मंगलवार, 5 नवंबर 2019

जैसलमेर: हनीट्रैप में पकड़े सेना के दो जवान, गुप्त जानकारी भेजने का आरोप

जैसलमेर: हनीट्रैप में पकड़े सेना के दो जवान, गुप्त जानकारी भेजने का आरोप

जैसलमेर . जयपुर CID BI ने हनीट्रैप के मामले में सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया है. इन पर सोशल मीडिया के जरिए सेना की गोपनीय सूचनाएं भेजने का आरोप लगा है. दोनों को खुफिया एजेंसियां जयपुर ले जा रही है. यहां इनसे पूछताछ की जाएगी.

जयपुर CID BI ने कार्रवाई करते हुए लांस नायक रवि वर्मा और सिपाही विचित्र बोहरा को पकड़ा है. दोनों पोखरण में तैनात थे. बताया जा रहा है कि सोशल साइट के जरिए यह एक युवती के संपर्क में थे. इन दोनों पर संवेदनशील जानकारी युवती को देने का संदेह है. छुट्टी पर जाने के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें पकड़ लिया. दोनों जवानों को जयपुर ले जाया जा रहा है.

जनवरी में गिरफ्तार हुआ था एक जवान

राजस्थान इंटेलिजेंस शाखा ने हनी ट्रैप मामले में जैसलमेर से सेना के जवान सोमवीर सिंह को जनवरी में गिरफ्तार किया था. सूत्रों की मानें तो सेना का जवान सोमवीर लंबे समय से राजस्थान इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस की रडार पर था. दरअसल, राजस्थान इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस शाखा को सेना के जवान सोमवीर द्वारा सेना की आंतरिक जानकारी सोशल मीडिया के जरिए एक महिला के साथ साझा करने की जानकारी मिली थी. सूचना को पुख्ता करते हुए आरोपी सोमवीर को गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों की मानें तो सोमवीर फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक एजेंट को सेना की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था. जिसकी एवज में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी सोमवीर को धनराशि भी दे रही थी. ट्रेनिंग के समय से ही सोमवीर पाकिस्तानी महिला से संपर्क में था. फिलहाल सोमवीर से राज्य की इंटेलीजेंस शाखा पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द पूरे प्रकरण में बड़ा खुलासा हो सकता है.

बाड़मेर हत्या के प्रकरण में 2 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी को दस्तयाब करने में सफलता

बाड़मेर  हत्या के प्रकरण में 2 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी को दस्तयाब करने में सफलता 

          बाड़मेर  शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाषचंद खोजा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में श्री मीठाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा आज दिनांक 05.11.19 को श्रीमान जे.एम. साहब सीवाना के कोर्ट केस नं0 83/2009 सरकार बनाम जेठुसिंह धारा 341,323,324,325,452,354/34 भादस पुलिस थाना समदड़ी में स्थायी वारंटी व मु0नं0 24/2007 धारा 449,325,307,302 भादस व एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना समदड़ी में वांछित वर्ष 2018 से फरार व श्रीमान जे. एम. साहब सीवाना के न्यायालय से फरार होने पर पुलिस थाना सिवाना के मु0नं0 152/2018 धारा 224 भा.दं.स. तथा व मु0नं0 177/2019 धारा 452, 323, 504, 354 भादस व एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना समदड़ी में वांछित अपराधी जेठुसिंह पुत्र मदनसिंह जाति राजपुत निवासी खेजड़ीयाली को सरहद खेजडीयाली मे दबिष देकर दस्तयाब किया जाकर गिरफतार कर आज दिनांक 05.11.2019 को श्रीमान जे. एम. साहब सिवाना के न्यायालय मे पेष किया गया।

बाड़मेर पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, एक अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, एक अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता 



बाड़मेर घटना का विवरण:-  दिनांक 18.10.2019 को प्रार्थी श्री सवाईसिंह पुत्र श्री अणदसिंह राजपूत निवासी आगोरीया पुलिस थाना षिव ने थाना पर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17 व 18.10.2019 की मध्यरात्री में मेरे पषुओं के बाड़े में से अज्ञात चोरों द्वारा कुल 39 भेडे़ं एक गाडी में भरकर चोरी कर ले गये हैं वगैरा घटना पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाष पतारसी शुरु की गई।

पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलासा:- जिले में पशु चोरी की घटनाओं को गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक बाङमेर श्री खींवसिंह भाटी व वृताधिकारी श्री विजयसिंह चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री विक्रम सांदू नि.पु. मय थाना से प्रहलादराम हैड कानि 609 मय स्टाफ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आसुनाओं व सीडीआर के आधार पर भेड़ बकरियों की गैंग का पर्दाफाष करते हुऐ आज दिनांक 05.11.2019 को अभियुक्त मुष्ताक भाई पुत्र कालु भाई सुमरा उम्र 20 साल निवासी बेवटा पुलिस थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात को बेवटा से दस्तयाब किया जाकर थाना लाकर अभियुक्त मुष्ताक से पूछताछ की गई तो उक्त वारदात में इसके साथ अन्य मुलजिमान द्वारा भेड़ बकरियों की चोरी करने की गैंग में लिप्त होना बताया है। अभियुक्त मुष्ताक को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में गहनता से पूछताछ जारी हैं।
टीम में शामिल मुलाजमान
1. श्री विक्रम सांदू नि.पु. थानाधिकारी 2. पहलादराम हैड कानि 609 3. ताजाराम कानि 103
4. ओमप्रकाष कानि 655 5. हनुमानराम कानि 1485 6. भंवरसिंह कानि. ड्रा.1159
हत्या के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार
घटना का विवरण:- दिनांक 02.11.2019 को प्रार्थी श्री शंकरराम पुत्र नवाबराम जाति भील निवासी शहीद का तला पुलिस थाना बीजराड ने एक लिखित रिपोर्ट बमुकाम एमडीएम अस्पताल जोधपुर में पेष कि की मेरी पुत्री को मेरे गांव का महेषाराम पुत्र पुनमाराम जाति भील निवासी शहीद का तला चैहटन ने दिनांक 01.11.2019 को सुबह 8-9 बजे मेरे घर से मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से उठाकर ले गया बाद में उसको गांव से निकाल कर गौड का तला गांव की सरहद मैं चाकु मार कर घायल कर दिया जिस पर ईलाज हेतु मथुरादास माथुर अस्पताल मे भर्ती करवाई। दौराने ईलाज मेरी पुत्री की दिनांक 02.11.2019 को मौत हो गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 89 तारीख 03.11.2019 धारा 363, 366ए, 302 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम का गठन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता:- उक्त प्रकरण की घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर के आदेषानुसार एंव श्री खींवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री अजीतसिह वृताधिकारी वृत चैहटन के निर्देषन में थानाधिकारी श्री कैलाषदान उनि मय जाब्ता पुलिस थाना बीजराड मय टीम द्वारा प्रकरण में मुलजिम महेषाराम पुत्र पुनमाराम जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी शहीद का तला पुलिस थाना बीजराड की तलाष शुरू की गई। विषेष टीम द्वारा आज दिनांक 05.11.2019 को मुलजिम महेषाराम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।




जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ कार्यालय का किया उद्घाटन

जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ कार्यालय का किया उद्घाटन

महिलाओं से संबंधित गम्भीर अपराधों का किया जायेगा अनुसंधान

उप अधीक्षक पुलिस स्तर के अधिकारी के निर्देशन में किया जायेगा अनुसंधान 

    जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा महिला पुलिस थाना जैसलमेर के पास महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ जिला जैसलमेर के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यालय पूर्व में उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल के स्थान पर स्थापित किया गया है। उक्त उद्घाटन के दौरान प्रभारी महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ जिला जैसलमेर उप अधीक्षक पुलिस मुकेश चाॅवडा एवं कार्यालय में पदस्थापित उनि अरूण कुमार व हैड कानि. माधोसिंह मय स्टाॅफ उपस्थित रहा।

महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ (एस.आई.यू.सी.ए.डब्लू.) के महत्वपूर्ण कार्य

 महिलाओं के खिलाफ होने वालो गभ्भीर अपराधों में श्रीघताश्रीघ अनुसंधान करने हेतु राजस्थान, सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ स्थापित किये गये है। उक्त निर्देशों की पालना में जिला जैसलमेर में भी महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया। जिसके अधीन महिला थाना, एसजेपीयू, सेल फोर सीनियर सिटीजन एवं एएचटी प्रकोष्ठ कार्य करेंगे। एस.आई.यू.सी.ए.डब्लू. प्रभारी उक्त सभी प्रकोष्ठो का नोडल अधिकारी होगा। जिले में महिला उत्पीडन के संबंध में आने वालो गंभीर अपराध यथा गैंगरेप, बलात्कार, दहेज हत्या, दहेज आत्महत्या को दुष्प्रेरण, सोशल मीडिया पर धमकाकर कोई अपराध कारित करना, छेडछाड का गंभीर प्रकृति का अपराध, महिलाओं के संबंध में साइबर अपराध का पर्यवेक्षण, विधि से संघर्षरत, देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों तथा पीडित बच्चों के उपचार, विकास एवं पुर्नवास संबंधी कार्य का संपादन का पर्यवेक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के परिवाद व समस्याओं पर संज्ञान, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए सामुदायिक पुलिसिंग गैर सरकारी संगठनों व अन्य कल्याण समुहों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान, सीनियर सिटीजन के लिए बनाये गये आश्रयों स्थलों का निरीक्षण, मानव तस्करी रोकने एवं गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश व पुनर्वास करना, बाल मजदूरी व बालश्रम को रोकना व उन संस्थानों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करना आदि कार्य होगे।


जैसलमेर*प्रथम चरण में ही कांग्रेस हासिये पर,भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची निकाल बढ़त हासिल की* *कांग्रेस आंतरिक कलह और टिकट वितरण में पिछड़ी*

जैसलमेर*प्रथम चरण में ही कांग्रेस हासिये पर,भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची निकाल बढ़त हासिल की*

*कांग्रेस आंतरिक कलह और टिकट वितरण में पिछड़ी*

जैसलमेर नगर परिषद चुनावो को लेकर जेसलमेर में उत्साह का माहौल है।।पार्षद बनने के प्रति युवाओ में जोरदार क्रेज देखा जा रहा है।।इधर आज नामांकन की अंतिम तिथि है मगर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक नही पाई जिसका कारण आंतरिक कलह है।स्थानीय जन प्रतिनिधियों को डर है कि सूची सार्वजनिक होने के साथ विरोध चरम पर होगा।।उधर भाजपा ने देर रात अपने उम्मीदवारों की सूची जाहिर कर प्रथम चरण में कांग्रेस पर बढ़त हासिल कर ली।।भाजपा ने व्यवस्थित तरीके से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।चार वार्डो में उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हुए।।संभावना है इन वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देगी।।कांग्रेस में सोमवार को हुए विधायक के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस हासिये पर आ गई।।कांग्रेस के समीकरण गड़बड़ा गए।।खासकर अशोक तंवर की टिकट काटने के बाद कम से कम आठ वार्डो में जंहा कांग्रेस मजबूत थी।अब संभावनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है।इन वार्डो में निर्दलीयों की पो बारह होनी है तो कुछ वार्डो में सीधे सीधे भाजपा उम्मीदवार बढ़त में आ गए।।45 वार्डो में कांग्रेस ने नाम तय करने के साथ चयनित प्रत्याशियों को फोन पर ही सूचना देकर फार्म भरवाए जा रहे है।।सूची सार्वजनिक करने की हिम्मत कांग्रेसी जुटा नही पाए।।कांग्रेस का असंतोष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे तक पहुंच चुका है।।कांग्रेस में असंतोष के चलते भाजपा को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा है।।जजेसलमेर में कांग्रेस का बोर्ड बनाने का सारा दारोमदार विधायक रूपाराम धनदे पर रहेगा।।टिकट वितरण में विधायक की ही चली।।जिसके चलते पार्टी दो गुटों में  खुले में आ गई।।अंदरूनी कलह सड़को पे आने का भी असर कांग्रेस में दिख रहा है।बिरोधियो से कोई वरिष्ठ नेता बात के लिए आगे नहीं आया है।।भाजपा ने जातीय संतुलन के साथ टिकट वितरण कर प्रथम चरण में निशित तौर पर कांग्रेस पर बढ़त हासिल कर ली।।कांग्रेस सोसल इंजीनियरिंग में भी असफल रही।।कांग्रेस के परंपरागत वोटर हजूरी समाज मे भी कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर आक्रोश है।।कई वार्डो में समाज ने निर्दलीय उम्मीदवार उतार दिए जिससे कांग्रेस में हड़कम्प मच गया।।

जैसलमेर छह करोड़ के गबन के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ नो माह बाद कोई कार्यवाही नहीं ,चार्जशीटों का निस्तारण नहीं। मलाईदार पोस्टो पर कायम बैंक कार्मिक

जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में भरस्टाचार भाग 3 

जैसलमेर छह करोड़ के गबन के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ नो माह बाद कोई कार्यवाही नहीं ,चार्जशीटों का निस्तारण नहीं। मलाईदार पोस्टो पर कायम बैंक कार्मिक 


जैसलमेर. जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की रामगढ़ शाखा में वर्षों पुराने करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के इसी साल अप्रेल में दिए आदेश से हडक़ंप मच गया था मगर उनके आदेश नो माह बाद हवा हो रहे हे,छह करोड़ की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी कार्मिकों के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,आज भी कई आरोपी कार्मिक बैंक में मलाईदार पोस्टो पर कार्य कर रहे हे इन आरोपियों को नो माह पहले दी गई चार्जषीटो पर धूल जमी हुई हैं,बैंक प्रशासन इन दुधारू गायों के खिलाफ कोई कार्यवाही अम्ल में नहीं ला सका ,एक बार फिर बैंक में भरस्टाचार के मामले गूंज रहे हैं ,

गौरतलब हे की अप्रेल 2019 में  रजिस्ट्रार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 बैंक कार्मिकों को निलम्बित करने और 5अन्य के खिलाफ कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । इस संबंध में सहकारिता रजिस्ट्रार ने गत 11 अप्रेल  तारीख को आदेश जारी किया। यह मामला जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की रामगढ़ शाखा में वर्ष 2009-10 से 2014-15 के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है। इस मामले में 4 सी.ए. फर्म पर भी गाज गिरी थी , गत दिनों से यह मामला जेसीसीबी के कार्मिकों और संबंधित अन्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई थी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा उपरोक्त कार्यवाही विशेष लेखा परीक्षक की हालिया जांच रिपोर्ट के आधार पर की गईथी । जिन सात बैंक कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है, उनमें प्रबंधक, परिचालन एवं ऋण अश्वनी प्रसाद छंगाणी और जगदीश प्रसाद मीणा, रामगढ़ शाखा प्रबंधक रहे मुख्य आरोपी अमृतलाल सोलंकी, शाखा प्रबंधक प्रहलाद राम, ऋण पर्यवेक्षक बलवंतराम और दो बैंकिंग सहायक संदीप मीणा और ओमप्रकाश गहलोत शामिल थे । गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद से अमृतलाल निलम्बित चल रहा था । अब इस प्रकरण में प्रहलाद राम और बलवंतराम को भी निलम्बित करने के निर्देश दिए गए थे । जैसलमेर सीसीबी के प्रबंध निदेशक को सभी सातों कार्मिकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था । बताया जाता है कि इनमें से एक, ओमप्रकाश गहलोत सहकारी बैंक की सेवा से त्यागपत्र दे चुका था ।नो महीने बीत जाने के बाद भी ये कार्मिक आज भी मलाईदार पोस्टों पर कार्य कर रहे हे ,इनके खिलाफ कोई कार्यवाही अभी तक अम्ल में नहीं लाई गई जबकि इन्हे चार्जशीटें जारी हो  गई थी ,

पौने छह करोड़ की अनियमितताएं

रामगढ़ शाखा में वित्तीय अनियमितताओं का मामला गत कई वर्षों से चर्चाओं रहाथा । इसी वर्ष रजिस्ट्रार के संज्ञान में यह प्रकरण लाए जाने पर उनके द्वारा जैसलमेर के विशेष लेखा परीक्षक को जांच सौंपी थी। जानकारी के अनुसार इस जांच में करीब पौने छह करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि करते हुए मार्च माह में रजिस्ट्रार कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट का परीक्षण करने के पश्चात, रजिस्ट्रार के निर्देश पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) ने अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश जारी किया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 में नाबार्ड के निरीक्षण के दौरान जैसलमेर सीसीबी की रामगढ़ शाखा में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं पकड़ में आई। जांच करवाने पर पता चला कि अल्पकालीन ऋण वितरण सहित विभिन्न ऋण योजनाओं एवं सावधि जमा खातों में हेरफेर कर करोड़ों रुपयों का गबन कर दिया गया। बैंक की प्रारंभिक जांच में गबन घोटाले की पुष्टि होने के बाद एक के बाद एक, कई बार प्रकरण की जांच हुई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी।

सी.ए. फर्मों पर भी गाज

रामगढ़ शाखा में हुए गबन-घोटाले के संबंध में 4 लेखा परीक्षक फर्मों पर भी गाज गिरी थी । रजिस्ट्रार ने वित्तीय वर्ष 2009-10 से वर्ष 2014-15 तक रामगढ़ शाखा का निरीक्षण करने वाली चार चार्टेड एकाउंटेंट फर्मों से किसी भी बैंक की लेखा परीक्षा करवाने पर रोक लगा दीथी । ये समस्त चार्टेड एकाउंटेंट जोधपुर से थे । इन्हें ब्रांच की सही ऑडिट नहीं करने का दोषी मानते हुए, भविष्य में ऑडिट नहीं करवाने के लिए निर्देशित किया गया था

रामगढ़ वित्तीय अनियमितताओं के प्रकरण में तीन कार्मिक निलंबित कर दिए थे,जिन सात कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे उन्हें चार्जशीटें जारी गयी थी ,उन चार्जषीटो का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ ,मामले को गंभीरता से देख रहे ,जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ,मेरे पास अतिरिक्त चार्ज हे।

सुजानाराम मुख्य प्रबंधक जैसलमेर सी सी बी बैंक




सोमवार, 4 नवंबर 2019

बाडमेर निर्धारित समय में पूरा होगा रिफाइनरी का कार्य: मुख्यमंत्री


  • बाडमेर निर्धारित समय में पूरा होगा रिफाइनरी का कार्य: मुख्यमंत्री

बाड़मेर, 04 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में रिफाइनरी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और इसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। श्री गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में एचपीसीएल एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेने के बाद यह बात कही। 
तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें
मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया। उन्होंने कार्य निर्माण में तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करीब एक चौथाई कार्य प्रगति पर है और करीब 10 हजार करोड़ के कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है। राजस्थान की यह रिफाइनरी देश में बनने वाली रिफाइनरियों में से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। नौ मिलियन टन क्षमता की यह रिफाइनरी बनने के बाद राज्य का चहुंमुखी विकास होगा। 
हजारों लोगांें को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार यहां पेट्रो केमिकल हब की भी स्थापना करने जा रही है। इसके तहत बड़े क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। यहां कौशल विकास के जरिए युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रक्षिशित किया जाएगा। इससे वे पेट्रो केमिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे।
तेल अन्वेषण के कार्य को प्राथमिकता
श्री गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने से राज्य की आय में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ यहां रोजगार के अवसर बढं़ेगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार रिफाइनरी की स्थापना के साथ-साथ नए तेल अन्वेषण के कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है ताकि रिफाइनरी बनने के बाद स्थानीय स्तर पर मांग के अनुरूप क्रूड ऑयल की आपूर्ति की जा सके एवं बाहर से तेल का आयात नहीं करना पड़े। 
इससे पहले अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को रिफाइनरी के मॉडल के जरिए निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने रिफाइनरी के प्रोजेक्ट में सौर उर्जा के प्रावधान एवं ग्रीन बेल्ट के बारे में जानकारी दी। एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम के सुराना ने मॉडल के जरिए क्रूड ऑयल के रिफाइनरी में आने तथा तेल के रिफाइन होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने रिफाइनरी से निकलने वाले पेट्रो उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस पी गायकवाड़ ने देश की अन्य रिफाइनरियों तथा राजस्थान रिफाइनरी के बीच बुनियादी अंतर से अवगत कराया। 
इससे पहले मुख्यमंत्री के पचपदरा पहंुचने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व मंत्री अमीन खान, विधायक मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, गफूर अहमद, गोपाराम मेघवाल, प्रधान लक्ष्मणराम, रशीदा बानो, दरिया देवी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, एचपीसीएल के अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने आमजन की परिवेदनाएं भी सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
- - -

बाड़मेर पहुंचा श्रोशनी का कारवाँश्

 बाड़मेर पहुंचा श्रोशनी का कारवाँश्



बाड़मेर  4 नवंबर।
गूगल्स सोसायटी की तरफ से महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई  श्रोशनी हेल्पलाइनश् को अखिल भारतीय स्तर पर एक आंदोलन के रूप में फ़ैलाने के उद्देश्य से श्रोशनी का कारवाँश् कैंपेन की शुरुआत की गई है। शनिवार को जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अभियान की शुरुआत झंडी दिखा कर की थी। आज ये कारवाँ अपने पहले पड़ाव बाड़मेर पहुँचा।
यहाँ पहुंच कर ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान में रूमा देवी को मालाणी क्षेत्र में रोशनी हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता में सहयोग के निवेदन सहित ध्वज सौंपा।
यहां पहुँचने पर महिला दस्तकारों से बात करते हुए सोसाइटी की अध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने बताया  कि जोधपुर से शुरू हो कर यह अभियान न केवल राजस्थान बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में रोशनी हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा। रूमा देवी ने बताया कि इस कैंपेन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के नए मॉडल को अपनाना है जहाँ महिलाएं न केवल सामाजिक और आर्थिक तौर पर स्वावलम्बी हैं अपितु स्वस्थ मन.बुद्धि.काया की सनातनी परंपरा के अनुरूप खुद के साथ.साथ देश के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनें।
चर्चित लेखिकाए कॉरपोरेट प्रशिक्षकए बॉक्सर और भरतनाट्यम नृत्यांगना  रोशनी राजाराम को रोशनी हेल्पलाइन के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में इस अभियान के अखिल भारतीय संचालन से जोड़ा गया है। आज अपने उद्बोधन में उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से आव्हान किया कि वे खुद के हुनर को निखार कर स्वावलंबी बनें।
जब विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में श्मी टूश् जैसे कैंपेन के ज़रिए महिलाएं और बच्चियाँ  अपनी आपबीती साझा कर रहीं थीं और समाज में इस विषय पर बहस छिड़ी हुई थीए तब गूगल्स सोसाइटी ने महिला उत्पीड़न के मामलों में जागरूकता पैदा करनेए असहाय क्षणों में सहायता की उम्मीद रखने वाली महिलाओं को अपने मन की बात साझा करने के लिए श्रोशनी हेल्पलाइनश् की स्थापना की। 
तत्कालीन पुलिस कमिश्नर बीजू जोसफ जॉर्ज के सक्रिय सहयोग से इस हेल्पलाइन के ज़रिए हज़ारों महिलाओं की तरफ सहायता का हाथ बढ़ाया गया। इस अवसर पर धारा संस्थान के महेश पनपालियाए क्रिकेटर  भवेन्द्र जाखङए प्रशिक्षक मोहनी देवी सहित दस्तकार महिलाएं उपस्थित रही।

बाड़मेर बोलेरो गाड़ी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर बोलेरो गाड़ी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर  दिपावली की रात्री को जबारखां पुत्र नूरदीनखां जाति मुसलमान निवासी रिछोली ने लिखित रिपोर्ट पेष की कि वह बालोतरा से सवारीयां छोड़ने लापून्दड़ा गया था वापिस आते वक्त हनुमानजी के मंदिर के पास हनुमाननगर पाटियाल पर मुलजिम ओमाराम पुत्र बुधाराम जाति जाट निवासी सारणों की बेरी आदि बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आये आडा फिरकर गाड़ी रूकवाकर मारपीट कर प्रार्थी की बोलेरो गाड़ी मय एक मोबाईल फोन, 31500/- रूपये नगद व दस्तावेज आदि लूट कर ले गये। मुस्तगिस द्वारा पुलिस को सूचना देने पर थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा श्री सुखाराम विष्नोई नि. पु. मय पुलिस जाब्ता तुरन्त मौका पर पहुंचे व पड़ोसी जिला व थानों से नाकाबन्दी करवायी गयी। पुलिस की तत्परता का पता चलने पर मुलजिमानों द्वारा पकड़े जाने के डर से गाड़ी को हरचन्द का टांका पाटियाल पर छोड़कर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर लूट का प्रकरण दर्ज किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक महोदय व श्री नरपतसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा के आदेषानुसार श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देेषन में श्री सुखाराम विष्नोई नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा भरसक प्रयास कर प्रकरण में मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी हनुमानपुरा पाटियाल व नरेषकुमार पुत्र राजूराम सांई निवासी सोहड़ों की बेरी पाटियाल को दस्तयाब किया जिनको बाद पूछताछ व जुर्म ईकबाल करने पर गिरफ्तार किया गया।

मुलजिमांे को आज श्रीमान जेएम साहब पचपदरा की न्यायालय में पेष कर पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया हैं जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही हैं। सरीक मुलजिमों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

विषेेष टीम:- श्री अमराराम एएसआई, धन्नाराम, पदमपुरी, भोमाराम, रेखाराम, चेनाराम, नेमाराम, देबूसिंह पूनिया, अषोककुमार, सन्तोष महिला कानि 1185

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव-2019 सोमवार को 60 प्रत्याशियों द्वारा 97 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव-2019

सोमवार को 60 प्रत्याशियों द्वारा 97 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये

       जैसलमेर, 04 नवम्बर। नगर परिषद जैसलमेर के आम चुनाव-2019 के लिये सोमवार, 4 नवंबर को 45 वार्डो के लिए 60 प्रत्याशियों द्वारा 97 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर दिनेश विश्नोई के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

      रिटर्निंग अधिकारी विश्नोई ने बताया कि सोमवार को वार्ड संख्या 2 से 1 प्रत्याशी द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड संख्या 3 से 5 प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड संख्या 4 से 5 प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 7 से 3 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 8 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 9 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 10 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 11 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 3 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 12 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 15 से 2 प्रत्याषियांे द्वारा 3 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 16 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 17 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 18 से 4 प्रत्याषियों द्वारा 7 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 19 से 2 प्रत्याषियांे द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 20 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 21 से 3 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 23 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए।

       उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 24 से 1 प्रत्याषी द्वारा 1 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 26 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 28 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 3 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 31 से 1 प्रत्याषी द्वारा 1 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 32 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 34 से 1 प्रत्याषी द्वारा 1 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 35 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 36 से 3 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 37 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 3 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 38 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 39 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 40 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 41 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 42 से 2 प्रत्याषियांे द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 43 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 44 से 1 प्रत्याषी से 1 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 45 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए। इस प्रकार अब तक 61 प्रत्याषियों द्वारा 99 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए जा चुकें है।

       उन्हांेने बताया कि वार्ड संख्या 1, 5, 6, 13, 14, 22, 25, 27, 29, 30, 33 में अब तक एक भी प्रत्याषी द्वारा नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि आज

     रिटर्निग अधिकारी विश्नोई ने बताया कि नगर परिषद आम चुनाव 2019 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि मंगलवार, 5 नवंबर 2019 है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी कार्यालय समय में प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक अपना नाम निर्देषन-पत्र जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा 6 नवम्बर को प्रातः 11ः00 बजे होगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की सूचना 8 नवम्बर को अपरान्ह 3ः00 बजे से पूर्व व्यक्तिषः दी जा सकेगी। वार्ड पार्षदों का मतदान 16 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।

----000----


नगर परिषद आम चुनाव-2019

20 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

         जैसलमेर, 04 नवंबर। नगर परिषद जैसलमेर के 16 नवंबर को होने वाले आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर 20 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है।

          जिला मजिस्टेªट मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार राजेन्द्र चैधरी सहायक निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, दीपक चतुर्वेदी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द, गजेन्द्र प्रसाद जिला आयुर्वेद अधिकारी, हरीष कुमार व्यास महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, भगवानसिंह भाटी खनिज अभियंता खनिज विभाग, सुजानाराम उप पंजीयक सहकारित विभाग, राधेष्याम नारवाल उप निदेषक कृषि विस्तार, सुजानाराम अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अरविन्द कुमार कंसोटिया उप प्रबंधक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज विभाग लिमिटेड तथा रामकरण मीणा अधिषाषी अधिकारी सेन्ट्रल काॅ-आॅपरेटिव बैंक को सेक्टर अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार एच.के.खरे अधिषाषी अभियंता इगानप, साहिबराम जोषी सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, ओमप्रकाष वर्मा सहायक अभियंता समग्र षिक्षा अभियान, गणपतलाल सहायक परियोजना अधिकारी समन्वयक समग्र षिक्षा, श्याम सुन्दर व्यास जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा, रंजन जैन अधिषाषी अभियंता टीएमसी खण्ड ईगानप, हरिसिंह गोठवाल सहायक परियोजना समन्वयक समग्र षिक्षा अभियान, लूणाराम सहायक अभियंता कार्यालय अधिषाषी अभियंता 19 वां खण्ड इगानप, महेन्द्र कुमार सौलंकी सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड द्वितीय एवं अमृत देवपाल अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड द्वितीय को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।

          आदेष के अनुसार सेक्टर अधिकारी नगर परिषद निर्वाचन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगे एवं वे समय-समय पर निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देषों की पालना करेंगे। वे मतदान के दिवस मतदान दलों के साथ समन्वय एवं सामंजस्य रखते हुए चुनाव कार्य को निष्पादित करेंगे।

         सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण 06 नवंबर को

        नगर परिषद जैसलमेर आम चुनाव 2019 के लिए नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट का प्रषिक्षण 06 नवंबर, बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे डीआरडीए सभागार में रखा गया है।

---000---

जैसलमेर नगर परिषद् चुनावो में टिकटों के वितरण को लेकर कांग्रेस का विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्श कार्यकर्ताओ ने विधायक के पुतले जलाये ,टायर जला की विरोध प्रदर्श

जैसलमेर नगर परिषद् चुनावो में टिकटों के वितरण को लेकर कांग्रेस का विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्श 

कार्यकर्ताओ ने विधायक के पुतले जलाये ,टायर जला की विरोध प्रदर्श 



जैसलमेर नगर परिषद चुनाव में प्रत्यासियो के चयन को लेकर जैसलमेर कांग्रेस में आक्रोश फ़ैल गया ,कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस कार्यालय के आगे विधायक के पुतले जलाए ,काले झंडे लहराए और टायर जलाकत विरोध प्रदर्शन किया ,नगर परिषद चुनाव से पूर्व  कांग्रेस हासिये पर आ गयी ,कांग्रेस द्वारा पूर्व सभापति अशोक तंवर ,वार्ड तेंतीस के पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,सहित कई सक्रीय कार्यकर्ताओ के टिकट विधायक रूपाराम धंदे द्वारा काटने को लेकर शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने जमकर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया ,कांग्रेस कार्यालय में विधायक के खिलाफ हाय हाय ,मुर्दाबाद के नारे लगे ,युवा कार्यकर्ताओ ने काले झंडो के साथ विरोध  हुए विधायक के पुतले जलाये और टायर जलाकर आक्रोश जताया ,कार्यकर्ता अशोक तंवर की टिकट की मांग कर रहे थे ,सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने दो घंटे से अधिक जमकर प्रदर्शन किया ,इस दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था की गयी थी ,   

रविवार, 3 नवंबर 2019

मिसेस इंडिया यूनिवर्स कंचन सोलंकी का जयपुर में हुआ शानदार स्वागत

मिसेस इंडिया यूनिवर्स कंचन सोलंकी का जयपुर में हुआ शानदार स्वागत 


जोधपुर की कंचन सोलंकी ने हाल ही में मॉरिशस में हुए मिसेस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और वह से तीन गौरवशाली ख़िताब अपने नाम किये जो कि है मिसेस इंडिया यूनिवर्स ग्लोब, मिसेस इंडिया यूनिवर्स ग्लैमरस एंव  मिसेस इंडिया यूनिवर्स वुमन ऑफ सब्सटांस  व जयपुर की पूजा शर्मा ने भी अपने नाम दो खिताब किए जो है बेस्ट स्माइल और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम है, इस स्वागत के दौरान अंकित ओर लक्षमण उपस्थित थे।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर, 03 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बाड़मेर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दोपहर 1.30 बजे पचपदरा पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।


जैसलमेर शनि मंदिर पर दीपमाला का आयोजन

जैसलमेर शनि मंदिर पर दीपमाला का आयोजन



जैसलमेर  शहर के लाल बहादूर शास्त्री कॉलोनी स्थित शनि मंदिर में  ग्रुप फॉर पीपल के वरिष्ठ सदस्य,वर्तमान पार्षद व पार्षद पद के दावेदार पर्वत सिह भाटी एवम मोहलेवासियो ने शनि मन्दिर पूजा अर्चना करके आर्शिवाद लिया!व दीप उत्सव मनाया शनि मन्दिर में रंगोली और दीपमाला आयोजित की गई।। दीप उत्सव भाटी परिवार वह वार्ड वासियो ने पार्षद पद के लिए पर्वत सिह भाटी की जीत की कामना व दुआ की और सभी ने  शनिमन्दिर मै दीप माला को उत्सव त्योहार की तरह मनाया।।दीपो की रोशनी से शनि मंदिर नहा उठा।।इस अवसर पर गफ्फूर भट्टा के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।











जैसलमेर चित्रा सिंह ने शहीदों के घर पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किए

जैसलमेर चित्रा सिंह ने शहीदों के घर पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किए

जैसलमेर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी चित्रा सिंह ने जेसलमेर पहुंच गत दिनों शहीद हुए राजेन्द्र सिंह भाटी के घर पहुंच शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित  की।चित्रा सिंह ने शहीद की वीरांगना से मिलकर सांत्वना दी तथा उनके परिजनों को ढांढस बंधवाया।।चित्रा सिंह रविवार को दिल्ली से जेसलमेर पहुंच सीधे मोहनगढ़ राजेन्द्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बैरिशाल सिंह की ढाणी अर्जना मोहनगढ़ में आयोजित शहीदों के सम्मान कर्र्यक्रम में शामिल हुए।।उन्होंने शहीद की शहादत को नमन किया।शहीद की वीरांगना को सम्मानित किया।।।इससे पूर्व चित्रा सिंह  ने कर्र्यक्रम में उपस्थित बालेसर के शहीद के परिजनों का भी सम्मान किया।कर्र्यक्रम में क्षेत्र के शहीदों के परिजन शामिल हुए।।सभी शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।कर्र्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि राजेन्द्र सिंह ने अपने क्षात्र धर्म का पालन करते हुए राष्ट्र रक्षा करते वीरगति को प्राप्त हुए।राजेन्द्र सिंह की शहादत पर हमें गर्व है।।युवाओ को राजेन्द्र सिंह की शहादत से प्रेरणा लेकर देश सेवा से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक सेना में सेवाए देनी चाहिए।।उनके साथ भँबर सिंह साधना थे।।भूतपूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चित्रा सिंह खासतौर से सम्मिलित हुई।