उच्च स्तरीय गुणवत्ता की जेन्च कर दी जाए तो ठेकेदारों और प्रोजेक्ट मैनेजरों की मिली भगत सामने आ जाये।।उल्लेखनीय है भारत माला प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिस पर लाखों करोड़ रुपये खर्च करने है ताकि जनता और सेना को उच्च गुणवत्ता की सड़कें परिवहन के लिए मिल सके।अलबत्ता जेसलमेर बाडमेर जिलो में भारत माला प्रोजेक्ट की सड़कों में जम कर घपलेबाजी हो रही है।। पश्चिमी राजस्थान के चार सरहदी जिलो में सड़कों को उच्चतम गुणवत्ता के निर्माण के लिए चल रहे भारत माला प्रोजेक्ट की जगह जगज भद्द पिट रही है।।भारत माला प्रोजेक्ट में भरष्टाचार की खबरों की गूंज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और परिवहन विभाग तक पहुंच गई।।बाखासर से आरंभ हुई भारत माला की सड़कों के निर्माण में पहले पायदान पर ही  अनियमितता बरती गई।इस प्रोजेक्ट का मूल ठेकेदार कौन है किसी को पता नही।मूल ठेकेदार ने नियम विरुद्ध कार्य सबलेट किया।।सबलेट ठेकेदारों ने पेटी कॉन्टेक्ट के जरिये छोटे छोटे ब्लॉक नोसिखिये ठेकेदारों को दे दिए।जबकि भारत माला की गाइड लाइन में निविदा में मुख्य शर्त थी कि कार्य आगे सबलेट नहीं किया जाएगा।ऐसा होता है तो निविदा निरस्त की जा सकती है।अलबत्ता गुणवत्ता कार्य करवाने के लिए भारत माला प्रोजेक्ट के जगह जगह जिलो में कार्यालय खोले गए है।मगर इन कार्यालयों में कोई हलचल दिखाई नही देती।।साइट पर चल रहे कार्य के निरीक्षण समय समय पर करने की बजाय शहरी क्षेत्र में गाड़ी घोड़े दौड़ाए जा रहे है। सूत्रानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को शुरू से ही ग्रहत लगा है।।किसी भी क्षेत्र में गुणवत्ता का कार्य नही हो रहा।।इसका मुख्य कारण पेटी कॉन्टेक्ट पे कार्य कर रहे अनाधिकृत ठेकेदार है जिन्होंने कभी पी डब्यू डी की सड़कें नही बनाई उन्हें भारत माला जैसे महत्वपूर्ण सड़को का कार्य आवंटन कर दिया ।जिसके चलते सड़को के निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।।मौके पर जाकर सक्षम अधिकारी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता और तकनीकी देखे तो सारा माजरा समझ आ जायेगा।।भारत माला प्रोजेक्ट छोटे छोटे ठेकेदारों के पनपने में जरूर सहायक सिद्ध हो रही। जेसलमेर बॉर्डर पर चल रहे कार्यो में जमकर भरष्टाचार हो रहा। मोदी सरकार लाख भरष्टाचार रोकने की बात कहै मगर यह जेसलमेर बाडमेर के ठेकेदारों पर लागू नही होती।।यहां तक कि ठेकेदारों के पास साइट प्लान तक उपलब्ध नही है।।इस सन्दर्भ  परियोजना अधिकारी प्रशांत  गुप्ता से बात करनी चाही उनका मोबाइल स्विच ऑफ़ आया ,कार्यालय में मिले नहीं ,









भारत माला प्रोजेक्ट में भरस्टाचार भाग 1*

*सामरिक महत्व के भारत माला प्रोजेक्ट की सड़कें घटिया क्वालिटी की हो रही निर्मित,निर्धारित गुणवत्ता की अनदेखी*

*चन्दन सिंह भाटी बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए खास खबर*
जेसलमेर सामरिक महत्व के महत्वकांक्षी भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बाडमेर जिले के बाखासर से लेकर श्री गंगानगर तक करीब 1300 किलोमीटर सरहदी सड़के उच्च गुणवत्ता की बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सपना देखा।करीब 1200 करोड़  रुपये बाडमेर जेसलमेर में इन सड़कों पर खर्च होने है।।प्रोजेक्ट का द्वितीय चरण आरम्भ होने को हे मगर सब लेट स्थानीय ठेकेदार  सार्वजनिक निर्माण विभाग की तर्ज पर इन महत्वकांक्षी सड़को को बना रहे।जिन ठेकेदारों को काम मिला उनमें कई भरस्टाचार के सरताज है।।जिनके खिलाफ उच्च स्तर पर जांचे चल रही है। मुनाबाव से जेसलमेर लोंगोवाल तक कि सड़कों के निर्माण में उपयोग की जा रही घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री सारे प्रोजेक्ट पर पानी फेर रही है।।इन सड़कों को नियमानुसार दस से तरह मीटर चौड़ी बनाई जानी थी ताकि आपात स्थति में सेना और वायुसेना इन सड़कों का उपयोग रनवे के रूप में भी कर सके मगर ठेकेदारों द्वारा ग्रेवल की जगह बालू रेत मिलाकर कार्य निपटाया जा रहा है।।सूत्रों के सनुसार इन सड़कों के निर्माण में गिट्टी का उयोग नही कर स्थानीय क्रेसरों से निम्न क्वालिटी के मूंगिया इस्तेमाल कर रहे जबकि इस प्रोजेक्ट की सड़कों के लिए गिट्टी की साइज निर्धारित है।लोंगोवाला में चल रहे कार्य की एक बारगी उच्च स्तरीय गुणवत्ता की जेन्च कर दी जाए तो ठेकेदारों और प्रोजेक्ट मैनेजरों की मिली भगत सामने आ जाये।।उल्लेखनीय है भारत माला प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिस पर लाखों करोड़ रुपये खर्च करने है ताकि जनता और सेना को उच्च गुणवत्ता की सड़कें परिवहन के लिए मिल सके।अलबत्ता जेसलमेर बाडमेर जिलो में भारत माला प्रोजेक्ट की सड़कों में जम कर घपलेबाजी हो रही है।।

जैसलमेर *ग्राम सेवा सहकारी समिति डेढ़ा में मृत सदस्यो को ऋण के साथ बाहरी लोगों को ऋण* *अध्यक्ष ने की गबन की जांच की मांग*

जैसलमेर *ग्राम सेवा सहकारी समिति डेढ़ा में मृत सदस्यो को ऋण के साथ बाहरी लोगों को ऋण*

*अध्यक्ष ने की गबन की जांच की मांग*

जैसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक और ग्राम सेवा सहकारी समिति डेढ़ा के व्यवस्थापक की मिली भगत से डेढ़ करोड़ रुपये के गबन के मामले को लेकर समिति अध्यक्ष और बैंक आमने सामने हो गए।।अध्यक्ष ने आरोप लगता कि समिति डेढ़ा में उनकी जानकारी के बिना व्यवस्थापक ने बैंक कार्मिकों के साथ मिलकर डेढ़ करोड़ का गबन किया जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।।

जानकारी के अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति डेढ़ा के व्यवस्थापक ने बैंक कार्मिकों की मिली भगत से समिति क्षेत्र से बाहर शहरी क्षेत्र में बड़ी तादाद में ऋण वितरित किये। व्यवस्थापक द्वारा बिना एम सी एल स्वीकृति के कई लोगो को ऋण वितरित कर दिए।।साथ ही समिति ने ऐसे दर्जनों लोगों को ऋण दिया जो समिति के सदस्य तक नही है।।इतना ही नही व्यवस्थापक द्वारा समिति के मृत सदस्यो के नाम से ऋण जारी कर गबन कर लिया।जबकि मृतक के परिजनों तक को इसकी जानकारी नही।।समिति द्वारा किसानों से बीज खरीद ऋण वितरण में दोहरी हिस्सा राशि काट कर किसानों के साथ छल किया गया जबकि इन किसानों की हिस्सा राशि पूर्व में समिति में जमा थी। समिति के सदस्य किसानो के रबी ऋण के तीन सालो के ऋण वितरण में जमकर धांधली की गयी ,किसानो के खातों में ऋण राशि जमा नहीं होकर मिलीभगत से फर्जी खातों में स्थानानान्तरित करवा क्र भुगतान उठालाखो रुपयों का गबन कर लिया। ग्राम सेवा सहकारी समिति डेढ़ा के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिलकर जांच की मांग की।जिला कलेक्टर ने मुख्य प्रबंधक को मामले की पूर्ण जांच कर रिपोर्ट देने को लिखा है।मुख्य प्रबंधक सुजानाराम ने जांच कारण सिंह को दी.

डेढ़ा समिति के अध्यक्ष द्वारा शिकायत की गयी थी जिसकी जाँच के आदेश कर दिए हैं,जाँच के बाद रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी

डेढ़ा समिति में व्यवस्थापक और बैंक कर्मियों ने मिलकर गबन किया ,भरी अनियमितताए बरती गयी ,मैं अध्यक्ष हूँ मेरी जानकारी के बिना कूटदस्तावेजो से गबन कर लिया ,मृत सदस्यों के नाम से भुगतान उठा लिया,क्षेत्र के बहरी लोगो को जमकर ऋण दिए गए ,पूरा मामला जानकारी में आने पर जिला कलेक्टर से मिल मामले की जाँच की मांग की थी ,जाँच चल रही हैं ,

बाड़मेर 16 वर्षो से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता

बाड़मेर 16 वर्षो से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता

                    बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब हत्या के एक मामले में सौलह साल से फरार चल रहे एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया , शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना नन्दुरबार जिला नन्दुरबार (महाराष्ट्र) से लाॅकल क्राईम ब्रांच टीम द्वारा प्रकरण संख्या 72/2013 धारा 302,323/34 भादस पुलिस थाना नन्दुरबार शहर मे वाछित अपराधी श्री पेपसिंह उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र भवर सिंह जाति राजपुत (बालावत) निवासी अजीत, पुलिस थाना समदडी को वर्ष 2013 से अपराध क पश्चात फरार था। उक्त लाॅकल स्पेषल क्राईम द्वारा पुर्व मे तीन -चार बार दबिष देकर पतारसी करवायी गई। मगर मुलजिम के निवास का पता सही नही होने से दस्तयाबी नही हो पायी थी। कल दिनंाक 06.11.2019 को लाॅकल क्राईम नन्दुरबार द्वारा इमदाद चाहने पर अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के सुपुरविजन मे श्री मिट्ठालाल उ.नि. थानाधिकारी समदड़ी मय पुलिस टीम  द्वारा अथक प्रयास कर रात्री 10.00 पीएम तक उक्त पेप सिंह की पूर्ण रूप से सकुनत तस्दीक की जाकर वर्ष 2003 से फरार चल रहे हत्या के आरोपी पेप सिंह उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह उर्फ किषोर सिंह जाति राजपुत (बालावत) निवासी अजीत पुलिस थाना समदडी को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त कर नन्दुरबार लाॅकल क्राईम ब्रांच पार्टी को सुपुर्द किया गया।

जैसलमेर डॉ अशोक तंवर के निर्देशन में अनिल मीणा की डाक्टरेट की उपाधि

जैसलमेर डॉ अशोक तंवर के निर्देशन में अनिल मीणा की डाक्टरेट की उपाधि

जैसलमेर  राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के राजनीति विज्ञान विषय में शोध छात्र अनिल कुमार मीणा को एम. डी.एस. विष्वविद्यालय अजमेर द्वारा पी एच.डी की डिग्री प्रदान की गई।

  महाविद्यालय के प्राचार्य के आर गर्ग ने बताया कि राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डाॅ अषोक तंवर के निर्देषन में शोध छात्र अनिल कुमार मीणा को एम.डी.एस. विष्वविद्यालय अजमेर द्वारा डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई यह हमारे सीमांत जिले के महाविद्यालय के लिए उपलब्धि है।

शोध निर्देषक डाॅ अषोक तंवर ने बताया कि शोध छात्र अनिल कुमार मीणा ने अपना शोध  पंचायती राज व्यवस्था में महिला सरपंचों की भूमिका : सामाजिक,राजनीतिक परिवर्तनों का अध्ययन (करौली जिले के विषेष संदर्भ में ) विषय पर किया इनकी शोध मौखिक परीक्षा एमडीएस विष्वविद्यालय अजमेर के बृहस्पति भवन के नालन्दा कक्ष में विषय विषेषज्ञ के रूप में कुमाऊॅ विष्वविद्यालय, नैनीताल (उŸाराखण्ड ) के प्रो. बी.एल. शाह ने शोध मौखिक परीक्षा ली जिसमें अनिल कुमार मीणा ने संतोषजनक उŸार दिए अन्य उपस्थिति  शोध छात्र छात्राओं तथा राजनीति विज्ञान विषय के विद्वानों ने भी प्रष्न किए,जिनके उŸार भी संतोषजनक रहे इसके उपरांत प्रो. बी.एल.शाह ने पीएचडी डिग्री प्रदान करने की अनुषंसा की । शोध छात्र अनिल कुमार मीणा डाॅ अषोक तंवर के निर्देषन में प्रथम पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र है इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा डाॅ तंवर बधाई दी। इस अवसर पर राजस्थानी साहित्यकार डाॅ आईदान सिंह भाटी तथा एमआईपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ संगत सिंह भी उपस्थित रहें।

बुधवार, 6 नवंबर 2019

बाड़मेर, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की ओर से किसानांे को रबी ऋण वितरण प्रारंभ

बाड़मेर, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की ओर से किसानांे को रबी ऋण वितरण प्रारंभ


बाड़मेर, 06 नवंबर। दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से किसानांे को रबी ऋण वितरण शुरू किया गया है। बाड़मेर जिले मंे रबी 2019 के दौरान 70 हजार से अधिक किसानांे को ऋण दिया जाएगा।
प्रबंध निदेशक रामसुख ने बताया कि जिन किसानों ने खरीफ 2019 में ऑनलाइन पंजीयन करवाकर ऋण प्राप्त किया था। ऐसे किसानांे को संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति अथवा बैंक शाखा में जाकर ऋण राषि मय फसल बीमा प्रिमियम जमा करवाना होगा। उसके पश्चात् ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जाकर रबी ऋण के लिए ऑनलाइन आधार सत्यापन करवाना होगा। उनके मुताबिक जिन किसानों ने खरीफ 2019 में ऋण के लिए ऑनलाईन पंजियन करवाया था, लेकिन ऋण प्राप्त नही हुआ है तथा फसल बीमा किया गया था, ऐसे किसान बीमा प्रिमियम की राशि सहकारी समिति में जमा कराने के उपरांत रबी ऋण के लिए आधार सत्यापन करवा सकेगें। उन्हांेने बताया कि ऐसे किसान जिन्होने खरीफ 2019 के दौरान पंजीयन करवाया था, लेकिन फसल बीमा नहीं करवाया था, ऐसे पात्र किसान सीधे ही संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में रबी ऋण के लिए आधार सत्यापन करवा सकेंगे। उनके मुताबिक रबी ऋण के लिए किसानांे की ओर से आधार सत्यापन करवाने के पष्चात् शाखा की ओर से ऑनलाईन रबी ऋण स्वीकृत कर कृषक की डीएमआर सृजित की जाएगी। इसका भुगतान कृषक बैंक शाखा से, सहकारी समिति से ऑनलाइन अथवा एटीएम से प्राप्त कर सकेंगे।