बाड़मेर 16 वर्षो से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब हत्या के एक मामले में सौलह साल से फरार चल रहे एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया , शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना नन्दुरबार जिला नन्दुरबार (महाराष्ट्र) से लाॅकल क्राईम ब्रांच टीम द्वारा प्रकरण संख्या 72/2013 धारा 302,323/34 भादस पुलिस थाना नन्दुरबार शहर मे वाछित अपराधी श्री पेपसिंह उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र भवर सिंह जाति राजपुत (बालावत) निवासी अजीत, पुलिस थाना समदडी को वर्ष 2013 से अपराध क पश्चात फरार था। उक्त लाॅकल स्पेषल क्राईम द्वारा पुर्व मे तीन -चार बार दबिष देकर पतारसी करवायी गई। मगर मुलजिम के निवास का पता सही नही होने से दस्तयाबी नही हो पायी थी। कल दिनंाक 06.11.2019 को लाॅकल क्राईम नन्दुरबार द्वारा इमदाद चाहने पर अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के सुपुरविजन मे श्री मिट्ठालाल उ.नि. थानाधिकारी समदड़ी मय पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर रात्री 10.00 पीएम तक उक्त पेप सिंह की पूर्ण रूप से सकुनत तस्दीक की जाकर वर्ष 2003 से फरार चल रहे हत्या के आरोपी पेप सिंह उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह उर्फ किषोर सिंह जाति राजपुत (बालावत) निवासी अजीत पुलिस थाना समदडी को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त कर नन्दुरबार लाॅकल क्राईम ब्रांच पार्टी को सुपुर्द किया गया।
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब हत्या के एक मामले में सौलह साल से फरार चल रहे एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया , शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना नन्दुरबार जिला नन्दुरबार (महाराष्ट्र) से लाॅकल क्राईम ब्रांच टीम द्वारा प्रकरण संख्या 72/2013 धारा 302,323/34 भादस पुलिस थाना नन्दुरबार शहर मे वाछित अपराधी श्री पेपसिंह उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र भवर सिंह जाति राजपुत (बालावत) निवासी अजीत, पुलिस थाना समदडी को वर्ष 2013 से अपराध क पश्चात फरार था। उक्त लाॅकल स्पेषल क्राईम द्वारा पुर्व मे तीन -चार बार दबिष देकर पतारसी करवायी गई। मगर मुलजिम के निवास का पता सही नही होने से दस्तयाबी नही हो पायी थी। कल दिनंाक 06.11.2019 को लाॅकल क्राईम नन्दुरबार द्वारा इमदाद चाहने पर अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के सुपुरविजन मे श्री मिट्ठालाल उ.नि. थानाधिकारी समदड़ी मय पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर रात्री 10.00 पीएम तक उक्त पेप सिंह की पूर्ण रूप से सकुनत तस्दीक की जाकर वर्ष 2003 से फरार चल रहे हत्या के आरोपी पेप सिंह उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह उर्फ किषोर सिंह जाति राजपुत (बालावत) निवासी अजीत पुलिस थाना समदडी को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त कर नन्दुरबार लाॅकल क्राईम ब्रांच पार्टी को सुपुर्द किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें