सोमवार, 4 नवंबर 2019

बाड़मेर बोलेरो गाड़ी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर बोलेरो गाड़ी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर  दिपावली की रात्री को जबारखां पुत्र नूरदीनखां जाति मुसलमान निवासी रिछोली ने लिखित रिपोर्ट पेष की कि वह बालोतरा से सवारीयां छोड़ने लापून्दड़ा गया था वापिस आते वक्त हनुमानजी के मंदिर के पास हनुमाननगर पाटियाल पर मुलजिम ओमाराम पुत्र बुधाराम जाति जाट निवासी सारणों की बेरी आदि बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आये आडा फिरकर गाड़ी रूकवाकर मारपीट कर प्रार्थी की बोलेरो गाड़ी मय एक मोबाईल फोन, 31500/- रूपये नगद व दस्तावेज आदि लूट कर ले गये। मुस्तगिस द्वारा पुलिस को सूचना देने पर थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा श्री सुखाराम विष्नोई नि. पु. मय पुलिस जाब्ता तुरन्त मौका पर पहुंचे व पड़ोसी जिला व थानों से नाकाबन्दी करवायी गयी। पुलिस की तत्परता का पता चलने पर मुलजिमानों द्वारा पकड़े जाने के डर से गाड़ी को हरचन्द का टांका पाटियाल पर छोड़कर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर लूट का प्रकरण दर्ज किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक महोदय व श्री नरपतसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा के आदेषानुसार श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देेषन में श्री सुखाराम विष्नोई नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा भरसक प्रयास कर प्रकरण में मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी हनुमानपुरा पाटियाल व नरेषकुमार पुत्र राजूराम सांई निवासी सोहड़ों की बेरी पाटियाल को दस्तयाब किया जिनको बाद पूछताछ व जुर्म ईकबाल करने पर गिरफ्तार किया गया।

मुलजिमांे को आज श्रीमान जेएम साहब पचपदरा की न्यायालय में पेष कर पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया हैं जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही हैं। सरीक मुलजिमों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

विषेेष टीम:- श्री अमराराम एएसआई, धन्नाराम, पदमपुरी, भोमाराम, रेखाराम, चेनाराम, नेमाराम, देबूसिंह पूनिया, अषोककुमार, सन्तोष महिला कानि 1185

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें